ऐसा प्रतीत होता है कि श्रीमान के कंठ में स्वयं मां सरस्वती विराजमान हैं। मैं आपकी आवाज के माध्यम से अपने अजन्मे शीशु को हिंदी भाषा का संस्कार देने का अचुक प्रयास कर रही हूं। आपको नमन है।
बहुत सुंदर,यह रुप आपका खलनायक के रूप से बहुत ही सुंदर मैं आपका वो त्यागी वाला रूप भुल तो नहीं पाई वो अभिनय भी खुब ही था लेकीन आपका यह रुप भी हम कभी भी नहीं पाऐगे
आज तक आपको अभिनय क्षेत्र में हर किरदार को जीवंत करते देखा था। अब आपको कविता में वर्णित हर पात्र को ज्वलंत जीवंत करते देख रही हूँ। धन्य हैं आप आदरणीय 🙏🏻💐
प्रणाम प्रभु जी आपको सुनकर ऐसा लगा कि एक बार फिर भगवान श्री कृष्ण कालान्तर पश्चात फिर दुर्योधन को सच दिखाने की और समझाने का प्रयास कर रहे हो। हमने आपको मनोरंजन की दुनिया में एक अलग अंदाज में देखा और सच तो ये है प्रभुजी कि रश्मिरथी का संवाद आपके माध्यम से न सुन पाता तो वह मेरे लिए सिर्फ एक किताब ही रह जाती। आपको सुनने के पश्चात मेरी भाषा सोच बहुत कुछ बदला है और आशा करता हूं कि आपके हर श्रोता की भी बदल जाए आपको सामने सुनने पर स्वयं श्री हरि का अहसास होता है और अपने इस जीवन के अन्त समय तक मैं अपने प्रभु जी को सुनने की अभिलाषा रखता हूं। हरे कृष्ण
आशुतोष जी, आपकी हिंदी शब्दों का उच्चारण मन को मोह लेता है। इस वाणी में महाभारत, रामायण और गीता का ज्ञान अत्यधिक प्रभावशाली है। आज रश्मि रथी और कल भरत कैकेई संवाद भी सुंदर रहा।
सराहना या प्रशंसा ऐसी दोधारी तलवार होते हैंं जो कुछ व्यक्तियों कृतज्ञता के भाव से भर देते हैं परिष्कार के लिये प्रेरित करते हैं , तो कुछ लोगों को कृतघ्न बनाते हुऐ तिरस्कार से भर देते हैं🎉 राणा जी प्रणाम
इतिहास बदला नहीं जा सकता.. जो हो गया सो हो गया.. उसमें किंचित बदलाव संभव नहीं.. क्यो कैसे का कोई मूल्य नहीं.. हाँ.. इतिहास से सीखा जरूर जा सकता है.. कथा का यही सार मुझे समझ आया.. दिनकर जी की कविता आशुतोष जी की आवाज मे सुनना अद्भुत अनुभव❤❤❤❤❤❤
हर किसी से प्रभावित नहीं हुए हम.....आप को सुनना दिल को सुकून देता है।आप से आशा करते हैं इतिहास के हर एक संवाद को आप हमारे लिए जरूर लेकर आओगे। ईश्वर आप को लंबी उम्र दे।
बड़ी प्रखर वाणी के साथ और लय ताल के साथ भगवान श्री कृष्ण का काव्यात्मक प्रसंग सुनाया यह हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है कि आप जैसे विद्वान से यह प्रसंग सुना। सादर प्रणाम आपको 🌹🙏🌹
आशुतोष राणा जी की अद्भुत भावपूर्ण आवाज.. और ये प्रसंग.. शुद्ध हिंदी आज के समय में सुनना है.. तो आशुतोष जी को सुनिये...शुद्ध प्रभावी उच्चारण.. इस प्रसंग को सुनना अद्भुत और अलौकिक अनुभव.. ❤❤❤❤❤
Great sir , आपको देखता हु,सुनता हूं, तो मूछों के बाल फड़कने लगते है।great sir 😊 sir आप और चाची जी मुझे शुरू से बहुत सुंदर लगते थे ।चाची जी बिलकुल मेरी दीदी की तरह दिखती है।thank you so much sir । नमः शिवाय
