डॉ लक्ष्मण यादव जी सामाजिक न्याय। की पाठशाला मे बहुजन समाज के महापुरुषों के द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराकर बहुत सराहनीय कार्य किया हैं. आप इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं. इसी तरह बहुजन समाज विशेष कर ओबीसी समाज जो अपने आप को सवर्ण समाज मानता है, की आंखे खोलते रहे.एक दिन निश्चिंत रुप से सामाजिक चेतना आएगीऔर इसका सारा श्रेय आपको जाएगा. आप जिस तरह की जोशीली शैली का प्रयोग करते है व लाजवाब है.
शिवाजी के वंशज, आज से ठीक सौ साल पहले भारत में पहली बार नौकरी और शिक्षा में वंचितों का आरक्षण लागू करने वाले, शिक्षा के द्वार हर जाति के लिए खोलने वाले, बाबा साहब को पूरे देश के पीड़ितों का नेता बताने वाले, उनके अख़बार “मूकनायक” के लिए पूँजी देने वाले छत्रपति शाहूजी महाराज को स्मृति दिन पर नमन। शिवाजी के इस वंशज ने 1902 में एक ऐसा फ़ैसला लिया जो आगे चलकर मद्रास और मैसूर तक पहुँचा और भी आगे उसने SC/ST के संवैधानिक आरक्षण और मंडल कमीशन की शक्ल ले ली। इस कारण आज 9-10 करोड़ SC/ST/OBC का मिडिल क्लास है। ये बहुत बड़ी क्रांति है। नमन #ShahuMaharaj #Quota पेशवा ने छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशजों से उनका राज छल से हड़प लिया था। भीमा कोरेगाँव में पेशवाई ख़त्म होने और फिर से हाथ में सत्ता आते ही शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपति शाहूजी महाराज ने हिसाब बराबर कर दिया। आरक्षण की शुरुआत करने के लिए आभार जनता के राजा शाहूजी महाराज। Dilip c mandal
नमन है ऐसे समाज के अग्रसोच वाले जो नवीन भारत के नीव रखने वाले महा राजा साहू जी महाराज। कुदरत सलामत राखे ऐसे वक्ता को जो समाज को जागरूक करते हैं 'भारत का प्रोफेसर ' डॉ लक्ष्मण यादव जी
महाराष्ट्र सरकार ने बाबा साहब की जो पुस्तकें प्रकाशित करवाई थी ,उनको पी डी एफ द्वारा उपलब्ध करवाने की कृपा करें । आपके बहुजन चेतना के हित किए कार्यों के लिए हृदय से साधुवाद ! नमो बुद्धय।
श्री लक्ष्मण जी सर बात बताते हैं आप समाज को जगा रहे हैं 21वीं सदी 22 वीं सदी के लोग इतिहास गांव के लोग नहीं जानते आप सब को जगाने का प्रयास कर रहे हैं आपके बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
सर जी नमस्कार मैं आपकी वीडियो अभी कुछ समय से देख रही हूं हमें अपने महापुरुषों के बारे में आप से ही सही जानकारी मिल रही है और यह जानकारी हम अपने बच्चों को सिखा पाए और पड़ा पाए ताकि वह अपने महापुरुषों के बारे में सही जानकारी ले पाए जो इतिहास में हमें नहीं दिया है वह इतिहास हमें बता रहे हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर जी
प्रोफेसर साहब आपको सलूट है ओबीसी समाज अज्ञान अंधकार पौराणिक अंधविश्वासी मान्यताओं पर उलझा हुआ है अज्ञान है इसी तरह समाज को जागते रहिए आपको बहुत बहुत से लोग
यादव सर नमस्कार, सर आप ने जिस तरह से समाजिक न्याय को उठाया है, काबिले तारीफ़ है सर।साथ ही मुझे पुरा यकीन है कि ओबीसी भाई आप की बातों को समझेंगे और अपने इतिहास के साथ अपनो को पहचानेंगे।जयभीम सर।
छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती पर आप द्वारा सारगर्भित एवं तत्थात्मक बिचार प्रस्तुत किया गया है उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। आप द्वारा दलित और पिछड़े वर्गों के महापुरुषों के जीवन संघर्षों और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में जो जानकारी दी जा रही है वह इस देश के पिछड़े वर्गों में जागरूकता पैदा करेगा। जय भीम नमो बुद्धाय।
राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज द्वारा बहुजन समाज के लोगों के सामाजिक शैक्षणिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर वीडियो क्लिप बनाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।
लक्ष्मण यादव जी, बहुत ही सहरानीय कार्य आप कर रहे हैं, बहुजन समाज को अपने महापुरुषों के विचारों व प्रगतिशील सोच से अवगत करा रहें हैं। छत्रपति शाहूजी महाराज के परिनिर्वाण दिवस पर महाराज को कोटि-कोटि नमन।
आप ने जो बहुजनो के इतिहास को सामाजिक न्याय की पाठशाला में लगातार एक हों बहुजन के लिए पाठशाला चला रहे हैं। यह प्रयास अवश्य बहुजनो में परिवर्तन ला रहा है। धन्यवाद
मान्यवर कांशीराम जी ने सभी बहुजन महापुरुष के बारे में हमारे बाप दादा को बताया हैं और मायावती जी ने सभी बहुजन महापुरुष की मूर्ति लगाई है लखनऊ में मैने देखा है छत्रपति शाहूजी महाराज जी की मूर्ति किंग जार्ज मेडिकल कालेज के गेट पर जय भीम जय संविधान सर 🙏
@aveducation9448 tumhara knowlegde galat hai, kyunki shivaji ka rajyabhishek krne ke liye wo log mana kr diye the yahi bolke ki wah lower caste se h , yahi hota h jab ek tumhare jaisa andhbhakt bina knowledge ke fadfadata h ...😂😂😂
