मूल जानना कठिन है नदियों का, वीरों का, धनुष छोड़कर और गौत्र क्या होता है रणधीरों का? पाते हैं सम्मान तपोबल से, भूतल पर शूर, जाति जाति का शोर मचाते, केवल कायर क्रूर ।। "रश्मिरथी" रामधारीसिंह दिनकर
आपकी प्रशंसा की लिये शब्द नहीं है कुमार विश्वास जी .. हिन्दी साहित्य का इतना ज्ञान, हिन्दी भाषा के प्रति प्रेम और इतनी सुन्दरता के साथ स्वयं को अभिव्यक्त करने की शैली, निस्संदेह बहुत सराहनीय है..
अद्भुत रचनाकार हैं कुमार विश्वास जी।उनके ज्ञान,व्यक्तित्व,एवं प्रस्तुतिकरण की किन शब्दों में सराहना की जय,हर शब्द बौने लगते हैं।युगों में ऐसे व्ययक्ति होते हैं।ईश्वर उन्हें सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाए।
शायद हमने दिनकर जी को तो नहीं देखापर कुमार साहब के विश्वास को अवश्य देख लिया है,एकमात्र कवि जो बेधड़क वेहिचक धारा प्रवाह अपनी कलम व वाणी से माँ भारती की सेवा में तत्पर हैं।ऐसे कविवर को कोटि कोटि प्रणाम।🙏
महान दिनकर जी को मेरा साष्टांग नमन विश्र्वास जी मराठी में एक लेखक है ग दि मांडगुळकर , जिन्हे गदिमा से भी जाना जाते हैं उन्होंने गित रामायण लिखे है एकबार आप जरुर सुनो ,, स्वये श्री राम प्रभू एकती कुश लव रामायण गाती , दुःख ज्यात दैवे भरता दोष ना कुणाचा पराधीन आहे जगती पुत्र मानवाचा
वाह भाई कुमार विश्वास जी, कितना कठोर सच कहा आपने कि दिनकरजी कहते थे कि जिस दिन देश की कविता शासन, सत्ता का सिर्फ गुणगान करने लगेगी, या तो सत्ता मर जाएगी या देश की कविता मर जाएगी, बहुत खूब
आज ३६ वर्ष का हूँ, इसके पहले इतना रोमांच २२ साल पहले आया था जब मैं दसवीं के हिंदी माध्यम का छात्र था! सोचता हूँ, कुमार विश्वास को अगर बचपन में सुनता तो मैं क्या बनता? यद्यपि, कुमार ने स्वयं कहा कि समकालीन कविता सत्ता का 'मानक विपक्ष' है, और दुर्भाग्य यह है कि यह नैसर्गिक विपक्ष आज की राजनीति में गायब है, तो क्या आज यह मुद्दा नहीं है कि देश में २०१४ से किसी को भी 'राष्ट्रकवि' का दर्जा प्राप्त नहीं? मैं मानता हूँ किआज के परिदृश्य में भाजपा की विदेश नीति निर्बाधित होनी चाहिए, क्योंकि आज का राजनितीक विपक्ष ही देश की अन्तर्राष्ट्रीय छवि के पतन का कारण हैं, परन्तु 'वीर रस' की आवश्यकता तो आज भी है, कश्मिर का प्रश्न तो आज भी है! यह कौन बताएगा कि सेना का जवान किसी प्रयोग की सामग्री नहीं है, पाक-अधिकृत-कश्मिर को सिर्फ नक़्शे में दिखाने से ही वापस नहीं लिया जा सकता, पत्थरबाज सिर्फ सेना ही नहीं बल्कि २० करोड़ मुस्लमानों का भी अपमान कर रहे है, और भारतीय सर्जिकल-स्ट्राइक के पुरुषार्थ का औचित्य अब पाकिस्तान के अंदर भी बनता है! कृपया उस राष्ट्रकवि को चिन्हित करें, जिसका महत्व उतना ही है जितना अजित डोवाल का!
