जैसे रणजीत जी ने मेहनत करके खुद को एक अच्छे मुक़ाम तक पहुंचाया. वैसे ही हम सब भी अपनी ज़िंदगी को एक बेहतर मुक़ाम तक ले जा सकते हैं, जोश के साथ सही Skills सीखकर - joshskills.app.link/NMo0lyRS5hb
Hello Ranjit ....hum tumhare momos khane aate the jab thela tha .... Daud daud kar pyaar se momos khilaate the.....phir choti si shop hui ,phir nainitaal momos......v happy to see your growth...... god bless you.
बिल्कुल सही कहा मैम आपने के कांटो की तकलीफ से ही खुशियों का सफर शुरू होता है मेरी स्टोरी को देखने के लिए और इसे लाइक और शेयर करने के लिए आपका दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद
Aaj aapki bat sunn kr yakin ho geya ki agar kisi chij me dill legao tho wo mill kr hi rheti hai but apni himmat nahi harni chaiye 🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗thenku show mouch bhai ji😘😘😘
Great Ranjeet. Main Tumhara ek bahut purana customer hun. Dr Tewari dentist Surajdeep complex 1-jopling road. Customer to abhi bhi hun tumhare enterprises ka. Stay blessed and wish to go pan INDIA ...
आपकी आत्म कथा बहुत प्रेरणा दायक है।लाखों पढे लिखे लोगों से आप अच्छे है। ईश्वर सदैव आपके साथ है। आपके सम्पर्क में आने वाले कम पढ़े लिखे और गरीब लोग काफी कुछ सीख सकते हैं।👍
मैं भी उत्तराखंड के नैनीताल जिले के शहर हल्द्वानी से हूं मैं सोचता था कि नैनीताल मोमोज वाले बहुत अमीर है पर उनके अमीर बनने की कहानी और मेहनत मैंने आ जाना और उनकी मेहनत को देखकर मुझे भी उनके की तरह एक सफल इंसान बनना है मैं एक बार उनसे मिलना चाहता हूं ❤️ और इनकी कहानी से मैंने यह सीखा कि जीवन में कामयाब इंसान बनने में बहुत कठिनाइयां आती है और उन कठिनाइयों का सामना करके आगे बढ़ना ही एक सफल इंसान की निशानी है जय हिंद जय उत्तराखंड ❤️
भाई रंजीत सिंह जी,आपका जज़्बा जबरदस्त है,आप खूब खुश रहो, ख़ूब तरक्की करो,आपकी मेहनत और मां भगवती का आशीर्वाद है, हां आप अन्य मजबूरों को रास्ता ज़रूर सुलभ कराना...देश का मुक्कदर बदलेगा..आज देश को इस जज़्बे की बहुत जरूरत है, मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं....💐💐💐🙏 उदय सिंह बघेल, मुंबई।
Wowww I know him personally... His very old and loyal customer, He is really good... Very good behavior, he used to work hard with a smile!!! He started from lucknow.
रणजीत जी, मुझे आपकी एक बात सबसे अच्छी लगी कि इतनी बुलंदियों पर पहुंचने के बावजूद भी आपमें घमंड नाम की चीज नहीं है आपकी बातों से साफ साफ आपकी सरलता और सादगी दिखाई दे रही है जो कि बहुत दुर्लभ है और प्रशंसनीय है कृपया इस सरलता और सहजता को हमेशा बरकरार बनाये रखना, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।।
Everyone needs that kick in life which Mr. Sinh felt that night when he was unable to buy a 2₹ Parle g packet to his lil kid. That "Kick" unless it hits us we all feel safe in our comfort zone. Very very inspiring story sir. Thank you and wish you all success!🙏🏻
🌟✍️ ह्रदय से जो दिया जा सकता है वह हाथ से नहीं, और मौन से जो कहा जा सकता है वो शब्द से नही।🌟 🌟 संबंधों को सिर्फ समय की ही नहीं समझ की भी जरूरत होती है।🌟 😊 हमेशा मुस्कराते रहे 😊 ❤️❤️🌹🌹🌿🌿✍️✍️💕💕
भैया जी आपको तो बड़ा आदमी और कामयाब आदमी बनने से कोई नहीं रोक सकता था क्योंकि आपकी भावनाओं में सदैव अपने मम्मी पापा बहन भाई यह रहते थे और मेहनत करने की लगन आपको बचपन से थी🌹🌹🌹
बहुत ही सीखने लायक है हमारे नैनीताल जिले के रंजीत जी की।। मेहनत और सच्ची लगन से सब हो सकता है ये सच है,और अपने काम में ईमानदारी ही सबसे बड़ा मूल मंत्र है।। जय जय उत्तराखंड
रंजीत जी की सफलता की कहानी बेहद उत्साहित करती है। उनकी सफलता यह प्रमाणित करती है कि आज के समय में भी मेहनत,लगन और इमानदारी से सपने पूरे हो सकते हैं। उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित 💐🙏🙏
ranjeet bhai you are real hero ....apki khani sun k itna motivate hua ki ...ab life m sucess pane ki tamannah or jag gai h...jb aap momos bech kr itna kr skte ho to ye to technology ka jamana h......we love you bhai ......mahakal bless u nd ur family....
