आप बिटिया जी, काव्य प्रेमी एवं कला पारखी है,🙏 अतः एक विनम्र निवेदन है कि दिये लिंक को देख नव काव्य पाठ का प्रोत्साहन करने की महती कृपा करें। th-cam.com/video/wx7y-4ajrQA/w-d-xo.html सादर सद्भावनाओं सहित धन्यवाद। 🙏
आप काव्य प्रेमी एवं कला पारखी है, अतः एक विनम्र निवेदन है कि दिये लिंक को देख नव काव्य पाठ का प्रोत्साहन करने की महती कृपा करें। 🙏 th-cam.com/video/wx7y-4ajrQA/w-d-xo.html रश्मिरथी तृतीय सर्गः पर वीडियो है। सादर सद्भावनाओं सहित धन्यवाद। 🙏
Ishwer ne aapko Kitna GUni banakar bheja hai hat channel per Aapke programme ko sunti Hoo Delhi hi aur duaye feti Hoo here ki Tarah Hindustan ko APNI bahumukhi Pratibha on se Roshan karte raho beta i am just ;Ike your maa❤️🎉 I am a diffence officer's wife from Allahabad living in Ashok Nagar and George town Allahabad when ever you come to Allahabad must try to meet me ak kadrdan ,Maa
वाणी में जिसकी ओज अपार, तन हो कंपित, जैसे ज्वार, दिनकर सा नजर जो आता हैं, वो ही मन-ओज कहलाता हैं, गगन व्याकुल सुमन बरसाने को, वसुधा प्रफ्फुलित अंक बिठाने को, तो भैया...! उपहार में शब्दहार स्वीकार करो, सर्वदा अपने यश में अपने विस्तार करो, सभी प्राणापण से आपको प्यार दे, सदा विनम्र आप बने रहे, ईश्वर कभी न खुंमार दे।। आपका, मनु
How rich are our poets and literature is! Just wonderful.........we should promote our poets and their poems in films!😍😍😍😍which has unfortunately stoped beacause of mentality of mental slavery of Britishers and Mugals 💔😐
Aise mahan hindi kavion ka. Sahitya hi aaj ki yuva peedhi ko sahi rah dikha sakta hai joismein atmgyan aur adhyatam bhara pada hai Dinkar ji avam unki lekhni ko satkoti Naman !!!!!
ऐसा लगा मानो कवि का हृदय खुद प्रकट होकर हमें सम्बोधित कर रहा हो और भगवान खुद प्रकट होकर दुर्योधन पर क्रोध बरसा रहे हों ।धन्य हुआ पाठ सुनकर । बहुत धन्यवाद ।
मनोज भैया परम धन्यवाद आप हिंदी के आधुनिक युग के महान शिक्षक हैं मैं गर्व से कहना चाहता हूं कि आप हिंदी की विचारधारा को चरम पर फैला रहे हैं धन्यवाद भैया
th-cam.com/video/GFewMwzRYyw/w-d-xo.html Gazal Yun Bilaa- iraadah tera nhi jalane ka dil Rawaiyon ki tapish se hi jal jata h Accha lge to plz Meri shayari channel subscribe kren
th-cam.com/video/GFewMwzRYyw/w-d-xo.html Gazal Yun Bilaa- iraadah tera nhi jalane ka dil Rawaiyon ki tapish se hi jal jata h Accha lge to plz Meri shayari channel subscribe kren
Sometimes , I used to say why we don't give respect to our Hindi now I got understood because no one was there who could tell all of us about the depth of Hindi , Now we got one in the form of Manoj sir , I hope we will start soon getting such people who love Hindi and surely make us to love too
कोरोनावायरस ,आर्थिक तंगी ,बेरोजगारी और चौतरफा समस्याओं से जूझते युवाओं के लिए राष्ट्रकवि दिनकर जी के शब्द और आपकी ओजपूर्ण वाणी निश्चित रूप से जोश का संचार करती है,,,, धन्यवाद गुरु🙏😊👌👌🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जब कभी कोई भी किसी बड़े ग्रंथ या बड़े महापुरुष या महानतम घटनाओं पर कविता लिखता है या कविता कहता है तो दोनों का सफल हो जाना 101% तय होता है क्योंकि शुभ कार्य और बड़े कार्य शुरू होने से पहले ही सफल हो जाते हैं... दिनकर जी को सत सत नमन और मनोज मुंतजिर को बहुत-बहुत धन्यवाद ❤️
एक एक शब्द मानो प्रत्यक्ष घटित हो रहा हो , अद्भुत , अद्भुत , बहुत शानदार सच है विपत्ति जब आती है कायर को ही दहलाती है , नहीं सूरमा विचलित होते , क्षण एक नहीं धीरज खोते 🙏🙏🙏
जीतनी बार पढ़ता सुनता हूँ रश्मिरथी, उतनी बार मैं खुद को आशा से भरा पाता हूँ। 'रश्मिरथी' केवल एक काव्य मात्र नहीं। जीवनमंत्र है जो मृतप्राय में नवप्राण भरता है। मनोज मुन्तसर की भाववाही वाणी में सुनकर अदभूत आनंद प्राप्त हुआ।
अद्वितीय रचना, एक अनोखा दृश्य और उस दृश्य का अनोखा चित्रण दिनकर जी की कलम से। 🔥 Aur Jis khoobsurti se aap ne prastut Kiya hai, jitni tareef ki Jaye utni Kam hai❤️❤️
बहुत सुन्दर मनोज जी| किन्तु कुछ विद्वानों का कथन है कि मूल कविता में "भीष्म विदुर सुख पाते थे" लिखा गया है ' धृतराष्ट्र विदुर सुख पाते थे' नहीं| यद्यपि आपने जो सुनाया है, वही अब प्रचलन में है तथापि "भीष्म विदुर सुख पाते थे" अधिक तार्किक है क्योंकि धृतराष्ट्र भी उस समय भयभीत था| नेत्रहीनता के कारण धृतराष्ट्र को सहानुभूति प्राप्त है किन्तु कुटिल चालों में भी वह दुर्योधन का पिता था| विदुर जी ने बहुत समझाया| नहीं माना|
रामधारी सिंह दिनकर जी की ये काव्य रचना वास्तव में अद्भुत है। इसको पढ़ने से हम भी अपने आपको रोक न सके। यहां तक की अगर आप सिर्फ सुनें तो भी आपको अवश्य आनंद आयेगा। #KavitaLeela
Love u sir ❤️...u r my inspiration 🙏 M Eklavya to nhi ban sakta pr ap mere Dronacharya h ..apko dekh ke sun ke aese god wali feeling aati h...god bless u guru ji🙏
बहुत ही शानदार प्रस्तुति मनोज जी !! इस खंड को सुनने के पश्चात मन में सकारात्मक ऊर्जा, स्फूर्ति एवं भक्ति के भाव मन को प्रसन्न कर देते हैं !! बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏
Hats off...I recalled my intremediate college days in Ranchi 1980-82 ..Rashmi Rathi was one paper and Our Head of department Upadhyay sir in Xaviers college used to make the class so Live with great Dinkarji poem..I write this only because during last 40 years I never had the occasion to listen or review the poem but the impression created in those days instantly got refreshed on listening to your recital..once again pranam.