@aveducation9448Bhai vo Kurmi hi the Kisaan,jab tum itihas dharmik najariya se dekhna band karoge....to tumhe har jati k samrjya aur raj mahraje dikhenge.... Chuki tumhari ankhon Aur dimag me Brahman ka lipa poti ka itihas aur Brahman k Kapol kalpit kahani ka prabhav hai jisse tum iske bahar dekh hi nahi par rahi ho.... Ki maratha samrajya kisaano ka tha....yadav (Abheer) desh k sabse pahle rakshak jihone Aryans ko desh me aane se roka....halaki vo asafal rahe Lekin kada pratirodh kiya tha.... Tumhe akhon ka bhram hate to samjho maurjyan empire koeri ka tha, Nandvans nayi ka tha.... Aur tumhari history bilkul vaisi hai Jaise tamil k samne urdu.... Bilkul nayi naweli
डॉ यादव जी आप अपने वीडियो के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने का पुण्य कार्य कर रहे हैं । क्योंकि इस प्रकार की सामाजिक आधारित पुस्तकें पढ़ने को नहीं मिल पा रही है, जिन्हें आप अपनी वीडियो के माध्यम से समझाने का प्रयास कर रहे हैं । बहुत-बहुत आपको धन्यवाद है । साहू जी महाराज को मैं नमन करता हूं , महात्मा फुले को नमन करता हूं, जिन्होंने सामाजिक समता मूलक समाज के लिए आधार बनाया और आडंबर पाखंड को दूर हटाने के लिए पेरियर जी को नमन करता हूं।
डॉक्टर साहब को मेरा प्रणाम 🙏🙏 सर्व प्रथम छत्र पति साहू जी महाराज को कोटि कोटि नमन।🙏🙏🙏🙏🙏 आप एक शानदार शिक्षक के साथ साथ शानदार वक्ता भी हैं। मैं आपको एक सभा में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के द्वारा दिए गए भाषण से अवगत कराना चाहता हूँ, जिसमे उनहोंने यादव समाज के नव युवकों से कह रहे थे कि आप कृष्ण के वंसज हो या लालू मुलायम के। किसी भी नव युवक ने इसका विरोध नही किया कि तू कौन होता है तय करने वाला। लोगों को एक काल्पनिक पात्र का वंसज बताया जा रहा है और लोग खुश हैं। लोगों को ब्राह्मण वाद के जाल में फसाया जा रहा है और लोग खुश हैं। हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप दलितो एवं पिछड़ों में नव चेतना लाने में कामयाब होगें।🙏
हमें दयानन्द सरस्वती, विवेकानंद, राजा राम मोहन राय, आदि के बारे में स्कूलों में पढ़ाया गया यह कहकर कि ये लोग समाज सुधारक थे। अब समझ में आता है कि स्कूली शिक्षा पर किस समाज का कब्जा है और उनके लिए समाज का मतलब सिर्फ़ ब्राह्मण थे। मैं कानपुर का रहने वाला हूँ और जब मायावती ने कानपुर यूनिवर्सिटी का नाम बदल कर छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी रखा तो मुझे नहीं पता था कि ये कौन थे, तत्कालीन मीडिया में इसका खूब विरोध हुआ पर आज लगभग 25 साल बाद पता चला कि जो वास्तव में समाज सुधार कर रहे थे उनका इतिहास छुपा दिया गया। और दयानन्द सरस्वती जैसे खलनायकों को हीरो बना दिया। लक्ष्मण यादव जैसे लोगों को नमन जिन्होंने सच्चाई सामने लाई
मिताक्षरा की अवैज्ञानिकता को ख़ारिज करना केवल साहूजी महाराज.. के ही बस का था.... धन्य हो गये हम ये सब जानकर आपसे सर कि ऐसे संघर्षशील और न्यायप्रिय थे हमारे पूर्वज........... बहुत बहुत धन्यवाद.. सर
🙏🙏🙏🙏🙏 शत शत नमन छत्रपति शाहूजी महाराज को जिनकी बदौलत आज हमारा समाज गुलामी की जंजीरों से काफी हद तक आजाद हो चुका है ! 💐💐💐💐💐 जय भीम नमो बुद्धाय जय संविधान जय मूलनिवासी आदरणीय लक्ष्मण सर आपका बहुत-बहुत साधुवाद ऐसे ही बहुजन समाज को अपने ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित करते रहें ! 🙏🙏🙏🙏🙏
जय मूलनिवासी । सम्माननीय डॉ लक्ष्मण यादव अपने राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज का जीवन चरित्र अपने प्रगतिशील विचारों के साथ प्रस्तुत किया जिससे हमारे मूलनिवासियों को पढ़ने-सुनने व समझने का सुअवसर प्राप्त हुआ , जागृति हमारे लोगों में आई । आज महाराज के महापरिनिर्वाण के स्मृति दिवस पर श्रद्धासुमन व आदरांजलि समर्पित है । कॉश! ऐसे हमारे महापुरुष पुनः आ जाते और खोई हुई जम्बुद्वीप की अस्मिता पुनः स्थापित कर पाते। डॉ साहब आपके सामाजिक न्याय की पाठशाला हेतु और आपको बधाई मंगलं भव तथैव शुभकामनाएं एवं आपके माता-पिता को साधुवाद है । आपके इसी प्रकार के वीडियो हमें देखने-सुननें के लिए मिलते रहा करेंगे ऐसी आपसे अपेक्षा है । पुनश्च आभार ।
क्षत्रिय कुर्मी के किंग छत्रपति शाहूजी महाराज और शिवा जी महाराज आदरणीय सरदार बल्लभ भाई पटेल जी चरणों में सच्ची निष्ठा अर्पण करता हूं संदीप वर्मा ( कुर्मी )
@@Kidsshivanshshivangisahu naam tha unka jati ka tika nahi hai 😂... history padhi hai unki hai ya bas nam dekh unpar jati ma tamga Laga diya..... Vaise to vo kurmi the par isse jyda vo bahujan pratipalak the, Kisi hindu bhagwan se jyda mahan the....
