🌸Upanishad Ganga🌸 Its old, yet new, Its meant for you. In these days of jet-setting and fast food, when money making is competing with man making; an age when success without stress seems a distant dream; when rhythm and life seem completely disjoint, Upanishads emerge as a ray of hope. Upanishad is the heart of Indian thought and philosophy, the very foundation of our culture and ethos. 🌸Watch ALL THE EPISODES of this ancient wisdom over here:🌸 th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zru7Y0K55cpm2EF91JlEl0M.html 🌸SUBSCRIBE to TH-cam: #ChinmayaChannel 🔔 Click To Subscribe🌸 th-cam.com/users/Chinmayachannel Press 🔔 to never miss any updates.
हमारा धर्म कितना महान हैं। फिर से पुरानी तरह शिक्षा देनी चाहिए। माता पिता को अपने धर्म के बारे में बच्चों को बताना चाहिए। पर अफसोस कि आज के माता पिता को भी धर्म का ज्ञान नहीं है। वह भी पश्चिमी अनुकरण और पैसों के पीछे की दोड में पड़े हुए हैं। काश हमारे देश में शिक्षा फिर से पहले जैसी हो ।
भाई आजकल स्कूलों में जो भी पढाया जाता है उसमे से 85% तो फालतू की चीजे पढाई जाती है जो जिन्दगी में किसी काम नही आती और जिन शास्त्रो से जिन्दगी की सीख मिलती है वो पढा ये नही जाते
आदरणीय भाई साहब आपके विचार बहुत अच्छे हैं बस आप इन सभी की शुरुआत आप स्वयं करें और देखें आपका परिवार और आपके बच्चे स्वयं आपका अनुगमन करेंगे और आप से मुझे परिवार से बच्चों से ही समाज बना है बस आप शुरुआत करें बिना यह सोचेंगे कोई आपके पीछे है या नहीं
भारत सरकार को सेना के बाद पुरस्कार जो सर्वोत्तम हो केवल इनका अधिकार है इन्हें पुरस्कारों से अलंकृत करना चाहिए गजब ज्ञान हमे ओर परिवार के साथ देखना चाहिए ये जीवन के लिए संजीवनीहै संजीवनी शरीर तक काम देती परन्तु ये गंगा तो सरीर के पार का ज्ञान देती धन्य हो पात्रो
जब से मैं उपनिषद गंगा ज्ञान योग से जुड़ी हूं मन के न जाने कितने प्रश्नों के उत्तर मिले हैं इन सभी पात्रों का कोटि-कोटि धन्यवाद और सबसे बड़ा धन्यवाद उस व्यक्ति को जिसने इस तरह की रचना की शुरुआत की। इन्हें देखकर तो जैसे मानो दिन बन जाता है
हम कहाँ भटक रहे हैं यहाँ ज्ञान ही ज्ञान मिलता है ज्ञान का भण्डार के आज के युवा को इसकी अति आवश्कता युवा भटक रहा है ।बहुत अच्छा प्रयास है भगवान आपका भला करें 🙏
जीवन न तो भविष्य में है, न अतीत में है, जीवन तो बस इस पल (वर्तमान/ प्रेजेंट) में है। तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है . कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता , कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता . तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है - किसी चीज से डरो मत तुम अद्भुत काम करोगे . यह निर्भयता ही है जो क्षण भर में परम आनंद लाती है शारीरिक , बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से जो कुछ भी कमजोर बनता है -, उसे ज़हर की तरह त्याग दो. एक समय में एक काम करो , और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ. जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो . सोचो , तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं . एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो. उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता. विश्वास में विश्वास, अपने आप में विश्वास, ईश्वर में विश्वास यही महानता का रहस्य है. न तो कष्टों को निमंत्रण दो और न उनसे भागो | जो आता है, उसे झेलो | किसी चीज से प्रभावित न होना ही मुक्ति है. हमारा कर्त्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्चतम विचारों के अनुरूप जीने के संघर्ष में प्रोत्साहित करें और साथ ही ये प्रयास करें कि ये विचार जितना संभव हो सत्य के निकट हों. जब तक हम खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक हम भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते. खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है " अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है. हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं. शब्द गौण हैं. विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं. यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता . जिस क्षण मैंने यह जान लिया कि भगवान हर एक मानव शरीर रुपी मंदिर में विराजमान हैं , जिस क्षण मैं हर व्यक्ति के सामने श्रद्धा से खड़ा हो गया और उसके भीतर भगवान को देखने लगा - उसी क्षण मैं बन्धनों से मुक्त हूँ , हर वो चीज जो बांधती है नष्ट हो गयी , और मैं स्वतंत्र हूँ . वेदान्त कोई पाप नहीं जानता , वो केवल त्रुटी जानता है . और वेदान्त कहता है कि सबसे बड़ी त्रुटी यह कहना है कि तुम कमजोर हो , तुम पापी हो , एक तुच्छ प्राणी हो , और तुम्हारे पास कोई शक्ति नहीं है और तुम ये वो नहीं कर सकते. स्वतंत्र होने का साहस करो . जहाँ तक तुम्हारे विचार जाते हैं वहां तक जाने का साहस करो , और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो.