th-cam.com/video/GFewMwzRYyw/w-d-xo.html Gazal Yun Bilaa- iraadah tera nhi jalane ka dil Rawaiyon ki tapish se hi jal jata h Accha lge to plz Meri shayari channel subscribe kren
listening daily twice or thrice...such energetic...such a voice....Bhai meri mother tounge MARATHI hai.. but now i am loving HINDI equivalent to MARATHI....BHASHA HAMARI MAA HOTI HAI.....THANK YOU FOR EVERYTHING
मनोज जी रश्मिरथी पढ़ी और सुनी है, लेकिन आपके मुख से सुनकर बहुत अच्छा लगा। भगवान श्रीकृष्ण का ये व्यंग्य सुनकर शरीर में ऊर्जा दौड़ जाती है। धन्यवाद!🙏🙏🙏🙏
सूने को साध ना सकता है वो मुझे बांध कब सकता है। जय श्री कृष्ण 🙏🙏🙏 दिनकर जी को कोटि नमन जिन्होंने इस महान कविता की रचना की🙏🙏🙏 प्रस्तुतिकरण अत्यंत सुंदर रहा 🙏🙏🙏मनोज जी
It is so overwhelming,I have to stop midway to absorb it complete It is too good I at the age of 65 want to thank my hindi teacher to have given us the value to appreciate hindi literature. God bless you Bring us more
Just watched your interview on zindagi with Richa, your life story gave me immense hopes and assurance that I am on right track , thankyou sir , more power to you :)
I love poem of Ramdhari Singh Dinkar He is one of my favourite poet I am also writing poetry. Thankyou for this poetry. उन्होंने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में इसी का पाठ रामेश्वरम में गाया और भगवान में विलीन हो गए।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
यह देख, पवन मुझमें लय है, मुझमें विलीन झंकार सकल, मुझमें लय है संसार सकल। अमरत्व फूलता है मुझमें, संहार झूलता है मुझमें। 'उदयाचल मेरा दीप्त भाल, भूमंडल वक्षस्थल विशाल, भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं, मैनाक-मेरु पग मेरे हैं। 🙏🙏🙏 manoj sir
*सौभाग्य न सब दिन सोता है,* *देखे आगे क्या होता है,* *जब नाश मनुज पर छाता है,* *पहले विवेक मर जाता है,* *मृतकों से पटी भू है* *पहचान इसने कहा तू है।* *यह लाइन सबसे पहले श्री आशुतोष राणा जी के मुख से सुनी थी और आज तक सुनता हूं बहुत खूब मैं बहुत ही छोटा हूं श्री रामधारी दिनकर जी के लिए कुछ लिख पाऊं उनकी तारीफ में लेकिन रश्मिरथी का तृतीय सर्ग बहुत ही अतुलनीय है एक एक लाइन को सुनकर जोश भर जाता है शरीर में* *जय श्री कृष्णा* ❣️
Aapne itne achche sei is sarg ko apni Shalli mein punarjivit kiya ki mere to rongtey khade ho gaya aur laga ki jaise sara drishya ankhon ke saamne ho.....👌👌👌👌💯
th-cam.com/video/GFewMwzRYyw/w-d-xo.html Gazal Yun Bilaa- iraadah tera nhi jalane ka dil Rawaiyon ki tapish se hi jal jata h Accha lge to plz Meri shayari channel subscribe kren
आपकी मधुर आवाज के हम दीवाने हो गयें हैं। आपकी इस कविता पाठन सुनने के बाद आपकी हर कविता वाचन को जरूर सुनेंगे। और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की आप से एक बार मुलाक़ात हो। आपका नमन् 🙏🙏🙏🙏🙏
🍂 है "दिनकर" वह नाम जिसे। वीर सैनिक भी सम्मान देता है। दुर्दशा देखिए इनके जीवन की । जिसके घर को सुशील मोदी का कायर भाई कब्ज़ा कर लेता है। नम आंखों से नमनः🙇
@Subh joshi दिनकर के घर पर सुशील मोदी के भाई का कब्जा 5 Feb 2011, 1000 hrs IST,नवभारत टाइम्स navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/7427160.cms शकील अख्तर ॥ नई दिल्ली राष्ट्रकवि दिनकर ने लिखा था - 'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनके भी अपराध'। आज जब दिनकर के पटना स्थित मकान पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के भाई ने जबरन कब्जा कर लिया है तो पूरी बिहार सरकार मामले से तटस्थ होने की कोशिश कर रही है। मजबूर होकर उस दिनकर के परिवार को यहां राजघाट पर आकर धरना देना पड़ा जिस दिनकर की ओजस्वी कविताएं सुनकर भारतीय सैनिकों ने 1962 , 65 और 71 के युद्ध लड़े थे। दिनकर की 80 वर्षीय पुत्रवधू हेमंत देवी, पोते अरविंद कुमार सिंह के साथ दिनकर के कई प्रशंसकों ने शुक्रवार को दिन भर महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर धरना दिया और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि पटना में दिनकर भवन में