नगर विकास मंत्री से लेकर उल्हासनगर के नेताओं को रखा खुश इसलिए भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं उठती आवाज।
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 6 ก.พ. 2025
- उल्हासनगर महानगरपालिका के नवनियुक्त आयुक्त विकास ढाकणे द्वारा निकाले गए एक आदेश कि, उन्होंने आदेश निकाला है कि सभी प्रभाग कार्यालयों के प्रभाग अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में 10 बजे से 12 बजे तक उपस्थित रहकर आम जनता की शिकायतें सुनें और उसका निराकरण तुरंत प्रभाव से करें। आज 14 अक्टूबर 2024 को पहला जनसुनवाई कार्यक्रम था। कार्यक्रम में दो लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे इसका मतलब यह कतई नहीं है कि प्रभाग-1, में समस्या ही नहीं है। लोगों को विश्वास नहीं है कि मनपा कोई समस्या हल करेगी। अग्निपर्व टाइम्स संपादक जब सवा दस बजे कार्यालय पहुंचे और पूछा आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया था, तो वहाँ मौजूद ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं था। और प्रभाग एक अधिकारी व सहायक आयुक्त गणेश शिंपी छुट्टी पर थे। उनकी जगह मनपा के डेप्युटी चीफ आडिटर विलास नागदिवे जनसमस्याओं को सुनने के लिए मौजूद थे। साढ़े दस बजे तक कोई मुकादम आया नही था। बीट इंस्पेक्टर की नियुक्ति नहीं हुई है। जनसुनवाई अधिकारी से जब शिकायत किया गया की गणेश शिंपी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गये थे और उनपर विभिन्न पुलिस थानो में शिकायतें दर्ज हैं। ऐसे अधिकारी का प्रमोशन रद्द किया जाना चाहिए। जनसुनवाई अधिकारी ने कहा यहाँ वैयक्तिक शिकायत यहाँ नहीं ली जायेगी। उसके बाद उनको बताया गया कि ए ब्लाक रोड पर शहीद दूनीचंद कालेज के सामने, स्टार बेकरी व आनंद हिंदी स्कूल के बगल अवैध टियर गाटर का निर्माण जारी है। ए ब्लाक रोड का निर्माणकार्य गत चार वर्षों से शुरू है। सड़क पर चलने में काफी दिक्कत हो रही है। इसी तरह मधुबन चौक से दूनीचंद कालेज तक सड़क में गड्ढे बने हुए हैं। उसके बाद गणेश शिंपी के गुनाहों की फेहरिस्त काफी लंबी है। जो हम आपके सामने रख रहे हैं। मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में (1) अदखलपात्र आरोप रजि.क्र.67/2018 भा.द.वि. 323, 504, 506, 34 (2)1075/2019 भा.द.वि.504,506 सेंटर पुलिसस्टेशन में ही गंभीर आरोप (3) रजि. क्र.148/2011 में 306, 34, (4) रजि. क्र. 177/1201 अनुसार 354, 509, 504, 506, 34 सहित अ.ज.जा. अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(10)(11)(12), 2 (7) विठ्ठलवाडी पुलिसस्टेशन में दर्ज है।(5) रजि. क्र. 15/2013 भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधि.अनुसार 1988 की कलम 7,13 (1)(ड) (2) हिललाइन पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले (6) 68/2013 भा.द.सं.अनुसार 385, 389, 34, मामला क्र. (7) 1689/15 भा.द.सं. अनुसार 507, 506, (8) 438/16 भा.द.सं 507,506 (9) 1199/17 323, 504 इस तरह शिंपी के खिलाफ कुल मिलाकर नौं मुकदमे उल्हासनगर के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं। 