होली स्पेशल : कांजी वड़ा | kanji Vada | कांजी वड़ा बनाने का आसान तरीका | Street Style Kanji Vada |

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 30 ก.ย. 2024
  • नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका मेरे यूट्यूब चैनल पर। सबसे पहले आप सभी को होली की हार्दिक बधाई। आज हम होली स्पेशल कांझी वडा बनाने जा रही हु। आशा
    है आपको पसंद आएगी। होली का त्योहार नजदीक है और स्वादिष्ट व्यजंनों के बिना हो यह त्योहार अधूरा सा लगता है। वहीं कांजी वड़ा एक ऐसी ही लोकप्रिय डिश है जिसे होली के मौके पर बनाया जाता है। यह एक मसालेदार ड्रिंक है जिसे हींग, लाल मिर्च, काला नमक आदि डालकर बनाया जाता है और इसे मूंग दाल के वड़ों के साथ सर्व किया जाता है। यह खट्टा, मीठा और स्पाइसी होता है और इसे आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं।
    कुल समय1 घंटा 25 मिनट
    तैयारी का समय10 मिनट
    पकने का समय1 घंटा 15 मिनट
    कितने लोगों के लिए2
    आसान
    कांजी वड़ा की सामग्री : 1 लीटर पानी
    2 चुटकी हींग
    1 टी स्पून हल्दी पाउडर
    1 टेबल स्पून पीली सरसों
    1 टी स्पून नमक
    1 टी स्पून काला नमक
    1 टेबल स्पून सरसों का तेल
    वड़ा बनाने के लिए :100 ग्राम मूंग दालस्वादानुसार नमकतलने के लिए तेल
    कांजी वड़ा बनाने की वि​धि
    1.एक बर्तन में पानी ने और इसे धीमी आंच पर रख दें। इसके ठंडा होने के बाद इसे गिलासों या प्लास्टिक के कंटेनर में डाल दें।
    2.इसमें हींग, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, पीली सरसों, नमक, काला नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
    3.कंटेनर को अच्छी तरह बंद करके 3 दिनों के लिए एक तरफ रख दें। कांजी को हर रोज़ एक साफ और सूखें चम्मच से हिलाएं।
    4.चार दिनों के अंदर कांजी का स्वाद काफी बढ़िया हो जाएगा जब सारे मसाले और पानी अच्छे से मिल जाएंगें। टैंगी और यम्मी कांजी तैयार है।
    5.वड़ा बनाने के लिए मूंग दाल को साफ करके 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। बाद में इसका एक्ट्रा पानी निकाल दें।
    6.मिक्सर में डालकर दाल को दरदरा पीस लें। दाल को एक बाउल में निकाल लें और इसमें नमक डालकर अच्छे से फेंट लें।
    7.एक कड़ाही या पैन में तेल गर्म करके वड़ों को डीप फ्राई कर लें।
    8.एक छोटी सी बॉल को गर्म तेल में डालकर देखें की तेल गर्म हो गया है या नहीं। एक बार में 8 से 10 या फिर जितना ज्यादा वड़ा आप फ्राई कर सकें करें।
    9.वड़ों को चारों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
    10.वड़ों को तेल में से निकालकर किचप टॉवल पर निकाल लें ताकि इनका एक्ट्रा तेल निकाल लें।
    11.अब इन वड़ों को 15 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगोने के बाद दबाकर इनका एक्स्ट्रा पानी निकाल लें।
    12.4 से 5 वड़ों को एक कांजी में डालें और इस स्वादिष्ट और रिफ्रेशिंग ड्रिंक का मजा लें।

ความคิดเห็น •