Naman hai Vidhata ko itni bahumulya pratibhha ke dhani nayak ko sunne aur dekhhne ka baar baar suawasar diya jisse rom rom har baar prafullit ho jata hai. Apko naman Ashutosh ji ...🙏🙏💐💐💐💐💐💐🚩
वाह आशुतोष , रश्मिरथी.. काव्य चयन और भावानुकूल वाचन 🎉 प्रशंसनीय ही नहीं हिन्दी के महानतम कवि शिरोमणि श्रद्धेय दिनकर जी को वर्तमान में पुनर्जागृत कर उचित श्रद्धांजलि दी है। आभार !❤
रश्मिरथी और आशुतोष जी की वाणी, मानो कानों में अमृत घुल गया हो। अलौकिक! अद्भुत! अविस्मरणीय! आशुतोष जी कोटि-कोटि नमन।🙏 परन्तु एक अनुरोध और प्रार्थना भी है, सम्पूर्ण रश्मिरथी को अपनी वाणी में प्रकाशित कर दें महोदय। कृपा होगी।🙏
खलनायक म्हणून तुम्ही जिवंत अभिनय इतका सुंदर केलात की घृणा यावी तुम्ही साकारलेल्या पात्रांची, रणजी ! पण आजचे रूप फार निराळे ! तुमची शब्दफेक, अभिनय, पाठांतर,विषाची खोली, आणि कवितेतून अस्खलित वक्यांमागुन वाक्यांची फेक, ओघवती वणी,जणू सरस्वतीचे विरजाते आहे जीव्हेवर ! तूम चे हे वेगळेच रूप आहे . महाभारतातील प्रसंगांचे इतके सुदंर वर्णन! तुमचा याविषयीचा अभ्यास दांडगा असावा व आवडही असावी असे दिसते! व्यासंग प्रशनसेस पत्र आहे ! छान वाटले! याची आज समाजाला गरज आहे ! खूप छान वाटले.please continue!😊
गांधारी प्रसंग पर बहुत अच्छा विवरण विश्लेषण किया है स्तुत्य है अभिनंदनीय है आशुतोष राणा जी। हमारे विचार से यह प्राचीन और नवीन शासको शासन व्यवस्थाओं को प्रतिबिंबित करती कहानी है इसे महसूस किया जाना चाहिए उचित होगा धन्यवाद 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
आदरणीय आशुतोष सर के द्वारा महाभारत के प्रसंग का स्पष्टता के साथ व्याख्या कर जो रश्मिरथी का वाचन किया गया,,,अतुलनीय है,,,पूरा अंग-अंग को रोमांचित हो उठा👌🙏
ऐसा प्रतीत होता है कि श्रीमान के कंठ में स्वयं मां सरस्वती विराजमान हैं। मैं आपकी आवाज के माध्यम से अपने अजन्मे शीशु को हिंदी भाषा का संस्कार देने का अचुक प्रयास कर रही हूं। आपको नमन है।
धन्य हो देवी आप के इस हिन्दी प्रेम के लिए हमारी ईश्वर से प्रार्थना है आप की मनोकामना पूर्ण हो🙏🙏
@198rkp धन्यवाद 🙏
आशुतोषजी आपकी वाणी की धारा बहती रहे
दादा, पूरा रश्मिरथी ही आपके वाणी में एक बार हो जाये तो मज़ा ही जायेगा।❤
🙌🙌👏👏
बहुत सुंदर,यह रुप आपका खलनायक के रूप से बहुत ही सुंदर
मैं आपका वो त्यागी वाला रूप भुल तो नहीं पाई
वो अभिनय भी खुब ही था
लेकीन आपका यह रुप भी हम कभी भी नहीं पाऐगे
चाचाजी बहुत बहुत धन्यवाद आपका। आपने हमारी अनुरोध की रक्षा करते हुए रश्मिरथी की प्रसंग सुनाया है। आपको मेरी सादर प्रणाम 🙏
😊😊😊😊😊😊😊😊
हिंदी भाषा की इतनी सुंदर अभिव्यक्ति की कला अब विरले ही लोगों में दिखती है l
आदरणीय आशुतोष जी,
स्वयं सरस्वती माँ का आशीर्वाद प्राप्त है आपको। बहुत ज्ञान मिलता है आपकी बात सुनकर।