जीवन न तो भविष्य में है, न अतीत में है, जीवन तो बस इस पल (वर्तमान/ प्रेजेंट) में है। तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है . कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता , कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता . तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है - किसी चीज से डरो मत तुम अद्भुत काम करोगे . यह निर्भयता ही है जो क्षण भर में परम आनंद लाती है शारीरिक , बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से जो कुछ भी कमजोर बनता है -, उसे ज़हर की तरह त्याग दो. एक समय में एक काम करो , और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ. जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो . सोचो , तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं . एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो. उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता. विश्वास में विश्वास, अपने आप में विश्वास, ईश्वर में विश्वास यही महानता का रहस्य है. न तो कष्टों को निमंत्रण दो और न उनसे भागो | जो आता है, उसे झेलो | किसी चीज से प्रभावित न होना ही मुक्ति है. हमारा कर्त्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्चतम विचारों के अनुरूप जीने के संघर्ष में प्रोत्साहित करें और साथ ही ये प्रयास करें कि ये विचार जितना संभव हो सत्य के निकट हों. जब तक हम खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक हम भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते. खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है " अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है. हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं. शब्द गौण हैं. विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं. यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता . जिस क्षण मैंने यह जान लिया कि भगवान हर एक मानव शरीर रुपी मंदिर में विराजमान हैं , जिस क्षण मैं हर व्यक्ति के सामने श्रद्धा से खड़ा हो गया और उसके भीतर भगवान को देखने लगा - उसी क्षण मैं बन्धनों से मुक्त हूँ , हर वो चीज जो बांधती है नष्ट हो गयी , और मैं स्वतंत्र हूँ . वेदान्त कोई पाप नहीं जानता , वो केवल त्रुटी जानता है . और वेदान्त कहता है कि सबसे बड़ी त्रुटी यह कहना है कि तुम कमजोर हो , तुम पापी हो , एक तुच्छ प्राणी हो , और तुम्हारे पास कोई शक्ति नहीं है और तुम ये वो नहीं कर सकते. स्वतंत्र होने का साहस करो . जहाँ तक तुम्हारे विचार जाते हैं वहां तक जाने का साहस करो , और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो.
इस संसार में ज्ञान के समान पवित्र करने वाला नि:सन्देह कुछ भी नहीं है ! उस ज्ञान को कितने ही काल से कर्मयोग के द्वारा शुद्ध अंतःकरण हुआ मनुष्य अपने-आप ही आत्मा में पा लेता है !......श्रीमद्भाग्वात्गीता अध्याय 4/38
Kya kahu😰😰😰😰 jab shabd na ho itna mahan gayan ka, mujhe is episode ko dekh kar aanand prapt hi gaya to socho us ब्रह्म मैं jeene walo ke pass kitna ichha aanand hoga 🙏🙏🙏🙏🙏
this is one of the best serial awailable on youtube where you can see real (truth) in serialevery one should watch this amazing serious not once but frequently. everyone in my family is enjoying this including my parents..