Ayushya Ambani Kya baat hai sir apka comment hi ek kavita sa laga mujhe dhanya ho ap ishwar kripa bnaye ap par Par ek baat kehna chaunga kavi ya kuch bhi banne ki koi Umar ni hoti or ap mujh se bade hai apne bohat udharan dekhne honge toh mai chaunga ap hi is kala ko aage badhaye or jab ap dasvi mai the toh medium kam the aj internet hai toh aj pareshani nahi bas achi Kavita chaiye Jai Shree Krishna
Ayushya Ambani मैं६1वर्ष का हूँ,आपको पढ़कर लगा मेरे यौवन के उद्गार निकल रहे हों।काश आप जैसे वैचारिक लोग देश को अधिसंख्यक मिलते तो भारत का भाग्य कुछ और ही होता!👍👌💐
सरस्वती के कृपा पात्र डॉ कुमार विश्वास व्यक्तित्व एवं वाणी के धनी हैं। अपनी अद्भुत अभिव्यक्ति के कारण लोगों के हृदय में स्थान बनाए रहेंगे। ईश्वर उन्हें सदैव स्वस्थ एवं सानंद रखें।
Dr.kumar sir bahot umda,,,,,,,,,aapne Hindi me shahd ghol diya.,,,,,,,,,ab or bhi zyada log kareeb ayenge hindi ke,,,,,apne bhasha or kvita se aj ki pirhi ko jod diya hai,,,,,,,,bahot acha,,,,,esse behtr kuch nhi ho sakta,,,,,,,,, apka pryas safal hai or prashnsaniy hai,,,,,
आदरणीय कुमार विश्वास जी रामधारी सिंह दिनकर जी को या यहां कहुं किसी भी महाकवि को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत अगर कोई कर सकता है तो सिर्फ आप ही है बहुत सुंदर भाषा शैली और उससे भी ज्यादा सुंदर प्रस्तुति करण । लाजवाब कुमार विश्वास जी मां सरस्वती के पुत्र को कोटि कोटि प्रणाम
कुमार विश्वास जी, आप के और मनोज मुंतशिर जी के वीडियो देख देख कर हिंदी कविता के प्रति मेरी श्रद्धा, गर्व और रुचि आसमान छूने लगी है। आप दोनों देश की आत्मा को मरने से बचा रहे हैं। बहु अभिनन्दन।
डॉ. विश्वास जी, हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप उस कविकुलिन चेतना को जागृत रखते हुए समय आने पर सियासत और साशन के विरुद्ध हम आमजन के कल्याण हेतु अपने वाणी कुशलता से मार्ग प्रशस्त करेंगे और अपने कवि धर्म का निर्विरोध पालन करेंगे 🙏 @drkumarvishwas
कुमार विश्वास जी सच्चे देशभक्त हर हाल में किसी न किसी रूप में अपना काम कर रहे हैं उन्हें तो नमन् है ही | आप हमारे देश के सच्चे देशभक्त है🙏 आपको शत- शत नमन् |
वाह आपका ज्ञान ओर हिंदी के प्रति आपका ज्ञान बहोत ही असाधारण हैं। मुझे बहुत खुशी की आजका युवक जो साहित्य से दूर जा रहे थे आप उन्हें वापस खींचने का काम कर रहे हैं।। ध्यानवाद
अद्भुत कुमार जी। हृदय से धन्यवाद। हमारी पीढ़ी दिनकर को ना सुन सकी। कदाचित इसीलिए विधाता ने आपको हमारी पीढ़ी में भेजा है ताकि उस कमी को भर जा सके। यदि किसी की भावना आहत ना हो तो ये मेरा व्यक्तिगत विचार है कि आप दिनकर ही हैं जिन्होंने हमारे लिए पूनर्जन्म लिया है।
राष्ट्रकवि दिनकर जी को कोटि-कोटि नमन और आपको भी नमन कुमार विश् वास जी। 🙏 आप भी इस समय के राष्ट्रीय कवि हो। 💪👊 *सत्यम शिवम सुंदरम।।* 🔱 वन्देमातरम।।✊🇮🇳 *ओम हर हर महादेव।। जय माँ।।* 🙏🔱⚔🚩💐🌳🌿🌱🥦
Dinkar ji kamjor aur ashaay vyakti ko takat dene vale hain unki kavitayen josh bharti hain जो अड़े शेर उस नर से डर जाता है है विदित व्याघ्र को व्याघ्र नहीं खाता जय हो श्री दिनकर जी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मुझे सौभाग्य मिला कि राष्ट्र कवि दिनकर से प्रत्यक्ष, उनके आवास पर, उनकी कुछ कविताएं सुन सका । वे हैं - व्याल विजय, हिमालय। अद्भुत ! मुझे स्मरण है - आचार्य परमानंद पाण्डेय जी के अनुरोध पर दिनकर जी ने दोनों कविताएं सुनाई थी जिन्हें वे अंगिका के भगीरथ कहा करते थे। दो मूर्धन्य साहित्यकारों के बीच गज़ब का आपसी सम्मान देखा। परस्पर सम्मान अब दुर्लभ दिखता है। शायद आप जैसे लोग इसे पुनः स्थापित कर सकें!
