बारामासा को सपोर्ट करें: अगर आपको ये कार्यक्रम पसंद आया तो हमें समर्थन दें. आप ऊपर दिए 'Thanks' बटन के ज़रिए भी हमें समर्थन दे सकते हैं या सीधे हमारी UPI Id - Baramasa@icici के ज़रिए भी सहयोग कर सकते हैं. आपका छोटा-बड़ा हर सहयोग बारामासा को निरंतर बेहतर बनाने में सार्थक होगा. #SupportArchivingUttarakhand
What an amazing interview and what a gentleman Narendra Singh Negi ji is. I felt so nostalgic reliving my Pauri days. I could connect with so many people and things that he mentioned. I wish him a long long life.
गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी जी का जीवन भी उनकी रचनाओं की तरह आज और भविष्य के लिए मिशाल है। जिस तरह उनके हर गीत में एक सन्देश और मर्म होता है। उसी तरह उनका जीवन आदर्शों और उसूलों से भरा है। ये साक्षात्कार असल में एक आदर्श जीवन के लिए प्रेरणा श्रोत है।
"डाल्यों को छैल और बटों का गारा मेरा हिटूयां कि ग्वै दयाला,,," कालजयी नरेन्द्र सिंह नेगी जी के इस साक्षात्कार को राहुल जी के गहरे व सुझबुझ भरे प्रश्नों ने अविध्मरणीय बना दिया है,,,,,मेरे लिए ये श्री नेगी जी का आज तक लिया गया सर्वश्रेष्ठ वीडियो साक्षात्कार है,,,,,समस्त बारामासा टीम को ढेरों साधुवाद,,,,,
धन्यवाद आपके चैनल बारामासा का , नेगी जी (दादा)इतना भी आपके बारे में कम था, और सुनने का मन कर रहा था।।जिसने अपने पूरे गीतों में अपने (इंसान)और गढ़वाल को पिरोया।!अश्रुपूरित कर दिया। जीवन सीधा सरल होने पर और कभी मोह नहीं किया किसी चीज के प्रति.. भले गढ़वाल की जनसंख्या कम हो।लेकिन उन सब के दिलो में आप हो ,नेगी जी 🙏 हमे गर्व है आप हमारे उत्तराखंड मे पैदा हुए।। जितना आपके गीतों और आपको सुना जाए कम है।।
कम शब्दों में अगर मैं कहूं तो आज मेरे साथ ऐसा हुआ कि मैं यह वीडियो देख कर खाना खाना भूल गया और बिना वीडियो को रोके देखता रहा. नेगी जी के हर गीतों से मुझे हर सिचुएशन में प्रेरणा मिलती है. पहले मेरे दादाजी सुनते थे फिर मेरे पिताजी अभी भी सुनता है और साथ में मैं भी सिर्फ नेगी जी के गानों को ही सुनता हूं और जो आनंद मुझे इसमें आता है वह किसी में नहीं आता नहीं जी को चरण स्पर्श प्रणाम. मां भरारी से मैं आपके कुशल स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.
Aadarniya Shree narendra sing Negi Ji Ki baat hi kuch alag hai unke Geet ki Jo rachna hai Jo Mere man aur Dil ko Chu leti hai me gujrat se Hu par mujhe uttrakhand ke gane bade acche lagte hai aur khas kar ke Narendra Singh Negi Ji ke unke ganae sunte hi Mere rongte Khade Ho jate hai unki awaaz PE pata nahi Kya hai Jo mujhe acchi feeling deta hai aur unke har ek gane ekdum simple aur real life ke upper banate hai unka me Dil se pranam aur dhanyawad karta hu ke wo ese hi Gana gaate rahe
पूरा इंटरव्यू देखने के बाद भी ऐसा मन कर रहा है कि यह इंटरव्यू पांच घंटे का होता तो भी शायद कम है , अर्जुन सिंह भण्डारी की तरफ से गढरत्न आदरणीय श्री नरेंद्र सिंह नेगी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम 🙏🙏❤️❤️
इस खूबसूरत सी बातचीत को एवं नेगी जी के विचारो और कहानियो को हम तक पहुचाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आपका…आजकल के पहाड़ी आर्टिस्ट नेगी जी के बराबर तो कभी भी नहि पहुँच सकते शायद हर एक पहाड़ी युवा को नेगी जी की क़ीमत पता चल सके आप लोगों के माध्यम se
नरेंद्र सिंह नेगी जी को दिल से सलाम। हमारे उत्तराखंड के और हीरा सिंह राणा जी जो अब नही रहे। गोपाल बाबू गोस्वामी जी। और भी पुराने गायक जिन्होंने उत्तराखंड को संगीत दिया हम पीढ़ी दर पीढ़ी नही भूल सकते आज भी उन गानों में दम है आज कल के न्यू पीढ़ी में जो गाने चल रहे हैं उनके गानों में खाली ठुमके लगाए जाते हैं। बाकी कोई तथ्य नही है।
क्या बोलूं, नेगी जी अपने आप में एक लाइब्रेरी हैं उनको जितना सुना जाय वह कम ही है एक ही गीत पर घंटो बात हो सकती है हर शब्द एक सागर को लिए हुए हैं । नेगी जी और बारामासा की टीम का आभार और धन्यवाद।
आज दिल बहुत ही खुश और प्रफुल्लित हो गया ऐसा सुदंर interview से। वास्तव में नेगी जी ने हमारे उत्तराखण्ड समाज में अपनी योग्यता, प्रस्तुति और भूमिका से एक अलग सी पहिचान बनाकर हमेशा के लिए इतिहास के बहुत सारे पाठ बना डाले। भगवान भाई जी को निरोगी,प्रसन्नचित्त और लंबी उम्र देना। बी,एस, नेगी MIC Pauri
