फिरोजाबाद में भारतीय किसान यूनियन ने जेई को हटाने की मांग को लेकर दिया धरना

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 20 ก.ย. 2024
  • #NEWSININDIAUP
    #GAGANVIHARI
    भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राज प्रताप सिंह के नेतृत्व में जेई नारखी को हटाने की मांग को लेकर रेलवे फाटक के पास विद्युत विभाग कार्यालय पर धरना दिया ..... इसके साथ ही बताया गया कि नारखी बिजली घर के अंतर्गत कई गांवों में 15 दिन से बिजली गायब है,.... उसके बाद भी जेई और लाइनमैनों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है........ किसानों ने जेई नारखी को हटाने की मांग को लेकर धरना जारी रहा....... . जिलाध्यक्ष राज प्रताप सिंह ने कहा हमारी एक्सईएन साहब से वार्ता हुई तो वे धरना खत्म करने अन्यथा एफआईआर दर्ज करवाने की बात कह रहे है... लेकिन हमारा धरना मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा.....
    भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह ने कहा कि जेई का रवैया ठीक नहीं है..... मामले में एक्सईएन ग्रामीण गौरव प्रकाश शर्मा ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के जो लोग आये थे उनकी मुख्य शिकायत थी संबंधित जेई फोन रिसीव नहीं करता, उस संबंध में प्रार्थना पत्र दिये हैं ......... जहां विद्युत सप्लाई नहीं जा रही है वहां कुछ बारिश के इषू हैं........ जहां सप्लाई चालू नहीं है तो वह भी करा दी जाएगी.......

ความคิดเห็น • 1

  • @newsinindiaup9263
    @newsinindiaup9263  4 ชั่วโมงที่ผ่านมา

    जेई का रवैया ठीक नहीं है