सोच को इतनी गहरी मत करिए कि फैसला कमजोर हो जाए-डाँ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 10 ก.พ. 2024
  • रामपाल सोनी 9829243190| कन्नौज:- कन्नौज कस्बे में स्थित महाराणा प्रताप खेल मैदान में रविवार को महाराणा प्रताप की अश्वारूढ प्रतिमा एवं प्रताप पार्क का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
    ग्राम पंचायत एवं महाराणा प्रताप स्मारक अभियान समिति के संयुक्त तत्व दान में लोकार्पण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुमार डाँ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़,अध्यक्षता महाराणा प्रताप स्मारक अभियान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नमाणा, विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत,बेगू विधायक डॉ सुरेश धाकड़,जिला प्रमुख भुपेन्द्र सिंह बड़ौली,जितेंद्र सिंह नाहरगढ़, हनुमन्त सिंह बोहेडा,करणी सेवा जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह भाटी,भानुप्रताप सिंह नारगढ़ कन्नौज सरपंच मंजू देवी जागेटिया आदि थे। मूर्ति अनावरण पूर्व कस्बे में कलश यात्रा निकाली जो गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए खेल मैदान पहुंची कलश यात्रा में पंजाबी बैंड मंदसौर ढोल बैंड बाजू आदि की धुन पर नागरिक नाश्ते गेट महाराणा प्रताप की जय गाते हुए चल रहे थे डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ हेलीकॉप्टर द्वारा कन्नौज में बनाए अस्थाई हेलीपैड पर अपने निर्धारित समय पर पहुंचे वहां पर समस्त ग्राम वासियों की ओर से सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल जागेटिया,जयप्रकाश जागेटिया सहित राजपूत समाज एवं अन्य समाज के नागरिकों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। हेलीपैड पर भदेसर डिप्टी राजेश टेलर मय पुलिस जाब्ते के साथ चिकित्सा टीम,अग्निशमन टीम के कार्मिक उपस्थित थे। मूर्ति अनावरण एवं प्रताप पार्क के बाद सभा को संबोधित करते हुए डॉ.लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने उपस्थित जन समुदाय को बताया कि मेवाड़ का स्वाभिमान अभी भी जिंदा है ।अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए।व्यक्ति को लक्ष्य के साथ दृढ़ संकल्प भी लेना चाहिए ताकि उसके सभी काम अच्छी तरह से पूर्ण हो सके।हमारा भी 500 वर्ष पूर्व निर्धारित लक्ष्य 22 जनवरी 24 को अयोध्या मे श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न हुआ मेरा भी सौभाग्य हुआ कि मेवाड़ के प्रतिनिधि की ओर से मेरे द्वारा प्रथम रामलाल का दर्शन करने का सौभाग्य मिला। भारत की संस्कृति में बहुत बड़ी ताकत है हमको अंग्रेजी के बजाए अपनी मातृभाषा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि अ से अनपढ़ से प्रारम्भ हो कर ज्ञ से ज्ञानी बना कर समाप्त होती है। प्रतिमा स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को हमारे मेवाड़ एवं देश के वीर योद्धाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।महाराणा प्रताप स्मारक अभियान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नमाणा ने कहा कि समिति द्वारा 500 से ज्यादा प्रताप की प्रतिमा एवं 100 से ज्यादा स्मारक बनाने का लक्ष्य है।तथा अब तक हमने राजस्थान मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश में 17 से ज्यादा प्रतिमा स्थापित की जा चुकी एवं आज कन्नौज में नवी प्रतिमा का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।कार्यक्रम को पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत,बेगू विधायक सुरेश धाकड़, जिला प्रमुख भुपेन्द्र सिंह बडौली ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ किरण आचार्य ने किया समस्त ग्राम वासियों की ओर से सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल जागेटिया,जय प्रकाश जागेटिया आदि ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया।मोनू बन्ना ने बताया कि संस्था द्वारा नाहरगढ मे भी शीघ्र महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की

ความคิดเห็น • 2

  • @jagdishaheer6643
    @jagdishaheer6643 4 หลายเดือนก่อน +2

    राजस्थान के भावी मुख्यमंत्री जय मेवाड़ जय भवानी

  • @lokchhetri9117
    @lokchhetri9117 2 หลายเดือนก่อน +1

    Jai hos maharaki ❤❤❤