सर आपकी आवाज ने मेरा रोम रोम खड़ा कर दिया। ऐसा लगा जैसे मैं खुद हस्तिनापुर में हूँ। बहुत सुन्दर। सारी रश्मी रथी हो जाए एक बार आपके मुख से।
Ashutoshji! Aisee vidwatta Mata Saraswati kee aseem kripa se praapta hotee hai. JaiShreeRam
आज तक आपको अभिनय क्षेत्र में हर किरदार को जीवंत करते देखा था। अब आपको कविता में वर्णित हर पात्र को ज्वलंत जीवंत करते देख रही हूँ। धन्य हैं आप आदरणीय 🙏🏻💐
ऐसा लगा कि आप ही देवी सरस्वती का कमल है॰॰॰॰कृपया आल्हा ऊदल की शौर्य गाथा और आल्हा गायन पे एक चलचित्र की माँग है!
आशुतोष भैया ने आपकी हार्दिक इच्छा पूरी कर दी है।
प्रणाम प्रभु जी
आपको सुनकर ऐसा लगा कि एक बार फिर भगवान श्री कृष्ण कालान्तर पश्चात फिर दुर्योधन को सच दिखाने की और समझाने का प्रयास कर रहे हो।
हमने आपको मनोरंजन की दुनिया में एक अलग अंदाज में देखा और सच तो ये है प्रभुजी कि रश्मिरथी का संवाद आपके माध्यम से न सुन पाता तो वह मेरे लिए सिर्फ एक किताब ही रह जाती।
आपको सुनने के पश्चात मेरी भाषा सोच बहुत कुछ बदला है और आशा करता हूं कि आपके हर श्रोता की भी बदल जाए
आपको सामने सुनने पर स्वयं श्री हरि का अहसास होता है और अपने इस जीवन के अन्त समय तक मैं अपने प्रभु जी को सुनने की अभिलाषा रखता हूं।
हरे कृष्ण
बहुत सुंदर आप को सादर प्रणाम
परम आदरणीय श्रद्धेय रामधारी सिंह दिनकर जी को
कोटि कोटि नमन
❤ वाह ! आशुतोष जी वाह! इसी तरह साहित्यिक कृतियों को अपनी वाणी देते रहे!❤
रश्मिरथी का इतना अच्छा वाचन मैने नही किसी से सुना है क्या आवाज है राणाजी की ❤❤❤❤❤
Kumar vishwas ka bhi suno guru ji
Manoj vajpayee best ❤❤
हाँ, और सबसे पहले एक अच्छे बेहतरीन व्याख्यान मनोज वाजपेयी ने किया है
@@MelodyShorts90Sआशुतोष राणा जी से "रश्मिरथी का तृतीय संसर्ग सुनिए,, ईयर फोन के साथ रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
❤ वाह! आशुतोष जी वाह! इसी तरह अन्य साहित्यिक कृतियों को अपनी वाणी देते रहें !❤
आशुतोष जी, आपकी हिंदी शब्दों का उच्चारण मन को मोह लेता है। इस वाणी में महाभारत, रामायण और गीता का ज्ञान अत्यधिक प्रभावशाली है।
आज रश्मि रथी और कल भरत कैकेई संवाद भी सुंदर रहा।
प्रणाम धन्यवाद रश्मिरथी के वाचन के लिए ❤
राणा जी बहुत अच्छी लय में गाते है I सीधे कुरू क्षेत्र में ले जाते हैं I अति सुन्दर I
वीर, रौद्र रस का समावेश.. वाह्ह मज़ा आ गया कितनी ही बार सुन चुकी पर बार बार सुनती हूँ, प्रणाम आपको 🙏
सराहना या प्रशंसा ऐसी दोधारी तलवार होते हैंं जो कुछ व्यक्तियों कृतज्ञता के भाव से भर देते हैं परिष्कार के लिये प्रेरित करते हैं , तो कुछ लोगों को कृतघ्न बनाते हुऐ तिरस्कार से भर देते हैं🎉 राणा जी प्रणाम
🙏
बहुत ही अद्भुत आपके बोलने की शैली है हम सब अपने को खुश नसीब समझते की आपको सुन सकें हैं