मैं ज्यादा लिखाना नहीं जानता लेकिन इतना जरूर है कि नेगी जी के बारे मैंने पहली बार विस्तार से जाना! नेगी जी ईश्वर आप को लंबी उम्र दे और आप सदा गीतों के. माध्यम से आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करते रहें! बारा मासा की टीम को बहुत बहुत धन्यवाद
*मैंने पूरे इंटरव्यू का पूर्णमनोयोग से आनन्द लिया गढ़रत्न नेगी जी की सहजता सरलता व दूध बोली में उच्च कोटि की रचनाधर्मिता को सहृदय कोटि कोटि नमन ।।* *बी. एन. शर्मा "पथिक"*
बहुत ही सुन्दर, नेगी जी के बारे में सब कुछ जानने की गलत फहमी थी, पर इस साक्षात्कार को सुन कर लगा कि मैं बहुत कम श्री नेगी जी के बारे में जनता था, आज कुछ और जानने को मिला, आपके प्रयास एवम बारामास की टीम को बहुत बहुत साधुवाद, धन्यवाद।
I am from satara district state Maharashtra, I have listened, the full tikhi mithi bathe from aam logon kaa dil raja, din raat dil ka sahara, aaur aapne logon ko chalane, chhoti moti entertainment karane aaur aapne pahadi, jahaa aadmi akela hi aakela apna kaam karata rahata hai vahaa yek achhi raasta dikhanewale ye kyo pahadi aadami hai jise ham negida bade pyar se pukarenge, aaur ye negida bhi nahi ye uttarakhand ka dil raja hai. Bahot din ke bad hamne aapko baramasa term ke sath live interview me dekha, bahot khushi ho gai negida, aaur aap sangit ki jan logo ki jan, uttarakhand ki jan jise ham maa bahane bachhe chhote mote aaur budhe sabhi ko pyar se dekhte hai, aaur hamare bharat ki jyo sachhai hai use bhi aap jante hai jiska nam hi hai ramlila.bhagwan shriram aapko achha aaur pyar bhara jeevankhushi de ye hamari prarthana hai. Jai negida, jai uttarakhand, asur baramasa term, many many thanks with the help of you I meet the negida very and very closely today.
बारामासा की टीम को बहुत बहुत धन्यवाद । एक नई शुरुवात के साथ आप लोग बहुत आगे जाए ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। धन्यवाद आज नेगी जी को जानने का अच्छे से मौका मिला उसके लिए धन्यवाद।
गढ़रत्न को सुनना हमेशा अद्भुत।गढ़वाल को ईश्वरीय उपहार हैं गढ़रत्न।एक मुकम्मल साक्षात्कार।गढ़रत्न के सभी गीतों की पृष्ठभूमि, सृजन प्रक्रिया ,रचनाकर्म के दौरान के अनुभव पर -भविष्य में अलग से सिरीज़ की प्रतीक्षा-----।
श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी का इंटरव्यू बहुत ही अच्छा रहा ऐसा लग रहा था हम सुनते रहे हैं उनका इंटरव्यू और उनके बारे में हमें जाने को भी मिला जो की बहुत सारी चीजें हमें नहीं पता था श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी ऐसे ही अमर रहे और हमारे उत्तराखंड की संस्कृति और लोक गायकी हमेशा यूं ही बनी रहे अच्छे-अच्छे गाने सुनने को मिले उनके बारे में जितना बोले उतना कम है श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को दंडवत प्रणाम और बहुत अच्छा इंटरव्यू लिया आपने शुक्रिया
शानदार इंटरव्यू! पहली बार पता चला नेगी जी जेल भी गए थे। नेगी जी का इंटरव्यू हमेशा नया लगता है।जिसे उत्तराखंड को अच्छी तरह जानना-समझना हो, उसे नेगी जी के गीत सुनने चाहिए।
No words for this legend.... Only can say that he is not only a personality in the music world of uttarakhand while he is the entire Era of the Uttarakhand's music...❤😊
बारामासा, मेरे पास sabd nahi hai aap logo ke liye, good work, नेगी दा का तो विराट व्यक्तित्व है, वे अपने आप m ek संपूर्ण सस्थान है। बचपन की गरीबी और संघर्ष के दिन और उन पर बने गीत बरबस ही आंखे डबडबा जाती है। नरेंद्र दा ये तो katu satya hai ki ek din sabhi ne Jana hai lekin aapke अमर गाने सदा सदा आने वाली पीढ़ियों के दिलों m ek sabk ke sath Zinda rahenge, बारामासा की टीम को ऐसी partibhao को देखने के लिए बहुत साधुवाद।
Bahut sunder. Devbhumi ke logon ke liye legend hai negi ji, unke geet devbhumi ki janta pedhion pedhion tak log gate gungaye rahenge. Negi ji Dirghayu ho swasth rahe, bada badrinath ki kirpa sada in per bani rahe. Hats of you negi ji ko.
