बहुत ख़ूब, भट्ट जी प्रथम पॉडकास्ट में नेगी जी को बुलाना, सारे पहाड़ी समाज करने सम्मान करना है। आने वाले दिनों में और भी महानुभावों का इंतजार रहेगा 🙏🏻🙏🏻
नेगी जी मै बचपन से आपके गाने सुनती आई हूं रेडियो से और आज यूटयूब पर पहुंच गई हूं लेकिन आज भी आप के ही गाने ढूंढती हूं आप के गाने सुनके अपने बचपन में चली जाती हूं बहुत बहुत धन्यवाद आपका !भगवान आपको लम्बी उम्र दे और स्वस्थ शरीर दे 🙏🙏
श्री गढरत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी मैं आपके गाने बचपन से सुनता आ रहा हूं आपने जिस तरह से इतने उच्च कोटि के गानों को रचना की शायद की कोई और सिंगर इस चीज को कलपना भी कर सकता है, आपने हमेशा हमारे उत्तराखंड की महिलाओं की समस्याओं, उत्तराखंड के रीति-रिवाज, और उत्तराखंड के लोगो के लिए गाया है, जिस प्रकार की लेखनी का प्रयोग आपने अपने गानों में किया है शायद ही आज के सिंगर कर पाए, आपकी किसी से तुलना नही की जा सकती क्योंकि आप सबसे महान है, हमारा पूरा उत्तराखंड आपका हमेशा ऋणी रहेगा..।।❤️🫶🙏
गढ़रत्न नेगी जी को कोटि कोटि नमन, नेगी जी के गीत सदाबहार और रियल लाइफ पर आधारित होते हैं, 25-30 वर्ष से पहले कठिन खैरी के दिनों पर, गरीबी के दिनों पर गीत गाये हुए, जुग जुग जियो नेगी जी। जय देवभूमि उत्तराखंड।
ये हमारा सौभाग्य है कि हम गढ़रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी के संगीत का आनंद ले रहे हैं 🎼🎵🎶🎹 उत्तराखंड मेरि मातृभूमि, मातृभूमि मेरि पितृभूमि ओ भूमि तेरि जय जयकारा म्यार हिमाला🏔⛰🗻🌄
नेगी जी विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं उन्होंने उत्तराखंड की स्थिति 25#30 साल पहले ही भांप ली थी उनके गायें लोक गीत आज सही साबित हो रहे हैं मूल निवास भू कानून पलायन या भ्रष्टाचार सब आज मुसीबत बन गया है ❤
नेगी जी मै पौड़ी गढ़वाल से हूँ और मै आपकी बहुत बड़ी सुभचिन्तक हूँ ।मैने आपकी गाने बचपन में बहुत सुने है और अभी भी सुनती ही हूँ मै आपसे बहुत हि प्रभावित हूँ ।आप जैसे कलाकार ना कभी उत्तराखंड में ना कोई हुआ है और ना ही कभी होगा मै हमेशा जब भी उदास होती हूँ तो आपके हि गाने सुनती हूँ ।मै कहूँ तो मेरा सबसे पसंदीदा गाना (क्या दिन क्या रात)है ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है की हमारे पास आप जैसा सर्व श्रेष्ठ कलाकार है ।मै भगवान से प्रार्थना करती हूँ की आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहे और खुश रहे भगवान करे आपको मेरी उम्र भी लग जाये । love you negi ji ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹
देवभूमि डायलॉग का मैं बहुत बहुत शुक्रगुजार हूं मैंने आज तक इतना लंबा वीडियो कभी भी नहीं देखा लेकिन नेगी जी की बात ही निराली है कितना भी देख लो सुन लो कभी मन ही नहीं भरता❤❤😊
हम तो बचपन से ही नेगी दा को सुनते आ रहे हैं परंतु मुझे ऐसा लगता है कि हमारे बाद भी 10 पीडियो तक नेगी दा को सुना जाता रहेगा। नेगी दा के गीतौ में वास्तविकता होती है एक दर्द होता है जो लोगों के दिलौ को छु जाता है। नेगी दा जिंदाबाद जय हिंद।
बहुत- बहुत साधुवाद भट्ट जी! २०१२ का लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी जी से आपका साक्षात्कार देखा। यदि लोकगायक नेगी जी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते तो शायद ही हम उन्हें अपने हृदय से धन्यवाद कह पाते।गढ़ रत्न नेगी जी को सादर प्रणाम !
बहुत बहुत बधाई भट्ट जी आपको देवभूमि paudcast के लिए उत्तराखंड रत्न गढ़रत्न गढ़ गौरव डाo नरेंद्र सिंह नेगी जी का इंटरव्यू देखना एक युग से साक्षात्कार करना है।❤
आदरणीय भट्टजी अपने श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी का इंटरव्यू लिया इसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं नेगी जी के जीवन पर अपने प्रकाश डाला बहुत ही सराहनीय है आपको हमारी तरफ से बहुत बहुतशुभकामनाएं
मैं बचपन से माननीय नरेन्द्र सिंह नेगी जी को बचपन से सुनता आ रहा हूं मुझे याद है एक बार नेगी जी हमारे कॉलेज में आए थे और हम सब इनके गानों में बहुत नाचे थे उस समय पर नोछमी नारैण गाना नया नया आया था और ज्यादा चल रहा था
नेगी जी प्रणाम, आपने और आपके गीतों ने हर हृदय को रुलाया है। आपको सत सत वंदन अभिनंदन। आपने हमारे गढ़वाल और हमारे प्रदेश को जीवित रखा हुआ है। ईश्वर आपको दीर्धायु दे। प्रणाम🎉😊
माननीय नरेंद्र सिंह नेगी जी के जीवन ने इस देवभूमि की संस्कृति को अलंकृत और कष्टों को प्रस्तुत किया है, सदा आभार राजनीतिक जुमले ने जो बोझ देवभूमि पर डाला है वह असहनीय और विनाशकारी है इसलिए आवाज बुलंद करें 1Sep2024 को गैरसैंण में विशाल रैली होगी आपको शामिल होना होगा..धन्यवाद
❤ अतीत कैसे व्यतीत हुआ प्रतीत नहीं होता। देवभूमि डायलॉग का हार्दिक आभार। संगीत सम्राट परम आदरणीय श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को मेरा अंतःकरण का धन्य भाव उनके संगीत, शब्द संपदा, संकलन, शालीनता और शोम्यता के लिए परमपिता परमेश्वर से उनके शतायु होने की प्रार्थना करता है।
Bada aacha lga आपको sun कर मेरे papa आपको bht sunte or papandreou krte है negi ji❤बचपन की याद judi hui है आपके geet or papa को dekhna उसके chehre पर अलग bhaw होते the आपको suite hue❤
नेगी जी ❤❤❤❤ garhwali besak theek se bol nahi pata par gaane to aapke bachpan se hi sune hain aur aaj b ghar aur car main hmesha sunta hu aur apne jeevan k akhiri padav tak sunta hi rahunga...
