निजी शिक्षण संस्थान की मनमानी,अभिभावक परेशान,राज्य सरकार के आदेशों की नहीं हो रही पलना

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 5 ต.ค. 2024
  • निजी शिक्षण संस्थान की मनमानी,अभिभावक परेशान,राज्य सरकार के आदेशों की नहीं हो रही पलना
    न्यूज़ डायरी वागड़ ,लाइव टुडे ,सागवाड़ा,डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड अंतर्गत सपना जैन पत्नी किरण कुमार जैन उम्र वयस्क निवासी पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा जिला डूंगरपुर ने उपखंड कार्यालय एवं पुलिस थाना सागवाड़ा में उपस्थित होकर बताया कि, उसका पुत्र सक्षम जैन निवासी पुनर्वास कॉलोनी फ्लावर किड्स स्कूल पंचवटी सागवाड़ा में कक्षा 6 से नियमित रूप से अध्ययन कर रहा था, 2023- 24 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर 11वीं में प्रवेश हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा दबाव बनाकर जबरदस्ती रिजल्ट से पूर्व प्रवेश हेतु ₹10000 जमा करवा लिए, और रिजल्ट आने के बाद सक्षम को कक्षा ग्यारहवीं में गणित विषय में प्रवेश हेतु तीन बार निवेदन करने के बावजूद प्रधानाचार्य ने उक्त संकाय में प्रवेश देने से इनकार कर दिया, और टीसी देने से भी इंकार कर दिया सपना ने बताया कि उसे डरा धमका कर दूसरे संकाय में प्रवेश के लिए दबाव बनाया गया जबकि उसके पुत्र को गणित संकाय में ही अध्ययन करना था, सपना ने जब टीसी के लिए निवेदन किया तो प्रधानाचार्य ने उन्हें डरा धमका कर ना तो टीसी और ना पैसे वापस देने की बात कही, और कहा कि जो भी कार्रवाई करनी है कर सकते हैं, लेकिन उन्हें ना तो पैसे दिए जाएंगे और ना ही टीसी, थक हार कर प्रार्थियों ने पुलिस थाना सागवाड़ा ,जिला कलेक्टर डूंगरपुर, और उपखंड अधिकारी सागवाड़ा में न्याय की गुहार लगाई है, अभी मामला प्रशासन के पास पहुंचा है फिलहाल इस पूरे मामले में प्रशासन क्या निर्णय लेगा,न्यूज़ डायरी वागड़ ,लाइव टुडे ,सागवाड़ा

ความคิดเห็น • 2