आज आपको ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग पर किसी ने आज तक आपके पैरों के छाले नहीं देखे ,कड़ी मेहनत से ही तरक्की होती है! Thanking you so much everyday.
आपके अच्छे संस्कार आपके भाग्येश बने रणजीत भाई, अच्छी नियत से आपने ग्राहक की सेवा की तो माँ लक्ष्मी का वरदान मिला। आपकी भाषा में विनयऔर प्रेम है, अहंकार का नामों निशाँ नहीं ये आपके धनात्मक पहलू हैं। गौ माता की सेवा करते रहें, माता पिता का आदर करते हुए जीवन का आनंद ले। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है। आपकी बातें सुन कर बहुत अच्छा लगा, अनुभव से बड़ा कोई गुरु नहीं कौन कहेगा कि आप सिर्फ़ दस क्लास पास हैं। 👍
अपने ग्राहकों को कुछ नया देना, हिन्दू संस्कृति, धर्मनिष्ठ, माता पिता की सेवा और उनके प्रति आपकी अगाध श्रद्धा, आपकी मेहनत और आगे बढ़ने की ललक प्रेरणादायक है...👍👍 शुभकामनाएं
आप लोग स्वामी विवेकानंद को पढ़िए। उन्होंने अपनी किताबों में कई जगह ही लिखा है कि ब्राह्मण विदेशी हैं और यूरेशिया से आए थे। लेकिन क्या करें तुम सब ब्राह्मण पढ़े-लिखे अनपढ़ जो है
@@itsfacts3354 yaar ek nokri pakar financial unstable hone ki possibilities ko zero kiya jata hai.... itihaas nahi banta + financial freedom bhi gain nahi hoti. Kher ! Best wishes.
Great Ranjith ji.. Mujhe lagatha sirf meri jindagi me mushkile aur adventures the.. Aap ki video ne tho mujh me himmath diya hei... Very motivational.. Thank you very much for sharing...
भाई आपके journey से हमे यही सीख मिलती है कि जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थिति हो एक अलग ढंग से धैर्य के साथ और समय के साथ - 2अपने अंदर बदलाव, संघर्ष करते रहना चाहिए एक ना एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी
such an inspirational story from a simple person. lot to learn from this gentleman. Wishing him all the success and God bless him and his business and his family.
रणजीत जी आप की सोच महान हैं। आप ऐसे ही ऊचाइयों को छूते रहे। आप अपनी पत्नी को विशेष महत्व दे। आपकी सफलता में आपकी पत्नी की विशेष भूमिका हैं , साथ देने की । आप की मेहनत को ईश्वर ऐसे ही निहारते रहे। God bless you sir. Thank you so much. Very proud of you.