आपकी कविताएं ,कथाएं और विचार हमें मौन और आनंद से भर देते हैं।.......🙏🙏🙏
Sakshat govind dikhte hai aapki awaaz mein.adhbhut🙏
✍️"श्री दिनकर जी" की अमर कृति "रश्मि रथी" की सुन्दर, मर्मस्पर्शी चित्रण किया आपने!🙏🏻❤मन गदगद हो उठा!❤️🙏🏻
आप, प्रत्येक प्रसंग को जीवंत कर देतें हैं।यह आपकी विद्वता एवं साहित्यकता का प्रमाण है। सादर साधुवाद।।🎉🎉
दिनकर जी की कृति को प्रकाशित करने वाले द्वितीय दिनकर आप हैं।
Aasutosh rana sir ji aapko koti koti naman🙏
Ashutosh Ji apko dil se prnam❤
आप जितने शानदार अभिनेता हैं उतने ही शानदार आप कवि हैं आप हिन्दी और बुंदेलखंडी की शान हैं 🙏🙏
इतिहास बदला नहीं जा सकता.. जो हो गया सो हो गया.. उसमें किंचित बदलाव संभव नहीं.. क्यो कैसे का कोई मूल्य नहीं.. हाँ.. इतिहास से सीखा जरूर जा सकता है.. कथा का यही सार मुझे समझ आया.. दिनकर जी की कविता आशुतोष जी की आवाज मे सुनना अद्भुत अनुभव❤❤❤❤❤❤
हर किसी से प्रभावित नहीं हुए हम.....आप को सुनना दिल को सुकून देता है।आप से आशा करते हैं इतिहास के हर एक संवाद को आप हमारे लिए जरूर लेकर आओगे। ईश्वर आप को लंबी उम्र दे।
रामधारी सिंह और आप एक दूसरे के पूरक हैं ...the way u read...just ossum
वाह वाह श्रीमान् आपके वाचन देखकर मुग्ध हो गई । शरीर में एक ऊर्जा संचारित हुई । आपको शत् शत् नमन 🙏🙏 ।
महान दिनकर जी के शब्दों को क्या स्वर दिया है। अद्भुत है।
बड़ी प्रखर वाणी के साथ और लय ताल के साथ भगवान श्री कृष्ण का काव्यात्मक प्रसंग सुनाया यह हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है कि आप जैसे विद्वान से यह प्रसंग सुना। सादर प्रणाम आपको 🌹🙏🌹
आशुतोष जी दिनकर जी के शब्दों को आपने आत्मा दी है कितना सुन्दर निभाया है आपने ।
आशुतोष राणा जी की अद्भुत भावपूर्ण आवाज.. और ये प्रसंग.. शुद्ध हिंदी आज के समय में सुनना है.. तो आशुतोष जी को सुनिये...शुद्ध प्रभावी उच्चारण.. इस प्रसंग को सुनना अद्भुत और अलौकिक अनुभव.. ❤❤❤❤❤
Great sir , आपको देखता हु,सुनता हूं, तो मूछों के बाल फड़कने लगते है।great sir 😊 sir आप और चाची जी मुझे शुरू से बहुत सुंदर लगते थे ।चाची जी बिलकुल मेरी दीदी की तरह दिखती है।thank you so much sir । नमः शिवाय
वाह! उत्साही आवाज,वीर रस की कविता 👌👏नमो नमः
Naman hai Vidhata ko itni bahumulya pratibhha ke dhani nayak ko sunne aur dekhhne ka baar baar suawasar diya jisse rom rom har baar prafullit ho jata hai. Apko naman Ashutosh ji ...🙏🙏💐💐💐💐💐💐🚩
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति।
शब्द और स्वर,ओज और माधुर्य, एकरस -एकसार ,एक सुर एक ताल होकर हृदय तक उतर गए। रश्मिरथी जीवंत हो गई।
मन नहीं भरता है ऐसा लगता है कि आपकी कविता कभी ख़त्म ही न हो❤❤❤
अति सुन्दर... कविता अपने में ही इतनी सुन्दर पर Ashutosh जी के वाचन ने इसे चार चाँद लगा दिए हैं...