प्रोफेसर लक्ष्मण यादव जी दिल में एक बात का दुख हमेशा रहा है के सामाजिक न्याय के योद्धाओं को वह पहचान और वह आदर क्यों नहीं मिल पा रहा क्योंकि उनके द्वारा किए गए कार्य को समाज में प्रचलित वह प्रसारित नहीं किया गया मगर अब आप जैसे समतामूलक समाज की वैचारिकी से भरपूर लोग इस कमी को पूरा करने का बीड़ा अपने कंधों पर उठा चुके हैं और यह कार्य अब पूरा होकर रहेगा आपका बहुत बहुत साधुवाद धन्यवाद देता हूं
आपके काम कि जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है ,हम तो साहूजी के बारे में बहुत कम जानते थे लेकिन आज पता चला कि वो कितने बड़े राष्ट्रनिर्माता है इस जानकारी के लिए आपका धन्यवाद🥰🤘 आप ऐसी ही वीडियो बनाते रहीए ,इससे हमें वो पता चलता जो हमें ना तो कहीं बताया जाता है और ना ही पढ़ाया जाता है
Sir बहुत बहुत धन्यवाद भूले बिसरे बहुजनों का इतिहास खोजने के लिए मैं नमन करता ऐसे महामानव को जिन्होंने ज्योतिबाफुले और बाबा अम्बेडकर जोड़ने के लिए मध्यिका की बीच की भूमिका निभाई ऐसे महामानव को कोटि कोटि नमन
मुझे आपके ऊपर गर्व है इसलिए नही कि आप एक प्रोफेसर बल्कि इसलिए कि आप प्रोफेसर होते हुए भी आप बहुजन समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं, इसके लिए हृदय से आभार और आपको क्रांतिकारी जय भीम
बहुत दुःख की बात हैं हैं sir की मेरी सभी सहेलिया ओबीसी से हैं लेकिन इनके बारे में कुछ नहीं जानती,,, अच्छी बात ये ह की मेरे पापा teacher हैं और हम लोग बचपन से साहू chhaterpti महाराज जी के बारे में जानती हूँ... आपकी सब vedio अपने fds ko भेजती हूँ👍👍👍👍👍👍👍
सैल्यूट सर आपने बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी दी एक राजा शाहूजी महाराज थे जिन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सभीकुछ sc obc को दिया और आज का राजा Sc St obc को कोई हक अधिकार न मिले इसलिये देश को ही बेच रहा ।
साहू ही महाराज बहुत ही दूरदर्शी थे जो आज भी हमे नही मिला है उस समय अपने राज्य में अधिकार देते थे हमे अपने घर और पड़ोसियों को इनके बारे में बताना चाहिए अच्छा कार्यक्रम सुरु किये हैं सर
सामाजिक परिवर्तन के पिलर बहुजन हैं !!! मनुवाद और ब्राह्मणवाद मानव जाति के पतन का नाम है !!! आज के 21वीं और 22वीं सदी में आप जैसे ही महान विचारकों की बहुत जरूरत है !! नमो बुद्धाय जय भीम 👌👌👌💐💐💐💐
छत्रपति शाहू महाराज को कोटि-कोटि नमन करते हुए मैं ओबीसी समाज कोअपना इतिहास व अपने महापुरुषों के बारे में पढ़ने और समझने में ध्यान दे और नए भारत का शुरुआत करें बहुजन नेता बने प्रधानमंत्री बने हैं तभी हो सकता है कल्याण
In sab mahapursho ki raste par chalne wali ek hi party hai bahujano jano bsp ke prati galat naretive midiya me prachar kiya jata hai bsp hi bahujano ki party hai jitna jaldi jagoge utna hi bahujano ka udhar karega lekin sir aapke juba me bahinji ka nam w bsp party ka nam nahi aaya jay bhim jay bsp
आप सामाजिक न्याय की पाठशाला में बहुत ही अच्छा तरीका से बहुजन नायकों के बारे में बता रहे हैं, बहुत बहुत धन्यवाद। पिछड़े समाज में ऐसे कार्य करने वाले गिने चुने लोग हैं। समाज आप का ऋणी रहेगा।
आकर्षक शैली,सरल शब्दों से लैस ,बांध कर रखने वाले पाठशाला के प्रोफेसर की सराहना जितनी कि जाय कम होगी।अपने महापुरुषों को समझे इनकी जुबानी -महापुरुषों की कहानी।
"माननीय डॉ लक्ष्मण यादव जी जय भीम" आपकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम होगी, आपने बहुजनों के महान् क्रान्तिकारी योद्धा छत्रपति शाहूजी महाराज के बारे में विषेश जानकारी दी है । मैं उनके स्मृति दिवस पर उनको शत् शत् नमन करता हूं । बहुजन समाज अपनों को दुश्मन मानता है और दुश्मनों को अपना मानता है इसमेें बहुजनों का दोष नहीं है क्योंकि ब्रह्मणों ने हमें गलत इतिहास पढ़ाया है । "जय भीम-जय बुद्ध-जय कबीर-जय साहूजी-जय फूले-जय पेरियार-जय भगतसिंह"
Bhai Sabhi Yadav ko Professor Dr. Laxman Yadav k jaisa educated or achha Insaan hona chahiye ! Mai tto enaka fan ho gaya hun ! Mere liye orinal Hero yahi hain . Mai Brabhano k anusar SC categories se belong krta hun pr mai Nastik hun.
