जिला स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता २०२४
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 14 ธ.ค. 2024
- जिला स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी संत कबीर नगर के कर कमलों द्वारा हुआ सम्पन्न।
आज दिनांक ३० नवम्बर २०२४ दिन शनिवार को जिला स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का शुभारम्भ डीपीआरसी हाल विकास भवन संत कबीर नगर में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री जयकेश त्रिपाठी जी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुरू।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संत कबीर नगर हरिश्चन्द्रनाथ जी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागी बच्चों को किया गया सम्बोधित तथा उनके द्वारा बनाये गये माडलों का किया गया अवलोकन।इस कार्यक्रम को सफल रूप से संचालित करने हेतु पर प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक व जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब संत कबीर नगर श्रीमती निशा यादव जी,जिला सह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब संत कबीर नगर अभिषेक सिंह,वित्त एवं लेखाधिकारी मा०शि०संत कबीर नगर,राजकीय बालिका इंटर कालेज खलीलाबाद संत कबीर नगर की प्रधानाचार्या सबीहा मुमताज जी बच्चों में विज्ञान के प्रति बढ़ती जागरूकता को प्रोत्साहित करने हेतु वरिष्ठ प्रधानाचार्य श्री राजदेव तिवारी जी,पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम राय जी,धर्मसिंहवा के प्रधानाचार्य विनोद उपाध्याय जी,पूर्व शिक्षक मेजर भागी प्रसाद जी,प्रधानाचार्या राजकीय बालिका विद्यालय भगवानपुर के साथ रहे मौजूद।इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिलाधिकारी संत कबीर नगर महेंद्र सिंह तंवर एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी जी की सहमति एवं मार्गदर्शन में जिला विज्ञान क्लब संत कबीर नगर के तत्वावधान में किया गया सम्पन्न।प्रतियोगिता समापन पश्चात प्रथम द्वितीय तृतीय व सांत्वना पुरस्कार से जिला विद्यालय निरीक्षक संत कबीर नगर द्वारा बच्चों को चेक व प्रशस्ति पत्र देकर किया प्रोत्साहित।
👉 www.bbc-news.in
👉 www.twitch.tv/bbcnews_tv