मुख्यमंत्री की गृह विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है लाखों रुपए का घपला अधिकारीयों की आंखों पर पट्टी

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 21 ส.ค. 2024
  • मुख्यमंत्री की गृह विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है लाखों रुपए का घपला अधिकारीयों की आंखों पर पट्टी
    #shortvideo #shortsvideo #subscribe #shorts #short #games #modigovtsenahopayega #governmentjobs #himchali
    मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की विधानसभा क्षेत्र में और लाखों रुपए का घपला कृषि सरकारी सभा भलूं में विभिन्न प्रकार की धांधली के आरोप लगे है जिसमें सभा के गोदाम के लिए आईसीडीपी से स्वीकृत 12 लाख 314 हजार 900 रुपया का मामाला है और अधिकारी बैठे हैं आंखों पर पट्टी बांधकर जब इस बारे में ग्राम वासियों से पूछा तो तेहल सिंह रमेश चंद्र रामसिंह जीवन कुमार किरण कुमारी अमर सिंह मुकेश कुमार मदनलाल उर्मिला देवी सर्वजीत सिंह आदि मौजूद रहे लोगों की शिकायत पर सरकारी सभा के संयुक्त सचिव ने उस अधिकारी को ही जांच अधिकारी नियुक्त कर कर दिया जिसके समय कृषि सरकारी सभा भलूं मे अनियमित धनिया हुई है ऐसे मे जांच पर प्रश्नचिन्ह उठने लगा है लोगों ने कहा कि बस 2013-14 मैं सबके लिए स्वीकृत गोदाम को भी गोल गोल किया गया उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को धरातल पर नहीं उतारा गया जबकि तत्कालीन प्रबंधक कमेटी को भी गुमराह किया गया लोगों का कहना है कि इस योजना के तहत जिले में करीब 3 दर्जनों सरकारी को 3 करोड़ पांच लाख ऋण व अनुदान के रूप में आवंटित किए गए थे लेकिन सूची पर भी यही आरोप लगाया है कि बस 2008 में तत्कालीन सरकार की प्याज को ऋण माफी योजना में धांधली हुई है उसकी जांच में भी लीपापोती की गई लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि इस बारे में उच्च स्तरीय जांच की जाए कृषि सहकारी संघ के सचिव सरवन कुमार का कहना है कि यहां पर कोई धांधली नहीं हुई है और मामले की जांच भी हो चुकी है

ความคิดเห็น • 1

  • @bigboss7520
    @bigboss7520 ปีที่แล้ว

    Bhai inke chakr mei mat parro app apna funny or Himachal ka acha video hi dalo