बहुत सुन्दर ,नेगी जी ,हमारे उत्तराखंड की विभूति एवं वास्तव मैं रत्न हैं। नैनीताल मैं किशोरावस्था व युवावस्था बीतने एवं शिक्षा के दौरान सभी फील्ड के महानुभावों को देखने सुनने का सौभाग्य प्राप्त ।❤ 1:39:49 हुआ
नेगी जी जीवन परिचय जानकर अपार प्रसन्नता हुई और प्रेरणा भी मिलती है कि किस तरह से गरीबी और अभाव से संघर्ष करते हुये आप यहां तक पहुंचे। और आज समास्त उत्तराखणडी समाज के लोकप्रिय हैं । भट्ट जी का बहुत -२आभार ।
नेगी आप को सादर नमन, आप गढ रत्न तो है ही लेकिन गड़ सरस्वती पुत्र भी है. मैं बचपन से ही आप के गीत रेडियो नजीबाबाद और लखनऊ से सुनता था और जब सेना मे देश सेवा करते थे तब भी आप के द्वारा गाए गानों का इंतजार करते थे, इस चक्कर मे मैने एक टेप रिकॉर्ड भी खरीदा था और आप के गाने एवं गढवाली लोक गीत सुनते थे. आज भी मैं आप के गाने सुनता हूं. ईश्वर आप की आयु पुष्ट करे. सूबेदार मेजर RS Nakoti.
बहुत बहुत धन्यवाद! भट्ट जी 2012 में आप से मुलाकात हुई थी नार्थ एवेन्यू में ..बहराल गढ़ रत्न नेगी जी वास्तव में उत्तराखंड के सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं एक धरोहर के रूप में है बाबा श्री केदारनाथ! उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु बनायें! यही प्रार्थना है ..और आप से निवेदन है कि आप गैरसैंण -चौखुटिया आयें आपनक स्वागत है!❤
भट्ट जी नमस्कार । बहुत सुंन्दर लगा आपने वास्तव में पहाड़ की पूरी पीड़ा जिसकी वजह से पलायन हो रहा है वार्तालाप में बंयां कर दी ।आशा है आप इसी तरह पहाड़ कके हर मुद्दे की चर्चा करते रहोगे और हम खुशी से देखते रहेंगे । धन्यवाद ।
नेगी जी तें बहुत-बहुत धन्यवाद. ज्यून यदका विषयों म अपनी बोलीं-अपनी भाषा-अपनी-देवभूमि संस्कृति उत्तराखण्ड क संगीत विकास क वास्ता अपरू जीवन म अलंकृत करी च | आपसे म्यारू नम्र निवेदन छ कि आप उत्तराखंड राज्य क वास्ता नया-नया तकनीकी विद्या ज़ू सारा विश्व म नई संगीत क्रांति लाए । भट्ट जी को भी सादर अभिनंदन । अरविंद रावत मसूरी-पौड़ी गढ़वाल जै-जै उत्तराखण्ड🙏🙏🙏
सम्पूर्ण विश्व में लोकगीत और जनभावनाओ को लेकर बनाएं गीत नेगी जी ने ही गाए है। खुशक़िस्मत है उत्तराखंड के लोग जिनकी भावनाओ को समझ कर उन्हे गीत मे उखेर दिया।
गढ़ रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी के गीत हमारी देव भूमि की रीति-रिवाज, संस्कृति का संग्रह है बदलते परिवेश में नेगी जी के गीत ही हमारे पहाड़ों की जीवन शैली का जीवंत स्वरूप है और आजीवन रहेंगे । नमन गढ़ रत्न एवं आदरणीय भट्ट जी को ।🙏🙏
भट जी आप का बहुत बहुत धन्यबाद आज आप ने गढ़ रत्न नेगी जी का इंटरव्यू किया बहुत अच्छा लगा नेगी जी की बाते सुन कर वाके मे बहुत लोक गाने लिखे नेगी जी ने जीने सुन कर बहुत अच्छा लगा
श्री नेगीदा को किसी भी मंच पर सुनना हमेशा अच्छा लगता है।"गढ़ रत्न"तो दिलोदिमाग में बसे हुए हैं ।उनकी साफगोई और गाँव के जीवन की बातें बहुत अच्छी लगती हैं। भट्ट जी को अपना नया स्टूडियो खोलने और नेगीदा को अपने प्रथम पोडकास्ट में आमंत्रित करने पर बहुत बहुत बधाई।
निः सन्देह नेगी जी ने लगभग सारे विषयों पर गीत लिख दिए हैं नई पीढ़ी के लिए कुछ छोड़ा ही नही । उत्तराखण्ड की संस्कृति ,परम्पराओं और रीति रिवाजों को नेगी जी ने अपने सारे गीतों में स्थान दिया है।नमन है ऐसे गढ़रत्न गीतकार गायक को।
नरेंद्र सिंह नेगी जी उत्तराखंड की जनता के दिलों में अमर उनके गाने सभी अमय? चाहे नयी पीढी के आगे कितने भी कलाकार आये लेकिन नेगी सभी के दिलो में भगवान भोलेनाथ उनको लम्बी उम्र दें? धन्यवाद आभार
नेगी जी आपने पहाड के दुख दर्दनदी नाले प्रकृति सभी पर लिखा है ।आपसे निवेदन है वंचित समाज जातिवाद सामाजिक भेदभाव इस पीडा पर भी कुछ लिखे।समाज मे भाईचारे की अति आवश्यकता है।😊
रमेश.जी मैं आपका फैन हू आप उत्तराखंड की आईना समय समय पर.लोगो के समक्ष रखते है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। दूसरे मे आप😢के पॉडकास्ट स्टूडियो शुरूआत के लिए बहुत बहुत बधाई।
आदरणीय श्रीमान नरेंद्र सिंह नेगी जी को चरणस्पर्श प्रणाम आप इस प्रदेश की धरोहर हैं। मै आपको किन शब्दों से नवाज़ू मेरे पास मुझे शब्दों का अभाव है। मेरा सौभाग्य होगा आपसे मै जीवन में एक बार मिलूं 🙏🙏🙏❤️❤️❤️
बहुत सुंदर... बधाई प्रथम पॉडकास्ट के लिए.... एक बात और..... ये भी सुना है कि नेगी जी के बहुत मार्मिक गीत इनकी एक बहन ने भी लिखे थे...... पर उनका जिक्र नहीं आता है....