बहुजन विचारधारा के प्रति ऐसी भावना से प्रेरित होकर आप जो बेमिसाल कार्य जो आप कर रहे हैं उसका मैं तहे दिल से आपका शुक्रगुजार हूं किसी बहुजन नेता ने कभी एक नारा दिया था मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं जहां सदियों से अंधेरा है मगर सत्ता की लोलुपता उन्हें उन्हीं के रंग में रंग दिया जो सदियों से इनके घर में दिया ना जल पाए उसके जिम्मेदार थे समतामूलक समाज के प्रति आपकी ऐसी भावना को तहे दिल से आपका शुक्रिया
डॉ लक्ष्मण यादव जी
सामाजिक न्याय। की पाठशाला मे बहुजन समाज के महापुरुषों के द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराकर बहुत सराहनीय कार्य किया हैं. आप इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं. इसी तरह बहुजन समाज विशेष कर ओबीसी समाज जो अपने आप को सवर्ण समाज मानता है, की आंखे खोलते रहे.एक दिन निश्चिंत रुप से सामाजिक चेतना आएगीऔर इसका सारा श्रेय आपको जाएगा. आप जिस तरह की जोशीली शैली का प्रयोग करते है व लाजवाब है.
शिवाजी के वंशज, आज से ठीक सौ साल पहले भारत में पहली बार नौकरी और शिक्षा में वंचितों का आरक्षण लागू करने वाले, शिक्षा के द्वार हर जाति के लिए खोलने वाले, बाबा साहब को पूरे देश के पीड़ितों का नेता बताने वाले, उनके अख़बार “मूकनायक” के लिए पूँजी देने वाले छत्रपति शाहूजी महाराज को स्मृति दिन पर नमन।
शिवाजी के इस वंशज ने 1902 में एक ऐसा फ़ैसला लिया जो आगे चलकर मद्रास और मैसूर तक पहुँचा और भी आगे उसने SC/ST के संवैधानिक आरक्षण और मंडल कमीशन की शक्ल ले ली। इस कारण आज 9-10 करोड़ SC/ST/OBC का मिडिल क्लास है। ये बहुत बड़ी क्रांति है। नमन #ShahuMaharaj #Quota
पेशवा ने छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशजों से उनका राज छल से हड़प लिया था।
भीमा कोरेगाँव में पेशवाई ख़त्म होने और फिर से हाथ में सत्ता आते ही शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपति शाहूजी महाराज ने हिसाब बराबर कर दिया। आरक्षण की शुरुआत करने के लिए आभार जनता के राजा शाहूजी महाराज।
Dilip c mandal
छत्रपति शाहूजी महाराज को शाहूजी को सादर नमन
नमन है ऐसे समाज के अग्रसोच वाले जो नवीन भारत के नीव रखने वाले महा राजा साहू जी महाराज। कुदरत सलामत राखे ऐसे वक्ता को जो समाज को जागरूक करते हैं 'भारत का प्रोफेसर ' डॉ लक्ष्मण यादव जी
गर्व है ऐसै माहान महापुरुषों पर.हमे अब पढ़ने की जरूरत है अगर हम अपने से और मानवता से प्रेम करते हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने बाबा साहब की जो पुस्तकें प्रकाशित करवाई थी ,उनको पी डी एफ द्वारा उपलब्ध करवाने की कृपा करें ।
आपके बहुजन चेतना के हित किए कार्यों के लिए हृदय से साधुवाद ! नमो बुद्धय।
लक्ष्मण याद वो जीजागरूक करने के लिए धन्यवाद देता हूं
आपका कोटि कोटि धन्यवाद है सर जो आपने ये इतनी बड़ी ऐतिहासिक जानकारी हम दलित पिछड़े वंचितों के सामने रखी आप इस युग के अंबेडकर है सर।
सैल्यूट है आपको
छत्रपती शाहु महाराज ने शुरु कि नाम कि योजना से हमे स्कोलर शिम मिलती है 🙏
श्री लक्ष्मण जी सर बात बताते हैं आप समाज को जगा रहे हैं 21वीं सदी 22 वीं सदी के लोग इतिहास गांव के लोग नहीं जानते आप सब को जगाने का प्रयास कर रहे हैं आपके बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
भाई धन्यवाद, बहुत ही प्रेरणा श्रोत गम्भीर वक्तव्य के लिए
आपकी पाठशाला ही नहीं आपके विचार भी बहुत अच्छे हैं । कभी फुर्सत हो तो हमारे घर भी आजाना ।
लक्ष्मण यादव जी को मेरा सादर नमस्कार
आपने हमको जगाया आपके श्री चरणों में कोटि कोटि प्रणाम🙏🙏🙏🙏🥰🥰
जय संविधान जय मंडल 🙏🙏
इंकलाब जिंदाबाद❤❤❤
जय मूलनिवासी❤❤
क्षत्रपति शिवजी और शाहूजी महाराज के बारे में संसय दूर करने के लिए धन्यवाद
यादव जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस तरह सामाजिक न्याय की पाठशाला चलाने के लिए।
सर जी नमस्कार मैं आपकी वीडियो अभी कुछ समय से देख रही हूं हमें अपने महापुरुषों के बारे में आप से ही सही जानकारी मिल रही है और यह जानकारी हम अपने बच्चों को सिखा पाए और पड़ा पाए ताकि वह अपने महापुरुषों के बारे में सही जानकारी ले पाए जो इतिहास में हमें नहीं दिया है वह इतिहास हमें बता रहे हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर जी
इनके बारे में स्कूल , कॉलेज में अनिवार्य रूप से इतिहास में शामिल करवाना चाहिए ।
इतने अच्छी विचारधारा से वचिंत रह जाते है बच्चे ।
कुर्मियों की इतनी महान विरासत को इतिहास में कहीं दवा दिया चोरों ने... आपको बहुत बहुत साधुवाद सर...
