बाइबल परमेश्वर की आज्ञा है | चर्च ऑफ गॉड
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 5 ก.พ. 2025
- चर्च ऑफ गॉड परमेश्वर की आज्ञा में लिखी गई बाइबल की शिक्षाओं का पालन करता है
उन दिनों में जब राजा शासन करते थे, जो राजा की आज्ञा का उल्लंघन करते थे,
उन्हें राजद्रोह के लिए मौत की सजा दी जाती थी।
उसी तरह, बाइबल की शिक्षाओं का पालन करना महत्वपूर्ण है -
परमेश्वर की आज्ञाएँ जो राजाओं के राजा हैं।
इसलिए, चर्च ऑफ गॉड सब्त का दिन और फसह जैसी बाइबल में लिखी गई नई वाचा का पालन करता है।
प्रत्येक युग में परमेश्वर के नाम का परिवर्तन उद्धार की कुंजी है
जैसे दाऊद और सुलैमान जैसे कई नबियों ने पिता के युग में केवल परमेश्वर यहोवा से प्रेम किया,
और प्रथम चर्च के संतों और प्रेरितों की तरह, जो पुत्र के युग में यीशु मसीह से प्रेम करते थे,
वैसे ही पवित्र आत्मा के युग में मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर से प्रेम करना उद्धार का रहस्य है।
1तीमुथियुस 6:15
जिसे वह ठीक समय पर दिखाएगा, जो परमधन्य और एकमात्र अधिपति
और राजाओं का राजा और प्रभुओं का प्रभु है,...
यूहन्ना 16:24
“अब तक तुम ने मेरे नाम से कुछ नहीं माँगा;
माँगो, तो पाओगे ताकि तुम्हारा आनन्द पूरा हो जाए।”
प्रकाशितवाक्य 3:12
“जो जय पाए उसे . . . परमेश्वर का नाम और
अपने परमेश्वर के नगर अर्थात् नये यरूशलेम का नाम, . ..
और अपना नया नाम उस पर लिखूँगा।”
इस वीडियो का प्रतिलिप्यधिकार चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के पास है। अनधिकृत नकल और वितरण निषिद्ध है।
〖World Mission Society Church of God〗watv.org
〖India〗 indiawmscog.org/
〖WATV Media Cast〗 watvmedia.org/hi