हमारा उत्तराखंड का एक महान गढ़ रत्न dr नरेंद्र सिंह नेगी जी हम सबका एक पसंददीदा गायक जोंका हर गीत मा हम सभी छन ओंकु एक सम्मान च यू की पॉडकास्ट की शुरुवात ओंका द्वारा करी जानि च आप कु भोत ज्यादा आभार की आपन पॉडकास्ट सुरु करी हेका मेहमान पद्मश्री dr प्रीतम bhartwan जी देखन चाना ❤
मैं 1986 में पौड़ी में कार्यरत था। मैं कुमाऊं का रहने वाला हूं। मुझे गढ़वाली नहीं आती थी। मैंने पहला गाना नेगी जी का टिहरी डुबण लाग डैम का खातिर सुना। मैंने इसे सौ बार सुना होगा। हर बार मैं रोया। आखिर मैं टिहरी गया । तीन दिन वहां रहा। मैंने उस दर्द को महसूस किया तब मुझे शान्ति मिली। मैं तब से नेगी जी को बार-बार सुनता हूं। नेगी जी को शत शत नमन।
उठा जागा हे उत्तराखंडियों-सौं उठाणो बगत ऐगे, उत्तराखंड को मान-सम्मान बचाणो बगत ऐगे...नरेंद्र सिंह नेगी जी के द्वारा गाया गीत बहुत अच्छा है, वर्तमान समय में उत्तराखंड का भविस्य बहुत अंधकार में है, 47% से अधिक अवैध रोहिंग्या घुसपैठ हो चुकी है, मूल निवास 1950 खत्म कर दिया गया है, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने गोलियां खाकर बलिदान हो गए तब जाकर राज्य मिला किसी नेता ने फ्री में गिफ्ट नहीं दिया था उत्तराखंड राज्य। आज कोई भी सरकार सख्त भू कानून नहीं बना रही है, न मूल निवास 1950 लागू कर रही है, उत्तराखंड वालों ने गलत लोगों को आजतक सत्ता दी जिसके कारण आज मूल निवासी अपने राज्य की सुरक्षा व संस्कृति व नौकरी के लिए भटक रहे हैं, यही हाल रहा तो उत्तराखंड वाले न शहर के रह पाएंगे, न उत्तराखंड के, उत्तराखंड के बगल में हिमाचल प्रदेश है वहाँ बिना प्रदेश को बेचकर, बिना घुसपैठ के विकास होता है, क्या ऐसा विकास उत्तराखंड में नहीं हो सकता है क्या जो पिछले 24 वर्षों में घुसपैठ करवाकर उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलकर संस्कृति को बदल रहे हैं, जागो उत्तराखंड जागो।
उत्तराखंड में ऐसा कौन है जो नेगी जी से परिचित न हो और जिसने नेगी जी के गानों को न सुना हो। नेगी जी हमारे उत्तराखण्ड की विरासत हैं। आपके जैसा न कोई पहले था न कोई बाद में होगा। आपके बारे में बहुत कुछ नया आज यहाँ से जानने को मिला। अपने गीत - संगीत के माध्यम से हम सभी के प्रिय गढ़रत्न नेगी जी सदैव अमर रहेंगे। प्रभु आपको दीर्घायु प्रदान करें 💐💐👍
नेगी जी ने जो गीत लिखे हैं उन्हीं गीतों की वजह से आज की पीढ़ी अपने माता पिता दादा दादी के कष्ट भरे जीवन को याद कर सकतें है हम उत्तराखंड के लोग धीरे धीरे अपनी जड़ों को भूल रहें हैं हम उत्तराखंड के लोग साल मे दो बार भी अपने गाँव नहीं जाते 😢 जितने भी उत्तराखंड के लोग हैं उन्हें कम से कम दो बार अपने बच्चो को लेकर घर में रहना चाहिए ताकि वो अपनी जड़ें ना भूलें नौजवान भी अब गाँव मे नही जाते नौकरी सब की जरूरी है पर अगर आप साल मे 2 बार भी गाँव नहीं जाँ पाते तो शायद बहुत कुछ यादें अपनी कीमती जिंदगी से मिटा रहें है ❤
बहुत ही अद्भुत ❤🎉 नेगी जी ने हर किसी प्रस्थिति पर गीत बनाया है पर जब नेगी जी का स्वास्थ्य बिगड़ा तो उस पर कोई गीत नही बनाया । ( आज भी वही सुकून मिलता है YOUTUHE पर नेगी जी के गीत सुनकर जो कभी टेप रिकॉर्डर में परिवार दोस्तों और गर्मियों के दिनों में पेड़ के छांव में बैठ कर मिलता था) भट्ट जी का भी आभार 🙏🏻 ऐसी अपनी जीवन की पुरानी कहानी जब कभी घर में बूढ़े बुजर्ग सुनाते है तो बड़ा ही आनंद आता है
Bahut sunder podcast ki shuruwat.... maniya shree N.S.Negi ji se.... dhanyawad..... BHATT ji koh Bhatt ji ka pranam ji....jai uttrakhand jai Devbhumi...... Jehri khal to Delhi .