एक दुकान सुशील मोदी के भाई महेश मोदी ने किराए पर ली थी। लेकिन अब उन्होंने न केवल दुकान खाली करने से इनकार कर दिया बल्कि कहते हैं कि मेरा भाई बिहार का उप मुख्यमंत्री है मुझसे कोई दुकान खाली नहीं करवा सकता। बुजुर्ग हेमंत देवी ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि हम सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिले मगर किसी ने मदद नहीं की। गौरतलब है कि नीतीश और मोदी दोनों जयप्रकाश आंदोलन में दिनकर की यह पंक्तियां गाते हुए ही आगे बढ़े हैं कि -' सिंहासन खाली करो कि जनता आती है। ' राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार कहते हैं कि राष्ट्रकवि के परिवार का दिल्ली आकर धरना देना देश के लिए शर्मनाक है। जिस दिनकर ने देश आजाद करवाया उसका मकान कब्जे में है। महेश मोदी का दुस्साहस इतना बड़ा हुआ है कि वह कहते हैं कि मैं पूरे दिनकर भवन पर कब्जा कर लूंगा। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि वह इस मामले को संसद में उठाएंगे। कैसी विडंबना है कि उसी संसद भवन में दिनकर भवन को खाली करवाने की आवाज उठाई जाएगी जहां के सेंट्रल हाल में दिनकर की 2008 में हुई जन्म शताब्दी पर उनका तैल चित्र लगाया गया था। और वहीं राज्यसभा में दिनकर तीन बार सदस्य बनाए गए थे। बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष महबूब अली कैसर ने दिनकर के मकान पर कब्जे की कड़े शब्दों में निंदा की है। हिंदी के साहित्यकारों का देश में यह हाल कोई नया नहीं है। आवारा मसीहा के लेखक विष्णु प्रभाकर के मकान पर भी इसी तरह कब्जा किया गया था। देश भर में हिंदी के साहित्यकारों की स्मृतियों ,उनकी विरासत का कोई संभालने वाला नहीं है। देश की किसी और भाषा में अपने पूर्वजों और उनके स्थलों को लेकर ऐसा निष्ठुर
Manojji, Congratulation for Your sincere effort on making us informed about legendary poets,writers. You have started a new way on dissemination of the knowledge. Thank you so much specially for your communication skills with pronunciations.
People says What a poem can do, but whenever I listen this poem and in manoj sir voice it always give Goosebumps. Also if I have ever feel low, it's the only medicine. Thanks for this great Poem and recreation in your Great voice.
विपत्ति जब आती है,क़ायरों को ही दहलाती है....सामयिक........नवधर्म प्रणेता कौन हुआ...आपकी अभिव्यंजनात्मक गरिमा निःशब्द कर जाती है...सौभाग्य सब दिन नहीं सोता है......शब्दों का क्ववणित स्वर अद्भुत
जयश्री कृष्ण। मनोज भैया में जबभी। आपकी रश्मिरथी को सूनता हूं तो मनमे ओर ह्रदय में ऐक नया जोश ओर ऐक नर उर्जा आ जाती है मेरे शरीर के अंदर ओर बस मूंछें यूंही लगता है की बस में आपकी आवाज में आपने सूर्य पूत्र कर्ण के बारे में जीतनी भी रश्मिरथी रथी लीखी हो वो में आपकी आवाज में सूनता ही रहूं बस सूनता ही रहूं ऐसा बस मेरे मन में ओर दीलमे आपके केलीये ऐक सच्चा भाव ओर ऐक सच्ची आत्मीया था हो गई है बस भगवान शिव की आपपर ओर आपके परीवार सदाइ कृपादृष्टि बनी रहे ओर आपका पूरा जीवन सुख शांतिमय हो। जयश्री कृष्ण। GOD BLESS YOU THANKYOU SO MUCH
हमारे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का भब्य आदम कद मूर्ति पटना बिहार के, कदमकूआं, दिनकर चौक गोलम्बर मे स्थापित है यह unki अपमान करने के लिए बनाया गया है, क्योंकि उनकी प्रतिमा के नीचे डेली 300-400 लोग पेसाब करता, सभी प्रशासन के गाड़ी आदमी उधर से गुजरते है लेकिन किसी को कुछ भी मतलब नही!! यह कैसा सम्मान है??
गुरु जी आपकी आवाज़ एक ललकार होती है उसमें जिस तरह रूह कम जाती है उसमें ऊर्जा मिलती है आपको आवाज़ सुनकर आप की आवाज़ जो बुलंद है आप ऐसे भारत में शेर वीर हैं आप आवाज़ से युद्ध जीत
Really awesome n Spiritual voice with perfect accent of voice heartiest thanks sir for such powerful recitation dinkar is my favorite alltime can u recite his Haare ko Harinaam also my urnest request sir
मान्यवर ! आप मातृ भाषा का कर्ज उतार रहे हो, आपके इस पुण्य कर्म के लिए आपको मेरी तरफ से कोटि कोटि नमन 🙏🏼🙏🏼🙏🏼💐💐💐
Kumar vishwas or aap dono do hirry ( Daymnd) h🙏❤️
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
;):-!:-!
