Historical & Cultural Relationship of Obsolescent Religious Sects of Europe with Sanatan Dharma

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 3 ต.ค. 2024
  • Gist of the Today’s Academic Karma (ज्ञान की संस्कार प्रक्रिया) (13th August, 2024,)
    "TH-cam link" - • Historical & Cultural ...
    “Under the Vedavyaas Restructuring Scheme” a National Webinar cum Open House Discussion on the topic - “युरोप के लुप्तप्राय सम्प्रदायों एवम् समुदायों का सनातन धर्म से ऐतिहासिक एवम् सांस्कृतिक सम्बन्धों की समीक्षा” “Evaluating Historical & Cultural Relationship of Obsolescent Religious Sects & Communities of Europe with Sanatan Dharma*” was organized in which 28 participants from various states participated and the Resource Person - *Maj. Surendra Narayan Mathur (SM), Former Asso. Prof., College of Military Engineering, Pune made a brilliant authentic and eye opener power point presentation based on personal visits to 37 countries and meetings with various religious heads and their communities which are still following rituals, beliefs and relate themselves with Sanatan Dharma. It was very strange why historians & other social scientists never studied, researched & explored this area which can certainly change the negative discourse propagated by constipated intellectuals. Webinar concluded with a vote thanx proposed by IASSK after an open house discussion in which scholar participants shared their concerns and queries.
    Why & What -
    ऐसे विषय को जिसे अकादमिक स्तर पर और विकास के नाम पर न तो मान्यता प्रदान की जाती है और परिचर्चा के अयोग्य घोषित किया जाता है, उस विषय के प्रति भारत में सरकारी तौर पर पढ़े-लिखे या शिक्षित वर्ग की वृत्ति (कण्डिशनिंग) ऐसी होती है कि वह अपने सभ्यता, संस्कृति के आचार व्यवहार और विचार के विषय में न केवल निन्दा और उपेक्षा के अस्वस्थ-भाव से ही ग्रस्त होता है बल्कि अपने अहं-बुद्धि की विकृति को सूट-बूट वाली आधुनिकता के विकास का चरम मान कर अपने को छ्द्म- बौद्धिकता का प्रमाण-पत्र देता है और सामान्य रूप से ऐसे प्रमाण-पत्र के सींग लगाए हुओं को कौमनष्ट (कम्युनिस्ट), सिकलुर (सेकुलर), लिबरल, लेफ़्टिस्ट, सुविधावादी कहा जाता है और इनका एक ही धर्म होता है कि वे सनातन धर्म का विरोध करें और लाँछित कर न तो मुख्य-धारा में आने दें और न विश्व पटल पर उसमें रुचि उत्पन्न होनें दें तो यदि आप ऐसे अन्धक जड़बुद्धि सम्प्रदाय के अनुयायी नहीं हैं और वस्तुतः एक जिज्ञासु हैं, अनुसन्धित्सु हैं, कोई पूर्वाग्रहों से ग्रसित नहीं हैं, और इस विषय को जानने में उत्सुक हैं कि भारतीय सांस्कृतिक परम्परा के "मूल" के बीज विश्व भर में कहाँ कहाँ तक विस्तृत हैं, व्यापक हैं, प्रभावी हैं और अभी तक येन केन प्रकारेण साम्प्रदायिक - राजनैतिक हिंसा, उत्पीड़न (रिलिजियस वायलेंस) और दबाव के होते हुए भी अपने अस्तित्व को बनाए और बचाए रख रही हैं तो यह आपका और मेरा दायित्व बनता है कि हम उस विषय को जानें, समझें और सामर्थ्यानुसार उसका पोषण और अकादमिक विस्तार भी करें। परिचर्चा की परिधि - मानवाधिकार, लोकतन्त्र, मानवता का दावा करने वाले युरोप में इन सम्प्रदायों को कैसे हाशिए से भी बाहर कर दिया गया है जिनकी अन्तर्धाराएँ आज भी किसे न किसी रूप में भारत की सांस्कृतिक मूल से है- तक है। इस सन्दर्भ में आपको प्रत्यक्ष प्रमाणों से अवगत कराया जाएगा और इसकी उपयोगिता के विषय में सन्देहों का निराकरण भी किया जाएगा। इस विषय का क्षेत्र इतिहास, संस्कृति, धार्मिक अनुष्ठान, मान्यताओं आदि तक व्यापक है।
    अतः आप किसी भी अकादमिक क्षेत्र से सम्बन्धित हों, आप अपनी वैचारिकता, विद्वत्ता, मान्यताओं, दृष्टि , समझ का योगादान देने के लिए सादर आमन्त्रित हैं।
    For example-
    Lithuania is a nation in the Baltic and is one of the main nations in the mythological Prussian culture area. Their religious teacher, of the Romuva community, Jonas Trincunas, revealed that they were Rajputs and their community had Vedic culture. He was the first European foreign teacher to declare this publicly. He was also honoured by the President of Lithuania with the highest state ‘Jonas Basanavieius Award’.
    Romuva is still conscious of its religion, culture and beliefs and is struggling to revive the mythological culture. Although they are located in the Baltic region, their mythological cultural region is called Prussia, which includes the regions of Lithuania, Latvia, Poland, Ukraine, Estonia, Belarus, Kaliningrad (Russia) etc.
    There are also many similarities in the Baltic countries. These come under the Prussia cultural zone. This very mythical region is associated with the Sanatan Hindu culture for centuries. At some point of time, Poland and Lithuania had established a vast state in the alliance which stretched from the Baltic Sea to the Black Sea. They have similarities with deities like Surya (Saule), Lakshmiji (Laimi), Kali Maa (Laima) etc. The Kalki god whom they call Vytis is inscribed in their national emblem, flag and coins. Lord Indra (Perkunos) is the main deity. The swastika is their mythological auspicious symbol. Marriage practices are also similar. Many auspicious signs of Tantra and yantras from Sanatan Hindu culture are auspicious signs of Lithuanians.
    Regards
    Ashutosh Angiras

ความคิดเห็น • 1