Gorakhpur के Pediatrician Dr Anuj Srivastava से समझिये तीसरी लहर से बच्चों को कैसे बचाएं

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 11 ก.ย. 2024
  • प्रभासाक्षी न्यूज़ नेटवर्क की टीम से खास बातचीत की गोरखपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुज श्रीवास्तव ने। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से बच्चों पर प्रभावी होगी जिसके लिए उन्होंने अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों को भी सतर्क रहने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन के स्तर को बराबर मापना होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि चेहरों पर, शरीर पर दाने होना, बच्चों में चिड़चिड़ापन दिखना, बदन में दर्द होने के साथ-साथ सर्दी, जुकाम, बुखार भी हो सकता है कोरोना के लक्षण। उन्होंने रोकथाम के लिए कहा कि बच्चों को सैनिटाइजर के प्रयोग से बचाना है तथा उनके हाथों को बार-बार लगातार साबुन से धुलवाने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे अपने हाथों से मास्क को छूते हैं जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा उस वजह से बेहतर मास्क का प्रयोग बच्चों के लिए करना है। उन्होंने कहा कि संयमता और सजगता से ही कोरोना संक्रमण पर विजय पायी जा सकती है। उन्होंने एक प्रश्न के दौरान कहा कि टीकाकरण काफी कारगर साबित होगा बच्चों के संक्रमण से रोकथाम के लिए। उन्होंने कहा कि जिन माताओं के बच्चे छोटे हैं और उनका स्तनपान करते हैं उन महिलाओं को टीका आवश्यक रूप से लगवा लेना चाहिए। उन्होंने गोरखपुर तथा तमाम प्रदेशवासियों को संदेश में कहा कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पालन करें तथा सामाजिक दूरी के साथ-साथ आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।
    भारत का प्रमुख हिंदी समाचार विचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से देश और विदेशों के कोने-कोने में हिंदी पाठकों का चहेता बना हुआ है। प्रभासाक्षी.कॉम पर आपको देश-विदेश, राजनीति, बॉलीवुड, खेल जगत, महिला जगत, फैशन, पर्यटन एवं स्वास्थ्य आदि से जुड़ी हर खबर मिलेगी आपको सबसे पहले,
    विजिट करें - www.prabhasaks...
    Follow करें हमें ट्विटर पे - / prabhasakshi
    Like करें हमारा Facebook पेज - / prabhasakshi
    सब्सक्राइब करें हमारा TH-cam चैनल - / prabhasakshinews
    Join this channel to get access to perks:
    / @prabhasakshinews

ความคิดเห็น • 12