नेगी दा था खुटु मेकी प्रणाम 🙏 आपक जीवनी सुणीक बहुत ज्यादा परिचय मिल आपसे। बहुत खुशी ह्व दिल था ।आपाका गाणा सुणीक बडा हुया छौ हम , सरा गढवाल की जानकारी ,इतिहास ,सगोर, रिवाज,दर्द, खुशी और भविष्य झलकन्द आपाका गाणुम 🙏। थन्य छौ हम जो आपथै अपर समण सुणदो ओर जणदो। भगवान आपथै लम्बी और स्वस्थ जीवन द्यालु हमेशा प्रार्थना करदो🙏💗🌹
मुझे उत्तराखंडी होने पर जितना गर्व हैं। उतना ही गर्व इस बात का हैं। कि हमने नरेन्द्र सिंह नैगी जी के गीत सुनें हैं ओर समझें हैं। आप गढरत्न है 🙏🙏 धन्य है आप अजर हो अमर हो
ना हॉलीवुड और ना ही बॉलीवुड हमारे लेजेटं तो हमेशा आप ही रहोगे । उत्तराखंड की जनता को जो गीत आप ने दिए हैं इस सदी में वह गीत और कोई नहीं देगा ।आप हमेशा ऐसे ही हमारी शान रहोगें । आप को मेरा प्रणाम🙏 नरेंद्र सिंह नेगी जी l
Salutations to respected Negiji and compliments to the team Baramasa for presenting this heart warming interview. Wish that you succeed in your endeavours.
What an honest interview. Only great people have such honesty, Recall a similar honest interview seen/listened, recorded by Sekhar Gupta of Indian Express of Bharat Ratna Bismillah Khan. Our young generation learned pure Garhwali from Negi Ji’s songs.
क्या बात है baramasa! नि:शब्द! ऐसा लगा कि यह चर्चा अनवरत चलती रहे.... विराट व्यक्तित्व का विराट साक्षात्कार 😊🙏 क्या बुन तब धन्यवाद हेतु शब्द नि च... (क्या बुन तब शब्द नि रायां) 😊🙏😊
Bahut Badiya.... Jabardst, Complete Interview dekha, bahut kuch jana Negi ji ke baare. Bahut Bahut Dhanyawad aapka. Negi ji hamesha hamare dilo me raaj karenge.............abhi Sikkim se dekh raha hu...................LOVE U Negi Ji
भोत भोत शुक्रिया बारामासा आपका नरेन्द्र सिंह नेगी जी को बचपन से सुनता आ रहा हूं । ऐसा ही इन्टरव्यू का इंतज़ार था। आपने वो भी पूरा करदिया धन्यवाद् भोत सारा प्यार नरेन्द्र सिंह नेगी सर आपको कुमाऊं रेजिमेंट से।♥️🇮🇳
नरेन्द्र सिंह नेगी जी एक संपूर्ण गढ़ रत्न हैं 🙏सर से में उत्तराखंड अन्न महोत्सव में मिला बहुत ही हम्बल और भारत के एक बड़े कलाकार और कवि गायक को बहुत बहुत प्रणाम एवं धन्यवाद 🌹🙏
अद्भुत व्यक्तित्व नेगी जी का 🙏🏻🙏🏻फल से लदा झुका पेड़ से नेगी जी प्रतिभा और सादगी का ऐसा मिश्रण कि उन्हें देख जो अनुभूति होती है उसे व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ जाएं।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 बहुत ही उम्दा इंटरव्यू यूं लग रहा है कि बातें खत्म ही ना हों।👍
When I was a kid I love his "tilu bakhri" i use to dance and sing that song and now i am listening to his songs and singing them daily . The vide of his songs hit different then any other and the lyrics are so deep his voice.. ❤ , thank you #baramasa for his interview that made my day... 🙏
नेगी जी को हमारा प्रणाम🙏🙏 जिस तरह से नेगी जी ने बताया कि बहुत मेहनत के बाद एक गीत तैयार होता है उसी तरह मेहनत के बाद बारामासा भी अपने प्रोग्राम ले कर आता है पूरी टीम को बधाई💐💐
Apka bhut bhut dhanyawaad bhai jii acha prayas tha यह एक अटल सत्य है । कि इस धरती पर नेगी जी जैसा लोकगायक कभी कभार पैदा होते है। उन्होंने गढ़वाल की संस्कृति का उल्लेख बहुत सुंदर और सरल सब्दो में किया है। धन्य है आप नेगी जी#narendraSinghnNgi
उत्तराखंड की सुरीली आवाज नेगी जी को कोटि कोटि प्रणाम । आपने अपने गीतों के माध्यम से पहाड़ की संस्कृति , संघर्ष और सादगी भरे जीवन का चित्रण कर भावी पीढ़ी को पहाड़ से जुड़ने का सुरीला माध्यम दिया है । आपको आपकी पूरी टीम को और बारहमासा चैनल को ढेर सारी बधाई और भविष्य के उत्कृष्ट कार्यक्रमों के लिए ढेर सारी मंगलकामनाएं ।
टीम बारामासा को श्री नेगी दा जी के जीवन परिचय को विस्तृत रुप से करवाने के लिए बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद।नेगी जी के सीधे सरल व्यक्तित्व को सुनकर मन को बहुत ही प्रसन्नता हुई।नेगीजी को किसी भी मंच पर देखना सुनना हर पल बहुत अच्छा लगता है।नेगीजी दीर्घायु हों और स्वस्थ रहे ।
*बहुत सारे साक्षात्कार देखे नेगी जी के पर जो बात इस बारामास चैनल में है वो किसी और में नहीं है।नेगी जी का अभी तक का सबसे लंबा साक्षात्कार यूट्यूब पर बहुत ही शानदार और जानदार साक्षात्कार पूरी बारामास टीम द्वारा।पूरी टीम को इस शानदार और जानदार शिक्षाप्रद साक्षात्कार के लिए तहे दिल से धन्यवाद।🎉🎉👌👌*
बारामासा को सपोर्ट करें:
अगर आपको ये कार्यक्रम पसंद आया तो हमें समर्थन दें. आप ऊपर दिए 'Thanks' बटन के ज़रिए भी हमें समर्थन दे सकते हैं या सीधे हमारी UPI Id - Baramasa@icici के ज़रिए भी सहयोग कर सकते हैं. आपका छोटा-बड़ा हर सहयोग बारामासा को निरंतर बेहतर बनाने में सार्थक होगा.