Aisa Koi Kam Nahin bhai jo impossible hai Insan Agar kar sakta hai To Ham Bhi Insan Hai Ham bhi kar sakte hain Har Ek Insan unique Hota Hai Kuchh Bhi kar sakta hai
आपके मेहनत ईमानदारी और हमेशा जनता की डिमांड पर नया करने की बात अभी और कई मुकाम प्रदान करे। बहुतों को आपसे प्रेरणा मिले। हमारी ओर से हार्दिक मंगलकामनाएं व ढेरों बधाइयां।💐💐💐
अगर आप अपने लक्ष्य को सिर्फ पाना चाहते हैं तो वो नहीं मिलेगा, लेकिन आप कोशिश करना शुरू कर देते हैं वो जरूर आपको मिलेगा। दुनिया की हर चीज आपके हाथों में और आपके पैरों के नीचे ही है।आपकी मेहनत और प्रयास उस लेवल का होना चाहिए जो आपको चाहिए।
मेहनत करने वालों की हार नहीं होती है मेहनत व ऐक्शन ही एक रास्ता है manzil par पहुँचने का, व लगातार अपने kaam में लगे रहना, never give up, manzil मिलकर रहेगी
Josh talk selute because Josh talk one of the best motivational platform when i she new Josh talk video on suggest then i hundred percent sure because many broken people mount his sefl confident
जैसे रणजीत जी ने मेहनत करके खुद को एक अच्छे मुक़ाम तक पहुंचाया.
वैसे ही हम सब भी अपनी ज़िंदगी को एक बेहतर मुक़ाम तक ले जा सकते हैं, जोश के साथ सही Skills सीखकर - joshskills.app.link/NMo0lyRS5hb
1like apni maa ke liye❤❤❤
wow
Garib se. Amir banane ka maja hi kuch he 🤗
What a support!! By his wife,wow!
⁰⁰p⁰
आप अपनी ईमानदारी और मासूमियत से दिल जीत लिया सच्चे इंसान हो आप ओर सच्चे इंसान का भगवान भी साथ देता है सर दिल जीत लिया आपकी कहानी ने
Hello Ranjit ....hum tumhare momos khane aate the jab thela tha .... Daud daud kar pyaar se momos khilaate the.....phir choti si shop hui ,phir nainitaal momos......v happy to see your growth...... god bless you.
अच्छे लोगों के ऊपर भगवान का आशीर्वाद हमेशा रहता है. कल भी वैसा स्वभाव आज भी वैसा न कोई घमंड। वहीं शालीनता.
Ha
Sahi kaha
रंजीत सर आपने जो सफलता का सूत्र बताया ये बेरोजगारी का रोना रोने वाले के दिमाग की बती जरूर जलाएंगा
दिल से धन्यवाद
1- लगन, मेहनतऒर ईमानदारी का फल हमेशा मीठा होता है 2- ईश्वर उन्ही की सहायता करता है जो कुछ करने के लिए तत्पर रहते हैं।
आपने जो प्रोग्रेस किया है इससे मैं बहुत खुश हूं और आप मैं भी एक फौजी इंसान हूं आपके लिए शुक्रिया अदा करता हूं
Jai Hind sir 👍🏻👍🏻🙏🙏
@@experimentbyfighter5865 jai hind sir g 🧡💯💯💯💯
इंतज़ार करने वाले को बस उतना ही
मिलता है ,जितना कोशिश करने वाले
छोड़ देते हैं
Apj klam
Do no
U67 by
Har insan ke liye nahi hai ye khani sir
मंजिल पर पहुंचना है तो कभी राहें के कांटों से मत घबराना,
क्योंकि कांटे ही तो बढ़ाते है रफ्तार हमारे कदमों की👍👍🌟🌟
बहुत ही सुन्दर
Right mem bilkul sahi kah aapne agar hamare hosle buland ho aane wali kisi bhi taraha ki pareshani ko hum asani se solve kar sakte h
बिल्कुल सही कहा मैम आपने के कांटो की तकलीफ से ही खुशियों का सफर शुरू होता है मेरी स्टोरी को देखने के लिए और इसे लाइक और शेयर करने के लिए आपका दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद
मंजिल के रास्ते ढूंढना ही उम्मीद का सार है!
Right
Maa Bhagwati Ki kripa. . Hui...is mehnati or imandar vyakti pe
Aaj aapki bat sunn kr yakin ho geya ki agar kisi chij me dill legao tho wo mill kr hi rheti hai but apni himmat nahi harni chaiye 🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗thenku show mouch bhai ji😘😘😘
*सही कहा सर - आपने खाली पेट , खाली जेब और जो वक्त सिखाता है वह कोई नहीं सिखा सकता ।*
✌️✌️
✌️
Hlo khusi
Waah
Salute from America
परीकथा सा लगता है, मगर हकीकत है। खूब सारा आत्मविश्वास, मेहनत, निष्ठा और रब की मेहर, लोहे को सोना बना देती है।🤘
Great Ranjeet. Main Tumhara ek bahut purana customer hun. Dr Tewari dentist Surajdeep complex 1-jopling road. Customer to abhi bhi hun tumhare enterprises ka. Stay blessed and wish to go pan INDIA ...
