भारत का नया डिफेंस डील। 73,000 American SiG-716 असॉल्ट राइफल खरीद रहा India | Viral

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 16 ก.ย. 2024
  • दोस्तों, जब पूरी दुनिया वर्ल्ड वार के मुहाने पर खड़ी हो, ऐसे में खुद की सुरक्षा पर ध्यान देना जरुरी हो जाता है.. एक तरफ रुस-यूक्रेन तो दूसरी इजरायल और इरान , हमास हिजबुल्लाह हूती के बाच लड़ाई चल रही है.. इसके अलावा भी विश्व में कई जगह रह-रह कर युद्ध हो रहे है. ऐसे में भला भारत अपनी सुरक्षा पर कैसे ध्यान नहीं देता.
    भारत दो शक्तिशाली परमाणू संपन्न देश चीन और पाकिस्तान से घिरा हुआ है.. जो हमेशा भारत के खिलाफ साजिश रचते रहते है. इसके अलावा श्रीलंका, म्यामार,बांग्लादेश और नेपाल की हालात भी कुछ ठीक नहीं है. ये सभी देश आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे है. इन देशों से भारत की हजारों किलोमीटर की ज़मीनी और समुद्री मार्ग लगती है. जिसकी सूरक्षा जरूरी है.. इसलिए भारत को ज्यादा से ज्यादा हथियार की जरुरत होती है..
    इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना को ज़मीन पर और मजबूत बनाने के लिए भारत जल्द ही अमेरिका से अतिरिक्त 73,000 SiG Sauer असॉल्ट राइफलें इम्पोर्ट करेगा. एलएसी पर पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ लगातार जंग जैसी हालात बनी हुई है. इसी को देखते हुए भारत ने 837 करोड़ रुपये में राइफलों के लिए रिपीट ऑर्डर दिया है. भारत इस तरह की 72,400 राइफलें पहले ही खरीद चुका है.
    इससे पहले खरीदी गईं 72,400 राइफल्स कश्मीर और पूर्वोत्तर में नियंत्रण रेखा के साथ-साथ आतंकवाद विरोधी अभियानों में इस्तेमाल की जा रही हैं.
    #america #india #indianarmy #indianforce #worldwar3 #pakistan #china #proudindianarmy #indianamerican #defencedeal #israel #iran #israelhamaswar #russia a #ukrainerussiawar #ukraine #puntin #modiji #modi #zelensky #jobiden

ความคิดเห็น •