#SupportArchivingUttarakhand
Thnku gadwalsingatnik
Wa negi ji aapko koti koti naman
@@Baramasa yes 👍
43:13
Thanks to baramasa #negi ji
Thank you so much :)
उत्तराखंड को जितना गर्व बद्रीनाथ, केदार नाथ पर है उतना ही गर्व नेगी जी पर है , इनके गाने हमेशा ही प्रासंगिक रहेंगे। जय उत्तराखंड
❤
Mm😮mmmmmmmmu😮😮😮😮?M
मित नी रोलू मेरा भुलों, तुम दगड़ी इ गीत राला 🙌🏼❤️
And the silence in the last rolled few tears in my eyes. 💔
😭
What an amazing interview and what a gentleman Narendra Singh Negi ji is. I felt so nostalgic reliving my Pauri days. I could connect with so many people and things that he mentioned.
I wish him a long long life.
❤❤❤
गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी जी का जीवन भी उनकी रचनाओं की तरह आज और भविष्य के लिए मिशाल है। जिस तरह उनके हर गीत में एक सन्देश और मर्म होता है। उसी तरह उनका जीवन आदर्शों और उसूलों से भरा है। ये साक्षात्कार असल में एक आदर्श जीवन के लिए प्रेरणा श्रोत है।
"डाल्यों को छैल और बटों का गारा मेरा हिटूयां कि ग्वै दयाला,,," कालजयी नरेन्द्र सिंह नेगी जी के इस साक्षात्कार को राहुल जी के गहरे व सुझबुझ भरे प्रश्नों ने अविध्मरणीय बना दिया है,,,,,मेरे लिए ये श्री नेगी जी का आज तक लिया गया सर्वश्रेष्ठ वीडियो साक्षात्कार है,,,,,समस्त बारामासा टीम को ढेरों साधुवाद,,,,,
आदरणीय नेगी जी का इतना सहज , इतना शानदार इंटरव्यू टीम बारामासा ही कर सकती है
राहुल कोटियाल भाई को अलग से बधाई💐
धन्यवाद आपके चैनल बारामासा का , नेगी जी (दादा)इतना भी आपके बारे में कम था, और सुनने का मन कर रहा था।।जिसने अपने पूरे गीतों में अपने (इंसान)और गढ़वाल को पिरोया।!अश्रुपूरित कर दिया। जीवन सीधा सरल होने पर और कभी मोह नहीं किया किसी चीज के प्रति.. भले गढ़वाल की जनसंख्या कम हो।लेकिन उन सब के दिलो में आप हो ,नेगी जी 🙏 हमे गर्व है आप हमारे उत्तराखंड मे पैदा हुए।। जितना आपके गीतों और आपको सुना जाए कम है।।
अद्भुत... ऐसा लग रहा है कि ये इंटरव्यू (वीडियो) कभी खत्म ही ना हो... लाजवाब👌
Bilkul sahi bhai ji
Bilkul sahi interview Dekhte Dekhte Aankhen Bhar Aayi
आदरणिय महोदय जी प्रणाम मे उतराखणङ पौङी गढवाल से हॅ आप अपना धं दिजिऐ आप बात करना है भैजी
Nice 👍
बहुत ही सुन्दर ने गी जी❤❤आगे भी गाये रहो
पहाड़ों से आती हुई एक सरसराहट की आवाज कानों में घुल जाने वाली और सासो में भर जाने वाली ताजगी के पीछे नेगी जी के स्वर और गीत ही सबसे बड़ी वजह है❤️
कम शब्दों में अगर मैं कहूं तो आज मेरे साथ ऐसा हुआ कि मैं यह वीडियो देख कर खाना खाना भूल गया और बिना वीडियो को रोके देखता रहा. नेगी जी के हर गीतों से मुझे हर सिचुएशन में प्रेरणा मिलती है. पहले मेरे दादाजी सुनते थे फिर मेरे पिताजी अभी भी सुनता है और साथ में मैं भी सिर्फ नेगी जी के गानों को ही सुनता हूं और जो आनंद मुझे इसमें आता है वह किसी में नहीं आता नहीं जी को चरण स्पर्श प्रणाम. मां भरारी से मैं आपके कुशल स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.