Sarswati ke sath. Hone pr. Bhi dhoka kiyo Ho jata he,. Kiyo ki Abhiman Bhagwan ko pasnd nhee , ye chauk bhi vidiya ke Dhani hi karte he ,koi mahan NHEE hota my dearest sir wo banata. Or wo mitata he, ye Gudha satiye sach. Ramayan me hi he wo sharu bad he wo Any he, Rajniti se upar hokar sochiye ,this is my thoughts vijay singh chouhan Historyan Gwalior fort shuraj kund Hanuman gee kirpa se
I hope ..Acharya prashant would be aware of this great wisdom series by Chinmaya channel . He must be super happy of knowing this . Our generation definitely need this even every generation bcz this is supreme and invaluable . koti koti dhanyawaad .🙏😊
ज्ञानयोग सर्वोच्च सत्य तक तार्किक खोज और ध्यान द्वारा पहुँचने का रास्ता है। इस मार्ग की क्या विशेषताएँ हैं? व्यक्ति शास्त्रसम्मत खोज कैसे करता है? चिंतन और मनन के क्या तरीके हैं? व्यक्ति कैसे सर्वोच्च सत्य पर एकाग्र होता है? यह प्रकरण इन्हीं विचारबिन्दुओं के साथ आपके समक्ष प्रस्तुत है। तमिलनाडु के संत सदाशिव ब्रह्मेन्द्र बचपन से ही शिक्षा में बहुत तेज़ थे। जगद्गुरु परमशिवेन्द्र से शिक्षा ग्रहण करके जब घर लौटे तो उन्हें बहुत जोर की भूख लगी थी। माँ ने कहा कि विनायक की पूजा के बाद ही कुछ खाने को मिलेगा। लेकिन सदाशिव से रहा ना गया और उन्होंने माँ और पत्नी की नज़र बचा के नैवेद्य जूठा कर दिया। जब माँ को पता चला तो उन्होंने बहुत डाँटा और कहा कि जो भूख पर नियंत्रण नहीं रख सकता वह गलत मार्ग पर चला जाता है। सदाशिव को यह बात भीतर तक लग गई। वह विचार करने लगा। परन्तु क्या यह उसकी आख़री भूल थी?
Amazing. Thoroughly enjoyed. Very thought provoking. I am practising quiteing my mind's constant chatter. 😁 a very long way for me. This is the 3rd time I have seen this episode and now I am understanding it. Thank you for uploading.
🌸Upanishad Ganga🌸
Its old, yet new, Its meant for you.
In these days of jet-setting and fast food, when money making is competing with
man making; an age when success without stress seems a distant dream; when
rhythm and life seem completely disjoint, Upanishads emerge as a ray of hope.
Upanishad is the heart of Indian thought and philosophy, the very foundation of our
culture and ethos.
🌸Watch ALL THE EPISODES of this ancient wisdom over here:🌸 th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zru7Y0K55cpm2EF91JlEl0M.html
🌸SUBSCRIBE to TH-cam: #ChinmayaChannel 🔔 Click To Subscribe🌸 th-cam.com/users/Chinmayachannel
Press 🔔 to never miss any updates.
We
Thanks❤ for every video🎥
Ĺ❤
हमारा धर्म कितना महान हैं। फिर से पुरानी तरह शिक्षा देनी चाहिए। माता पिता को अपने धर्म के बारे में बच्चों को बताना चाहिए। पर अफसोस कि आज के माता पिता को भी धर्म का ज्ञान नहीं है। वह भी पश्चिमी अनुकरण और पैसों के पीछे की दोड में पड़े हुए हैं। काश हमारे देश में शिक्षा फिर से पहले जैसी हो ।
भाई आजकल स्कूलों में जो भी पढाया जाता है उसमे से 85% तो फालतू की चीजे पढाई जाती है जो जिन्दगी में किसी काम नही आती और जिन शास्त्रो से जिन्दगी की सीख मिलती है वो पढा ये नही जाते
हां भाई
आदरणीय भाई साहब आपके विचार बहुत अच्छे हैं बस आप इन सभी की शुरुआत आप स्वयं करें और देखें आपका परिवार और आपके बच्चे स्वयं आपका अनुगमन करेंगे और आप से मुझे परिवार से बच्चों से ही समाज बना है बस आप शुरुआत करें बिना यह सोचेंगे कोई आपके पीछे है या नहीं
Hᴀ ʙʜᴀɪ ᴍᴀɪ ʏʜɪ ɢʏᴀɴ ᴄʜᴀʜᴛᴀ ʜᴜ
हमारा तुम्हारा ka भेद mitana ही उपनिषद ka aim he
उपनिषद गंगा जैसे धारावाहिकों पुनः टीवी चैनल पर प्रसारित होना चाहिए। अधिक से अधिक ऐसे ही धारावाहिक बनने चाहिए।
जय हो सनातन धर्म की।❤❤❤
Hari Om !
