प्राचीन काली माता मंदिर के लिए दान कर दी करोड़ की जमीन, शहर में चर्चा

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 20 ก.ย. 2024
  • प्राचीन काली माता मंदिर के लिए दान कर दी करोड़ की जमीन, शहर में चर्चा
    मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर संकट मोचन मंदिर में इसी दानवीर ने चढ़ाया था सोने का मुकुट
    पाण्डेपुर में सड़क चौड़ीकरण की जद में आए काली मंदिर का होना है ध्वस्तीकरण
    वाराणसी। पांडेपुर स्थित प्राचीन काली माता मंदिर सड़क चौड़ीकरण की जद में आया तो मंदिर टूटने की नौबत आन पड़ी है। मंदिर टूटने के आसन में खतरे को देखते हुए स्थानीय भक्त काफी परेशान थे। इसी बीच काशी के पत्रकार डॉ. अरविंद सिंह ने मन्दिर के लिए समीप स्थित अपनी करोड़ो की जमीन दान कर दी। इसके लिए प्रशासन ने भी उन्हें नेक काम के लिए शाबाशी दी। प्रशासन से हरी झंडी मिलते हैं यहां जोर से मंदिर निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है। बड़ी बात यह है कि इस मंदिर के निर्माण में पूरा खर्च भी स्वयं डॉक्टर अरविंद सिंह ही वहन कर रहे हैं। बता दें कि इस मंदिर के लिए प्रशासन ने भी एक जमीन खोजी लेकिन जो यहां से लगभग एक किलोमीटर दूर नई बस्ती इलाके में था। हालांकि अब नई बस्ती में हनुमान जी का वह मंदिर स्थापित होगा जो इसी स्थल के समीप टूट रहा है। हनुमान जी का यह मंदिर भी सड़क चौड़ीकरण की जद में आ गया था। इस तरह दो मंदिरों का शीघ्र ही उद्धार हो जाएगा। धार्मिक प्रवृत्ति के डॉक्टर अरविंद सिंह इसके पूर्व नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने पर संकट मोचन मंदिर में सवा किलो वजनी शुद्ध सोने का मुकुट भी चढ़ा चुके है। उस स्वर्ण मुकुट को खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथों से छूकर अवलोकन भी किया था। मंदिर में करोड़ो की जमीन दान देने वाले डॉक्टर अरविंद सिंह से काशी संदेश के प्रधान संपादक डॉ. लोकनाथ पांडेय ने मुलाकात की। संकट मोचन मंदिर में स्वर्ण मुकुट चढ़ाने के बाद अब पांडेपुर के काली माता मंदिर के लिए करोड़ों की जमीन दान देकर डॉ अरविंद आजकल शहर में चर्चा का विषय बन चुके हैं।
    #kashisandesh #news #indianpolitician #latestnews #hindupilgrimage #indianchiefminister #ddnews

ความคิดเห็น • 1

  • @BHARATBREAKINGCENTERTIMESNEWS
    @BHARATBREAKINGCENTERTIMESNEWS หลายเดือนก่อน +1

    जय काली मैया आपकी सदा ही जय डॉक्टर साहब की लंबी उम्र की कामना करते हैं जय काशी