निखालस सुंदर , अद्भुत, प्रत्ययकारी सादरीकरण. आजही तारीखमे समर्पक संदेश.
शत शत नमन आपको इतनी मधुर वाणी जय श्री कृष्ण
बहुत अच्छे ❤ आशुतोष जी।
आपके आबाज में धार्मिक रस की प्राप्ति होती है जिसको हम सभी ढूंढ़ते रहते है
वाह! अति प्रभावशाली
क्या क्यों तारीफ में कोई शब्द नहीं है मेरे पास 🙏🙏🙏👌👌👌👌❤❤❤❤
Jai Sri Ram 🙏
राणा जी खलनायक का रूप छुप जाता है ।इसके आगे
Radhe Radhe ❤
Asie hi Geeta hi shloka samjae ham danya ho jayge aashutosh ji
विपदाएं दूध पिलाती है अंधिया लोरी सुनाति है अदभुत 🔥❤💖🙏
अभिनय के साथ साथ एक अच्छे साहित्यकार के गुणों से भी सराबोर हैं आप........।❤❤
Gyan ki parakashtha hain ...Ashutosh rana ji❤
Etana achha to maine kabhi suna hi nahi tha
Bahut bahut achhha sir
Apke ki waadi me gajab ka prabhav hai 🎉🎉🎉
Jai shree Ram 🚩🚩🚩
अद्भुत अद्भुत अद्भुत ।।।
Feel like fire within.
How lively these words are.
बहुत ही सुन्दर पाठन आप के द्वारा सर जी।
जय श्रीकृष्णा।
Dhanya Dhanya hai Ashutosh Rana ji aap aapko koti koti parnam
वाह आशुतोष , रश्मिरथी.. काव्य चयन और भावानुकूल वाचन 🎉 प्रशंसनीय ही नहीं हिन्दी के महानतम कवि शिरोमणि श्रद्धेय दिनकर जी को वर्तमान में पुनर्जागृत कर उचित श्रद्धांजलि दी है। आभार !❤
Bahut hi Sundar Ashutosh Ji aapki Kala ko Naman hai
रश्मिरथी और आशुतोष जी की वाणी, मानो कानों में अमृत घुल गया हो। अलौकिक! अद्भुत! अविस्मरणीय! आशुतोष जी कोटि-कोटि नमन।🙏
परन्तु एक अनुरोध और प्रार्थना भी है, सम्पूर्ण रश्मिरथी को अपनी वाणी में प्रकाशित कर दें महोदय। कृपा होगी।🙏
Reels life me kitna Dangerous but Real life Itna sant sujana Gyan parakastha manusya he ..Asuthosh Rana jee ,,,,❤
आप की वाणी अप्रतिम हैं ।
खलनायक म्हणून तुम्ही जिवंत अभिनय इतका सुंदर केलात की घृणा यावी तुम्ही साकारलेल्या पात्रांची, रणजी ! पण आजचे रूप फार निराळे ! तुमची शब्दफेक, अभिनय, पाठांतर,विषाची खोली, आणि कवितेतून अस्खलित वक्यांमागुन वाक्यांची फेक, ओघवती वणी,जणू सरस्वतीचे विरजाते आहे जीव्हेवर ! तूम चे हे वेगळेच रूप आहे . महाभारतातील प्रसंगांचे इतके सुदंर वर्णन! तुमचा याविषयीचा अभ्यास दांडगा असावा व आवडही असावी असे दिसते! व्यासंग प्रशनसेस पत्र आहे ! छान वाटले! याची आज समाजाला गरज आहे ! खूप छान वाटले.please continue!😊
वाणी सुनकर ही व्यक्ति वीर रस से ओत प्रोत हो जाए ........ 🙏🙏🙏
वा! वा! वा! आप की आवाज में ये सुनना...एक सुंदर अनुभव है...