100% sahi
OBC SC and st ko history' ki yeh jankasri deneke liyevery very thanks to u sir
तेली
हमें क्षात्रपती साहू जी महाराज के विचार को आगे बढ़ाने चाहिए था लेकिन यह बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार किया जाता है
जय मुलनिवासी ब्राह्मण विदेशी है
जय शाहु महाराजांच्या नावाने चांगभलं 🙏
प्रोफेसर साहब आपको सलूट है ओबीसी समाज अज्ञान अंधकार पौराणिक अंधविश्वासी मान्यताओं पर उलझा हुआ है अज्ञान है इसी तरह समाज को जागते रहिए आपको बहुत बहुत से लोग
Aapka yogdan Bahujan Samaj Nhi Bulpayega Chhatrapati Sahuji Maharaj Or Dr. Laxman Yadav Sir
यादव सर नमस्कार, सर आप ने जिस तरह से समाजिक न्याय को उठाया है, काबिले तारीफ़ है सर।साथ ही मुझे पुरा यकीन है कि ओबीसी भाई आप की बातों को समझेंगे और अपने इतिहास के साथ अपनो को पहचानेंगे।जयभीम सर।
आप बहुत खूबसूरत ढ़ंग से व्याख्या करते हैं।ऐसे ही समाज को जागृत करते रहे।
Aap to khud jatiwad ko badhawa de rhe hai vakhya to shi se karna chahiye
अत्यंत दुखद एवं शर्म नाक उन कलम कसाइयों का
Thank you
ਛੱਤਰਪਤੀ ਸ਼ਹੁ ਜੀ ਮਹਾਰਾਜ ਜੀ ਨੂੰ salute
छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती पर आप द्वारा सारगर्भित एवं तत्थात्मक बिचार प्रस्तुत किया गया है उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।
आप द्वारा दलित और पिछड़े वर्गों के महापुरुषों के जीवन संघर्षों और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में जो जानकारी दी जा रही है वह इस देश के पिछड़े वर्गों में जागरूकता पैदा करेगा। जय भीम नमो बुद्धाय।
भाई जंयती नहीं स्मृति दिवस है ।
जयभीम नमो बुधाय जयकांशीराम जयसबिंधान सर जी
बहुजन समाज के मसीहा छत्रपति शाहूजी महाराज को महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि कोटि नमन🙏❤️
जन्म दिन है
कोटि कोटि प्रणाम🙏🙏🥰💖
प्रोफेसर साहब आपको भी कोटि कोटि प्रणाम🙏🙏🥰💖💖
सर आप देवता के रूप में कार्य कर रहे हैं, मेरी उम्र भी आपको लग जाए,
छत्रपति शिवाजी के पोते थे छत्रपति शाहूजी महाराज ।
राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज द्वारा बहुजन समाज के लोगों के सामाजिक शैक्षणिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर वीडियो क्लिप बनाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।
Well come your speech, like.
आदरणीय डांं, लक्ष्मण यादव जी को ओबीसी समाज को जागृत करने के प्रयास में सादर अभिनन्दन ,। इस अभियान में हम आपके साथ है,। जय साहूजी महाराज ।
राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज के पुण्य तिथि पर कोटि-कोटि नमन।
Sahu jee Maharaj Sader Naman 🙏
लक्ष्मण यादव जी, बहुत ही सहरानीय कार्य आप कर रहे हैं, बहुजन समाज को अपने महापुरुषों के विचारों व प्रगतिशील सोच से अवगत करा रहें हैं। छत्रपति शाहूजी महाराज के परिनिर्वाण दिवस पर महाराज को कोटि-कोटि नमन।
Chhatra Pati sahu ji maharaj ko koti koti Naman
क्षत्रपती शाहु जी महाराज के बारे में जानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
आप ने जो बहुजनो के इतिहास को सामाजिक न्याय की पाठशाला में लगातार एक हों बहुजन के लिए पाठशाला चला रहे हैं। यह प्रयास अवश्य बहुजनो में परिवर्तन ला रहा है। धन्यवाद
मान्यवर कांशीराम जी ने सभी बहुजन महापुरुष के बारे में हमारे बाप दादा को बताया हैं और मायावती जी ने सभी बहुजन महापुरुष की मूर्ति लगाई है लखनऊ में मैने देखा है छत्रपति शाहूजी महाराज जी की मूर्ति किंग जार्ज मेडिकल कालेज के गेट पर जय भीम जय संविधान सर 🙏
@aveducation9448 tumhara knowlegde galat hai, kyunki shivaji ka rajyabhishek krne ke liye wo log mana kr diye the yahi bolke ki wah lower caste se h , yahi hota h jab ek tumhare jaisa andhbhakt bina knowledge ke fadfadata h ...😂😂😂
@aveducation9448Bhai vo Kurmi hi the Kisaan,jab tum itihas dharmik najariya se dekhna band karoge....to tumhe har jati k samrjya aur raj mahraje dikhenge....
Chuki tumhari ankhon Aur dimag me Brahman ka lipa poti ka itihas aur Brahman k Kapol kalpit kahani ka prabhav hai jisse tum iske bahar dekh hi nahi par rahi ho....
Ki maratha samrajya kisaano ka tha....yadav (Abheer) desh k sabse pahle rakshak jihone Aryans ko desh me aane se roka....halaki vo asafal rahe Lekin kada pratirodh kiya tha....
Tumhe akhon ka bhram hate to samjho maurjyan empire koeri ka tha, Nandvans nayi ka tha....
Aur tumhari history bilkul vaisi hai Jaise tamil k samne urdu....
