सूर्य,शुक्र तथा सूर्य,शनि के योग से व्यक्ति होता है स्त्री, पुत्र आदि सुखों से युक्त।पार्ट378
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 3 ธ.ค. 2024
- सूर्य, शुक्र का द्विग्रही योग - जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में सूर्य और शनि एक स्थान में बैठे हुए हों तो ऐसे व्यक्ति संगीत, वाद्य, शस्त्र विद्या में अत्यंत निपुण, कमजोर नेत्र वाला, स्त्री और मित्रों से युक्त होता।
सूर्य, शनि का द्विग्रही योग - जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में सूर्य और शनि एक साथ बैठे हों अर्थात एक ही स्थान में स्थित हों तो ऐसा व्यक्ति धातु क्रिया तथा व्यापार के क्षेत्र में अत्यंत निपुण, अत्यंत गुणवान, धर्म स्नेही, आस्तिक प्रवृत्ति वाला, स्त्री पुत्र के सुख से युक्त और हमेशा अत्यंत धन से युक्त होता है।
आपसे अनुरोध है कि यदि यह वीडियो अच्छा लगे तो ज्योतिष हिमगिरि चेनल को अवश्य सब्सक्राइब करें। वीडियो को लाइक करें, शेयर करें। वीडियो देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।