बहुत बहुत धन्यवाद...
Kya vachan hai....gajab.....
ऐसा लगा की में किसी और लोक में आ गई हो ।
कितना अच्छा प्रतीत हुआ 😊
Waah kya baat h
Bahut khoobsurati se puri kavita ka varnan kiya aapne 👌👌👌👌
आप ने इस रचना को अमर कर दिया
गांधारी प्रसंग पर बहुत अच्छा विवरण विश्लेषण किया है स्तुत्य है अभिनंदनीय है आशुतोष राणा जी।
हमारे विचार से यह प्राचीन और नवीन शासको शासन व्यवस्थाओं को प्रतिबिंबित करती कहानी है इसे महसूस किया जाना चाहिए उचित होगा धन्यवाद 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
Ati uttam sir
आदरणीय आशुतोष सर के द्वारा महाभारत के प्रसंग का स्पष्टता के साथ व्याख्या कर जो रश्मिरथी का वाचन किया गया,,,अतुलनीय है,,,पूरा अंग-अंग को रोमांचित हो उठा👌🙏
Multi talented person, I have no words to express 😮❤❤❤❤,🙏
अद्धभुत प्रहसन आशुतोष दादा .... नमन आपको।
बहुत सुंदर प्रस्तुति,
जय श्री राधे कृष्णा 🙏
Bahut sundar prastuti Ashutosh g.❤
राणा जी आपने दुर्लभ ग्रन्थ की पंक्तियाँ प्रस्तुत की मुझे बहुत अच्छा लगा।आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।
सर आप एक अद्वितीय प्रतिभावान व्यक्ति है।😊
मैं ये विडियो 7वीं बार देख रहा हु।❤❤
क्या बात हे,,जब तो किसी ने कहा है,,की खुदा मुझको ऐसी खुदाई न दे की अपने सिवा कुछ और दिखाई न दे,,,
Aapke mukh se rashmirathi sunkar behad aachha laga
Maan Gaye aashu sahab! Apne jaan phunk di, dinkar ji ke is kavita me.
हिंदी की अनवरत धारा ।धन्य धन्य।। 8:38
शानदार एवं बेमिसाल प्रस्तुतिकरण
Ati sundar
Ashutoshji sahitya ke prati itne gambhir hai .pata nahi tha..ùnhen naman..ek adbhut charitra abhineta..virle hi vyakti hote hain aise
आप को महाबरत बनानी चाहिए क्योंकि आप बहुत अच्छे से बताते है आप अंपने शब्दों में बहुत संस्कृति का उपयोग करते है
जय जय जय हे ज्ञान प्राप्त महामानव ❤❤❤❤ बारम्बार प्रणाम 🙏🙏
What a talent Ashutosh Rana is!! Just awesome.
आदरणीय राणा जी बहुत ही सुन्दर वाचन किया l नमन आपको ❤️🙏
Very well orated forgotten stories of Hinuism.
बहुत सुन्दर आदरणीय, लाजबाव प्रस्तुती।
💐🙏
आपके समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा है महाभारत के विनाश का कारण आज समझ में आ गया
राणा जब प्रसंग सुनाता है।
अक्षर-2 हर्षित हो जाता है।।
❤............................❤
Yah sab dekh aur sun kar apki hindi k prati itana lagao ko darshata hai sir atyant prasanshaniy hai. 🙏👌
जय श्री राधे राधे जय हो
Ashutosh ji aap toh blessed kavi hai ,story teller hai.
श्रद्धेय दिनकर जी की अद्भुत कृति और आपकी आवाज best combination just speechless experience ❤️
मानव द्वारा रचित यह काल्पनिक काव्य बहुत ही सुन्दर और अच्छा है।
Videshi mansikta se grasit dhurt ko hi mahabharat काल्पनिक lgta hai