Kumar biswas jee vande mataram. Kripa karke shnehi. Ramsnahi jee ki kavita. Jo bhar nahi hai bhawon se bahati jisamerasdhar nahi wah hriday nahi patthar hai. Jisme swadesh ka pyar nahi. Apane ojashwi swaron se sunaen. Dhanyabad. ..
अद्भुत, अनिर्वचनीय, अप्रतिम अभिव्यक्ति के धनी...माँ शारदा की शुभाशीषों से अभिसिंचित हैं आप। कृपया प्रमुख भारतीय काव्य रचनाओं का पाठ यहाँ प्रस्तुत कीजिए 🙏
राष्ट्रकवि दिनकर जी की कविता तो अद्भुत है ही लेकिन जब आप उस कविता को गाते हैं या अपनी सलीके से आप प्रस्तुत करते हैं तो गुरुदेव उस में चार चांद लग जाता है,
दम, निकल ना जाये ,सासौ का, आओ कुछ, एेसा करले, अपने, अपने, ख्वाबो का, थोड़ा सा, सौदा कर डाले. और बेच के ,ऊँची दीवारो को, चलो, फिर से, छोटे, हो जाए सभी. ये, उम्र का बोझ, कंधो से, थोड़ा सा, हल्का कर डाले. बच्चो के साथ, तुतला के, कुछ, उम्र को भी ,तुतला डाले.
Agar mere Hindi teacher aap rahe hote mr.vishwas to me physics nahi Hindi hons krta hats off to u. Sirf aap jaise logo ke Karan Hindi aaj bhi sabal sudhridh khadi h English likhne padhne sunne bolne me wo Anand kabhi nahi aata Jo Hindi me aata h.
दिनकर जी तो राष्ट्र कवि हैं ही, परंतु आप के माध्यम से सुनना और अच्छा लगता है ,
आप दोनों को प्रणाम
दिनकर वो महान प्रतिभूति थे जिन्होंने ऐसे चित्रण किया ऐसा साहित्यिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया जिसकी काठ हिंदी जगत आज तक नहीं ढूंढ पाया। 🙏🙏🙏
Very nice
हे महाकवि, मैं आपकी विद्वता और वाकपटुता से अभिभूत हूँ।
मुझे गर्व है 21 वीं शताब्दी में आप जैसा कवि है।
साक्षात सरस्वती बसती हैं आपकी जिह्वा पर। आपके सारस्वत चेतना को प्रणाम कुमार सर ।
मूल जानना कठिन है नदियों का, वीरों का,
धनुष छोड़कर और गौत्र क्या होता है रणधीरों का?
पाते हैं सम्मान तपोबल से, भूतल पर शूर,
जाति जाति का शोर मचाते, केवल कायर क्रूर ।।
"रश्मिरथी" रामधारीसिंह दिनकर
डाक्टर साहब, आदरणीय दिनकर जी की कालजयी रचना को लोगों को सुनाकर बड़े पुण्य का काम कर रहे हैं, धन्यवाद
Kavi ke last baat se ham bahot sahmat hai sir ji❤❤❤
आपकी प्रशंसा की लिये शब्द नहीं है कुमार विश्वास जी .. हिन्दी साहित्य का इतना ज्ञान, हिन्दी भाषा के प्रति प्रेम और इतनी सुन्दरता के साथ स्वयं को अभिव्यक्त करने की शैली, निस्संदेह बहुत सराहनीय है..
