२३वीं जनपदीय स्काउट गाइड रैली का भव्य शुभारम्भ।
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 20 ม.ค. 2025
- २३वीं जनपदीय स्काउट गाइड रैली का संत कबीर आचार्य राम विलास इंटर कालेज मगहर में हुआ शुभारम्भ।
आज दिनांक २६ नवम्बर २०२४ को २३वीं जनपदीय स्काउट गाइड रैली के शुभारम्भ अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संत कबीर नगर हरिश्चन्द्रनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्व निर्धारित मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संत कबीर नगर की अनुपस्थिति में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी संत कबीर नगर का स्वागत बैंड से किया गया स्वागत। तत्पश्चात जिला स्काउट गाइड समिति के जिला प्रशिक्षण आयुक्त,जिला सचिव व जिला आयुक्त श्रीमती निशा यादव जी के साथ स्काउड गाइड के अन्य पदाधिकारीगण की उपस्थिति में आयोजक कालेज के प्रधानाचार्य संग कर्मचारियों व इस रैली में प्रतिभाग करने वाली जिले की विभिन्न स्कूलों से आई स्काउट गाइड टीमों के द्वारा मार्च पास्ट सलामी के साथ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी संत कबीर नगर के कर कमलों द्वारा सरस्वती पूजन माल्यार्पण तथा स्काउट झंडा रोहण के साथ किया गया भव्य शुभारम्भ।
👉 www.bbc-news.in
👉 www.twitch.tv/bbcnews_tv