सरजी प्रणाम🙏🏻🙏🏻 देवभूमि Dialogue के नए podcast हेतु आपको व देवभूमि Dialogue परिवार के समस्त कर्मठ सदस्यों को हृदय से बहुत-बहुत बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं सरजी🙏🙏💐💐 सरजी देवभूमि के दो रत्नों को एक साथ दिखाने हेतु देवभूमि Dialogue का हृदय से आभार वंदन🙏🏻🙏🏻 देवभूमि की दोनों विभूतियों को दण्डवत प्रणाम 🙏🏻🙏🏻
भट्ट जी गढ़ रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने बड़ी ही शालीनता और सरलता से आपके सभी प्रश्नों का जवाब दिया उनका सादा और सरल स्वभाव ही उन्हें इतनी ऊंचाई पर लेकर गया जहां तक किसी के लिए भी पहुंचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा है किसी भी व्यक्ति की शिक्षा ही उसे आगे नहीं ले जा सकती क्योंकि शिक्षा के साथ साथ व्यक्ति के संस्कार भी उसे बड़ा बनाते है, पहाड़ों की पहचान ही नेगी जी है वहां की संस्कृति और भाषा को जीवित रखने में नेगी जी का बहुत बड़ा योगदान है नेगी जी हमेशा युवाओं के प्रेरणाश्रोत रहे हैं और आने वाले समय में भी रहेंगे👌👌💞💞👍👍❤️❤️🙏🙏
बहुत ख़ूब, भट्ट जी
प्रथम पॉडकास्ट में नेगी जी को बुलाना, सारे पहाड़ी समाज करने सम्मान करना है।
आने वाले दिनों में और भी महानुभावों का इंतजार रहेगा
🙏🏻🙏🏻
नेगी जी मै बचपन से आपके गाने सुनती आई हूं रेडियो से और आज यूटयूब पर पहुंच गई हूं लेकिन आज भी आप के ही गाने ढूंढती हूं आप के गाने सुनके अपने बचपन में चली जाती हूं बहुत बहुत धन्यवाद आपका !भगवान आपको लम्बी उम्र दे और स्वस्थ शरीर दे 🙏🙏
कब से सुन रहे हो
इतने हिर्दयस्पर्शी मार्मिक गीतो का भंडार दिया अपने कि शायद ही कोई दें सके यह संभव नहीं आप धन्यवाद के पात्र होते हुए हमको भी धन्य किया आपने
हमें भी धन्य कर दिया आपने
गढ़वाल रत्न महान सबसे महान
My@@PratapPokhriyal-o4g
2000 में पैदा हुआ हु नेगी जी का बहुत बड़ा फैन हु। Goosebumps aa jaate hai unhe sun ke❤❤❤
bhai me too 2002 ka hu , mujh bhi pasand ha broo
भट्ट जी आपको बहुत -बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। गढ़ रत्न नेगी जी को बहुत -बहुत शुभकामनाएं ईष्टदेव नागराजा से दीर्घायु की कामना करता हूं।।
Bahut bdiya podcast ❤❤ dil chu gyi sir ki bate😊
बहुत बहुत धन्यवाद देवभूमि डायलॉग का आभार नेगी जी सेबातचीत बहुत अच्छी लगी
श्री गढरत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी मैं आपके गाने बचपन से सुनता आ रहा हूं आपने जिस तरह से इतने उच्च कोटि के गानों को रचना की शायद की कोई और सिंगर इस चीज को कलपना भी कर सकता है, आपने हमेशा हमारे उत्तराखंड की महिलाओं की समस्याओं, उत्तराखंड के रीति-रिवाज, और उत्तराखंड के लोगो के लिए गाया है, जिस प्रकार की लेखनी का प्रयोग आपने अपने गानों में किया है शायद ही आज के सिंगर कर पाए, आपकी किसी से तुलना नही की जा सकती क्योंकि आप सबसे महान है, हमारा पूरा उत्तराखंड आपका हमेशा ऋणी रहेगा..।।❤️🫶🙏
गढ़रत्न नेगी जी को कोटि कोटि नमन, नेगी जी के गीत सदाबहार और रियल लाइफ पर आधारित होते हैं, 25-30 वर्ष से पहले कठिन खैरी के दिनों पर, गरीबी के दिनों पर गीत गाये हुए, जुग जुग जियो नेगी जी। जय देवभूमि उत्तराखंड।
अप्रैल 1979 मे आदरणीय नेगी जी ने मेरी ससुराल में अपनी कला अपनी गढ़ कला केंद्र की टीम के साथ पोखरी में प्रस्तुत किए । उनको सदैव सादर नमन ।
ये हमारा सौभाग्य है कि हम गढ़रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी के संगीत का आनंद ले रहे हैं 🎼🎵🎶🎹
उत्तराखंड मेरि मातृभूमि, मातृभूमि मेरि पितृभूमि ओ भूमि तेरि जय जयकारा म्यार हिमाला🏔⛰🗻🌄
Thanks Negi ji and Bhat ji
बहुत सुन्दर इन्टरव्यू नेगी जी का भट्ट जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद और गढरत्न नेगी दा की लम्बी उम्र की कामना करते हैं।
नेगी जी विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं उन्होंने उत्तराखंड की स्थिति 25#30 साल पहले ही भांप ली थी उनके गायें लोक गीत आज सही साबित हो रहे हैं मूल निवास भू कानून पलायन या भ्रष्टाचार सब आज मुसीबत बन गया है ❤
नेगी जी मै पौड़ी गढ़वाल से हूँ और मै आपकी बहुत बड़ी सुभचिन्तक हूँ ।मैने आपकी गाने बचपन में बहुत सुने है और अभी भी सुनती ही हूँ मै आपसे बहुत हि प्रभावित हूँ ।आप जैसे कलाकार ना कभी उत्तराखंड में ना कोई हुआ है और ना ही कभी होगा मै हमेशा जब भी उदास होती हूँ तो आपके हि गाने सुनती हूँ ।मै कहूँ तो मेरा सबसे पसंदीदा गाना (क्या दिन क्या रात)है ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है की हमारे पास आप जैसा सर्व श्रेष्ठ कलाकार है ।मै भगवान से प्रार्थना करती हूँ की आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहे और खुश रहे भगवान करे आपको मेरी उम्र भी लग जाये । love you negi ji ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹
नरेंद्र सिंह नेगी जी उत्तराखंड की आन बान शान
देवभूमि डायलॉग का मैं बहुत बहुत शुक्रगुजार हूं मैंने आज तक इतना लंबा वीडियो कभी भी नहीं देखा लेकिन नेगी जी की बात ही निराली है कितना भी देख लो सुन लो कभी मन ही नहीं भरता❤❤😊
हम तो बचपन से ही नेगी दा को सुनते आ रहे हैं परंतु मुझे ऐसा लगता है कि हमारे बाद भी 10 पीडियो तक नेगी दा को सुना जाता रहेगा। नेगी दा के गीतौ में वास्तविकता होती है एक दर्द होता है जो लोगों के दिलौ को छु जाता है। नेगी दा जिंदाबाद जय हिंद।
बहुत- बहुत साधुवाद भट्ट जी! २०१२ का लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी जी से आपका साक्षात्कार देखा। यदि लोकगायक नेगी जी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते तो शायद ही हम उन्हें अपने हृदय से धन्यवाद कह पाते।गढ़ रत्न नेगी जी को सादर प्रणाम !