@@utprabhupman8392 ll
कर्ज़ नहीं ऋण
ये कविता इस ओजस्वी आवाज के साथ... हजारों मोटिवेशन क्लास के बेहतर है... रोंगटे खड़े हो गए... औऱ बहुत ही प्रेरित करने वाला 🙏🙏🙏🙏
आप बिटिया जी, काव्य प्रेमी एवं कला पारखी है,🙏 अतः एक विनम्र निवेदन है कि दिये लिंक को देख नव काव्य पाठ का प्रोत्साहन करने की महती कृपा करें।
th-cam.com/video/wx7y-4ajrQA/w-d-xo.html
सादर सद्भावनाओं सहित धन्यवाद। 🙏
जब नाश मनुज पर छाता है ,
पहले विवेक मर जाता है...!!
क्या ख़ूब कहा..दिनकर जी🙏🏻🙏🏻
आप काव्य प्रेमी एवं कला पारखी है, अतः एक विनम्र निवेदन है कि दिये लिंक को देख नव काव्य पाठ का प्रोत्साहन करने की महती कृपा करें। 🙏
th-cam.com/video/wx7y-4ajrQA/w-d-xo.html
रश्मिरथी तृतीय सर्गः पर वीडियो है।
सादर सद्भावनाओं सहित धन्यवाद। 🙏
I'm Bengali.. I didn't know much Hindi.. but this poem in your voice is literally giving goosebumps...❤️❤️❤️❤️
इस सर्ग में रामधारी दिनकर जी ने जबरदस्त तुकबंदी बैठाई है। शब्द की ऐसी बुनाई एक हिंदी का सच्चा प्रेमी कारीगर ही बुन सकता है।
👏👏👏👏👍👍
Ishwer ne aapko Kitna GUni banakar bheja hai hat channel per Aapke programme ko sunti Hoo Delhi hi aur duaye feti Hoo here ki Tarah Hindustan ko APNI bahumukhi Pratibha on se Roshan karte raho beta i am just ;Ike your maa❤️🎉 I am a diffence officer's wife from Allahabad living in Ashok Nagar and George town Allahabad when ever you come to Allahabad must try to meet me ak kadrdan ,Maa
th-cam.com/video/jDXj8uDKz10/w-d-xo.html
@@yashtaneja3106 👍👍👍👍
th-cam.com/video/kFBSNXsxBp0/w-d-xo.html
सब जन्म मुझी से पाते हैं ,
फिर लौट मुझी में आते हैं
.
Gives Goosebumps
वाणी में जिसकी ओज अपार,
तन हो कंपित, जैसे ज्वार,
दिनकर सा नजर जो आता हैं,
वो ही मन-ओज कहलाता हैं,
गगन व्याकुल सुमन बरसाने को,
वसुधा प्रफ्फुलित अंक बिठाने को,
तो भैया...! उपहार में शब्दहार स्वीकार करो,
सर्वदा अपने यश में अपने विस्तार करो,
सभी प्राणापण से आपको प्यार दे,
सदा विनम्र आप बने रहे, ईश्वर कभी न खुंमार दे।।
आपका,
मनु
"सौभाग्य ना सब दिन सोता है,
देखें, आगे क्या होता है।"
" जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है"
अतुल्नीय
Dil se aashirwad live A very very happy life Kabhi Kisi ki najar na lage 👍🏿🙏🏻
@@lakshmiavasthi7909 हिह्दी
जैओम साँई नमो नमः
th-cam.com/video/jDXj8uDKz10/w-d-xo.html
Isse bara granth nahi ho sakta .
Ye swayam shree krishna ne hi likhwaya hoga ,koi maanav aisa likh hi nahi sakta
Lord Krishn🙏 ki Chetavani ⚡ sarg is not just inspiring but enlightenment to me...❤️ Love the way u recited Sir..❤️
Ha ha duryodhan baandh mujhe..❤
th-cam.com/video/HohaH3vEd58/w-d-xo.html
th-cam.com/video/jDXj8uDKz10/w-d-xo.html
रामधारी सिंह दिनकर जी ने रश्मिरथी लिखा और आज उनका लिखा देश के कोने कोने में आप पहुंचा रहे हैं धन्यवाद आपका सर।
Goosebumps, सर मैं ज्यादा पड़ता नही पर जब जब आपकी शैली में रश्मिरथी जैसा महाकाव्य सुना पूरा चित्र आंखों के सामने आ जाता है🙏🙏🙏🙏
How rich are our poets and literature is! Just wonderful.........we should promote our poets and their poems in films!😍😍😍😍which has unfortunately stoped beacause of mentality of mental slavery of Britishers and Mugals 💔😐
th-cam.com/video/wxHMnhcRxww/w-d-xo.html
Aise mahan hindi kavion ka. Sahitya hi aaj ki yuva peedhi ko sahi rah dikha sakta hai joismein atmgyan aur adhyatam bhara pada hai Dinkar ji avam unki lekhni ko satkoti Naman !!!!!
लिखने वाले रामधारी सिंह दिनकर साहब को प्रणाम और उसको इतना अच्छा recite करने वाले मुंतशिर साहब को भी दंडवत प्रणाम ।🙏🙏🙏
👍👍👍
th-cam.com/video/wxHMnhcRxww/w-d-xo.html
@@anshupriyadarshnikiclass6343j Wu u by
oh bhai khushi se ankhen bhar aayi
सुनकर आनन्द से मन भर जाता है
अतुलनीय दिनकर जी की ये रचना है👍👍💐💐
Bravo,,,!!
"गुण बड़े एक से एक प्रखर,
है छिपे मानवों के भीतर,,,"
आप बहुत गुणवान है!! प्रशंसा ! बहुत प्रशंसा!!
