यह अभिनेत्री है कैंसर पेशेंट, फिर भी उत्तराखंड की संस्कृति बचाने के लिए करती है फिल्मों में काम

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 ก.ย. 2024
  • अरशद खान/देहरादून: उत्तराखंड के लोगों के हौसले भी यहां के पहाड़ों की तरह दृढ़ और मजबूत हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि कैंसर पीड़ित होने के बावजूद उत्तराखंडी फिल्मों की नामी अभिनेत्री गीता उनियाल ने हार नहीं मानी. उन्हें 3 साल से कैंसर है और पिछले साल उनका कैंसर का ऑपरेशन भी हुआ है. गंभीर बीमारी होने के बावजूद भी उन्होंने काम के प्रति अपने लगाव को कभी कम न होने दिया. हाल ही में रिलीज हुई जय मां धारी देवी में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया है. फिल्म में उनके काम को देख कर कभी नहीं लगा कि वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं.
    लोकल 18 से अभिनेत्री गीता उनियाल बताती हैं कि वह 2020 से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं शुरू में उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. उन्होंने अपनी बीमारी का पूरा खर्च खुद वहन किया, लेकिन जब दोबारा जब उन्हें कैंसर हुआ तो वह आर्थिक तौर पर पूरी तरह से टूट चुकी थीं. वे बताती हैं कि एक समय पर कैंसर ने उनके मनोबल को तोड़कर रख दिया था. उन्होंने कहा 20 साल उत्तराखंड फिल्म में काम करने के बाद और उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बचाने के तमाम संघर्ष करने वाले कलाकारों की मदद करने कोई आगे नहीं आ रहा फिर उत्तराखंड के उनके सहयोगी कलाकारों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की जहां से उनकी मदद की गई.
    युवा कलाकारों के लिए सुनहरा मौका
    लोक कलाकार गीता उनियाल बताती है कि जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया तब न तो इतनी ज्यादा सुविधाएं थीं और ना ही अपॉर्चुनिटी. उन्होंने बड़े संघर्षों में उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है लेकिन हमारे आने वाले युवा इस बात को समझें कि उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में अब उनको ज्यादा मौके मिल रहे हैं साथ ही यह युवाओं के पास एक सुनहरा मौका भी है उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बचाने का और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंच पर इसको पहचान दिलाने का.
    News18 Local एक हाइपरलोकल प्लेटफॉर्म है, जिसमें अलग-अलग जिलों से आपके लिए हिंदी में न्यूज अपडेट और वीडियो पेश किए जाते हैं. News18 Local में आपके आसपास के स्थानीय इवेंट्स, मुद्दों, नगरीय समस्याओं, सूचनाओं, त्योहारों, यूटिलिटी, शिक्षा और नौकरी के अवसर, सरकारी घोषणाओं, सक्सेस स्टोरी, ऐतिहासिक जगहों और पर्यटन स्थलों से जुड़ी खबरें भी कवर की जाती हैं.
    Follow us @
    / news18hindi
    / news18hindi
    / news18hindi

ความคิดเห็น • 5