Viral | Himachal के Reckongpeo में भूस्खलन से हादसा, रास्ता खुलवा रहे कर्मचारी की मौत | Landslide

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 15 ก.ย. 2024
  • Viral | हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर अवरुद्ध नेशनल हाइवे को खोलते हुए पोकलन मशीन पर फिर से लैंडस्लाइड हो गया और पोकलेन मशीन चालक की मौके पर मौत हो गई. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों ने यह वीडियो बनाया है.
    जानकाकारी के अनुसार, कुल्लू का मशीन ऑपरेटर नशेनल हाईवे-5 को बहाल कर कर हा था. इस दौरान अचानक पहाड़ी से बड़े पत्थर पोकलेन मशीन पर आ गिरे और ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई.
    गौरतलब है कि बीते दो दिनों से नेशनल हाईवे 5 किन्नौर के निगुलसरी नामक स्थान पर अवरुद्ध था और यहां पर मशीनें लगा कर मार्ग खोलने की कोशिश की जा रही थी. पिछले कई महीनो से निगुलसरी के करापे नामक स्थान पर लगातार चट्टानें गिर रही हैं और मार्ग अवरुद्ध होता रहता है.
    ऑपरेटर की पहचान मदन (28) पुत्र कृष्ण लाल, गांव कुंड, पोस्ट ऑफिस कुशुवाहा, कुल्लू के तौर पर हुई है. निगुलसरी हादसे की पुष्टि करते हुए डीसी किन्नौर अमित कुमार शर्मा ने कहा कि ऑपरेटर की मौत पत्थर लगने से हुई है. शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौपा जाएगा. प्रशासन की और से फौरी राहत दी गई है. बाद में भी मदद की जाएगी.
    घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें मशीन हाईवे से मलबा हटा रही थी. इस दौरान अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लग गए. वीडियो बनाने वाले लोग यह कहते सुने जा सकते हैं कि पत्थर मशीन पर गिरे और साथ ही चालक पर लगे हैं. घटना में चालक की जान चली गई. बता दें कि फरवरी माह में मंडी जिले के बींदरावणी में भी ऐसे ही एक मशीन चालक की मौत हो गई थी. मशीन पर पहाड़ी से पत्थर गिरे थे.
    #viral #himachalpradesh #landslide #landslidevideo #himachalpolice #latestnews #hindinews #viralvideo #news18virals
    A brand new hub for all viral videos from News18 Hindi. A page to keep you posted about all that bizarre, unusual, unique & quirky things happening around you in the easiest of explainer videos. Watch all videos on your phone at just one click.
    Follow Us:
    Website: hindi.news18.com/
    Facebook: / news18india

ความคิดเห็น • 1

  • @Daschowdhury
    @Daschowdhury 6 หลายเดือนก่อน

    😥😨😢