बहुत ही अच्छी बात है अपने गढ़रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी को पहले साक्षात्कार में बुलाया. शुभकामनायें ❤❤
बहुत बहुत बधाई भट्ट जी आपको देवभूमि paudcast के लिए उत्तराखंड रत्न गढ़रत्न गढ़ गौरव डाo नरेंद्र सिंह नेगी जी का इंटरव्यू देखना एक युग से साक्षात्कार करना है।❤
th-cam.com/users/shortsoNIOx7M0EPg?si=KSCptKc-bZnYbIK0
आदरणीय भट्टजी अपने श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी का इंटरव्यू लिया इसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं नेगी जी के जीवन पर अपने प्रकाश डाला बहुत ही सराहनीय है आपको हमारी तरफ से बहुत बहुतशुभकामनाएं
बहुत सुन्दर संबाद भट्ट जी। नेगी जी जैसे महान व्यक्तित्व को बंदन।
नेगी जी के दर्शन मात्र से मन को सकून मिल जाता है धन्य है नेगी जी आप हमरे गढवाल मे जन्मे और धन्य है हमलोग जो आपके गीतों को सुन रहे है ❤
मैं बचपन से माननीय नरेन्द्र सिंह नेगी जी को बचपन से सुनता आ रहा हूं मुझे याद है एक बार नेगी जी हमारे कॉलेज में आए थे और हम सब इनके गानों में बहुत नाचे थे उस समय पर नोछमी नारैण गाना नया नया आया था और ज्यादा चल रहा था
नेगी जी प्रणाम, आपने और आपके गीतों ने हर हृदय को रुलाया है। आपको सत सत वंदन अभिनंदन। आपने हमारे गढ़वाल और हमारे प्रदेश को जीवित रखा हुआ है। ईश्वर आपको दीर्धायु दे। प्रणाम🎉😊
माननीय नरेंद्र सिंह नेगी जी के जीवन ने इस देवभूमि की संस्कृति को अलंकृत और कष्टों को प्रस्तुत किया है, सदा आभार
राजनीतिक जुमले ने जो बोझ देवभूमि पर डाला है वह असहनीय और विनाशकारी है इसलिए आवाज बुलंद करें 1Sep2024 को गैरसैंण में विशाल रैली होगी आपको शामिल होना होगा..धन्यवाद
Motor ko senu
Hotel ku khaaanu
Darebari calendar ma
Gem song ❤❤
नेगी जी जैसा गीतकार और गायक इस देवभूमि को केवल एक ही प्राप्त हुआ है❤❤
❤❤❤❤❤बहुत बहुत धन्यवाद नेगी जी आप को सुनने को बेताब था ❤❤❤❤❤ ओर भट जी का भी आभार 🎉
उत्तराखंड की अनमोल धरोहर हैं आप।
नरेन्द्र दा आपके एक-एक बोल युगों युगों तक अमर रहेंगे।🚩
बहुत खूबसूरती से नेगी जी ने अपनी बातें रखी। बहुत सी नई नई बातें नेगी जी के बारे मे पता चली। जय देवभूमि उत्तराखंड❤🙏। धन्यवाद भट्ट जी।
आदरणीय भट्ट जी को नए पॉडकास्ट के लिए बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।
नेगी जी अपने आप में संपूर्ण उत्तराखंड है हमारे गुरुदेव
जय देव भूमि उत्तराखण्ड संस्कृति शानदार संवाद बेहतरीन प्रस्तुति
जब तक गढ़ ससकीर्ति जिंदा रहेगी नेगी दा को पीछे करने वाला peda nahi hoga sari duniya me 😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
❤ अतीत कैसे व्यतीत हुआ प्रतीत नहीं होता। देवभूमि डायलॉग का हार्दिक आभार। संगीत सम्राट परम आदरणीय श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को मेरा अंतःकरण का धन्य भाव उनके संगीत, शब्द संपदा, संकलन, शालीनता और शोम्यता के लिए परमपिता परमेश्वर से उनके शतायु होने की प्रार्थना करता है।
Bada aacha lga आपको sun कर मेरे papa आपको bht sunte or papandreou krte है negi ji❤बचपन की याद judi hui है आपके geet or papa को dekhna उसके chehre पर अलग bhaw होते the आपको suite hue❤
बहुत बहुत मुबारक भट्ट जी पहले गेस्ट नेगी जी को बुलाकर आप का शो हिट होने वाला है .नेगी जी हमारे उत्तराखंड के सबसे बड़े रत्न है
Uttrakhand ki saan shri Narendra singh Negi ji 🎉❤❤
Bahut sundar Dil ke sabse kareeb Narendra Negi ji ko pranam 🙏🙏
गढ़रत्न सम्मानित नेगी जी के जीवन को उनके ही मुखारविंद से सुना।श्री भट्ट जी का धन्यवाद 💐🙏🏻💐💐 सादर नमन वंदन 🙏🏻💐🙏🏻💐 सम्मानित नेगी जी और भट्ट जी को 🎉🎉🎉🎉🎉
जुग जुग जिओ गढ़ रत्न नेगी दा। हमनें आपकी सारी केशस्ट आज भी संजो के रखे हुए हैं।
आदरणीय बडे भाई साहब नेगी जी को तथा आदरणीय भट्ट जी को मेरा प्रणाम 🙏🙏
बहुत सुंदर मान्यवर आपने नेगी जी से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की है इसके लिए आपको कोटि कोटि धन्यवाद
आप इस उत्तराखण्ड कि बहुमूल्य धरोहर हो। आप हमेशा स्वस्थ रहो और गाते रहो ताकि हम आपको सुनते रहें।
सादर प्रणाम नेगी दा आपको🙏🙏
नेगी जी ❤❤❤❤ garhwali besak theek se bol nahi pata par gaane to aapke bachpan se hi sune hain aur aaj b ghar aur car main hmesha sunta hu aur apne jeevan k akhiri padav tak sunta hi rahunga...