Bahut sundar BAARAAMAASAA with Negi daa.
Jayatu -jayatu uttrakhand 🙏
बहुत बहुत धन्यावाद बारामासा चेनल।🙏♥️
Aadarniya Shree narendra sing Negi Ji Ki baat hi kuch alag hai unke Geet ki Jo rachna hai Jo Mere man aur Dil ko Chu leti hai me gujrat se Hu par mujhe uttrakhand ke gane bade acche lagte hai aur khas kar ke Narendra Singh Negi Ji ke unke ganae sunte hi Mere rongte Khade Ho jate hai unki awaaz PE pata nahi Kya hai Jo mujhe acchi feeling deta hai aur unke har ek gane ekdum simple aur real life ke upper banate hai unka me Dil se pranam aur dhanyawad karta hu ke wo ese hi Gana gaate rahe
बरसों बाद एक अच्छा इंटरव्यू देखा,बारामासा टीम का बहुत धन्यवाद
पूरा इंटरव्यू देखने के बाद भी ऐसा मन कर रहा है कि यह इंटरव्यू पांच घंटे का होता तो भी शायद कम है , अर्जुन सिंह भण्डारी की तरफ से गढरत्न आदरणीय श्री नरेंद्र सिंह नेगी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम 🙏🙏❤️❤️
इस खूबसूरत सी बातचीत को एवं नेगी जी के विचारो और कहानियो को हम तक पहुचाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आपका…आजकल के पहाड़ी आर्टिस्ट नेगी जी के बराबर तो कभी भी नहि पहुँच सकते शायद हर एक पहाड़ी युवा को नेगी जी की क़ीमत पता चल सके आप लोगों के माध्यम se
नरेंद्र सिंह नेगी जी को दिल से सलाम।
हमारे उत्तराखंड के और हीरा सिंह राणा जी जो अब नही रहे। गोपाल बाबू गोस्वामी जी। और भी पुराने गायक
जिन्होंने उत्तराखंड को संगीत दिया
हम पीढ़ी दर पीढ़ी नही भूल सकते आज भी उन गानों में दम है
आज कल के न्यू पीढ़ी में जो गाने चल रहे हैं उनके गानों में खाली ठुमके लगाए जाते हैं। बाकी कोई तथ्य नही है।
Bahut sunder interview hai Jai uttarakhand ye hai mera uttarakhand 👍👍🙏🙏💐💐🎈🎈😁😁
Negi ji 🙏 always rocks.....apke jaisa na koi tha, na hai, aur na hi sayed koi rehega ....
क्या बोलूं, नेगी जी अपने आप में एक लाइब्रेरी हैं उनको जितना सुना जाय वह कम ही है एक ही गीत पर घंटो बात हो सकती है हर शब्द एक सागर को लिए हुए हैं ।
नेगी जी और बारामासा की टीम का आभार और धन्यवाद।
बहुत बहुत साधुवाद आपको इतना बढ़िया जानकारी मिली श्रीमान नरेंद्र सिंह नेगी जी के बारे मे।
बहुत शानदार साक्षात्कार व शानदार प्रस्तुति।
सादर सप्रेम नमस्कार।
आज दिल बहुत ही खुश और प्रफुल्लित हो गया ऐसा सुदंर interview से। वास्तव में नेगी जी ने हमारे उत्तराखण्ड समाज में अपनी योग्यता, प्रस्तुति और भूमिका से एक अलग सी पहिचान बनाकर हमेशा के लिए इतिहास के बहुत सारे पाठ बना डाले। भगवान भाई जी को निरोगी,प्रसन्नचित्त और लंबी उम्र देना। बी,एस, नेगी MIC Pauri
Kasam se dil se salute h aapko negi da aapne poore uttarakhand ke upar songs banaye h aapke jesa koi nhi ho sakta bhagwan aapko lambi umar de 🙏
Mai to Aaj bhi sirf Negi da k hi gaane sunta hu
May God bless him for melody songs 🙏
मैं ज्यादा लिखाना नहीं जानता लेकिन इतना जरूर है कि नेगी जी के बारे मैंने पहली बार विस्तार से जाना! नेगी जी ईश्वर आप को लंबी उम्र दे और आप सदा गीतों के. माध्यम से आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करते रहें! बारा मासा की टीम को बहुत बहुत धन्यवाद
😮😂😃👩🎓👩👧👦👨👩👦
🙏भाई मजा आ गया
धन्यवाद
नई चीजें पता लगी
जो बाते
छूट
गयी
एम
और
साक्षात्कार
का
इंतज़ार
🙏
*मैंने पूरे इंटरव्यू का पूर्णमनोयोग से आनन्द लिया गढ़रत्न नेगी जी की सहजता सरलता व दूध बोली में उच्च कोटि की रचनाधर्मिता को सहृदय कोटि कोटि नमन ।।*
*बी. एन. शर्मा "पथिक"*
एक तरफ हमारे गीतों के नायक नेगी जी और दूसरी तरफ हमारे पत्रकरीता के नायक राहुल दद्दा दोनों को साथ में देख सुन कर मन खुश हो गया ।
धन्यवाद बारामासा 💐💐
बहुत ही सुन्दर, नेगी जी के बारे में सब कुछ जानने की गलत फहमी थी, पर इस साक्षात्कार को सुन कर लगा कि मैं बहुत कम श्री नेगी जी के बारे में जनता था, आज कुछ और जानने को मिला, आपके प्रयास एवम बारामास की टीम को बहुत बहुत साधुवाद, धन्यवाद।
