कार्बन क्रेडिट से Farmer ऐसे करें कमाई: निदेशक ICAR IARI | Carbon Credit Farming India | News Potli
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 31 ม.ค. 2025
- अगर आप किसान हैं और ऐसी खेती कर रहे हैं जो जलवायु अनकूल (Climate resilient agriculture) खेती कर रहे हैं, यानि इस तरह की फसल उगा रहे हैं जिसमें डीजल की कम खपत होती है, कम बिजली लगती है, मिट्टी की सेहत अच्छी हो रही है (मिट्टी में जीवाश्व कार्बन तत्व soil organic carbon बढ़ रहे) है। तो आपके कार्बन क्रेडिट मिलेंगे। जो फसल के अलावा आपकी कमाई का बड़ा जरिया बन सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों से जलवायु परिवर्तन के चलते हो रहे उतारचढ़ाव से मौसम की चरम घटानाएं, (सूखा, बाढ़, अतिवृष्टि, कम बारिश, ओलावृष्टि, ज्यादा सर्दी, हीटवेव) बढ़ गई हैं। जिनका सबसे ज्यादा नुकसान किसान को हो रहा है। ऐसे बहुत दिनों से मांग चल रही थी, पर्यवारण अनुकूल खेती करने वाले किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाना चाहिए। carbon farming के लिए मुख्य मुद्दा है कि ऐसे खेती जिसमें ग्रीन हाउस गैसों का उत्तसर्जन कम (produce less greenhouse gases ) हो रहा है तो आपको ऐसी खेती करने पर कुछ प्वाइंट मिलेंगे। सालभर में जुड़कर ये बड़ी रकम हो सकते हैँ। उदाहरण के लिए अगर कोई किसान अपने खेत की लेबलिंग करवाकर खेती कर रहा है तो उसमें सिंचाई कम लेगी, यानि डीजल कम खर्च होता ऐसे काम के लिए आपको फसल के अतिरिक्त पैसा मिलेगा। Renewable energy का इस्तेमाल खेती में कर रहे हैं वो भी प्वाइंट में जोड़ा जाएगा। ICAR के संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने न्यूज पोटली को दिए इंटरव्यू carbon credits in farming के संबंध विस्तार से जानकारी दी है। डॉ. सिंह से कोई सवाल है तो कमेंट में पूछिए
खेती किसान की जानकारी के लिए न्यूज पोटली को सब्सक्राइब करें
Join this channel to Support News Potli
/ @newspotli
#carboncredit #carboncredits #agriculture #farming #indianfarmer