शिक्षा का शंखनाद: मथुरा के राजकीय विद्यालयों के जीर्णोद्धार द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा की पहल

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 27 ก.ย. 2024
  • अवादा फाउंडेशन ने मथुरा के पांच राजकीय विद्यालयों को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए अपनाया है। पहले चरण में, लोहवन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और धन्नापुर प्राथमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार के साथ साथ शिक्षा में उत्कृष्टता के विभिन्न कार्यक्रमों का मथुरा में रंगारंग समारोह में लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल श्री शेखर दत्त जी थे ।
    इसके अंतर्गत, लोहवन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन की सम्पूर्ण मरम्मत, पुताई, शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था, बिजली की लाइन, विद्यालय परिसर में औषधीय व पर्यावरण के अनुकूल वृक्षारोपण, मंकी प्रूफ कूड़ेदान, साइकिल स्टैंड, सीवरेज और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई। विद्यालय में लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
    विद्यालय में लाइब्रेरी का निर्माण हुआ और बड़ा स्मार्ट टीवी लगाया गया है, जो शिक्षकों और छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है।
    कंप्यूटर लैब बनवाने के साथ-साथ, विद्यार्थियों के कंप्यूटर शिक्षण के लिए 'कोड विद्या' नामक संस्था के द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए प्रोग्राम की व्यवस्था की गई है। यह संस्था विद्यार्थियों को कोडिंग और विभिन्न कंप्यूटर शिक्षण में विशेषज्ञता प्रदान करती है। विद्यार्थियों की अंग्रेजी भाषा में बोलने की क्षमता में सुधार करने के लिए, मथुरा की 'एसर अकादमी' के द्वारा विद्यार्थियों और शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा बोलने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
    -
    www.avaadafoundation.com
    .
    .
    .
    #AvaadaFoundation #CSR #AvaadaGroup #UtkrishtaShikshaAbhiyan #event #educationmatters #UP #mathura #school #renovation #lohavan #dhannapur #inauguration #health #empowerment #environment #EducationForAll #governmentschool #qualityeducation #childrengrowth #successfulevent

ความคิดเห็น • 14