Stay blessed.
tanks
Sir kya Ranjeet ji ka number mil sakta hai unke Nainitaal momos ki ek branch hum Apne city me open krna chahte hain
आपकी आत्म कथा बहुत प्रेरणा दायक है।लाखों पढे लिखे लोगों से आप अच्छे है। ईश्वर सदैव आपके साथ है। आपके सम्पर्क में आने वाले कम पढ़े लिखे और गरीब लोग काफी कुछ सीख सकते हैं।👍
कितनी प्रेरणा दायक जीवन कथा है रणजीत की। किस्मत आपका हमेशा साथ दे। यही दुआ है।
मैं भी उत्तराखंड के नैनीताल जिले के शहर हल्द्वानी से हूं
मैं सोचता था कि नैनीताल मोमोज वाले बहुत अमीर है पर उनके अमीर बनने की कहानी और मेहनत मैंने आ जाना और उनकी मेहनत को देखकर मुझे भी उनके की तरह एक सफल इंसान बनना है मैं एक बार उनसे मिलना चाहता हूं ❤️
और इनकी कहानी से मैंने यह सीखा कि जीवन में कामयाब इंसान बनने में बहुत कठिनाइयां आती है और उन कठिनाइयों का सामना करके आगे बढ़ना ही एक सफल इंसान की निशानी है
जय हिंद जय उत्तराखंड ❤️
Your daughter is behind your success!. daughters are the best gift of God.
Yes
Struggle से कभी डरना नहीं चाहिए क्योंकि, ये भी एक कहानी है जो Successful होने के बाद सबको बतानी है।
👍👍👍🙏🏾🙏🏾
Hlo
True
Bilkul shi baat
Very nice sir ji 🙏
पहाड़ का आदमी बहुत मेहनती और ईमानदार होता है,
लगे रहो दाज्यू
आपकी जिद्द और आपकी कडी मेहनत से आप आज तरक्की के मुकाम पर पहुंचे है. इससे नौवजवानोंने सबक लेनी चाहिए.
आज तक मेने जोश पे इतनी स्टोरी सुनी उन सब मे ये बहुत आछी थी ,इससे मैंने जो समजा ओ में शब्दोंमें बयान नही कर सकता🤗☺️☺️
Right....sab story hi he...
अगर शहद जैसा
मीठा परिणाम चाहिए तो
मेहनत भी
मधुमक्खियों की तरह करना चाहिए।
Bhai tum hr jgh 😊😊
@@PreetiSharma-fj1bp 😀😀
@Rizvi Ali itni tarif 😝
Thank you
@Rizvi Ali 😂😂
Shi hai
Nhi bhai agar 🐝 ke thra kea tho koe hor aa ke honey kha ja ga 😂 smart work kro bss
Yadi kisi chiz ko aap badi siddat se chahte ho to poori kaynat ki taqat use apse milane me jut jati hai..
. What a great lines
यह वास्तव में एक प्रेरक कहानी है और कैसे यह आदमी अपने जीवन को सामान्य से असाधारण में बदल देता है
Yes...kahani hi he ...
मुझे बहुत अच्छा लगा आपकी कहानी बहुत प्रेरणादायक है
भाई रंजीत सिंह जी,आपका जज़्बा जबरदस्त है,आप खूब खुश रहो, ख़ूब तरक्की करो,आपकी मेहनत और मां भगवती का आशीर्वाद है, हां आप अन्य मजबूरों को रास्ता ज़रूर सुलभ कराना...देश का मुक्कदर बदलेगा..आज देश को इस जज़्बे की बहुत जरूरत है, मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं....💐💐💐🙏 उदय सिंह बघेल, मुंबई।
Wowww I know him personally... His very old and loyal customer, He is really good... Very good behavior, he used to work hard with a smile!!! He started from lucknow.