हमारे गढरत्न हमारे उत्तराखंड के आन बान शान श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी को सुनाने दिखाने के लिए भट जी को और नेगी जी को कोटि कोटि 🙏🙏🌹🌹
नेगी जी के बहुत सुंदर मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद। एवम भट्ट जी का बहुत बहुत धन्यवाद।
Muje interview dekkar rona aa gaya
Negi ji aap jio hajaro saal
Thanks❤🌹
बहुत सुन्दर ,नेगी जी ,हमारे उत्तराखंड की विभूति एवं वास्तव मैं रत्न हैं। नैनीताल मैं किशोरावस्था व युवावस्था बीतने एवं शिक्षा के दौरान सभी फील्ड के महानुभावों को देखने सुनने का सौभाग्य प्राप्त ।❤ 1:39:49 हुआ
🙏 🙏नेगी अंकल और भट्ट जी को, आपकी वार्ता से अपने पहाड़ की कुछ याद ताजा हो गई , नेगी जी कू हर गीत दिल तैं छू जान्दु, मेरा abhar-SS Negi
नेगी दा....हमारी देवभूमि के महान रत्न है......उनके गीतों में पहाड़ की आत्मा बसती है
नेगी जी जीवन परिचय जानकर अपार प्रसन्नता हुई और प्रेरणा भी मिलती है कि किस तरह से गरीबी और अभाव से संघर्ष करते हुये आप यहां तक पहुंचे।
और आज समास्त उत्तराखणडी समाज के लोकप्रिय हैं ।
भट्ट जी का बहुत -२आभार ।
आदरणीय नेगी जी को मेरा सादर प्रणाम हमारी प्यारी जनम भूमी का आईना हैं आप
नेगी जी को चरण स्पर्श प्रणाम..🙏🏻 प्रार्थना है.. कि महादेव आपको उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें..💐
बहुत सुंदर भट्ट जी अब भाजपा नेताओं को बुलाओ तो उनसे योग की सरकारी नियुक्ति कब होगी इस विषय पर अवश्य चर्चा कीजिए
नेगी आप को सादर नमन, आप गढ रत्न तो है ही लेकिन गड़ सरस्वती पुत्र भी है. मैं बचपन से ही आप के गीत रेडियो नजीबाबाद और लखनऊ से सुनता था और जब सेना मे देश सेवा करते थे तब भी आप के द्वारा गाए गानों का इंतजार करते थे, इस चक्कर मे मैने एक टेप रिकॉर्ड भी खरीदा था और आप के गाने एवं गढवाली लोक गीत सुनते थे. आज भी मैं आप के गाने सुनता हूं.
ईश्वर आप की आयु पुष्ट करे.
सूबेदार मेजर RS Nakoti.
बहुत बहुत धन्यवाद! भट्ट जी 2012 में आप से मुलाकात हुई थी नार्थ एवेन्यू में ..बहराल गढ़ रत्न नेगी जी वास्तव में उत्तराखंड के सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं एक धरोहर के रूप में है बाबा श्री केदारनाथ! उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु बनायें! यही प्रार्थना है ..और आप से निवेदन है कि आप गैरसैंण -चौखुटिया आयें आपनक स्वागत है!❤
भट्ट जी नमस्कार । बहुत सुंन्दर लगा आपने वास्तव में पहाड़ की पूरी पीड़ा जिसकी वजह से पलायन हो रहा है वार्तालाप में बंयां कर दी ।आशा है आप इसी तरह पहाड़ कके हर मुद्दे की चर्चा करते रहोगे और हम खुशी से देखते रहेंगे । धन्यवाद ।
नरेंद्र सिंह नेगी,
नाम ही काफी है
क्यू भेजी भुला, दीदी भूली ठोको लाइक
🙏💫💞 धन्य हैं उत्तराखंड सिरोमणि नेगी जी 💞 💫🙏
Bhatt ji dwara Negi ji ka sunder interview.
नेगी जी तें बहुत-बहुत धन्यवाद. ज्यून यदका विषयों म अपनी बोलीं-अपनी भाषा-अपनी-देवभूमि संस्कृति उत्तराखण्ड क संगीत विकास क वास्ता अपरू जीवन म अलंकृत करी च |
आपसे म्यारू नम्र निवेदन छ कि आप उत्तराखंड राज्य क वास्ता नया-नया तकनीकी विद्या ज़ू सारा विश्व म नई संगीत क्रांति लाए ।
भट्ट जी को भी सादर अभिनंदन ।
अरविंद रावत
मसूरी-पौड़ी गढ़वाल
जै-जै उत्तराखण्ड🙏🙏🙏
सम्पूर्ण विश्व में लोकगीत और जनभावनाओ को लेकर बनाएं गीत नेगी जी ने ही गाए है। खुशक़िस्मत है उत्तराखंड के लोग जिनकी भावनाओ को समझ कर उन्हे गीत मे उखेर दिया।
Bhut hi badhyia podcast Sundar baat cheet .negi. Ji dwara achejwaab 🙏🙏🏔️💥🏔️💥
Negi ji.... The Legend.
