बुद्धि जो हमें दी गई है | चर्च ऑफ गॉड

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 ก.ย. 2024
  • जब हम परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करते हैं तो हम समझ प्राप्त कर सकते हैं और सच्चे परमेश्वर से मिल सकते हैं
    चर्च ऑफ गॉड सब्त के दिन और फसह जैसे पर्वों को मनाता है, जो परमेश्वर की आज्ञाएं हैं।
    यदि हम परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन नहीं करते हैं, तो हम एक अच्छी समझ प्राप्त नहीं कर सकते हैं,
    और हमारी बुद्धि और प्रवीणता गायब हो जाती है,
    जिससे हम इस विश्वास के तहत बुरे काम करने लगते हैं कि परमेश्वर नहीं है।
    परमेश्वर मानवजाति को परमेश्वर को पहचानने की समझ देने के लिए इस पृथ्वी पर आए
    बाइबल गवाही देती है कि जो लोग पिता के युग में यहोवा को, पुत्र के युग में यीशु मसीह,
    और पवित्र आत्मा के युग में मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर अर्थात् आत्मा
    और दुल्हिन को खोजते हैं, वे वे हैं
    जिनके पास परमेश्वर के सच्चे लोगों के रूप में समझ है और वे बचाए जाएंगे।
    भजन संहिता 53:1-3
    मूढ़ ने अपने मन में कहा, “कोई परमेश्वर है ही नहीं।” वे बिगड़ गए,
    उन्होंने कुटिलता के घिनौने काम किए हैं; कोई सुकर्मी नहीं।
    परमेश्वर ने स्वर्ग पर से मनुष्यों के ऊपर दृष्टि की ताकि देखे कि
    कोई बुद्धि से चलनेवाला या परमेश्वर को पूछनेवाला है कि नहीं।
    वे सब के सब हट गए; सब एक साथ बिगड़ गए; कोई सुकर्मी नहीं, एक भी नहीं।
    भजन संहिता 111:10
    बुद्धि का मूल यहोवा का भय है; जितने उसकी आज्ञाओं को मानते हैं,
    उनकी बुद्धि अच्छी होती है।
    उसकी स्तुति सदा बनी रहेगी।
    इस वीडियो का प्रतिलिप्यधिकार चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के पास है। अनधिकृत नकल और वितरण निषिद्ध है।
    〖World Mission Society Church of God〗watv.org
    〖India〗 indiawmscog.org/
    〖WATV Media Cast〗 watvmedia.org/hi

ความคิดเห็น • 188