आशापुर में 7 सितंबर को होगा विराट कुश्ती दंगल,प्राचीन अखाड़े में आजमाएंगे कुश्ती के दांव पेंच

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 20 ก.ย. 2024
  • आशापुर में 7 सितंबर को होगा विराट कुश्ती दंगल, प्रदेश के बड़े पहलवान, प्राचीन अखाड़े में आजमाएंगे कुश्ती के दांव पेंच
    रजिस्टर्ड प्राचीन विराट दंगल समिति के बैनर तले होगा पूरा कार्यक्रम, 100 साल से अधिक पुराना है आशापुर अखाड़ा
    ( डॉ. लोकनाथ पांडेय )
    काशी संदेश,वाराणसी। आगामी 7 सितंबर को आशापुर में एक बार फिर विराट कुश्ती दंगल होने जा रहा है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि आजादी के पूर्व से आशापुर में प्राचीन विराट दंगल समिति द्वारा कुश्ती का आयोजन होता आ रहा है। सैकड़ो वर्ष पुराने इस अखाड़े में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्वर्गीय चिक्कन पहलवान, लाल जी पहलवान, उत्तर प्रदेश केसरी राधे पहलवान, मनोहर पहलवान , रेलवे में कार्यरत उत्तर प्रदेश केसरी उषा कांत पहलवान समेत अनगिनत पहलवान यहां कुश्ती लड़ चुके हैं। हर वर्ष यहां कुश्ती दंगल का आयोजन होता रहा है। वाराणसी गाजीपुर राजमार्ग से सटे इस अखाड़े को लंबे समय बाद इस वर्ष , रजिस्टर्ड भी करा दिया गया है। आगामी 7 सितंबर को स्वर्गीय प्रकाश पांडेय की याद में इस बार यह आयोजन हो रहा। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य रहे प्रकाश का पिछले वर्ष सड़क दुर्घटना में देहांत होने के करण आयोजन स्थगित रहा। बता दे कि परंपरागत रूप से तीज के अगले दिन यहां पर कुश्ती का आयोजन होना तय रहता है। चूंकि इस बार 6 तारीख को तीज पड़ रही है तो तीज के अगले दिन 7 सितंबर को यहां कुश्ती का आयोजन होगा। कुश्ती की शुरुआत 7 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी जो सूर्यास्त तक चलेगी। इस आयोजन में कई नामी पहलवानों को बुलावा भेजा गया है।
    #kashisandesh #news #indianpolitician #latestnews #varanasinews #

ความคิดเห็น •