*
बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏 नमस्कार दोस्तों नरेंद्र सिंह नेगी जी को सत सत नमन और बारामास टीम को बहुत बहुत बधाई
) UB ho uh uh in
अद्भुत यात्रा।
बहुत ही सुन्दर आदरणीय नेगी जी मैआपको तब से जानता हूं जब आपकी रचना चम चमकी घाम डाड्यो मां पहली बार आई टी आई हाल में सुना था ।
I am from satara district state Maharashtra, I have listened, the full tikhi mithi bathe from aam logon kaa dil raja, din raat dil ka sahara, aaur aapne logon ko chalane, chhoti moti entertainment karane aaur aapne pahadi, jahaa aadmi akela hi aakela apna kaam karata rahata hai vahaa yek achhi raasta dikhanewale ye kyo pahadi aadami hai jise ham negida bade pyar se pukarenge, aaur ye negida bhi nahi ye uttarakhand ka dil raja hai. Bahot din ke bad hamne aapko baramasa term ke sath live interview me dekha, bahot khushi ho gai negida, aaur aap sangit ki jan logo ki jan, uttarakhand ki jan jise ham maa bahane bachhe chhote mote aaur budhe sabhi ko pyar se dekhte hai, aaur hamare bharat ki jyo sachhai hai use bhi aap jante hai jiska nam hi hai ramlila.bhagwan shriram aapko achha aaur pyar bhara jeevankhushi de ye hamari prarthana hai. Jai negida, jai uttarakhand, asur baramasa term, many many thanks with the help of you I meet the negida very and very closely today.
Bahut bahut dhanyavaad apki team ka ❤❤
बारामासा की टीम को बहुत बहुत धन्यवाद । एक नई शुरुवात के साथ आप लोग बहुत आगे जाए ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। धन्यवाद आज नेगी जी को जानने का अच्छे से मौका मिला उसके लिए धन्यवाद।
अभी समय है प्रातः 4 बजकर 21 मिनट और में इस इंटरव्यू को पूरा सुनकर अभी खत्म किया। आनंद की अनुभूति जिसे शब्दो मे बयां नही कर सकता।
We love negi daa, mai ishwar se parthna krta huin ki unhe shatayu wa nirogi banaye rakhe taki woh yuin hi hamare sath khade rahe ❣️
बहुत ही सराहनीय और सार्थक ।नेगी जी का इस से अच्छा इंटरव्यू आज तक नहीं देखा 👌👌
It is lovely voice negi ji 👏👏
बहुत ही अच्छा लगा।
anand hee anand...🙏🙏
गढ़रत्न को सुनना हमेशा अद्भुत।गढ़वाल को ईश्वरीय उपहार हैं गढ़रत्न।एक मुकम्मल साक्षात्कार।गढ़रत्न के सभी गीतों की पृष्ठभूमि, सृजन प्रक्रिया ,रचनाकर्म के दौरान के अनुभव पर -भविष्य में अलग से सिरीज़ की प्रतीक्षा-----।
बहुत ही सुंदर इंटरव्यू ❤❤
नरेंद्र सिंह नेगी जी को कोटि कोटि नमन🙏🙏
श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी का इंटरव्यू बहुत ही अच्छा रहा ऐसा लग रहा था हम सुनते रहे हैं उनका इंटरव्यू और उनके बारे में हमें जाने को भी मिला जो की बहुत सारी चीजें हमें नहीं पता था श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी ऐसे ही अमर रहे और हमारे उत्तराखंड की संस्कृति और लोक गायकी हमेशा यूं ही बनी रहे अच्छे-अच्छे गाने सुनने को मिले उनके बारे में जितना बोले उतना कम है श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को दंडवत प्रणाम और बहुत अच्छा इंटरव्यू लिया आपने शुक्रिया
हमारे उत्तराखंड की आन शान और बान आदरणीय नेगी जी को सादर प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹
Barahmasa ka bahut bahut dhanyawad ki aapne Negi ji ki gayaki ki puri juwan yatra se roo baroo karate.
शानदार इंटरव्यू! पहली बार पता चला नेगी जी जेल भी गए थे। नेगी जी का इंटरव्यू हमेशा नया लगता है।जिसे उत्तराखंड को अच्छी तरह जानना-समझना हो, उसे नेगी जी के गीत सुनने चाहिए।
Negi ji parnaam ❤❤❤ bhut sundar Bhai ji
The best episode 👌🏻❤️.... गढ़रत्न नेगी दा ।। सबके चहीते ❤️❤️ thanku baramasa for bringing negi da's story to the youngster like us...
Absolute LEGEND ...love you Negi ji.....❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Bahut bahut sunder 🙏🙏👍👍💐💐🎈🎈😁😁
No words for this legend....