भारत सरकार को सेना के बाद पुरस्कार जो सर्वोत्तम हो केवल इनका अधिकार है इन्हें पुरस्कारों से अलंकृत करना चाहिए
गजब ज्ञान हमे ओर परिवार के साथ देखना चाहिए ये जीवन के लिए संजीवनीहै संजीवनी शरीर तक काम देती परन्तु ये गंगा तो सरीर के पार का ज्ञान देती धन्य हो पात्रो
जब से मैं उपनिषद गंगा ज्ञान योग से जुड़ी हूं मन के न जाने कितने प्रश्नों के उत्तर मिले हैं इन सभी पात्रों का कोटि-कोटि धन्यवाद और सबसे बड़ा धन्यवाद उस व्यक्ति को जिसने इस तरह की रचना की शुरुआत की। इन्हें देखकर तो जैसे मानो दिन बन जाता है
Frs aap ho sake Acharya prasaant ji ko bhi sune wo bhi upnisad per ved per bolte h
Mai wahi se yaha aaye hu
Chandraprakash dwivedi directed this series. He is a legened.
हम कहाँ भटक रहे हैं यहाँ ज्ञान ही ज्ञान मिलता है ज्ञान का भण्डार के आज के युवा को इसकी अति आवश्कता युवा भटक रहा है ।बहुत अच्छा प्रयास है भगवान आपका भला करें 🙏
आप लोग सनातन धर्म के सच्चे सेवक हैं 🚩🙏
कौन है सच्चा सेवक अभिनेता , लेखक या प्रस्तुतकर्ता या फिर दर्शक ❓
@@kumbhmovies darshak chodke baki
Adbhut
ज्ञान जो गंगा आपने बहाई है वह अतुल्य है।
हम सब आपके आभारी हैं ।
हम सभी मनुष्य कमजोर हैं क्योंकि हम जीवन में हर संभव भूख को संतुष्ट करने का प्रयास करते हैं।🙏
Hari Om !
To see all 52 episodes of Upanishad Ganga
LINK : th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
जीवन न तो भविष्य में है, न अतीत में है, जीवन तो बस इस पल (वर्तमान/ प्रेजेंट) में है।
तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है . कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता , कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता . तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है -
किसी चीज से डरो मत तुम अद्भुत काम करोगे . यह निर्भयता ही है जो क्षण भर में परम आनंद लाती है
शारीरिक , बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से जो कुछ भी कमजोर बनता है -, उसे ज़हर की तरह त्याग दो.
एक समय में एक काम करो , और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.
जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो . सोचो , तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं .
एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो.
उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.
विश्वास में विश्वास, अपने आप में विश्वास, ईश्वर में विश्वास यही महानता का रहस्य है.
न तो कष्टों को निमंत्रण दो और न उनसे भागो | जो आता है, उसे झेलो | किसी चीज से प्रभावित न होना ही मुक्ति है.
हमारा कर्त्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्चतम विचारों के अनुरूप जीने के संघर्ष में प्रोत्साहित करें और साथ ही ये प्रयास करें कि ये विचार जितना संभव हो सत्य के निकट हों.
जब तक हम खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक हम भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.
खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है "
अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.
हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं. शब्द गौण हैं. विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं.
यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता .
जिस क्षण मैंने यह जान लिया कि भगवान हर एक मानव शरीर रुपी मंदिर में विराजमान हैं , जिस क्षण मैं हर व्यक्ति के सामने श्रद्धा से खड़ा हो गया और उसके भीतर भगवान को देखने लगा - उसी क्षण मैं बन्धनों से मुक्त हूँ , हर वो चीज जो बांधती है नष्ट हो गयी , और मैं स्वतंत्र हूँ .