आपकी तरह मेरी भी जीवन कहानी रही मैं भी आज रायपुर में अच्छे स्थिति में हु ,आपकी बात सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा ,ये अच्छी शिक्षा है ।
Mai bhi raipur ki hoon aap kya karte ho please batao q ki life mein mai bhi kuch karna chahti hoon
@@priyankagupta2347 सत्य ,निष्ठा ,ईमानदारी ,करूणामयि इन्सान ही ईस्वर का रूप है , काम छोटा -बड़ा नही होता उसे करने की जिद के सामने सब नतमस्तक है ।
Hy sir main bhilai se hu
Bahot jald main bhi thele ka kaam chalu karne wala hu
Sir my bhi raipur se hu
Kya krte h aap
Apke andr imandari hai ...wafadari hai or mehnat bemisal hai to safalta to apkoo milni hi hai.....hats off sir🙏
रणजीत जी, मुझे आपकी एक बात सबसे अच्छी लगी कि इतनी बुलंदियों पर पहुंचने के बावजूद भी आपमें घमंड नाम की चीज नहीं है आपकी बातों से साफ साफ आपकी सरलता और सादगी दिखाई दे रही है जो कि बहुत दुर्लभ है और प्रशंसनीय है कृपया इस सरलता और सहजता को हमेशा बरकरार बनाये रखना, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।।
साधारण आदमी की असाधारण कहानी, बेहद प्रेरणादायक जीवनयात्रा
Thanks a lot Grijesh ji
@@Nainitalmomos ji, लखनऊ आते ही आपके प्रतिष्ठान में मुलाकात होगी।
Sadhaaran nahi hai ....asaadharan hai tabhi to itna bdaa kaam kiya ...sadharan to desh ka paisa leke bhaag jaate hain croro ka ghapla karke .
@@housendproperty सुंदर होने का ये कतई अर्थ नही है कि जो लिखोगी, वो सही ही लिखोगी
@@Nainitalmomos p
Everyone needs that kick in life which Mr. Sinh felt that night when he was unable to buy a 2₹ Parle g packet to his lil kid. That "Kick" unless it hits us we all feel safe in our comfort zone. Very very inspiring story sir. Thank you and wish you all success!🙏🏻
sabko mile wo jldi se jldi
🌟✍️ ह्रदय से जो दिया जा सकता है
वह हाथ से नहीं, और
मौन से जो कहा जा सकता है
वो शब्द से नही।🌟
🌟 संबंधों को सिर्फ समय की ही नहीं
समझ की भी जरूरत होती है।🌟
😊 हमेशा मुस्कराते रहे 😊
❤️❤️🌹🌹🌿🌿✍️✍️💕💕
❤️😭👍
Very nice
Nice
मन में उच बिचार अच्छी सोच ओर काम करने की लगन हो तो एक दिन ज़रूर कामयाबी मिलती है ओर हाँ काम कोई भी छोटा बडा नही होता
भैया जी आपको तो बड़ा आदमी और कामयाब आदमी बनने से कोई नहीं रोक सकता था क्योंकि आपकी भावनाओं में सदैव अपने मम्मी पापा बहन भाई यह रहते थे और मेहनत करने की लगन आपको बचपन से थी🌹🌹🌹
Today's generation should learn from this inspiring real story . Even deprivation can breed success . Well done Ranjit . God bless you 🙏
बहुत ही सीखने लायक है हमारे नैनीताल जिले के रंजीत जी की।। मेहनत और सच्ची लगन से सब हो सकता है ये सच है,और अपने काम में ईमानदारी ही सबसे बड़ा मूल मंत्र है।। जय जय उत्तराखंड
जय हिंद जय उत्तराखंड ✨
Or hum sb mehnat nhi karte,, sacche bhi nhi he ,,lagan bhi nhi he ,,, esliye hum abhi bhi ese videos hi dekh rahe he
रणजीत जी आप सब के लिए प्रेरणा है,हमारी शुभ कामनाएँ आप के साथ हैं।U r son of India,l feel proud on u.🌹👌👌❤🥰🍬🍬
निगाहों में मंजिल थी।
गिरे और गिर के संभलते रहें।।
हवाओं ने बहोत कोशिश की ।
लेकिन आंधियों में भी चाराग जलते रहे।।👍👍👍
र्दड़ संकल्प और आत्म विश्वास साथ में मेहनत जोड़ दीजिए दुनिया की कोई भी ताकत आप को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती,,,,,,,, जय उत्तराखंड,,,
Uttrakhand ki mehnti Or imaandaar hote hain. Bahut mehnat ki or safalta bhi mili aapko. Bahut achha laga sunkar. Great👍
H-Having
A- Anger
T- Towards
E- Everyone...