कुमार विश्वास जी , दिनकर जी की इन कालजयी रचनाओं का इतना सुंदर पाठ और विश्लेषण इससे सुंदर नहीं हो सकता है । आप बाधाई के पात्र हैं।
अद्भुत रचनाकार हैं कुमार विश्वास जी।उनके ज्ञान,व्यक्तित्व,एवं प्रस्तुतिकरण की किन शब्दों में सराहना की जय,हर शब्द बौने लगते हैं।युगों में ऐसे व्ययक्ति होते हैं।ईश्वर उन्हें सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाए।
दिनकर जी जैसी महान पवित्र आत्मा को विश्वास जी के श्री मुख से प्रणाम ।..... शब्दहीन कर गया।🙏🙏
शायद हमने दिनकर जी को तो नहीं देखापर कुमार साहब के विश्वास को अवश्य देख लिया है,एकमात्र कवि जो बेधड़क वेहिचक धारा प्रवाह अपनी कलम व वाणी से माँ भारती की सेवा में तत्पर हैं।ऐसे कविवर को कोटि कोटि प्रणाम।🙏
खूबसूरत ....... आरंभ से अंत तक दर्शकों को बाँधे रहने में असमान्य रूप से सक्षम ।
कुमार वुश्वास जी अद्भुद अभिव्यक्ति के धनी ।
bhaiya superb I like ur series of our legends of Hindi
बहुत ही शानदार.............।।.
Adbhut....
Dinkar ji ka sateek mulyankan........
Manaw hona bhagy h pr kavi hona soobhagy h
About him acha lagati he aap ki kavita
महान दिनकर जी को मेरा साष्टांग नमन
विश्र्वास जी मराठी में एक लेखक है ग दि मांडगुळकर , जिन्हे गदिमा से भी जाना जाते हैं
उन्होंने गित रामायण लिखे है
एकबार आप जरुर सुनो ,,
स्वये श्री राम प्रभू एकती
कुश लव रामायण गाती
, दुःख ज्यात दैवे भरता
दोष ना कुणाचा
पराधीन आहे जगती पुत्र मानवाचा
वाह भाई कुमार विश्वास जी, कितना कठोर सच कहा आपने कि दिनकरजी कहते थे कि जिस दिन देश की कविता शासन, सत्ता का सिर्फ गुणगान करने लगेगी, या तो सत्ता मर जाएगी या देश की कविता मर जाएगी, बहुत खूब
आज ३६ वर्ष का हूँ, इसके पहले इतना रोमांच २२ साल पहले आया था जब मैं दसवीं के हिंदी माध्यम का छात्र था! सोचता हूँ, कुमार विश्वास को अगर बचपन में सुनता तो मैं क्या बनता? यद्यपि, कुमार ने स्वयं कहा कि समकालीन कविता सत्ता का 'मानक विपक्ष' है, और दुर्भाग्य यह है कि यह नैसर्गिक विपक्ष आज की राजनीति में गायब है, तो क्या आज यह मुद्दा नहीं है कि देश में २०१४ से किसी को भी 'राष्ट्रकवि' का दर्जा प्राप्त नहीं?
मैं मानता हूँ किआज के परिदृश्य में भाजपा की विदेश नीति निर्बाधित होनी चाहिए, क्योंकि आज का राजनितीक विपक्ष ही देश की अन्तर्राष्ट्रीय छवि के पतन का कारण हैं, परन्तु 'वीर रस' की आवश्यकता तो आज भी है, कश्मिर का प्रश्न तो आज भी है! यह कौन बताएगा कि सेना का जवान किसी प्रयोग की सामग्री नहीं है, पाक-अधिकृत-कश्मिर को सिर्फ नक़्शे में दिखाने से ही वापस नहीं लिया जा सकता, पत्थरबाज सिर्फ सेना ही नहीं बल्कि २० करोड़ मुस्लमानों का भी अपमान कर रहे है, और भारतीय सर्जिकल-स्ट्राइक के पुरुषार्थ का औचित्य अब पाकिस्तान के अंदर भी बनता है!
कृपया उस राष्ट्रकवि को चिन्हित करें, जिसका महत्व उतना ही है जितना अजित डोवाल का!
