मिक्स वेज आचार

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 8 ก.พ. 2025
  • Video from Sushila Pandey
    👉सामग्री 👇
    👉बड़ा गोभी हो तो 1/2 ले छोटा हो तो 1 ले सकते हैं
    👉गाजर 6
    👉हरी मटर छीली हुई 1 बड़ी कटोरी
    👉शलजम 1
    👉चुकंदर 1
    👉अदरक 100 ग्राम
    👉हरी मिर्च 10 से 15 डाल सकते हैं
    👉चिली फ्लेक्स 2 चम्मच भरकर
    👉कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर 2 चम्मच
    👉राई पाउडर ढाई चम्मच (2२/१)
    👉हींग 1 छोटी चम्मच
    👉हल्दी बड़ी चम्मच से 1/2 चम्मच
    👉सरसों का तेल 1 बड़ी कटोरी पीली बाउल दिख रही है
    👉 सोडियम बेंजोएट से 1/2 छोटी चम्मच
    👉सेंधा नमक 2 चम्मच
    👉मंगरैल 1/2 चम्मच
    👉मेथी पाउडर 1/2 चम्मच
    👉पक्की इमली 100 ग्राम
    👉गुड का छोटा पीस हो तो 8 पीस इससे ज्यादा मीठा पसंद करते हो 10 से 12 ले सकती हैं ग्राम में 100 ग्राम आएगा
    बस इतना ही मसाला इसमें डालते हैं
    👉बनाने की विधि 👇
    👉जितनी सब्जियां है उसको धो साफ करके जाली में निकाल ले जिससे पानी निकल जाए
    👉इमली गुड़ को साफ करके मीडियम ग्लास हो या कटोरी हो उससे एक गिलास पानी में डालकर फुला दें 10 मिनट रेस्ट के लिए रख दे
    👉10 मिनट बाद उसको अच्छे से उबाले
    👌ठंडा होने पर बड़ी छन्नी की मदद से छानकार रख ले
    👉अदरक को लंबे पीस में पतला पतला काट लें
    👉हरी मिर्च को बीच से 2 भाग कर दे
    👉तब तक एक बड़े बर्तन में गैस पर पानी चढ़ाएं उतना पानी हो जिसमें सारी सब्जियां डूब जाए
    👉जब पानी में उबाल आ जाए
    👉सारी सब्जी को डाल करके ऊपर नीचे करके ढक दें
    और गैस बंद कर दे
    👉5 मिनट के लिए रखें
    👉फिर जाली में छान कर कूक न होने पाए ज्यादा गला हुआ अच्छा नहीं लगता इसलिए साफ पानी से धो दें
    👉मोटे कपड़े पर धूप में फैला दें
    👉अगर धूप ना मिले तो पंखे में 2 से 3 घंटे के लिए रख दें
    👉गैस पर बड़ी कढ़ाई चढ़ाएं मोटे तले की
    👉2 - 3 चम्मच तेल बचा करके पूरी तेल कढ़ाई में डाल दे
    गर्म होने के बाद गैस बंद कर दे
    👉 गर्म तेल में पहले हींग, मंगरैल, मेथी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर ,चिली फ्लेक्स ,हल्दी ,नमक, राई पाउडर डाल करके मिला ले
    👉सारी सब्जियों को उसमें डाल दे और मिक्स करें हल्के हाथ से
    👉जब अच्छी तरह मिल जाए गुड और इमली का पानी डाल दे
    अच्छे से मिलाएं
    👉 विनेगर 2 चम्मच
    👉सोडियम बेंजोएट 1/2 चम्मच डालकर मिला ले सुखी जार में भर दे
    👉पराठा रोटी छोला भटूरा जिससे भी खाना चाहिए खूब चटपटी टेस्टी खट्टी मीठी अचार तैयार हुआ है
    👉 आप का दिन शुभ हो 🙏

ความคิดเห็น • 1