R- Reaching
S- Success..
रास्ते में खड्डा खोदने वाले ही हमें छलांग मारना सिखाते हैं! बिल्कुल सही कह रहे हो सर आप
रंजीत जी की सफलता की कहानी बेहद उत्साहित करती है। उनकी सफलता यह प्रमाणित करती है कि आज के समय में भी मेहनत,लगन और इमानदारी से सपने पूरे हो सकते हैं।
उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित 💐🙏🙏
मेहनत, शालीनता, सीखने की भूख और जमीन से जुड़ाव जिसमें होंगे वह अवश्य सफलता प्राप्त करेगा।
और ये सभी गुण रंजीत सिंह जी में नज़र आते हैं।
ranjeet bhai you are real hero ....apki khani sun k itna motivate hua ki ...ab life m sucess pane ki tamannah or jag gai h...jb aap momos bech kr itna kr skte ho to ye to technology ka jamana h......we love you bhai ......mahakal bless u nd ur family....
आज आपको ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग पर किसी ने आज तक आपके पैरों के छाले नहीं देखे ,कड़ी मेहनत से ही तरक्की होती है!
Thanking you so much everyday.
Wah ji wah...Jisney Hard time nhi dekha,Jisney Hard work nhi kiya uska Jivan Baikar hai..Salute to you.
भाई आपकी सक्सेज स्टोरी से मै बहुत इंस्पायर्ड हुआ।एक अलग था।आपको बहुत बहुत धन्यवाद।
मेहनत करनेवालों की कभी हार नहीं होती मगर लगन का होना जरुरी है
आपके अच्छे संस्कार आपके भाग्येश बने रणजीत भाई, अच्छी नियत से आपने ग्राहक की सेवा की तो माँ लक्ष्मी का वरदान मिला। आपकी भाषा में विनयऔर प्रेम है, अहंकार का नामों निशाँ नहीं ये आपके धनात्मक पहलू हैं। गौ माता की सेवा करते रहें, माता पिता का आदर करते हुए जीवन का आनंद ले। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है। आपकी बातें सुन कर बहुत अच्छा लगा, अनुभव से बड़ा कोई गुरु नहीं कौन कहेगा कि आप सिर्फ़ दस क्लास पास हैं। 👍
अपने ग्राहकों को कुछ नया देना, हिन्दू संस्कृति, धर्मनिष्ठ, माता पिता की सेवा और उनके प्रति आपकी अगाध श्रद्धा, आपकी मेहनत और आगे बढ़ने की ललक प्रेरणादायक है...👍👍 शुभकामनाएं
हिंदू संस्कृति = मनु संस्कृति = जय श्री राम बोल कर मनुष्यों की मॉब लिंचिंग करना ।
@@ashishkumar7739 tumhari hui hai kya kitnz juth bologe meem wale .socho k tum kis type k hote hai.
आ गयी ट्रोल गाड़ी... बाबा साहेब अंबेडकर के नकली चेले!! नवबौद्ध ... देश के दुश्मन... अंग्रेजों की डिवाइड & रूल पालिसी के लंपट पुत्र!!
आप लोग स्वामी विवेकानंद को पढ़िए। उन्होंने अपनी किताबों में कई जगह ही लिखा है कि ब्राह्मण विदेशी हैं और यूरेशिया से आए थे।
लेकिन क्या करें तुम सब ब्राह्मण पढ़े-लिखे अनपढ़ जो है
@@ashishkumar7739 Pehle Padho fir bolo mere Bhatke huye Bhai
धीरे -धीरे सफल बनूंगा पर बनूंगा जरुर।
इतिहास बनाना हैं मित्रों !
कोई एक दिन कि Headline नही।
God Blues You
@@rajabeniwal1077 thank you ❤️
Lagta hai Determined ho !
Target bata dena ki wakai achieve kya karna chahte ho.....ho sakta hai best planning De saku.
@@titaniumffclub9122 SSC CGL
@@itsfacts3354 yaar ek nokri pakar financial unstable hone ki possibilities ko zero kiya jata hai.... itihaas nahi banta + financial freedom bhi gain nahi hoti.