Ayushya Ambani Kya baat hai sir apka comment hi ek kavita sa laga mujhe dhanya ho ap ishwar kripa bnaye ap par
Par ek baat kehna chaunga kavi ya kuch bhi banne ki koi Umar ni hoti or ap mujh se bade hai apne bohat udharan dekhne honge toh mai chaunga ap hi is kala ko aage badhaye or jab ap dasvi mai the toh medium kam the aj internet hai toh aj pareshani nahi bas achi Kavita chaiye Jai Shree Krishna
Ayushya Ambani
मैं६1वर्ष का हूँ,आपको पढ़कर लगा मेरे यौवन के उद्गार निकल रहे हों।काश आप जैसे वैचारिक लोग देश को अधिसंख्यक मिलते तो भारत का भाग्य कुछ और ही होता!👍👌💐
So gaya tha jagaane aagaye
शत् शत् नमन हे!राष्ट्रकवि👏
उनकी अमर कृतियों को गाने वाले भाई विश्वास को भी सादर प्रणाम👏
कुमार जी की भव्य लहजे, सोच_विचार की ताल लयबद्ध और गंभीर कंठों की जादुई श्रोताओं के दिल पर पैंठ जमा लेती है.धन्य हो अशु की वणी को.
सरस्वती के कृपा पात्र डॉ कुमार विश्वास व्यक्तित्व एवं वाणी के धनी हैं। अपनी अद्भुत अभिव्यक्ति के कारण लोगों के हृदय में स्थान बनाए रहेंगे। ईश्वर उन्हें सदैव स्वस्थ एवं सानंद रखें।
इतनी सुंदर कालजयी रचनाओं को स्वरबद्ध कर कविता पाठ करके आपने भावविभोर कर दिया है। अति सुंदर।👌
विश्वास सर बहुत बहुत धन्यवाद।🙏
मानव हाेना भाग्य है, कवि हाेना सौभाग्य ।
🙏🙏🙏🌹👌👌👌👌
bahut sahi kha aapne
chandresh shukla राइट
Kavi ko sunna saubhagya he
Sri Gopaldas Neeraj ji ki
pankti
खुद बाभन यानी भूमिहार ब्राह्मण होके जो जमींदार जाती है , जमींदारी के खिलाफ आवाज उठाई , ऐसे महापुरुष राष्ट्र कवि को कोटि कोटि नमन !!
Gazab baat👌👍👏🙏
He was rajput
@@The_alpha_king bhumihar hai Begusarai k ok
@@gauravpradhan332 राजपूत है मेरे भाई
@@The_alpha_king kya zabardasti hai bhai . Hm log Wahi se h wo bhumihar caste k the
Dr.kumar sir bahot umda,,,,,,,,,aapne Hindi me shahd ghol diya.,,,,,,,,,ab or bhi zyada log kareeb ayenge hindi ke,,,,,apne bhasha or kvita se aj ki pirhi ko jod diya hai,,,,,,,,bahot acha,,,,,esse behtr kuch nhi ho sakta,,,,,,,,, apka pryas safal hai or prashnsaniy hai,,,,,
Hindi khud hi itnaa meethaa hai ki isme shahad gholaa nahi jaa saktaa.
Bass achhe jaankaar honaa chaahiye.
आदरणीय कुमार विश्वास जी रामधारी सिंह दिनकर जी को या यहां कहुं किसी भी महाकवि को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत अगर कोई कर सकता है तो सिर्फ आप ही है बहुत सुंदर भाषा शैली और उससे भी ज्यादा सुंदर प्रस्तुति करण । लाजवाब कुमार विश्वास जी
मां सरस्वती के पुत्र को कोटि कोटि प्रणाम
कुमार विश्वास आपको यह देश फिर से जगा ना ह है 🌹🙏Jai Guruji 🙏🌹
कुमार विश्वास जी, आप के और मनोज मुंतशिर जी के वीडियो देख देख कर हिंदी कविता के प्रति मेरी श्रद्धा, गर्व और रुचि आसमान छूने लगी है।
आप दोनों देश की आत्मा को मरने से बचा रहे हैं। बहु अभिनन्दन।
Bilkul sahi
Ha bhai
कुमार विश्वास तो ठीक हैं लेकिन मनोज मुंतबवासिर सत्ता के दलाल रहे हैं।
डॉ. विश्वास जी, हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप उस कविकुलिन चेतना को जागृत रखते हुए समय आने पर सियासत और साशन के विरुद्ध हम आमजन के कल्याण हेतु अपने वाणी कुशलता से मार्ग प्रशस्त करेंगे और अपने कवि धर्म का निर्विरोध पालन करेंगे 🙏 @drkumarvishwas
कुमार विश्वास जी सच्चे देशभक्त हर हाल में किसी न किसी रूप में अपना काम कर रहे हैं
उन्हें तो नमन् है ही |
आप हमारे देश के सच्चे देशभक्त है🙏
आपको शत- शत नमन् |
आज रशिम रथी को आपके मुख से सुनकर मै एकदम धन्य हो गया क्यों की इसे पढ़ा नहीं था कभी ।
हिंदी साहित्य की अनुपम झलक आपके अंदर देखने को मिलती है हिंदी साहित्य को आपने सफलता के शिखर पर पहुंचा दीया संपूर्ण भारत को आप पर गर्व है
हिंदी में हमारा ज्ञान बढाने के लिए बहुत बहुत धन्यावाद
ऐसे ही हमारा ज्ञान और हिंदी का उत्थान करते रहिए सर
दिनकर ने जातिवाद के घमंड और छद्म मानसिक लक्षणों पर जो प्रहार किया,शायद भविष्य में कोई न करेगा। ऐसा कभी कोई पैदा नहीं होगा
Sundar_Bahuta_sundar..