14 अर्जियां भी दाखिल हैं, कई अर्जियों पर जांच शुरू है, तो कई कार्यवाही के लिए आयुक्त के पास भेज दी गयीं है। फिर भी गणेश शिंपी दस वर्षो से कई कई विभागों के प्रमुख बने हुए हैं। आज भी गणेश शिंपी प्रभाग समिति एक और चार के प्रभाग अधिकारी बने हुए हैं। साथ ही कैंप एक से पांच तक अतिक्रमण और अवैध बांधकाम रोकने के लिए स्पेशल नोडल अधिकारी का पद है। उसके बावजूद पूरा शहर अवैध बन गया और आज भी दर्जनों अवैध टियर गाटर का अवैध निर्माण जारी है। मजे की बात यह है कि 1 व 4 के अलावा 2 व 3 के भी अवैध निर्माणों से रुपये गणेश शिंपी ही लेते हैं। परंतु गणेश शिंपी कमाया हुआ सब रुपया अपने पास नहीं रखते ऊपर तक सभी को बांटते हैं यही कारण है कि अनगिनत शिकायतों और जीआर के बाद भी दस वर्ष से सहायक आयुक्त पद सुसोभित कर रहे हैं। इस तरह का मामला किसी आम नागरिक पर अगर होता तो पुलिस कालर से पकड़कर उसको सलाखों के पीछे डाल देती और तड़ीपार कर देती परंतु गणेश शिंपी करोड़पति व्यक्ति है। उल्हासनगर के सभी नेताओं, मनपाआयुक्त, नगरविकास मंत्री, गृहमंत्री को खरीदे हुए है तो उस पर कार्यवाही कैसे हो सकती है? भले ही प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व राज्यपाल कार्यालयों से भी जांच कर सस्पेंड करने के लिए पत्र क्यों न आये हों।अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि महाराष्ट्र में शासन प्रशासन में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी और मजबूत हैं और सरकार आम लोगों के प्रति कितनी जवाबदेह है। गणेश शिंपी का प्रमोशन खत्म करने के लिए कमलेश खतुरानी और राजेश नागदेव ने छह महीने तक आजाद मैदान पर अनसन किया, दिल्ली गये। परंतु रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया गणेश शिंपी आज भी सहायक आयुक्त और नोडल अधिकारी बना बैठा है। अगर हमारा कंटेट पसंद आता है, तो चैनल को लाईक, सब्सक्राइब और शेयर करें और अपने परिचितों से भी सब्सक्राइब करवायें। नमस्कार, पूरा विडियो देखने के लिए धन्यवाद। #news #ulhasnagar #maharashtranews #thane #भारत #latestnews #ulhasnagar_news #अग्निपर्वटाइम्स
Each.and.every.time.we.like.ur.support...comments.fir.ulhasnagar
Aap sahi ho main main bhi ISI sawal ka jawab mang rahi hun
Very nice sharing ❤❤
Thanks for visiting
Ok
✌️✌️
Umc k adhikari Sabhi political logo ki ran, di Ho chuki hai jnab,ulhasnagar subhsh tekdi me Dr ambedkar k putle ka Bhrashtachar 😠😠😠
Good Decision but Not sure it will be implemented seriously or it will remain just JUMLA.
इंप्लिमेंट जरुर होगा आप लोग लड़ाई में उतरिये तो जरा हमारे वोटों से सरकारें बनती है। सवाल पूछिए इन नेताओं अब तक गणेश शिंपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सरकार को मजबूर क्यों नहीं किया अब आये हो झूंठा सपना दिखाने।
Ulhasnagar mai kya neta ho hisab se dp plan ki cutting ho rahi hai
Traffic police walon ka hafta kab band hoga
जिस दिन नेता ईमानदार होंगे।
@@yadavdevesh3335 jis din Ganesh shimpi unka incharge hoga... Aur jis din kuch dalal media unpe action legi
Kyun Bhai tumhari maar raha hai isiliye dukh raha hai kya? Itna hi shok hai toh illigal construction kyun kar ke rakha tha aur ye jo dhanda karne ke naam pe footpath hadap liya hai uska kya woh bhrashtachar nai hai kya...
2-4 Ganesh shimpi aur aane chahiye tab tumhara barabar band bajega
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता दस गणेश शिंपी और आ जायें, मेरा एक बाल भी नहीं उखाड़ सकते मेरा इंलिगल कुछ है ही नहीं। तुमको क्यों बुरा लग रहा है सच लिखना?
@@AgniparvTimes farak padta hai tabhi toh bhrashtachari bol raha hai, tere news bhi toh paid hote hoge...
Aur raha baat ukhadne ki toh ek baar Ulhasnagar ghum le kya kya ukhada hai woh dikh jayega
@@AgniparvTimesdalal media kbhi kumar ailani pappu Kalani ke illigal kam dekhe kya😂
@swapnilsabale697 मुझे जो दिखाई दिया वह मैने देखा तुम भी थोड़ा देख लो।
उल्हासनगर में ही मेरा जन्म हुआ है और आज 58 वर्ष का हूँ।