Sir thank you iss podcast k liye.
गढ़ रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी के गीत हमारी देव भूमि की रीति-रिवाज, संस्कृति का संग्रह है बदलते परिवेश में नेगी जी के गीत ही हमारे पहाड़ों की जीवन शैली का जीवंत स्वरूप है और आजीवन रहेंगे ।
नमन गढ़ रत्न एवं आदरणीय भट्ट जी को ।🙏🙏
मूल निवास पर अपने बात की बहुत खूब इस टापिक को सब भूल जाते हैं एक गाना इस ओर भी होना चाहिए
नरेंद्र सिह नेगी जी अपने आप में हिमालय शिखर के समान व्यक्तित्व रखते है,उनके बराबरी या तुलना में कोई कही नहीं,🙏💐
भट जी आप का बहुत बहुत धन्यबाद आज आप ने गढ़ रत्न नेगी जी का इंटरव्यू किया बहुत अच्छा लगा नेगी जी की बाते सुन कर वाके मे बहुत लोक गाने लिखे नेगी जी ने जीने सुन कर बहुत अच्छा लगा
श्री नेगीदा को किसी भी मंच पर सुनना हमेशा अच्छा लगता है।"गढ़ रत्न"तो दिलोदिमाग में बसे हुए हैं ।उनकी साफगोई और गाँव के जीवन की बातें बहुत अच्छी लगती हैं।
भट्ट जी को अपना नया स्टूडियो खोलने और नेगीदा को अपने प्रथम पोडकास्ट में आमंत्रित करने पर बहुत बहुत बधाई।
Negi ji ko sat sat pranam jai dev bhumi ❤❤❤❤❤
बहुत सुन्दर कार्यक्रम
महान कलाकार ऐसे ही होते हैं।नमस्कार है।आनंद है।
निः सन्देह नेगी जी ने लगभग सारे विषयों पर गीत लिख दिए हैं नई पीढ़ी के लिए कुछ छोड़ा ही नही । उत्तराखण्ड की संस्कृति ,परम्पराओं और रीति रिवाजों को नेगी जी ने अपने सारे गीतों में स्थान दिया है।नमन है ऐसे गढ़रत्न गीतकार गायक को।
negi ji ko sunkar sampoorn uttrakhand ke darshan ho jate hai🖤🖤🖤🖤🖤🖤
नरेंद्र सिंह नेगी जी उत्तराखंड की जनता के दिलों में अमर उनके गाने सभी अमय? चाहे नयी पीढी के आगे कितने भी कलाकार आये लेकिन नेगी सभी के दिलो में भगवान भोलेनाथ उनको लम्बी उम्र दें? धन्यवाद आभार
नेगी जी आपने पहाड के दुख दर्दनदी नाले प्रकृति सभी पर लिखा है ।आपसे निवेदन है वंचित समाज जातिवाद सामाजिक भेदभाव इस पीडा पर भी कुछ लिखे।समाज मे भाईचारे की अति आवश्यकता है।😊
रमेश.जी मैं आपका फैन हू आप उत्तराखंड की आईना समय समय पर.लोगो के समक्ष रखते है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। दूसरे मे
आप😢के पॉडकास्ट स्टूडियो शुरूआत के लिए बहुत बहुत बधाई।
❤❤❤ atisundar conversation Bhatt g
आदरणीय श्रीमान नरेंद्र सिंह नेगी जी को चरणस्पर्श प्रणाम आप इस प्रदेश की धरोहर हैं।
मै आपको किन शब्दों से नवाज़ू मेरे पास मुझे शब्दों का अभाव है।
मेरा सौभाग्य होगा आपसे मै जीवन में एक बार मिलूं 🙏🙏🙏❤️❤️❤️
बहुत सुन्दर, भट्ट जी आपकी वाणी दिव्या है,,,,,,नेगी जी तो हमारी आत्मा हैं
आदरणीय गढ़रत्न नेगी से से जब पॉडकास्ट की शरुआत हो तो सफर शानदार ही रहेगा 🙏
An excellent and remarkable interaction
भट्ट जी आपका बहुत बहुत वशुभकामनाएं गढ़ रतन नेगी जी को दिल की गहराइयों से प्रणाम
बहुत सुंदर... बधाई प्रथम पॉडकास्ट के लिए....
एक बात और..... ये भी सुना है कि नेगी जी के बहुत मार्मिक गीत इनकी एक बहन ने भी लिखे थे...... पर उनका जिक्र नहीं आता है....
जय हो नेगी जी 🙏🙏 आप वास्तव में एक सच्चे लोक कलाकार हो ।
बहुत ही सुंदर साक्षात्कार भट्ट जी,, बहुत ही दिनों बाद हमारे गढ़रत्न नेगी जी के दर्शन कराए।
Very good garhwali song. Narendra sing ji great garhwali singer.