सर्वहाराओं के लेखनी-दूत थे राष्ट्रकवि दिनकर
वाह आपका ज्ञान ओर हिंदी के प्रति आपका ज्ञान बहोत ही असाधारण हैं। मुझे बहुत खुशी की आजका युवक जो साहित्य से दूर जा रहे थे आप उन्हें वापस खींचने का काम कर रहे हैं।। ध्यानवाद
वाह वाह अप्रतिम आदरणीय...दिनकर जी को इस प्रकार प्रस्तुत करते किसी को नहीं देखा ..
महाजनो येन गत:स पन्था,,।साधुवाद।
दिनकर जी की कालजयी कविता और आपकी अभिव्यक्ति अतुलनीय, सराहनीय।🙏🙏
अद्भुत कुमार जी। हृदय से धन्यवाद। हमारी पीढ़ी दिनकर को ना सुन सकी। कदाचित इसीलिए विधाता ने आपको हमारी पीढ़ी में भेजा है ताकि उस कमी को भर जा सके। यदि किसी की भावना आहत ना हो तो ये मेरा व्यक्तिगत विचार है कि आप दिनकर ही हैं जिन्होंने हमारे लिए पूनर्जन्म लिया है।
कुमार सर आप हमारे लिए सब कुछ है वास्तव में आप युवा दिलों की धड़कन है
इस सुन्दर कल्पित दृश्य को वर्णित कर रहे कुमार जी के भाव को किह वर्ग रस अलंकार आदि भाषाई गद्य पद्य के किस श्रेणी में रख जाए।🙏🙏🙏🙏
जिंदगी को मेरी, एक ख्वाब सुहाना कर दो।
आज मत जाओ, बारिश का बहाना कर दो।
नीलेश कुमार मिश्रा (साहिल छत्तीसगढ़ी)
बहुत खूब जी
महू छत्तीगढिया हावव भाई !!👍👍
Fir milo kabhi 🙏🙏🙏
bht badhiyaa dost jio
Satet ka ciym kon h
रोंगटे खड़ी हो गई : "क्रोध नही छोड़ेंगे"❤
जी आपकी अभिव्यक्ति और दिनकर जी की कविता, दोनों मिल जाते हैं जब तो देखते ही बनता है, मतलब सांस थम सी जाती है आदित्य, 💐💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏
राष्ट्रकवि दिनकर जी को कोटि-कोटि नमन और आपको भी नमन कुमार विश् वास जी। 🙏
आप भी इस समय के राष्ट्रीय कवि हो। 💪👊
*सत्यम शिवम सुंदरम।।* 🔱
वन्देमातरम।।✊🇮🇳
*ओम हर हर महादेव।। जय माँ।।*
🙏🔱⚔🚩💐🌳🌿🌱🥦
बार-बार सुनने का मन करता है
प्रिय कुमार को बहुत-बहुत प्यार और आशीष
दिनकर जी तो जादूगर हैं।
Apki awaz me dinkar ji ki Rachanaye sunane mila ... Really greatful
Sir... He was a legend.. Of Bihar
बहुत बहुत धन्यवाद आप का हम युवा पीढी काे साहित्य की अाेर ले जाने के लिए.