शुक्रिया आपका ।😊👏🏻👏🏻👏🏻👌🏻
आपकी वाणी कानों में सुनाई देते ही पुरे शरीर में बिजली दोड़ने लगती है।
अतुलनीय 🙏👍
वाह, वाह वाह! दिनकर जी के शब्द बाण आपकी जिह्वा रूपी गांडीव पर चढ़कर हृदय को आनंद से बेध रही है।
ढ़ेर सारा स्नेह आपको।
रामधारी सिंह दिनकर जी की इस लेखनी से महाभारत की तरफ मन आकर्षित होता है और आस्था उतनी बढती है जितनी कि महाभारत पढ के नहीं 🙏 महान थे रामधारी जी🙏🙏🙏
ऐसा लगा मानो कवि का हृदय खुद प्रकट होकर हमें सम्बोधित कर रहा हो और भगवान खुद प्रकट होकर दुर्योधन पर क्रोध बरसा रहे हों ।धन्य हुआ पाठ सुनकर । बहुत धन्यवाद ।
मनोज भैया परम धन्यवाद आप हिंदी के आधुनिक युग के महान शिक्षक हैं मैं गर्व से कहना चाहता हूं कि आप हिंदी की विचारधारा को चरम पर फैला रहे हैं धन्यवाद भैया
Today I know why Dinkar is considered one of the greatest.
th-cam.com/video/GFewMwzRYyw/w-d-xo.html
Gazal
Yun Bilaa- iraadah tera nhi jalane ka
dil Rawaiyon ki tapish se hi jal jata h
Accha lge to plz Meri shayari channel subscribe kren
Legend
Legend, no Doubt!!
Not one of greatest, but greatest
@@ujjkumar74 Pant and Nirala are better for me but still Dinkar is one of the best ever.🙏🏻
माँ हिन्दी भी दिनकर जैसा पुत्र पाकर बहुत खुश हुई होंगी. मनोज जी का आभार.
Speechless....
Aap shabdo ko zinda kar dete he.😊.
Thankyou so much manoj ji...
Ab tak jitne nhi recitation hue he rashmi rathi ke this is best one👍
th-cam.com/video/GFewMwzRYyw/w-d-xo.html
Gazal
Yun Bilaa- iraadah tera nhi jalane ka
dil Rawaiyon ki tapish se hi jal jata h
Accha lge to plz Meri shayari channel subscribe kren
th-cam.com/video/bcSSn5aX6_c/w-d-xo.html&ab_channel=Shailism
Nice
Mam please see how ashutosh rana recited this poem.... i m sure u will love it
@@nitishsrivastava3821 I also watched both ahshutosh Rana and this but this is best......
Sometimes , I used to say why we don't give respect to our Hindi now I got understood because no one was there who could tell all of us about the depth of Hindi ,
Now we got one in the form of Manoj sir ,
I hope we will start soon getting such people who love Hindi and surely make us to love too
कोरोनावायरस ,आर्थिक तंगी ,बेरोजगारी और चौतरफा समस्याओं से जूझते युवाओं के लिए राष्ट्रकवि दिनकर जी के शब्द और आपकी ओजपूर्ण वाणी निश्चित रूप से जोश का संचार करती है,,,, धन्यवाद गुरु🙏😊👌👌🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आप के आवाज की शुद्धता, और सादगी भरी आवाज के साथ रश्मिरथी के आनंद को दोगुना कर दिया
आज लग रहा.. मैं धृष्ट्रात और आप संजय है..
महाभारत सामने मेरे..
अतुलनीय 😊🙏🙏🙏
Hii
Tum Gandhari ho😂
th-cam.com/video/HADGD8zubbw/w-d-xo.html
धृतराष्ट्र
Very nice 👍 sir
जब कभी कोई भी किसी बड़े ग्रंथ या बड़े महापुरुष या महानतम घटनाओं पर कविता लिखता है या कविता कहता है तो दोनों का सफल हो जाना 101% तय होता है क्योंकि शुभ कार्य और बड़े कार्य शुरू होने से पहले ही सफल हो जाते हैं... दिनकर जी को सत सत नमन और मनोज मुंतजिर को बहुत-बहुत धन्यवाद ❤️
एक एक शब्द मानो प्रत्यक्ष घटित हो रहा हो , अद्भुत , अद्भुत , बहुत शानदार
सच है विपत्ति जब आती है कायर को ही दहलाती है , नहीं सूरमा विचलित होते , क्षण एक नहीं धीरज खोते 🙏🙏🙏
हिंदी साहित्य की महत्वपूर्ण रचना रश्मिरथी दिनकर जी को कोटि-कोटि प्रणाम
Waah.. Poore dimaag me jhnkaar uth rha tha.. Or itni energetic recitation se toh shareer me sihran aa gyi thi..
Loved it sir. 💕
जीतनी बार पढ़ता सुनता हूँ रश्मिरथी, उतनी बार मैं खुद को आशा से भरा पाता हूँ। 'रश्मिरथी' केवल एक काव्य मात्र नहीं। जीवनमंत्र है जो मृतप्राय में नवप्राण भरता है। मनोज मुन्तसर की भाववाही वाणी में सुनकर अदभूत आनंद प्राप्त हुआ।
बहुत खूब
कई बार सुना इस कविता को
और आपका स्वर इसे कितना आकर्षक बना देता है
कृष्ण वाला वृतांत अत्यन्त प्रिय लगा
आपको यह प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद
रोंगटे खड़े कर देने वाली कविता, धन्य हैं रामधारी सिंह दिनकर जी!!शत शत नमन है उनको!!