Kher !
Best wishes.
रणजीत भइया से बड़े भाई जैसा हमेशा स्नेह मिलता है । आप व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व हैं । यदि आप भी लखनऊ से हैं तो लाइक इट । 😊❤️
Kya Ranjeet bhai ka number mil sakta hai unke Nainitaal momos ki ek branch hum Apne city me kholna chahte hain
सच हे रणजीत सिंह ने जो कर दिखाया क़ाबिले तारीफ़ हे हर इन्सान को इसी तरह ईमानदारी से आगे बडना चाहिए 👌👌👍🙏🙏
Ranjit , u really made Uttarakhand proud. We need more hardworking pahadis like u who have a vision.
Hats Off !!!!! We all talk about success stories about BIll Gates etc. But Life Story of Ranjeet Singh Sir is totally out of this world.
मुझे बहुत अच्छा लगा मैं भी अल्मोड़ा से हूं इंडियन तंदूर वेजीटेरियन कुक बहुत-बहुत धन्यवाद गोलू जी तुम्हारे परिवार को सदा खुश रखे
बेहतरीन भाई 👍
दिल जितलिया आपने |
मेहनत ही भगवान है |
😁😁
Great Ranjith ji.. Mujhe lagatha sirf meri jindagi me mushkile aur adventures the..
Aap ki video ne tho mujh me himmath diya hei...
Very motivational..
Thank you very much for sharing...
Fantastic story, hard work and being humble will overcome many obstacles in life!
Success ki ek khass bat ye h..ki
Mehnat krne walo par fida ho jati h 👍👍
Wah kya saandar Baat
Patience and labour honestly never failed out in life. 👊
bahut sunder pls call me
**शिक्षा और संस्कार जिंदगी जीने का मूल मंत्र है... शिक्षा और झुकने नहीं देगा और संस्कार कभी गिरने नहीं देगा**
May I know what you do except posting few vedios ?
रणजीत जी की दास्तान बहुत ही संघर्षमय और प्रेरणादायक है। उनकी मेहनत उनके इस मुकाम की हक़दार है। शुभकामनाओं सहित धन्यवाद।
भाई आपके journey से हमे यही सीख मिलती है कि जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थिति हो एक अलग ढंग से धैर्य के साथ और समय के साथ - 2अपने अंदर बदलाव, संघर्ष करते रहना चाहिए एक ना एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी
such an inspirational story from a simple person. lot to learn from this gentleman. Wishing him all the success and God bless him and his business and his family.
दृष्टि चौतरफा रखनी चाहिए की लक्ष्य पर केन्द्रित,अवसर और आपदा का कैसे बोध होगा अगर केवल लक्ष्य पर ही सारा ध्यान होगा
क्या बात है... बहुत बहुत बधाइयाँ.. ऐसे ही आगे बढते रहें..जहाँ सत्य है वहीं ईश्वर का आशीर्वाद है ,यही आपके सफलता का राज है।
Bahut badhia.
रणजीत जी आप की सोच महान हैं।
आप ऐसे ही ऊचाइयों को छूते रहे।
आप अपनी पत्नी को विशेष महत्व दे।
आपकी सफलता में आपकी पत्नी की विशेष भूमिका हैं , साथ देने की ।
आप की मेहनत को ईश्वर ऐसे ही निहारते रहे।
God bless you sir.
Thank you so much.
Very proud of you.
Very nice mr, ranjit god bless you
सबका मालिका एक है 🙏 आपले बहोत संघर्ष की या सर बहोत अच्छे 👍
रंजीत भाई बहुत अच्छे इंसान हैं हम भी इनके पास मे काम कर chuke हैं ❤ बहुत अच्छे हैं love u भाई ❤❤
God help them,who help themselves is proof of Nainital momos
@@kavalvig501 D.I.G SAHAB KE MARKET ME THA WAHI PE ME BHI KAM KRTA THA FOFO ME
जो व्यक्ति असाधारण कार्य करके दिखा देता है, तो वह यश का अधिकारी बन जाता है!
Great Quote !