सुन्दर, अद्भुत,अतुलनीय वाचन।
Aise mahan kavi Dinkar ji ko koti koti naman hai 🙏🙏🙏 aur ajj ke Dinkar Kumar Vishwas ji ko bhi pranam hai 🙏🙏 jai shree Ram 🙏🙏🙏 jai chetna devi 🙏🙏🙏
मेरे शहर की, कोई, आवाज़ नही,
ये, गूंगी हँसी, हँसता हैं.
सिहांसन खाली करो की जनता आती हैं ......बहुत सुंदर
Thik hi hai
Lekin Janta kabhi pahunch nhi payi
harsha srivastava really, i like very much this kind of poem
If you have audio copie then plzzz send me bcoz i can't get it on Google
Ramdhattri
Oh my god ....adbhut avismarniya....
कुमार विश्वास प्रतिभा धनी व्यक्ति हैं।सचमुच वे प्रतिभा के पर्यायवाची हैं । डा उमेश ।
इतनी सुन्दर व्याख्या के लिए आभार
Aap ki vani atyant bhav poorn hai aur apni or khichne vali hai
शब्दों का चयन तो आपका भी अप्रतिम है
बहुत ही प्रसंसनीय प्रस्तुति हेतु आत्मीय साधुवाद ज्ञापन 🙏
Kumar Vishwas ji mein aapki bahut badi send hun aap ki kavita padhne ka andaz Dil Ko chhu jata hai
आदरणीय कविवर आप बहुत महान ज्ञानी है इसलिए हम सब आपको गुरुदेव कहते हैं प्रणाम करतीं हूं 🙏🏻🙏🏻🌹❤️😍
अद्भुत लाइनें कुमार जी l आपको हृदय से धन्यवाद l
निःशब्द बहुत खूब वाह वाह वाह कवि महोदय
धन्यवाद दिनकर जी हमारे प्रिय कबि है।आप इनअमुल्य बिरासतो को संरक्षित कर रहे हैं इसके लिए आपको धन्यवाद। प्रणाम।
Wonderful. Aaj Ram Dhari Dinkar ji jeevit najar aa rahee mujhe thodi deer kee liye. Dhanyawad 🙏🙏🙏
सामान्य लोग नहीं समझ पाए होंगे कि वीडियो के शुरुवात में कुमार विश्वास जी ने क्या कहा है दिनकर जी के बारे में । मै तो shock में हूं
आप सामान्य कवि नहीं है आपको सिर्फ अमीर ही बुला सकते हैं आम नहीं.. बाकी नमन 🙏 है
Aapko achha jivan jine ka haq hai...usi tarah sabhi Ko hai... achhi life ke liye dhan chahiye...to kyu nahi...Abhi free me to sun hi rahe ho..
राज्यसभा में तो सर आपको भी जाना चाहिए।
शानदार अभिव्यक्ति।
Kumar Vishwas ji ko iss prastuti ke liye sahasra dhanyavaad.
Kumar Biswas you are really great. Wish you can lead our country one day with your wonderful views.
कुमार जी! कितने सुन्दर प्राकृतिक सून्दर वन विहार से निकाल कर राजनीति रूपी भयावह जंगल में एक अनाड़ी वाहन चालक की तरह खड़ी कर दिया है।🙏🙏🙏🙏
आपके सुदृढ विचार नवयुवकों को प्रेरणा स्रोत है
Tandhan Singh very nice gruji yek muka mughe bhi digie
I am like Dr. Kumar viswash
Aap Hindi Kavita ko bahut sammaan dila rahe hai.
Jay Bhagwaan Shri Parashuram 🙏🙏🙏🙏🌻🌻🌻🌻💮💮💮💮🌼🌼🌼🌼🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
अति उत्तम नमस्कार जी धन्यवाद अच्छी जानकारी आपने दी दीनकर जि। के बारे में
Pranam🙏 kumar viswash ji.Aap jaise kavi ke wajah se hindi kavitayne saans le pa rahi Hain. Sdhnyavad
Dinkar ji kamjor aur ashaay vyakti ko takat dene vale hain unki kavitayen josh bharti hain
जो अड़े शेर उस नर से डर जाता है
है विदित व्याघ्र को व्याघ्र नहीं खाता
जय हो श्री दिनकर जी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मुझे सौभाग्य मिला कि राष्ट्र कवि दिनकर से प्रत्यक्ष, उनके आवास पर, उनकी कुछ कविताएं सुन सका । वे हैं - व्याल विजय, हिमालय। अद्भुत !