उत्तराखंड के रत्न श्री नरेंद्र सिंह नेगी जिन्होंने हर पहाड़ी के दर्द को उकेरा। नमन है
हमारा उत्तराखंड का एक महान गढ़ रत्न dr नरेंद्र सिंह नेगी जी हम सबका एक पसंददीदा गायक जोंका हर गीत मा हम सभी छन ओंकु एक सम्मान च यू की पॉडकास्ट की शुरुवात ओंका द्वारा करी जानि च
आप कु भोत ज्यादा आभार की आपन पॉडकास्ट सुरु करी
हेका मेहमान पद्मश्री dr प्रीतम bhartwan जी देखन चाना ❤
मैं 1986 में पौड़ी में कार्यरत था। मैं कुमाऊं का रहने वाला हूं। मुझे गढ़वाली नहीं आती थी। मैंने पहला गाना नेगी जी का टिहरी डुबण लाग डैम का खातिर सुना। मैंने इसे सौ बार सुना होगा। हर बार मैं रोया। आखिर मैं टिहरी गया । तीन दिन वहां रहा। मैंने उस दर्द को महसूस किया तब मुझे शान्ति मिली। मैं तब से नेगी जी को बार-बार सुनता हूं। नेगी जी को शत शत नमन।
उठा जागा हे उत्तराखंडियों-सौं उठाणो बगत ऐगे, उत्तराखंड को मान-सम्मान बचाणो बगत ऐगे...नरेंद्र सिंह नेगी जी के द्वारा गाया गीत बहुत अच्छा है, वर्तमान समय में उत्तराखंड का भविस्य बहुत अंधकार में है, 47% से अधिक अवैध रोहिंग्या घुसपैठ हो चुकी है, मूल निवास 1950 खत्म कर दिया गया है, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने गोलियां खाकर बलिदान हो गए तब जाकर राज्य मिला किसी नेता ने फ्री में गिफ्ट नहीं दिया था उत्तराखंड राज्य। आज कोई भी सरकार सख्त भू कानून नहीं बना रही है, न मूल निवास 1950 लागू कर रही है, उत्तराखंड वालों ने गलत लोगों को आजतक सत्ता दी जिसके कारण आज मूल निवासी अपने राज्य की सुरक्षा व संस्कृति व नौकरी के लिए भटक रहे हैं, यही हाल रहा तो उत्तराखंड वाले न शहर के रह पाएंगे, न उत्तराखंड के, उत्तराखंड के बगल में हिमाचल प्रदेश है वहाँ बिना प्रदेश को बेचकर, बिना घुसपैठ के विकास होता है, क्या ऐसा विकास उत्तराखंड में नहीं हो सकता है क्या जो पिछले 24 वर्षों में घुसपैठ करवाकर उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलकर संस्कृति को बदल रहे हैं, जागो उत्तराखंड जागो।
🎉to yuhuuuujujj
उत्तराखंड में ऐसा कौन है जो नेगी जी से परिचित न हो और जिसने नेगी जी के गानों को न सुना हो।
नेगी जी हमारे उत्तराखण्ड की विरासत हैं। आपके जैसा न कोई पहले था न कोई बाद में होगा।
आपके बारे में बहुत कुछ नया आज यहाँ से जानने को मिला। अपने गीत - संगीत के माध्यम से हम सभी के प्रिय गढ़रत्न नेगी जी सदैव अमर रहेंगे। प्रभु आपको दीर्घायु प्रदान करें 💐💐👍
नेगी जी ने जो गीत लिखे हैं उन्हीं गीतों की वजह से आज की पीढ़ी अपने माता पिता दादा दादी के कष्ट भरे जीवन को याद कर सकतें है हम उत्तराखंड के लोग धीरे धीरे अपनी जड़ों को भूल रहें हैं हम उत्तराखंड के लोग साल मे दो बार भी अपने गाँव नहीं जाते 😢 जितने भी उत्तराखंड के लोग हैं उन्हें कम से कम दो बार अपने बच्चो को लेकर घर में रहना चाहिए ताकि वो अपनी जड़ें ना भूलें नौजवान भी अब गाँव मे नही जाते नौकरी सब की जरूरी है पर अगर आप साल मे 2 बार भी गाँव नहीं जाँ पाते तो शायद बहुत कुछ यादें अपनी कीमती जिंदगी से मिटा रहें है ❤
धन्य है नेगी जी आप कही काष्ट भी खाये है और हमारे उत्तराखंड के लिए आपने गीतों द्वारा बहुत कुछ भी कीया
❤
Narendra singh Negiji 🙏 Uttarakhand❤ ki shaan,
बहुत ही अद्भुत ❤🎉
नेगी जी ने हर किसी प्रस्थिति पर गीत बनाया है पर जब नेगी जी का स्वास्थ्य बिगड़ा तो उस पर कोई गीत नही बनाया । ( आज भी वही सुकून मिलता है YOUTUHE पर नेगी जी के गीत सुनकर जो कभी टेप रिकॉर्डर में परिवार दोस्तों और गर्मियों के दिनों में पेड़ के छांव में बैठ कर मिलता था)
भट्ट जी का भी आभार 🙏🏻
ऐसी अपनी जीवन की पुरानी कहानी जब कभी घर में बूढ़े बुजर्ग सुनाते है तो बड़ा ही आनंद आता है
Bahut sunder podcast ki shuruwat.... maniya shree N.S.Negi ji se.... dhanyawad..... BHATT ji koh Bhatt ji ka pranam ji....jai uttrakhand jai Devbhumi...... Jehri khal to Delhi .
सरजी प्रणाम🙏🏻🙏🏻
देवभूमि Dialogue के नए podcast हेतु आपको व देवभूमि Dialogue परिवार के समस्त कर्मठ सदस्यों को हृदय से बहुत-बहुत बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं सरजी🙏🙏💐💐
सरजी देवभूमि के दो रत्नों को एक साथ दिखाने हेतु देवभूमि Dialogue का हृदय से आभार वंदन🙏🏻🙏🏻
देवभूमि की दोनों विभूतियों को दण्डवत प्रणाम 🙏🏻🙏🏻
भट्ट जी गढ़ रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने बड़ी ही शालीनता और सरलता से आपके सभी प्रश्नों का जवाब दिया उनका सादा और सरल स्वभाव ही उन्हें इतनी ऊंचाई पर लेकर गया जहां तक किसी के लिए भी पहुंचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा है किसी भी व्यक्ति की शिक्षा ही उसे आगे नहीं ले जा सकती क्योंकि शिक्षा के साथ साथ व्यक्ति के संस्कार भी उसे बड़ा बनाते है, पहाड़ों की पहचान ही नेगी जी है वहां की संस्कृति और भाषा को जीवित रखने में नेगी जी का बहुत बड़ा योगदान है नेगी जी हमेशा युवाओं के प्रेरणाश्रोत रहे हैं और आने वाले समय में भी रहेंगे👌👌💞💞👍👍❤️❤️🙏🙏