Bilkul nayi naweli
बहुत सही विश्लेषण
जय भीम जय संविधान जय विज्ञान
🖊️📚✍️🇮🇳
क्षत्रपति साहू जी महाराज के स्मृति दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि....💐💐💐
Sadar naman
Nice thank your sir
छत्रपति शाहूजी महाराज के स्मृति दिन पॉर वीनम्र अभिवादन
🙏
जन्म दिन है
डॉ यादव जी आप अपने वीडियो के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने का पुण्य कार्य कर रहे हैं । क्योंकि इस प्रकार की सामाजिक आधारित पुस्तकें पढ़ने को नहीं मिल पा रही है, जिन्हें आप अपनी वीडियो के माध्यम से समझाने का प्रयास कर रहे हैं । बहुत-बहुत आपको धन्यवाद है । साहू जी महाराज को मैं नमन करता हूं , महात्मा फुले को नमन करता हूं, जिन्होंने सामाजिक समता मूलक समाज के लिए आधार बनाया और आडंबर पाखंड को दूर हटाने के लिए पेरियर जी को नमन करता हूं।
छत्रपति शाहूजी महाराज को इस विचारों को बढ़ाना हम सभी बहुजनों का परम कर्त्तव्य है।
🙏🙏🙏🙏🙏
Chhatri pat her maharaj ham bahujano ke Nayak the uanhe koti koti Naman karats hoo Shree dat
आप लोगों की आंखें खोल रहे हैं , जागरूक बना रहे हैं आगे बढ़ने के सूत्र बता रहे हैं सलाम आपको
यह पाठ बहुत ग्यान ओर जानकारी से भरपूर लगा आप मे जो सोते हुये समाज को जगाने की प्रबल इच्छा से भरा दिल और दिमाग हे येसे प्रोफेसर लछमन यादवजी सत सत नमन
सम्माननीय डॉ लक्ष्मण यादव सर, आपका यह पुनीत कार्य बहुजन समाज के लिए अनुकरणीय hai.
सर आपको बधाई।
Ok sir thanks.
डॉक्टर साहब बहुत ही ज्ञानवर्धक बातें बताए आपने! छत्रपति शाहू जी के बारे में
यह पाठशाला- सामाजिक न्याय की पाठशाला चलती रहे ।
डॉक्टर साहब को मेरा प्रणाम 🙏🙏
सर्व प्रथम छत्र पति साहू जी महाराज को कोटि कोटि नमन।🙏🙏🙏🙏🙏
आप एक शानदार शिक्षक के साथ साथ शानदार वक्ता भी हैं। मैं आपको एक सभा में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के द्वारा दिए गए भाषण से अवगत कराना चाहता हूँ, जिसमे उनहोंने यादव समाज के नव युवकों से कह रहे थे कि आप कृष्ण के वंसज हो या लालू मुलायम के। किसी भी नव युवक ने इसका विरोध नही किया कि तू कौन होता है तय करने वाला। लोगों को एक काल्पनिक पात्र का वंसज बताया जा रहा है और लोग खुश हैं। लोगों को ब्राह्मण वाद के जाल में फसाया जा रहा है और लोग खुश हैं।
हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप दलितो एवं पिछड़ों में नव चेतना लाने में कामयाब होगें।🙏
हमें दयानन्द सरस्वती, विवेकानंद, राजा राम मोहन राय, आदि के बारे में स्कूलों में पढ़ाया गया यह कहकर कि ये लोग समाज सुधारक थे। अब समझ में आता है कि स्कूली शिक्षा पर किस समाज का कब्जा है और उनके लिए समाज का मतलब सिर्फ़ ब्राह्मण थे।
मैं कानपुर का रहने वाला हूँ और जब मायावती ने कानपुर यूनिवर्सिटी का नाम बदल कर छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी रखा तो मुझे नहीं पता था कि ये कौन थे, तत्कालीन मीडिया में इसका खूब विरोध हुआ पर आज लगभग 25 साल बाद पता चला कि जो वास्तव में समाज सुधार कर रहे थे उनका इतिहास छुपा दिया गया। और दयानन्द सरस्वती जैसे खलनायकों को हीरो बना दिया।
लक्ष्मण यादव जैसे लोगों को नमन जिन्होंने सच्चाई सामने लाई
मिताक्षरा की अवैज्ञानिकता को ख़ारिज करना केवल साहूजी महाराज.. के ही बस का था.... धन्य हो गये हम ये सब जानकर आपसे सर कि ऐसे संघर्षशील और न्यायप्रिय थे हमारे पूर्वज........... बहुत बहुत धन्यवाद.. सर
🙏🙏🙏🙏🙏 शत शत नमन छत्रपति शाहूजी महाराज को जिनकी बदौलत आज हमारा समाज गुलामी की जंजीरों से काफी हद तक आजाद हो चुका है ! 💐💐💐💐💐
जय भीम नमो बुद्धाय जय संविधान जय मूलनिवासी
आदरणीय लक्ष्मण सर आपका बहुत-बहुत साधुवाद ऐसे ही बहुजन समाज को अपने ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित करते रहें !
🙏🙏🙏🙏🙏
जय मूलनिवासी ।
सम्माननीय डॉ लक्ष्मण यादव अपने राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज का जीवन चरित्र अपने प्रगतिशील विचारों के साथ प्रस्तुत किया जिससे हमारे मूलनिवासियों को पढ़ने-सुनने व समझने का सुअवसर प्राप्त हुआ , जागृति हमारे लोगों में आई ।
आज महाराज के महापरिनिर्वाण के स्मृति दिवस पर श्रद्धासुमन व आदरांजलि समर्पित है । कॉश! ऐसे हमारे महापुरुष पुनः आ जाते और खोई हुई जम्बुद्वीप की अस्मिता पुनः स्थापित कर पाते।
डॉ साहब आपके सामाजिक न्याय की पाठशाला हेतु और आपको बधाई मंगलं भव तथैव शुभकामनाएं एवं आपके माता-पिता को साधुवाद है ।
आपके इसी प्रकार के वीडियो हमें देखने-सुननें के लिए मिलते रहा करेंगे ऐसी आपसे अपेक्षा है । पुनश्च आभार ।
महापुरुषों की ऐसी ही स्मृतियां एक दिन बहुजनों मे क्रांति लायेगी बशर्ते की सोये हुए बहुजनों को जगाने वाले लोग आपके जैसा हो धन्यवाद🙏💕
क्षत्रिय कुर्मी के किंग छत्रपति शाहूजी महाराज और शिवा जी महाराज
आदरणीय सरदार बल्लभ भाई पटेल जी चरणों में सच्ची निष्ठा अर्पण करता हूं संदीप वर्मा
( कुर्मी )
अरे भाई तेली जाति के थे 😂
@@Kidsshivanshshivangisahu naam tha unka jati ka tika nahi hai 😂... history padhi hai unki hai ya bas nam dekh unpar jati ma tamga
Laga diya.....