मुझे स्मरण है - आचार्य परमानंद पाण्डेय जी के अनुरोध पर दिनकर जी ने दोनों कविताएं सुनाई थी जिन्हें वे अंगिका के भगीरथ कहा करते थे।
दो मूर्धन्य साहित्यकारों के बीच गज़ब का आपसी सम्मान देखा।
परस्पर सम्मान अब दुर्लभ दिखता है।
शायद आप जैसे लोग इसे पुनः स्थापित कर सकें!
Kya baat hai sahab Dinkar ji ki Jai ho sada hi
पहले 40 सेकंड ने ही इतना प्रभावित कर दिया कि अंगूठे से लाइक press हो गया ।
Kumar biswas jee vande mataram. Kripa karke shnehi. Ramsnahi jee ki kavita. Jo bhar nahi hai bhawon se bahati jisamerasdhar nahi wah hriday nahi patthar hai. Jisme swadesh ka pyar nahi. Apane ojashwi swaron se sunaen. Dhanyabad. ..
आरम्भ है प्रचंड दिनकर जी की रचना है
What a profound speaker you are vishwasji....
SO MANY CUTS BRO!!
@@chandansoni45 you won’t be able to do it even with the cuts. N btw he has a lots of live performances.
मैंने दसवीं कक्षा में दिनकर जी की कविता पढाहे है, अभी समर सेश है,वीर रस की कविता है। दिनकर जी मेरा प्रिय कवि है , नमन दिनकर जी।
अद्भुत, अनिर्वचनीय, अप्रतिम अभिव्यक्ति के धनी...माँ शारदा की शुभाशीषों से अभिसिंचित हैं आप।
कृपया प्रमुख भारतीय काव्य रचनाओं का पाठ यहाँ प्रस्तुत कीजिए 🙏
bahut bahut sadhuwaad....
He is real genius; so people don't want him.
बहुत बढ़ियां डाक्टर कुमार विश्वास जी।
आपकी प्रस्तुति बहुत अच्छी है।
स्वीकारोक्त और भी अच्छी बात है।
Very nice.. Sir..
Dr Kumar Vishwas ji.. 🌻💕👍🙏🙏🙏
Kumar Jee AAP ki awwaj m ye Kavita bhaut hee sunder ho gai out of this world
Ek Kavita Tilotma ( Indiana mythology) k bare main bhi kahiye she wz curesed...
राष्ट्रकवि दिनकर जी की कविता तो अद्भुत है ही लेकिन जब आप उस कविता को गाते हैं
या अपनी सलीके से आप प्रस्तुत करते हैं तो गुरुदेव उस में चार चांद लग जाता है,
Only you can define our legend's of poetry. ... this is a good initiative. .. like you vishwas sir
Great poet Ramdhari Singh Dinkar ❤
Quint कृपा करके यह ना सोचे कि मैं उनका वीडियो लाइक कर रहा हूं ये लाइक तो कुमार विश्वास जी के लिए है।
दम, निकल ना जाये ,सासौ का,
आओ कुछ, एेसा करले,
अपने, अपने, ख्वाबो का, थोड़ा सा, सौदा कर डाले.
और बेच के ,ऊँची दीवारो को,
चलो, फिर से, छोटे, हो जाए सभी.
ये, उम्र का बोझ, कंधो से,
थोड़ा सा, हल्का कर डाले.
बच्चो के साथ, तुतला के,
कुछ, उम्र को भी ,तुतला डाले.
I am thankful to dr k. Vishwas who gave me introduction to kavi dinkar.kumar bager kai dinkar ko pahachanana kathin he.
मुझे गर्व है कि मैंने 'दिनकर' के देश भारत में जन्म लिया।
Par aap Modiji ke yug me hai, yaha aap unake virodh me kuch nahi likh sakate
Ramdhari dinkr ji अद्वितीय थे
Agar mere Hindi teacher aap rahe hote mr.vishwas to me physics nahi Hindi hons krta hats off to u. Sirf aap jaise logo ke Karan Hindi aaj bhi sabal sudhridh khadi h English likhne padhne sunne bolne me wo Anand kabhi nahi aata Jo Hindi me aata h.