स्पर्श जी, आज आप ने मधुर आवाज़ के साथ एक बहुत ही बेहतरीन वीडियो अपलोड कर के लखनऊ, बख्शी का तालाब,अटरिया, इटौंजा, सिधौली , खैराबाद, सीतापुर हरगांव, लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, शाहगढ़, पूरनपुर,पीलीभीत और बरेली के निवासियों और साथ ही इस रूट से ताल्लुक रखने वाले करोड़ो हिन्दुस्तानियों के दिलों दिमाग को स्पर्श कर उन सभी के दिलों को एक नई ऊर्जा, उमंग और हर्षोल्लास से परिपूर्ण कर दिया है। जिसके लिए उपरोक्त समस्त आम जनता की ओर से आप का हार्दिक अभिनन्दन और आभार। माँ सरस्वती आप की वाणी को यथाशीघ्र यथार्थ में परिवर्तन करे। जय हिन्द जय आत्मनिर्भर और सर्वश्रेष्ठ भारत 🇮🇳🇮🇳
आपके प्यार व सपोर्ट के लिए सर्वप्रथम हृदयतल से आभारी हूँ....🙏🏻, इसमें कोई शक नही कि करोड़ों यात्रियों व देशवासियों को निश्चित रूप से पीलीभीत खण्ड के बहाल होने पर अनन्त लाभ मिलेगा....🤗
1. लखनऊ से सीधे मथुरा तक इक रेलगाड़ी चलाई रोज़..... 2. लखनऊ से बाया पीलीभीत होते हुये सीधे काठगोदाम तक। 3. लखनऊ से बाया पीलीभीत बरेली रामपुर होते हुये दिल्ली तक! 4. लखनऊ से बाया पीलीभीत होते हुये टनकपुर तक। (माँ पूर्णागिरी धाम एक्सप्रेस) 5. लखनऊ से सीधे बरेली तक (रोहिलखंड एक्सप्रेस)
आपके द्वारा आकर्षित किये गए बिंदुओं को रेलवे बोर्ड तक पहुंचाने का प्रयास करता हूँ....प्रयास रहेगा कि रेलवे बोर्ड उक्त पर ध्यान देकर ट्रेनें संचालित करे।
क्या अब आचार संहिता लगने के बाद ट्रेन संचालन सम्भव हैं?
Ha
Hn bhai
Usse kya fark
Railway se kya mtlab
दो पहलू हैं...अगर रेलवे स्वयं उद्घाटन की योजना बनाएगा तो सम्भव है कि रेल संचालन अप्रैल में शुरू हो जाये
Mala pull per wiring kab tak complete hogi
वायरिंग का कार्य माला ब्रिज पर शुरू किया जा रहा है...अगले कुछ दिनों में कार्य पूर्ण हो जाएगा
Thanks for sending video
Thanks for Commenting...Keep Watching and Keep Supporting 🙏🏻
कब तक ट्रेन चलने की उम्मीद लग रही है मैलानी पीलीभीत रूट पर ट्रेन
रेल सूत्रों के अनुसार अप्रैल में चल सकती हैं ट्रेनें।
Nyc video
Big news
Lakhimpur to Delhi kab tak start hone ki sambhavana hai
लखीमपुर से सीधा दिल्ली का सफर आप जून अथवा जुलाई माह तक सीधी ट्रेन के जरिये कर पाएंगे, ऐसे संभावना है।
what is the expected date rail connection between Delhi to Lakhimpur.
जुलाई तक उम्मीद करिए दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की
Good news Bhai
साधुवाद, आप सभी अपना सपोर्ट बनाये रखें🙏🏻🙏🏻🙌
bahut badiya news
Sar aapane bahut acchi jankari Di iske liye aapko bahut bahut dhanyvad
बहुत बहुत शुक्रिया🙏🏻आप सभी अपना सहयोग बनाये रखें
Very good news🎉🎉 navratri tak train chl jaige April mai
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
Good News
Kab Tak chal jayegi shahgarh Pilibhit train
रेलवे सूत्रों की मानें तो फिलहाल अप्रैल माह में उम्मीद है..रेल संचालन शुरू होने की
स्पर्श जी, आज आप ने मधुर आवाज़ के साथ एक बहुत ही बेहतरीन वीडियो अपलोड कर के लखनऊ, बख्शी का तालाब,अटरिया, इटौंजा, सिधौली , खैराबाद, सीतापुर हरगांव, लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, शाहगढ़, पूरनपुर,पीलीभीत और बरेली के निवासियों और साथ ही इस रूट से ताल्लुक रखने वाले करोड़ो हिन्दुस्तानियों के दिलों दिमाग को स्पर्श कर उन सभी के दिलों को एक नई ऊर्जा, उमंग और हर्षोल्लास से परिपूर्ण कर दिया है। जिसके लिए उपरोक्त समस्त आम जनता की ओर से आप का हार्दिक अभिनन्दन और आभार। माँ सरस्वती आप की वाणी को यथाशीघ्र यथार्थ में परिवर्तन करे। जय हिन्द जय आत्मनिर्भर और सर्वश्रेष्ठ भारत 🇮🇳🇮🇳
आपके प्यार व सपोर्ट के लिए सर्वप्रथम हृदयतल से आभारी हूँ....🙏🏻, इसमें कोई शक नही कि करोड़ों यात्रियों व देशवासियों को निश्चित रूप से पीलीभीत खण्ड के बहाल होने पर अनन्त लाभ मिलेगा....🤗
1. लखनऊ से सीधे मथुरा तक इक
रेलगाड़ी चलाई रोज़.....
2. लखनऊ से बाया पीलीभीत होते हुये सीधे काठगोदाम तक।
3. लखनऊ से बाया पीलीभीत बरेली रामपुर होते हुये दिल्ली तक!
4. लखनऊ से बाया पीलीभीत होते हुये टनकपुर तक।
(माँ पूर्णागिरी धाम एक्सप्रेस)
5. लखनऊ से सीधे बरेली तक (रोहिलखंड एक्सप्रेस)
आपके द्वारा आकर्षित किये गए बिंदुओं को रेलवे बोर्ड तक पहुंचाने का प्रयास करता हूँ....प्रयास रहेगा कि रेलवे बोर्ड उक्त पर ध्यान देकर ट्रेनें संचालित करे।
Good day