Vaise to vo kurmi the par isse jyda vo bahujan pratipalak the, Kisi hindu bhagwan se jyda mahan the....
@@Kidsshivanshshivangichhatrapati Shivaji ji mahraj Family se hain vo
प्रोफेसर लक्ष्मण यादव जी दिल में एक बात का दुख हमेशा रहा है के सामाजिक न्याय के योद्धाओं को वह पहचान और वह आदर क्यों नहीं मिल पा रहा क्योंकि उनके द्वारा किए गए कार्य को समाज में प्रचलित वह प्रसारित नहीं किया गया मगर अब आप जैसे समतामूलक समाज की वैचारिकी से भरपूर लोग इस कमी को पूरा करने का बीड़ा अपने कंधों पर उठा चुके हैं और यह कार्य अब पूरा होकर रहेगा आपका बहुत बहुत साधुवाद धन्यवाद देता हूं
बेहद जरुरी जानकारी
Obc सबसे अधिक भ्रमित वर्ग है
छत्रपति शाहूजी महाराज को जय इंसानियत जय मानवता विनम्र श्रद्धांजलि
🙏
आपके काम कि जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है ,हम तो साहूजी के बारे में बहुत कम जानते थे लेकिन आज पता चला कि वो कितने बड़े राष्ट्रनिर्माता है
इस जानकारी के लिए आपका धन्यवाद🥰🤘
आप ऐसी ही वीडियो बनाते रहीए ,इससे हमें वो पता चलता जो हमें ना तो कहीं बताया जाता है और ना ही पढ़ाया जाता है
मैं आप को सत सत नमन करता हूं।।
Sir बहुत बहुत धन्यवाद भूले बिसरे बहुजनों का इतिहास खोजने के लिए
मैं नमन करता ऐसे महामानव को जिन्होंने ज्योतिबाफुले और बाबा अम्बेडकर जोड़ने के लिए मध्यिका की बीच की भूमिका निभाई
ऐसे महामानव को कोटि कोटि नमन
👍👍
मुझे आपके ऊपर गर्व है इसलिए नही कि आप एक प्रोफेसर बल्कि इसलिए कि आप प्रोफेसर होते हुए भी आप बहुजन समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं, इसके लिए हृदय से आभार और आपको क्रांतिकारी जय भीम
साहू जी महराज के चरणों में कोटि कोटि नमन 🙏
शुक्रिया यादव जी
बहुत दुःख की बात हैं हैं sir की मेरी सभी सहेलिया ओबीसी से हैं लेकिन इनके बारे में कुछ नहीं जानती,,, अच्छी बात ये ह की मेरे पापा teacher हैं और हम लोग बचपन से साहू chhaterpti महाराज जी के बारे में जानती हूँ... आपकी सब vedio अपने fds ko भेजती हूँ👍👍👍👍👍👍👍
आरक्षण के जनक साहू जी महाराज को कोटि कोटि नमन
इतने महान राजा को इतिहास के पन्नों में दबा दिया ऐसे बेईमानों को कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए
सैल्यूट सर आपने बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी दी एक राजा शाहूजी महाराज थे जिन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सभीकुछ sc obc को दिया और आज का राजा Sc St obc को कोई हक अधिकार न मिले इसलिये देश को ही बेच रहा ।
साहू ही महाराज बहुत ही दूरदर्शी थे जो आज भी हमे नही मिला है उस समय अपने राज्य में अधिकार देते थे
हमे अपने घर और पड़ोसियों को इनके बारे में बताना चाहिए अच्छा कार्यक्रम सुरु किये हैं सर
❤❤
आप ऐसे लोगो को जागते रहो आप कोई कोटि प्रणाम करता हूँ। जय मूलनिवासी
बुद्ध फुले शाहू अम्बेडकर पेरियार बहुजन महापुरुषों संतो गुरुओं की विचारधारा ही राष्ट्र की विचारधारा है जय भीम
धन्यवाद डा. लक्ष्मण सिंह यादव जी सामाजिक जागरूकता को आगे बढ़ा रहे हैं ।
सामाजिक परिवर्तन के पिलर बहुजन हैं !!!
मनुवाद और ब्राह्मणवाद मानव जाति के पतन का नाम है !!!
आज के 21वीं और 22वीं सदी में आप जैसे ही महान विचारकों की बहुत जरूरत है !!
नमो बुद्धाय जय भीम
👌👌👌💐💐💐💐
Thanks
सर हमें कुर्मी लोगों को भी पता ही नहीं था दमे जानने ही नहीं दिया गया हमे उत्तर भारत के कुर्मी पटेलो को पता ही नहीं ... धन्यवाद सर जी
Propaganda kept our own great people away from us.
Shi kah rhe ho bhai....
सर समाज को जागरूक करने का संकल्प कीजिए।
Sahi kaha.