Only can say that he is not only a personality in the music world of uttarakhand while he is the entire Era of the Uttarakhand's music...❤😊
बहुत ही बेहतरीन चर्चा श्रद्धेय नेगी जी के साथ,हम आपके नये होली गीत की प्रतीक्षा में हैं नेगी जी 🙏🌹🎉💐💐💐💐🎉💐👏👏
And thank to baramasa
बारामासा, मेरे पास sabd nahi hai aap logo ke liye, good work, नेगी दा का तो विराट व्यक्तित्व है, वे अपने आप m ek संपूर्ण सस्थान है। बचपन की गरीबी और संघर्ष के दिन और उन पर बने गीत बरबस ही आंखे डबडबा जाती है। नरेंद्र दा ये तो katu satya hai ki ek din sabhi ne Jana hai lekin aapke अमर गाने सदा सदा आने वाली पीढ़ियों के दिलों m ek sabk ke sath Zinda rahenge, बारामासा की टीम को ऐसी partibhao को देखने के लिए बहुत साधुवाद।
Happy birthday negi ji aap hamare aadarsh h 🙏🙏🙏🙏
Bahut sunder. Devbhumi ke logon ke liye legend hai negi ji, unke geet devbhumi ki janta pedhion pedhion tak log gate gungaye rahenge. Negi ji Dirghayu ho swasth rahe, bada badrinath ki kirpa sada in per bani rahe. Hats of you negi ji ko.
हम सभी के प्रेरणा श्रोत गढ़ रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी की भगवान लंबी उम्र दे और आगे भी गीतों की इन मालाओं को आगे भी पिरोते रहें।🎉🎉
नेगी दा था खुटु मेकी प्रणाम 🙏 आपक जीवनी सुणीक बहुत ज्यादा परिचय मिल आपसे। बहुत खुशी ह्व दिल था ।आपाका गाणा सुणीक बडा हुया छौ हम , सरा गढवाल की जानकारी ,इतिहास ,सगोर, रिवाज,दर्द, खुशी और भविष्य झलकन्द आपाका गाणुम 🙏। थन्य छौ हम जो आपथै अपर समण सुणदो ओर जणदो। भगवान आपथै लम्बी और स्वस्थ जीवन द्यालु हमेशा प्रार्थना करदो🙏💗🌹
मुझे उत्तराखंडी होने पर जितना गर्व हैं। उतना ही गर्व इस बात का हैं। कि हमने नरेन्द्र सिंह नैगी जी के गीत सुनें हैं ओर समझें हैं। आप गढरत्न है 🙏🙏 धन्य है आप अजर हो अमर हो
अरे वाह मन खुश कर दिया राहुल भाई.... नेगी जी को सुनना अपने आप में एक अलग किस्म का गुरूर है मेरे लिए ❤️...
बहुत सुन्दर बारामासा न्यूज
बहुत बहुत सुन्दर नेगी दा के साथ बारामासा का ये इंटरव्यू
Negi G u r always our diamond of Uttrakhand. God bless you👍 Anoop Pathak, Kotdwara.
ना हॉलीवुड और ना ही बॉलीवुड हमारे लेजेटं तो हमेशा आप ही रहोगे ।
उत्तराखंड की जनता को जो गीत आप ने दिए हैं इस सदी में वह गीत और कोई नहीं देगा ।आप हमेशा ऐसे ही हमारी शान रहोगें ।
आप को मेरा प्रणाम🙏 नरेंद्र सिंह नेगी जी l
Salutations to respected Negiji and compliments to the team Baramasa for presenting this heart warming interview. Wish that you succeed in your endeavours.
पूरा साक्षात्कार बहुत सुंदर था अंतिम 30 मिनट दिल को बहुत छूने वाले थे। मां सरस्वती कब तक मां लक्ष्मी के बिना रहेगी।। 😇
What an honest interview. Only great people have such honesty, Recall a similar honest interview seen/listened, recorded by Sekhar Gupta of Indian Express of Bharat Ratna Bismillah Khan.
Our young generation learned pure Garhwali from Negi Ji’s songs.
क्या बात है baramasa! नि:शब्द! ऐसा लगा कि यह चर्चा अनवरत चलती रहे.... विराट व्यक्तित्व का विराट साक्षात्कार 😊🙏 क्या बुन तब धन्यवाद हेतु शब्द नि च... (क्या बुन तब शब्द नि रायां) 😊🙏😊
Bahut Badiya.... Jabardst, Complete Interview dekha, bahut kuch jana Negi ji ke baare. Bahut Bahut Dhanyawad aapka. Negi ji hamesha hamare dilo me raaj karenge.............abhi Sikkim se dekh raha hu...................LOVE U Negi Ji
बहुत ही सुंदर प्रस्तुति
भोत भोत शुक्रिया बारामासा आपका नरेन्द्र सिंह नेगी जी को बचपन से सुनता आ रहा हूं । ऐसा ही इन्टरव्यू का इंतज़ार था। आपने वो भी पूरा करदिया धन्यवाद् भोत सारा प्यार नरेन्द्र सिंह नेगी सर आपको कुमाऊं रेजिमेंट से।♥️🇮🇳
Dil khush ho gya bhaiya thanq so much ❤️
नेगी जी को सुनना बहुत ही सुखद है चाहे वह गानों में हो या इंटरव्यू में
Jai ho GadhRatn Negi da ki👏👏
अति सुन्दर, आदरणीय श्री नरेन्द्र नेगी जी हमारे उत्तराखंड की शान है. भगवान उनको दीर्घायु दे.