अद्वितीय रचना, एक अनोखा दृश्य और उस दृश्य का अनोखा चित्रण दिनकर जी की कलम से। 🔥 Aur Jis khoobsurti se aap ne prastut Kiya hai, jitni tareef ki Jaye utni Kam hai❤️❤️
बहुत सुन्दर मनोज जी| किन्तु कुछ विद्वानों का कथन है कि मूल कविता में "भीष्म विदुर सुख पाते थे" लिखा गया है ' धृतराष्ट्र विदुर सुख पाते थे' नहीं| यद्यपि आपने जो सुनाया है, वही अब प्रचलन में है तथापि "भीष्म विदुर सुख पाते थे" अधिक तार्किक है क्योंकि धृतराष्ट्र भी उस समय भयभीत था| नेत्रहीनता के कारण धृतराष्ट्र को सहानुभूति प्राप्त है किन्तु कुटिल चालों में भी वह दुर्योधन का पिता था| विदुर जी ने बहुत समझाया| नहीं माना|
आपके भावों औऱ उत्साह से निखर आती है, रश्मिरथी के शब्दों की ज्वाला।🔥 ❤️🙏
Sirji Ashutosh Rana ki aawaj mein yeh dusra hi level ka lagta hai . Pura goosebumps aa jate hain
Wow Sir❤️❤️
I've seen Mahabharat..
So I can feel these words👌🏻❤️❤️
रामधारी सिंह दिनकर जी की ये काव्य रचना वास्तव में अद्भुत है।
इसको पढ़ने से हम भी अपने आपको रोक न सके।
यहां तक की अगर आप सिर्फ सुनें तो भी आपको अवश्य आनंद आयेगा। #KavitaLeela
Love u sir ❤️...u r my inspiration 🙏
M Eklavya to nhi ban sakta pr ap mere Dronacharya h ..apko dekh ke sun ke aese god wali feeling aati h...god bless u guru ji🙏
मैं इतना भी emotional नहीं मनोज जी, पर आपकी वाणी और यह संवाद सुन कर, मेरी अंतरात्मा की प्यास जैसे भुजी और मैं रो पड़ा.. आपको दिल से दुआएँ और प्रणाम 🙏🏻
Thanks Manoj for beautiful recitation. This part of Rashmirathi is extremely motivational.
बहुत ही शानदार प्रस्तुति मनोज जी !! इस खंड को सुनने के पश्चात मन में सकारात्मक ऊर्जा, स्फूर्ति एवं भक्ति के भाव मन को प्रसन्न कर देते हैं !!
बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏
Wowwww sir. I love when you recite the poem but this Part of the poetry is phenomenal and marvellous 😍😍
Hats off...I recalled my intremediate college days in Ranchi 1980-82 ..Rashmi Rathi was one paper and Our Head of department Upadhyay sir in Xaviers college used to make the class so Live with great Dinkarji poem..I write this only because during last 40 years I never had the occasion to listen or review the poem but the impression created in those days instantly got refreshed on listening to your recital..once again pranam.
Speechless .... Unable to find any word to describe how marvellous it is .... 👍👍👍👏👏👏👏👏👏😍😍😍😍😍
th-cam.com/video/GFewMwzRYyw/w-d-xo.html
Gazal
Yun Bilaa- iraadah tera nhi jalane ka
dil Rawaiyon ki tapish se hi jal jata h
Accha lge to plz Meri shayari channel subscribe kren
listening daily twice or thrice...such energetic...such a voice....Bhai meri mother tounge MARATHI hai.. but now i am loving HINDI equivalent to MARATHI....BHASHA HAMARI MAA HOTI HAI.....THANK YOU FOR EVERYTHING
Its my favourite part of rashmirathi
Thank u sir for creating the rashmirathi series🤗🤗
th-cam.com/video/wxHMnhcRxww/w-d-xo.html
Mera bhi, really goosebumping
दिनकर जी के शब्द आत्मा हैं , आपकी आवाज़ शारीर , ह्रदय में भरते उत्साह, आँखों में भरते नीर।
ईश्वर के इस भाव को आपके श्रीमुख से सुनते सुनते मन ही नही भरता । धन्य हो आपके अथक परिश्रम को हिंदी कविकर को नमन
मनोज जी रश्मिरथी पढ़ी और सुनी है, लेकिन आपके मुख से सुनकर बहुत अच्छा लगा। भगवान श्रीकृष्ण का ये व्यंग्य सुनकर शरीर में ऊर्जा दौड़ जाती है। धन्यवाद!🙏🙏🙏🙏
Listen this holy poem from Asutosh Rana Sir
..... Goosebumps overloaded there...🔥🔥🔥🔥🔥♥️
सूने को साध ना सकता है वो मुझे बांध कब सकता है।
जय श्री कृष्ण 🙏🙏🙏
दिनकर जी को कोटि नमन जिन्होंने इस महान कविता की रचना की🙏🙏🙏
प्रस्तुतिकरण अत्यंत सुंदर रहा 🙏🙏🙏मनोज जी
हमारा गौरवशाली साहित्य, जिसको पढ़कर एवं सुनकर अच्छा सोचने और अच्छा लिखने की प्रेरणा मिलती है। सर आपका बहुत-२ आभार ।
It is so overwhelming,I have to stop midway to absorb it complete
It is too good
I at the age of 65 want to thank my hindi teacher to have given us the value to appreciate hindi literature.
God bless you
Bring us more
Just watched your interview on zindagi with Richa, your life story gave me immense hopes and assurance that I am on right track , thankyou sir , more power to you :)
Maine bhi dekha tha, Manoj ji ka jeevan sangharshon se bhara pada hai, we love 💕 him,God Bless !
अप्रतिम हिंदी, मातृ भाषा का ऐसा विश्लेषण और राश्मिरथी को इतने बारीकी से पढ़ाने के लिए आपको कोटिसः प्रणाम 🙏🙏🙏🌸🌸
Best poetry for self motivation ❣️🔥
हिन्दी दिवस पर आपको बहुत बधाई और हिन्दी प्रेमी का धन्यवाद.. बहुत सुन्दर काव्य पाठ 👌👌👌
अति सुन्दर प्रस्तुति।
मैं आपकी रचनात्मकता का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।🙏🙏
I love poem of Ramdhari Singh Dinkar
He is one of my favourite poet
I am also writing poetry.
Thankyou for this poetry.