वेदान्त कोई पाप नहीं जानता , वो केवल त्रुटी जानता है . और वेदान्त कहता है कि सबसे बड़ी त्रुटी यह कहना है कि तुम कमजोर हो , तुम पापी हो , एक तुच्छ प्राणी हो , और तुम्हारे पास कोई शक्ति नहीं है और तुम ये वो नहीं कर सकते.
स्वतंत्र होने का साहस करो . जहाँ तक तुम्हारे विचार जाते हैं वहां तक जाने का साहस करो , और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो.
जीवन न तो भविष्य में है, न अतीत में है, जीवन तो बस इस पल (वर्तमान/ प्रेजेंट) में है।
तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है . कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता , कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता . तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है -
किसी चीज से डरो मत तुम अद्भुत काम करोगे . यह निर्भयता ही है जो क्षण भर में परम आनंद लाती है
शारीरिक , बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से जो कुछ भी कमजोर बनता है -, उसे ज़हर की तरह त्याग दो.
एक समय में एक काम करो , और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.
जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो . सोचो , तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं .
एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो.
उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.
विश्वास में विश्वास, अपने आप में विश्वास, ईश्वर में विश्वास यही महानता का रहस्य है.
न तो कष्टों को निमंत्रण दो और न उनसे भागो | जो आता है, उसे झेलो | किसी चीज से प्रभावित न होना ही मुक्ति है.
हमारा कर्त्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्चतम विचारों के अनुरूप जीने के संघर्ष में प्रोत्साहित करें और साथ ही ये प्रयास करें कि ये विचार जितना संभव हो सत्य के निकट हों.
जब तक हम खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक हम भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.
खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है "
अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.
हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं. शब्द गौण हैं. विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं.
यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता .
जिस क्षण मैंने यह जान लिया कि भगवान हर एक मानव शरीर रुपी मंदिर में विराजमान हैं , जिस क्षण मैं हर व्यक्ति के सामने श्रद्धा से खड़ा हो गया और उसके भीतर भगवान को देखने लगा - उसी क्षण मैं बन्धनों से मुक्त हूँ , हर वो चीज जो बांधती है नष्ट हो गयी , और मैं स्वतंत्र हूँ .
वेदान्त कोई पाप नहीं जानता , वो केवल त्रुटी जानता है . और वेदान्त कहता है कि सबसे बड़ी त्रुटी यह कहना है कि तुम कमजोर हो , तुम पापी हो , एक तुच्छ प्राणी हो , और तुम्हारे पास कोई शक्ति नहीं है और तुम ये वो नहीं कर सकते.
स्वतंत्र होने का साहस करो . जहाँ तक तुम्हारे विचार जाते हैं वहां तक जाने का साहस करो , और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो.
इस संसार में ज्ञान के समान पवित्र करने वाला नि:सन्देह कुछ भी नहीं है ! उस ज्ञान को कितने ही काल से कर्मयोग के द्वारा शुद्ध अंतःकरण हुआ मनुष्य अपने-आप ही आत्मा में पा लेता है !......श्रीमद्भाग्वात्गीता अध्याय 4/38
अद्भुत, अविश्वसनीय ,अकल्पनीय, अवर्णनीय धारावाहिक l निर्माता, निर्देशक ,लेखक और अभिनेता- अभिनेत्रियों को बहुत-बहुत साधुवाद l
Hume upnishado ki aatma se jodhne ke liy sat sat naman 🥺🥺
बेहद की परम महाशांति है🙏☮️✨
जिस को इस ज्ञान का अनूभव हो जाता है फिर उसे स्कूल जाने की आवश्कता नहीं पड़ती सब कुछ मन से निकालना शुरू हो जाता है
Incredible and knowledge series of Upnishad ganga.
Hari Om !
अद्भुत अभिनय।
सनातन संस्कृति सदा पल्लवित हो
उपनिषद गंगा का संदेश भारत में पुनः आत्मोत्थान और भारतीय सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना की ओर ध्यान दिलाने का सहज प्रयास है ।
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
सबसे जरूरी है उपनिषद ।
बेहद की परम शांति 🙏❤️🙏
ज्ञान यज्ञ को समर्पित
आपकी सेवाओं को नमन 🙏
Mera humble request hai ki aap is series ko continue rkhen.
