रेडियो किसान दिवस आकाशवाणी बैतूल में आयोजित रेडियो किसान दिवस कार्यक्रम के कुछ अंश Radio Kisan Divas

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 15 ก.พ. 2023
  • आकाशवाणी केंद्र बेतूल द्वारा कार्यालय प्रांगण में 15 फरवरी को कृषकों के समक्ष रेडियो किसान दिवस के अवसर पर उन्नत कृषि विज्ञान एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राम गोपाल रजक उपसंचालक कृषि बैतूल, आरके कोरी उप संचालक उद्यानिकी बेतूल, वी के वर्मा कृषि विज्ञान केंद्र समन्वयक, डॉ विजय पाटिल उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, अनुज साहू अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक एवं आलोक वर्मा उन्नत कृषक शामिल रहे। रेडियो किसान दिवस के उपलक्ष में आयोजित व्याख्यान में जहां मोटे अनाज की खेती और उसके लाभ पर प्रकाश डालते हुए वीके वर्मा कृषि विज्ञान केंद्र समन्वयक ने कृषकों को संबोधित किया वही कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विभाग प्रमुखों ने सरकार की योजनाओं और उसके क्रियान्वयन से कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को अवगत कराया ,साथ ही संवाद करते हुए सभी विभाग प्रमुखों ने कृषकों के सवालों के जवाब देते हुए किसानों की जिज्ञासा को दूर करने का प्रयास किया। रेडियो किसान दिवस के उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले के कृषकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन योगेश्वर देशपांडे उद्घोषक,व कार्यक्रम का समापन प्रशांत नारनवरे कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी केंद्र बैतूल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित विभाग प्रमुख और कृषकों का आभार व्यक्त कर किया गया।
    समाचार का पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
    • रेडियो किसान दिवस आकाश...

ความคิดเห็น •