Thankyou so so much baramasa team...aapke interview se hum negi jii k aur kareeb aa gye hai
गढरत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी का इंटरव्यू देख के मन प्रफुल्लित हो गया है।
Wah negi da ati sunder.
Heart gouching
Bahut sundr bhaiji
बहुत ही सुंदर नेगी जी आपको सुनने का मौका कभी नही मिस करते बरामासा की टीम को बहुत धन्यवाद नेगी जी का इंटरव्यू दिखाने के लिए वी लव यू नेगी जी 🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐
नरेन्द्र सिंह नेगी जी एक संपूर्ण गढ़ रत्न हैं 🙏सर से में उत्तराखंड अन्न महोत्सव में मिला बहुत ही हम्बल और भारत के एक बड़े कलाकार और कवि गायक को बहुत बहुत प्रणाम एवं धन्यवाद 🌹🙏
Thanks baramaasa and Rahul
अद्भुत व्यक्तित्व नेगी जी का 🙏🏻🙏🏻फल से लदा झुका पेड़ से नेगी जी प्रतिभा और सादगी का ऐसा मिश्रण कि उन्हें देख जो अनुभूति होती है उसे व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ जाएं।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
बहुत ही उम्दा इंटरव्यू यूं लग रहा है कि बातें खत्म ही ना हों।👍
uttrrakhand has many legends but narendra singh negi is unique bcoz whole uttrarkhand is recites in his personality
नेगी जी के गीत तो उत्तराखंड के लोगो के लिए मरहम है ❤️❤️❤️
बहुत ही सुंदर एवम् यादगार साक्षात्कार है नरेन्द्र सिंह नेगी जी का ।साथ ही इसका अन्तिम गीत भी ।
When I was a kid I love his "tilu bakhri" i use to dance and sing that song and now i am listening to his songs and singing them daily . The vide of his songs hit different then any other and the lyrics are so deep his voice.. ❤ , thank you #baramasa for his interview that made my day... 🙏
नेगी जी उत्तराखंड का परिचय ही हैं उनके गीतों के माध्यम से उत्तराखंड को जाना जाता है। नेगी जी का जीवन विवेचन अदभुत 🙏🏽 कुछ मीठी कुछ तीती 🌼
Jai hind
🙏🙏🙏
नेगी जी को हमारा प्रणाम🙏🙏
जिस तरह से नेगी जी ने बताया कि बहुत मेहनत के बाद एक गीत तैयार होता है
उसी तरह मेहनत के बाद बारामासा भी अपने प्रोग्राम ले कर आता है
पूरी टीम को बधाई💐💐
अति सुन्दर 🙏🙏 नेगी दा को दिल की गहराइयों से सलाम 🖤🖤
Thanks 👍
Apka bhut bhut dhanyawaad bhai jii acha prayas tha
यह एक अटल सत्य है । कि इस धरती पर नेगी जी जैसा लोकगायक कभी कभार पैदा होते है। उन्होंने गढ़वाल की संस्कृति का उल्लेख बहुत सुंदर और सरल सब्दो में किया है। धन्य है आप नेगी जी#narendraSinghnNgi
उत्तराखंड की सुरीली आवाज नेगी जी को कोटि कोटि प्रणाम ।
आपने अपने गीतों के माध्यम से पहाड़ की संस्कृति , संघर्ष और सादगी भरे जीवन का चित्रण कर भावी पीढ़ी को पहाड़ से जुड़ने का सुरीला माध्यम दिया है । आपको आपकी पूरी टीम को और बारहमासा चैनल को ढेर सारी बधाई और भविष्य के उत्कृष्ट कार्यक्रमों के लिए ढेर सारी मंगलकामनाएं ।
टीम बारामासा को श्री नेगी दा जी के जीवन परिचय को विस्तृत रुप से करवाने के लिए बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद।नेगी जी के सीधे सरल व्यक्तित्व को सुनकर मन को बहुत ही प्रसन्नता हुई।नेगीजी को किसी भी मंच पर देखना सुनना हर पल बहुत अच्छा लगता है।नेगीजी दीर्घायु हों और स्वस्थ रहे ।
नेगी जी को प्रणाम 🙏 इस उत्तराखंड की धरती के रत्न हो आप 🙏🙏
पहाड़ की पीड़ा मर्म को किसी ने सही से पहचाना है तो वो आप हैं 🙌
*बहुत सारे साक्षात्कार देखे नेगी जी के पर जो बात इस बारामास चैनल में है वो किसी और में नहीं है।नेगी जी का अभी तक का सबसे लंबा साक्षात्कार यूट्यूब पर बहुत ही शानदार और जानदार साक्षात्कार पूरी बारामास टीम द्वारा।पूरी टीम को इस शानदार और जानदार शिक्षाप्रद साक्षात्कार के लिए तहे दिल से धन्यवाद।🎉🎉👌👌*
Adbhut interview
Bahtreen jitni bar dekho kam hi lag raha he
नरेन्द्र सिंह नेगी जी जैसे महापुरुष बहुत ही कम पैदा होते हैं। उनका सम्मान हमेशा रहेगा🙏🙏🙏