Very useful episodes to adopt in life and practice :
Jai siya ram 🌺
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
LINK: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
चिन्मय नंदा को नमन 🌻🙏
अद्भुत! अकल्पनीय! परम ब्रम्ह! राधे राधे 🌹
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
एकःहिन्दूअःएकः गायः साधुवादः
बेहद के बेहद की परम परम महा शांति ❤️❤️🙏🙏👌
हा हीरे से भी अनमोल❤❤❤❤ सीधे आर पार
Hari Om !
Is serial me kaam karne wale sabhi logo ko dilse Pranam
ABBA take me to you l need you ABBA l love you ABBA so so uncountable times Much 💕💕💕💕
Thank you Chinmaya mission for this series....it’s great effort by makers and absolutely useful
Chandraprakash dwivedi directed this series. He is a legened.
सत्यमेव जयते 😊जय सनातन 😊
Thanks a lot for making these episodes available in TH-cam. Great knowledge in lively TV serial.
Chandraprakash dwivedi directed this series. He is a legened.
Save Sanatan Hindu Dharma in india from mlecha sulle Abdul vidharmi kaum
सनातन धर्म की जय। हर हर महादेव
Kitani saralta se gyan ka bhandar logo ke liye prastut kiya he sat sat naman❤
Hari Om!
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zru7Y0K55cpm2EF91JlEl0M.html
Itna Sukun aakho ko milta hai is isse dekh kar Anand aa gya
Hari Om !
Thank you so much for uploading all these episodes ❤
अद्भुत 💙🙏🚩
श्रेष्ठ अद्भुत नमन योग्य
Hari Om!
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
हर हर महादेव ❤🙏🥰🚩
Hari Om!
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Thank you Chinmaya Mission for these videos.....it’s knowledgeable and very creatively made...entire series
हरे राम हरे कृष्ण 🙏🥰🚩
Hari Om!
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
बहुत ही सुन्दर व रोचक (शांतिदायक) चित्रण...!🙏
प्रणाम है ज्ञानियो को
Hari Om !
To watch all 52 episode of Upanishad Ganga
LINK: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
I have no words to express this great spiritual knowledge, and thanks 🙏🙏🙏🙏🙏 for your job
Ab.
Chandraprakash dwivedi directed this series. He is a legened.
Hume garv hai ki aapne aise divya gyan ganga hum logo tuk pahucchaee.
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
LINK: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Har Har Mahadav ❤
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Kya kahu😰😰😰😰 jab shabd na ho itna mahan gayan ka, mujhe is episode ko dekh kar aanand prapt hi gaya to socho us ब्रह्म मैं jeene walo ke pass kitna ichha aanand hoga 🙏🙏🙏🙏🙏
अद्भुत, अद्वितीय, प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक
is video se achchhi koi video ho hi nahi sakti ✨🙏🏻🙏🏻
om shree parmatmane namh 🙏🏻🙏🏻
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
LINK: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Jay gurudev koti koti pranam
जय जय श्री राधे श्याम
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
जय श्री माताजी
Thank you so much Sadhguru 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Ye उपनिषद गंगा नदी की तरह ही है जितना गोता लगाया जा सके उतना कम हैं
हरी ओम गुरुजी fantastic way penitrating the soul only vandan to chimay mission team with the prayer of naman
अति सुंदर आपके के कारण ही सनातन धर्म की सम्पूर्ण जानकारी मिली रही है धन्यवाद
Sadhu sadhu sadhu 🙏
🙏AumNamahShivay🙏
यकीनन में सनातन ही सच्चा विश्वास है।
सनातन धर्म की जय हो जय श्री राम
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Is gyan ke aage koin gyan nahi, परब्रम्ह.
जय श्री राम ❤
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upnishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Love, gratitude ❤
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
LINK: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Anantha anantha dhanyawad, really Gyan Ganga hi hi koti koti pranam
Hari Om !
Jai Sanatan Dharm ko 🚩/🙏🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳💐🌹
Radhe Krishna guruji 🙏
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
LINK: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
❤❤❤❤ जय सनातन ❤❤❤
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zru7Y0K55cpm2EF91JlEl0M.html
Shivohum 🙏
Hari Om!