P0oopp0ppppp
@@DineshKumar-bh4dj 🙆🙆
Aisa Koi Kam Nahin bhai jo impossible hai Insan Agar kar sakta hai To Ham Bhi Insan Hai Ham bhi kar sakte hain Har Ek Insan unique Hota Hai Kuchh Bhi kar sakta hai
@@DineshKumar-bh4dj \
आपके मेहनत ईमानदारी और हमेशा जनता की डिमांड पर नया करने की बात अभी और कई मुकाम प्रदान करे।
बहुतों को आपसे प्रेरणा मिले।
हमारी ओर से हार्दिक मंगलकामनाएं व ढेरों बधाइयां।💐💐💐
अगर आप अपने लक्ष्य को सिर्फ पाना चाहते हैं तो वो नहीं मिलेगा, लेकिन आप कोशिश करना शुरू कर देते हैं वो जरूर आपको मिलेगा।
दुनिया की हर चीज आपके हाथों में और आपके पैरों के नीचे ही है।आपकी मेहनत और प्रयास उस लेवल का होना चाहिए जो आपको चाहिए।
जो आखें इस विडियो को देख रही हैं, भगवान उन्हें जिन्दगी में सफल बनाये 🙏🙏🙏
U r right
संजय सिंह बहुत ही अच्छे आदमी हैं।👍👌, लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।🌹
Sanjay Singh to USD billionaire hai....inka naam ranjeet singh hai.
Dil Chu Liya Is Story Ne Solute Hai Sir Apko!
रणजीत की तरह कोई एक कदम बढाता है तो ऊपर वाला उसे दो कदम आगे बढा देता है भाई बढ्ते रहो आसमान आपके कदमो मे होगा
Beta meri sthiti bhi yehi he...aap ke baat bahut feel ho raha he🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉god bless you.🎉
I have seen him grow...such a genuine simple and humble man but with big dreams.Hard work really pays off!!
Keep growing ranjeet bhaiya 🔥🔥❤️
Unka number thoda do
Just one word: RESPECT
Maza aa gya, bahut motivational episode tha.
आपने अपने लक्ष्य को जीवन में साधे रक्खा ये ही जीवन की सबसे बड़ी शिक्षा है। धन्यवाद् //जयहिंद जयभारत //
ईमानदाररी से मेहनत की हुई हमेशा रंग लाती है। जय श्री कृष्णा👍👌🙏
रणजीत जी आपने अपना गोल बनाने का सूत्र देकर हमारा मार्गदर्शन किया इसके लिए धन्यवाद। आप और आपके परिवार को संसार की सारी खुशियाँ मिले यही शुभकामना।
Jay mataji
Isvar par bharosa or kam ki sachi nistha aapoko aapke laksh tak avasy le jata he
Jay ma durga 🙏🙏
मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती आप सच्चे अच्छे और मेहनती इंसान हो माता रानी का आशीर्वाद आप व आपके परिवार पर हमेशा बना रहै ❤️❤️
रंजीत सिह जी का अनुभव एवं कार्य बहुत ही सराहनीय एवं अनुकरणीय है ।
मेहनत करने वालों की हार नहीं होती है मेहनत व ऐक्शन ही एक रास्ता है manzil par पहुँचने का, व लगातार अपने kaam में लगे रहना, never give up, manzil मिलकर रहेगी
*वाकई सर आप inspiration है 🔥🔥*
रंजीत भाई आपके संघर्ष को सलाम सफलता की ऊंचाइयों को ऐसे ही पाते रहिए
Naam rashi bhai aap kya Kate hai ?
Ye video mera puri jindagi Badal ke Rakh di Thank you Sir God Bleas you and me Sir
Josh talk selute because Josh talk one of the best motivational platform when i she new Josh talk video on suggest then i hundred percent sure because many broken people mount his sefl confident
दिल से सलाम सर जी आपकी मेहनत को❤️🙏😊
*जिसने भी खुद को मेहनत की तरह खर्च किया है।*
*लोगो ने उन्हें गूगल पर सर्च किया है।*
🔥🔥🔥
Hi Ankita❤️❤️❤️❤️
1.Ethics maintain krte hue struggle krna
2.never give up
3.aage ka sochna/dusre k situation se sikhna
4.humblness
5.God pe believe
4.
Wow Sir!
What an inspiration , a victory against all the odds.🙏
Josh bhar diya aapne dada💐💐love your true story, mehnat rang laati hai....