उन्होंने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में इसी का पाठ रामेश्वरम में गाया और भगवान में विलीन हो गए।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
यह देख, पवन मुझमें लय है,
मुझमें विलीन झंकार सकल,
मुझमें लय है संसार सकल।
अमरत्व फूलता है मुझमें,
संहार झूलता है मुझमें।
'उदयाचल मेरा दीप्त भाल,
भूमंडल वक्षस्थल विशाल,
भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं,
मैनाक-मेरु पग मेरे हैं।
🙏🙏🙏 manoj sir
जिस साहित्य के सेवक रामधारी सिंह दिनकर, और मनोज जी जैसे महान पुरुष है, निश्चित ही वह साहित्य सबसे श्रेष्ठ होगा।
वाह सर वाह अद्भभुत रचना अकल्पनीय भाषा शैली🙏🙏
*सौभाग्य न सब दिन सोता है,*
*देखे आगे क्या होता है,*
*जब नाश मनुज पर छाता है,*
*पहले विवेक मर जाता है,*
*मृतकों से पटी भू है*
*पहचान इसने कहा तू है।*
*यह लाइन सबसे पहले श्री आशुतोष राणा जी के मुख से सुनी थी और आज तक सुनता हूं बहुत खूब मैं बहुत ही छोटा हूं श्री रामधारी दिनकर जी के लिए कुछ लिख पाऊं उनकी तारीफ में लेकिन रश्मिरथी का तृतीय सर्ग बहुत ही अतुलनीय है एक एक लाइन को सुनकर जोश भर जाता है शरीर में*
*जय श्री कृष्णा* ❣️
बहुत ही सराहनीय प्रयास आपका! वाह! भाषा की ये सेवा करके आपने दिल जीत लिया! बहुत शुभकामनाएं🙏😊
Aapne itne achche sei is sarg ko apni Shalli mein punarjivit kiya ki mere to rongtey khade ho gaya aur laga ki jaise sara drishya ankhon ke saamne ho.....👌👌👌👌💯
This channel needs to grow exponentially.....for growth of our youth& nation.🙏🙏
th-cam.com/video/GFewMwzRYyw/w-d-xo.html
Gazal
Yun Bilaa- iraadah tera nhi jalane ka
dil Rawaiyon ki tapish se hi jal jata h
Accha lge to plz Meri shayari channel subscribe kren
रश्मिरथी तो पुरा याद है लेकिन आपने जींस तरह इसे शब्दों मे पिरोया है कमाल है।
Aisa lg rha kahani pdh rhe ye sahab..
Bhaiya bhaw aur shabd dono ka golmal kr diya inhone
अद्भुत , अदम्य, उत्साह और ओजस्वी वाणी से बहुत अच्छा लगा ...क्या लिखा है दिनकर जी ने 😊
आपकी मधुर आवाज के हम दीवाने हो गयें हैं।
आपकी इस कविता पाठन सुनने के बाद आपकी हर कविता वाचन को जरूर सुनेंगे।
और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की आप से एक बार मुलाक़ात हो।
आपका नमन् 🙏🙏🙏🙏🙏
लव फ्रॉम बेगूसराय बिहार भारतवर्ष 🙏🏿
Kya bat hai sir jb ap bolte hain to pura picture samne prakat kr dete hain aur hum us picture me leen ho jate hain 👏👏👏👌🏻👌🏻👌🏻
🍂
है "दिनकर" वह नाम जिसे।
वीर सैनिक भी सम्मान देता है।
दुर्दशा देखिए इनके जीवन की ।
जिसके घर को सुशील मोदी का कायर भाई कब्ज़ा कर लेता है।
नम आंखों से नमनः🙇
H
@Subh joshi
दिनकर के घर पर सुशील मोदी के भाई का कब्जा
5 Feb 2011, 1000 hrs IST,नवभारत टाइम्स
navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/7427160.cms
शकील अख्तर ॥ नई दिल्ली
राष्ट्रकवि दिनकर ने लिखा था - 'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनके भी अपराध'। आज जब दिनकर के पटना स्थित मकान पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के भाई ने जबरन कब्जा कर लिया है तो पूरी बिहार सरकार मामले से तटस्थ होने की कोशिश कर रही है। मजबूर होकर उस दिनकर के परिवार को यहां राजघाट पर आकर धरना देना पड़ा जिस दिनकर की ओजस्वी कविताएं सुनकर भारतीय सैनिकों ने 1962 , 65 और 71 के युद्ध लड़े थे।
दिनकर की 80 वर्षीय पुत्रवधू हेमंत देवी, पोते अरविंद कुमार सिंह के साथ दिनकर के कई प्रशंसकों ने शुक्रवार को दिन भर महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर धरना दिया और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि पटना में दिनकर भवन में एक दुकान सुशील मोदी के भाई महेश मोदी ने किराए पर ली थी। लेकिन अब उन्होंने न केवल दुकान खाली करने से इनकार कर दिया बल्कि कहते हैं कि मेरा भाई बिहार का उप मुख्यमंत्री है मुझसे कोई दुकान खाली नहीं करवा सकता। बुजुर्ग हेमंत देवी ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि हम सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिले मगर किसी ने मदद नहीं की। गौरतलब है कि नीतीश और मोदी दोनों जयप्रकाश आंदोलन में दिनकर की यह पंक्तियां गाते हुए ही आगे बढ़े हैं कि -' सिंहासन खाली करो कि जनता आती है। '
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार कहते हैं कि राष्ट्रकवि के परिवार का दिल्ली आकर धरना देना देश के लिए शर्मनाक है। जिस दिनकर ने देश आजाद करवाया उसका मकान कब्जे में है। महेश मोदी का दुस्साहस इतना बड़ा हुआ है कि वह कहते हैं कि मैं पूरे दिनकर भवन पर कब्जा कर लूंगा। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि वह इस मामले को संसद में उठाएंगे। कैसी विडंबना है कि उसी संसद भवन में दिनकर भवन को खाली करवाने की आवाज उठाई जाएगी जहां के सेंट्रल हाल में दिनकर की 2008 में हुई जन्म शताब्दी पर उनका तैल चित्र लगाया गया था। और वहीं राज्यसभा में दिनकर तीन बार सदस्य बनाए गए थे। बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष महबूब अली कैसर ने दिनकर के मकान पर कब्जे की कड़े शब्दों में निंदा की है।
हिंदी के साहित्यकारों का देश में यह हाल कोई नया नहीं है। आवारा मसीहा के लेखक विष्णु प्रभाकर के मकान पर भी इसी तरह कब्जा किया गया था। देश भर में हिंदी के साहित्यकारों की स्मृतियों ,उनकी विरासत का कोई संभालने वाला नहीं है। देश की किसी और भाषा में अपने पूर्वजों और उनके स्थलों को लेकर ऐसा निष्ठुर
Bihariyon ke liye sharmnak baat. Aadhunik Bihar ke gine chune mahapurush me aate hain Dinkar.
