How to understand Rahu in Vedic Astrology

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 พ.ย. 2024
  • वैदिक ज्योतिष के अनुसार एकादश भाव में राहु भौतिक सुख के लिए सर्वश्रेष्ठ है किन्तु जब तक कुंडली में अन्य भावों का विश्लेषण नहीं कर लिया जाता उससे पहले किसी नतीजे पर नहीं पंहुचा जा सकता है. इस भाव का अर्थ है मित्रता और मैंने अपने अनुभव में देखा है की राहु के एकादश भाव में होने से ये उन लोगों को ज्यादा महत्त्व देतें है जो इनकी मदद करते है क्योकि एकादश भाव में राहु बिना वजह के मतलबी लोगों से कोई वास्ता नहीं रहने देता है अभी तक के परिणाम से यह ज्ञात होता है की एकादश भाव का राहु अवैध तरीके से धन कमाने की लालसा देता है क्योकि राहु की भूख बढ़ जाती है और राहु चाहे जो भी मार्ग अपनाएं उसे अपनी तृप्ति करने के लिए किसी भी मार्ग से गुज़र कर जाना ही पड़ता है किन्तु यह देखने में आया है की अवैध तरीके से कमाया गया धन इनके बेफिज़ूल के खर्चों में नष्ट हो जाता है

ความคิดเห็น •