OBC khud ko pehechaneme hichkicha rh h
जय मूलनिवासी , जो अपना इतिहास नहीं जानता ओ अपने भविष्य का निर्माण नहीं कर सकता,,,, ग्रेट सर
Very good thanks Dr Sahab
Dr, Lakshman Yadav best teacher
छत्रपती शाहू महाराज स्मृतिदिन पर नमन💐💐💐
बंचितो को उनके स्वर्णिम इतिहास की ज्ञान देने के लिए धन्यवाद
क्षत्रपति साहू जी महाराज के स्मृति दिवस में उनको नमन करता हूँ तथा श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूँ ।
🙏🙏
जय शिवराय जय मराठा जय साहू जी महाराज 🙏
आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन 👏👏🥩💐💐
बहुत शानदार जानकारी
जन्मदिन है
@@manishbauddha5372 ₹t
छत्रपति शाहू महाराज को कोटि-कोटि नमन करते हुए मैं ओबीसी समाज कोअपना इतिहास व अपने महापुरुषों के बारे में पढ़ने और समझने में ध्यान दे और नए भारत का शुरुआत करें बहुजन नेता बने प्रधानमंत्री बने हैं तभी हो सकता है कल्याण
सामाजिक न्याय के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज को नमन।
मा कांशीराम साहब जी ने पुरे उत्तर भारत में फुले शाहू अम्बेडकर के विचारों को जन जन तक फैलाया है।
नमो बुद्धाय सर जी
In sab mahapursho ki raste par chalne wali ek hi party hai bahujano jano bsp ke prati galat naretive midiya me prachar kiya jata hai bsp hi bahujano ki party hai jitna jaldi jagoge utna hi bahujano ka udhar karega lekin sir aapke juba me bahinji ka nam w bsp party ka nam nahi aaya jay bhim jay bsp
Dr Laxman ji yh bislesan aj tak u tub per kisi ne nahi qya hai. Thank you Namo Budhhay Jai chhater pati Shahu ji Maharaj. Jai Bhim Jai Bharat
आप सामाजिक न्याय की पाठशाला में बहुत ही अच्छा तरीका से बहुजन नायकों के बारे में बता रहे हैं, बहुत बहुत धन्यवाद। पिछड़े समाज में ऐसे कार्य करने वाले गिने चुने लोग हैं। समाज आप का ऋणी रहेगा।
Thanks. For this topic
Dr, Sahab really yr right efforts. आप निरोगी रहें स्वस्थ रहें दीर्घायु हों, आनंन्दित रहें। आपकी ऊर्जा उत्तरोत्तर बढ़ती रहे। यूबीएस गौतम देहरादून।
लक्ष्मण भईया बहुत बहुत बधाई आपको जो आपने इतना अच्छा initiative लिया, सामाजिक न्याय की विरासत को जन जन तक पहुँचाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। 💐
बधाई हो सर जी ।आपने उस महान ओबीसी राजा के जीवन परिचय देकर अपने समाज की अभूतपूर्व सेवा की है ।आपको हार्दिक बधाई ।
आकर्षक शैली,सरल शब्दों से लैस ,बांध कर रखने वाले पाठशाला के प्रोफेसर की सराहना जितनी कि जाय कम होगी।अपने महापुरुषों को समझे इनकी जुबानी -महापुरुषों की कहानी।
"माननीय डॉ लक्ष्मण यादव जी जय भीम" आपकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम होगी, आपने बहुजनों के महान् क्रान्तिकारी योद्धा छत्रपति शाहूजी महाराज के बारे में विषेश जानकारी दी है । मैं उनके स्मृति दिवस पर उनको शत् शत् नमन करता हूं । बहुजन समाज अपनों को दुश्मन मानता है और दुश्मनों को अपना मानता है इसमेें बहुजनों का दोष नहीं है क्योंकि ब्रह्मणों ने हमें गलत इतिहास पढ़ाया है ।
"जय भीम-जय बुद्ध-जय कबीर-जय साहूजी-जय फूले-जय पेरियार-जय भगतसिंह"
सराहनीय जानकारी के लिए आप बधाई के पात्र हैं
आप के सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंशा करते हैं
@@j.ryadav7171 Thanks Brother 🙏🏻
Jai Bhim-jai Savidhan-jai vigayan!
उत्तम!
आप के द्वारा किये जा रहे प्रयास की जितनी सराहना की जाए उतना कम होगा
Bhai Sabhi Yadav ko Professor Dr. Laxman Yadav k jaisa educated or achha Insaan hona chahiye ! Mai tto enaka fan ho gaya hun ! Mere liye orinal Hero yahi hain . Mai Brabhano k anusar SC categories se belong krta hun pr mai Nastik hun.
अति प्रशंसनीय
बहुजन हिताय बहुजन सुखाए, आरक्षण के जनक, राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज जी के स्मृति दिवस पर त्रिवार नमन 🙏🙏
बहुत बहुत धन्यवाद सर जी
जय भीम ।
जगाते रहिए साहब एक दिन शुद्र जरूर जागेगे ।
जय भीम ।
(जय मूल निवासी)
सर आपका यह काम बहुत सराहनीय है आप जैसे व्यक्तियों जब तक रहेंगे तब तक समाज में जागरूकता बढ़ेगी । आपका ज्ञान धन्य है जय भारत जय बहुजन
बहुजन विचारधारा के प्रति ऐसी भावना से प्रेरित होकर आप जो बेमिसाल कार्य जो आप कर रहे हैं उसका मैं तहे दिल से आपका शुक्रगुजार हूं किसी बहुजन नेता ने कभी एक नारा दिया था मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं जहां सदियों से अंधेरा है मगर सत्ता की लोलुपता उन्हें उन्हीं के रंग में रंग दिया जो सदियों से इनके घर में दिया ना जल पाए उसके जिम्मेदार थे समतामूलक समाज के प्रति आपकी ऐसी भावना को तहे दिल से आपका शुक्रिया
@@Rajukumar-be4ol सही कहा आपने ।👍👍🙏