Kon sushil modi 🤔🤔
@@kartiksharma4516 बीजेपी का कर्णधार
बहुत ही सुंदर प्रस्तुती... दिनकर जी ने कर्ण की भूमिका को यथाउचित न्याय दिया हैं। और इस सर्ग में तोह कमाल ही कर दिया... "दृक हो तोह दृश्य आकांड देख"
Look like major Gaurav Arya 😊🙏
Thank you for this... speechless,.....
Exactly
Sahi kha
जोश से भरने वाली कविता, रोंगटे khaade हो जाए, इतनी शानदार प्रस्तुति मनोज ji जैसे लोगों से ही सम्भव है
Manojji,
Congratulation for
Your sincere effort on making us informed about legendary poets,writers.
You have started a new way on dissemination of the knowledge.
Thank you so much specially for your communication skills with pronunciations.
हिंदी वीर रस के सम्राट रामधारी सिंह दिनकर जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन🌹🌹🌹🙏
Wah maza aa gya❤
People says What a poem can do, but whenever I listen this poem and in manoj sir voice it always give Goosebumps. Also if I have ever feel low, it's the only medicine. Thanks for this great Poem and recreation in your Great voice.
Wow sir! apne to sach me mujhe man me hi bhagwan ke darshan kra diye...
विपत्ति जब आती है,क़ायरों को ही दहलाती है....सामयिक........नवधर्म प्रणेता कौन हुआ...आपकी अभिव्यंजनात्मक गरिमा निःशब्द कर जाती है...सौभाग्य सब दिन नहीं सोता है......शब्दों का क्ववणित स्वर अद्भुत
मुन्तशिर साहब आप हिंदी के गर्व हो..
अद्भुत! माँ सरस्वती की असीम कृपा आप पर अनवरत बनी रहे 💐
Loved to listen your mesmerizing voice.
जयश्री कृष्ण। मनोज भैया में जबभी। आपकी रश्मिरथी को सूनता हूं तो मनमे ओर ह्रदय में ऐक नया जोश ओर ऐक नर उर्जा आ जाती है मेरे शरीर के अंदर ओर बस मूंछें यूंही लगता है की बस में आपकी आवाज में आपने सूर्य पूत्र कर्ण के बारे में जीतनी भी रश्मिरथी रथी लीखी हो वो में आपकी आवाज में सूनता ही रहूं बस सूनता ही रहूं ऐसा बस मेरे मन में ओर दीलमे आपके केलीये ऐक सच्चा भाव ओर ऐक सच्ची आत्मीया था हो गई है बस भगवान शिव की आपपर ओर आपके परीवार सदाइ कृपादृष्टि बनी रहे ओर आपका पूरा जीवन सुख शांतिमय हो। जयश्री कृष्ण। GOD BLESS YOU THANKYOU SO MUCH
हमारे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का भब्य आदम कद मूर्ति पटना बिहार के, कदमकूआं, दिनकर चौक गोलम्बर मे स्थापित है यह unki अपमान करने के लिए बनाया गया है, क्योंकि उनकी प्रतिमा के नीचे डेली 300-400 लोग पेसाब करता, सभी प्रशासन के गाड़ी आदमी उधर से गुजरते है लेकिन किसी को कुछ भी मतलब नही!! यह कैसा सम्मान है??
आपके द्वारा रश्मिरथि का इतना सुन्दर वर्णन सुन, कर्ण का पराक्रम आँखे सचित्र अनुभव कर सजल हो जा रहीं हैं।
Speechless..... Wonderfully recited
गुरु जी आपकी आवाज़ एक ललकार होती है उसमें जिस तरह रूह कम जाती है उसमें ऊर्जा मिलती है आपको आवाज़ सुनकर आप की आवाज़ जो बुलंद है आप ऐसे भारत में शेर वीर हैं आप आवाज़ से युद्ध जीत
Can never get enough of it .
Yeah u r right🙏
Ashutosh rana ji and you muntashir ji are amazing while u recite it. I recently purchased rashmirathi book. 😊
अद्भुत अप्रतिम कविता 😊🙏🚩🚩🚩
आपका बहुत बहुत धन्यवाद मनोज जी और आपके सुनाने का तरीका बहुत अच्छा है..🙏
Really awesome n Spiritual voice with perfect accent of voice heartiest thanks sir for such powerful recitation dinkar is my favorite alltime can u recite his Haare ko Harinaam also my urnest request sir
हम भारतीय धन्य है आप जैसे लोगो का सानिध्य पाकर 💐💐
जब नाश मनुस पर छाता है
पहले विवेक मर जाता है 🙏💕
आपके मुख से निकला हरेक शब्द शरीर के रोम - रोम प्रफुल्लित हो जाता है महोदय।
Love You Manoj Sir...