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
❤❤ Bharat ka srest uphar duniya ko
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Jai Shree Ram Jai Hanuman
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Excellence in departing knowledge 🙏🙏 Hare Krishna 🌹🌹
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
this is one of the best serial awailable on youtube where you can see real (truth) in serialevery one should watch this amazing serious not once but frequently. everyone in my family is enjoying this including my parents..
Vidio dhekh kar mujhe aisa lagta h kitna sundar jeevan rha hoga wah
Kitni shanti thi us samay
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
जय श्री कृष्ण 🙏
Extremely depth knowledge
Sarswati ke sath. Hone pr. Bhi dhoka kiyo Ho jata he,. Kiyo ki Abhiman Bhagwan ko pasnd nhee , ye chauk bhi vidiya ke Dhani hi karte he ,koi mahan NHEE hota my dearest sir wo banata. Or wo mitata he, ye Gudha satiye sach. Ramayan me hi he wo sharu bad he wo Any he, Rajniti se upar hokar sochiye ,this is my thoughts vijay singh chouhan Historyan Gwalior fort shuraj kund Hanuman gee kirpa se
I hope ..Acharya prashant would be aware of this great wisdom series by Chinmaya channel . He must be super happy of knowing this .
Our generation definitely need this even every generation bcz this is supreme and invaluable . koti koti dhanyawaad .🙏😊
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
@@ChinmayaChannelhe is ganjedi not acharya
परवर्ती मार्ग ही निवारती मार्ग से सुगम है
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad ganga
LINK: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
जय हो जय हो 🌹❤️❤️🙏🙏🙏
अद्भुत😇🙏
Hari Om!
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Excellent Gyan .
Ram Ram ji
Thank you so much 🙏🏻🙏🏻
अद्भुत
Hari Om!
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Kati Kati pranam❤❤❤❤
अदभुत
Waheguru ❤🙏🙏❤
Hari Om!
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zru7Y0K55cpm2EF91JlEl0M.html
Sanatan hi Satay hai ❤
Very nice 🙏🌷 TH-cam should recommend this more and more 🙏🌷🙏
Hare Krishna 🌷🙏
Bohot sikhne ko mila aapke is show se 🙏🙏
ॐ नम शिवाय
Hari Om !
To watch all 52 episode of Upnishad Gagnga
LINK: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Dhanyawad ❤
Hari Om !
Jay sanatan 🚩
शिव शिव शिव
Waheguru ji ❤❤❤❤❤
Uthkrisht bhatam ❤❤❤❤❤
Awesome video......🕉💖👍🙇♂️
Thank you Thank you.. 😊
ज्ञानयोग सर्वोच्च सत्य तक तार्किक खोज और ध्यान द्वारा पहुँचने का रास्ता है। इस मार्ग की क्या विशेषताएँ हैं? व्यक्ति शास्त्रसम्मत खोज कैसे करता है? चिंतन और मनन के क्या तरीके हैं? व्यक्ति कैसे सर्वोच्च सत्य पर एकाग्र होता है? यह प्रकरण इन्हीं विचारबिन्दुओं के साथ आपके समक्ष प्रस्तुत है।
तमिलनाडु के संत सदाशिव ब्रह्मेन्द्र बचपन से ही शिक्षा में बहुत तेज़ थे। जगद्गुरु परमशिवेन्द्र से शिक्षा ग्रहण करके जब घर लौटे तो उन्हें बहुत जोर की भूख लगी थी। माँ ने कहा कि विनायक की पूजा के बाद ही कुछ खाने को मिलेगा। लेकिन सदाशिव से रहा ना गया और उन्होंने माँ और पत्नी की नज़र बचा के नैवेद्य जूठा कर दिया। जब माँ को पता चला तो उन्होंने बहुत डाँटा और कहा कि जो भूख पर नियंत्रण नहीं रख सकता वह गलत मार्ग पर चला जाता है। सदाशिव को यह बात भीतर तक लग गई। वह विचार करने लगा। परन्तु क्या यह उसकी आख़री भूल थी?
Jai ho🙏🏻
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link : th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Amazing. Thoroughly enjoyed. Very thought provoking. I am practising quiteing my mind's constant chatter. 😁 a very long way for me. This is the 3rd time I have seen this episode and now I am understanding it. Thank you for uploading.
Many many thanks all of you 🙏🙏🪔🪔
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: th-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html