BJP Vs Congress Election Manifesto for Haryana 2024 | Who will win Haryana Election | Election News

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 9 ต.ค. 2024
  • BJP Vs Congress Election Manifesto for Haryana 2024 | Who will win Haryana Election | Election News
    हरियाणा का बजट 1 लाख 89 हजार करोड़ का - कमाई 1 लाख 22 हजार करोड़ की और फ्रीबीज़ की गारंटी - 1 लाख 18 हजार करोड़ की
    #fake गारंटीयां
    / chaltechaltedokhabar
    www.yatramanager.com
    #electionmanifesto #fakeguarantees #newskipathshala #zeenews #abplive
    #latestnews #haryanacongress #news #bjpharyana #haryanaelection2024 #hindinews #rahulgandhi #aapharyana #bhupindersinghhooda #bjp #livenews #viralnews #viralvideo #CongressElectionmanifesto ‪@CHALTE-CHALTE-DO-KHABAR‬
    #haryanacongress #haryananews #haryanaelection2024 #bjpharyana
    चलते चलते दो खबर के प्रिय दर्शको एवं साथियों, हमारे हरियाणा विधानसभा चुनाव के सर्वे और ओपिनियन पोल के तीसरे बुलेटिन में आप सबका स्वागत है। आज का हमारा बुलेटिन, कांग्रेस और बीजेपी के घोषणा पत्रों की व्यवहारिकता की समीक्षा और उनके चुनावी विश्लेषण पर आधारित है।
    आज के इस बुलेटिन में हम सभी पार्टियों के घोषणा पत्रों में दी जा रही गारंटियों की सियासी मायने और उनके पीछे के राजनैतिक उद्देश्य को समझने की कोशिश करेंगे। और इन घोषणाओं को लेकर हमारे सर्वे और पब्लिक की राय का निचोड़ आपके साथ साँझा करेंगे । प्रदेश के वर्तमान बजट और इन घोषणाओं में आने वाले खर्च से सम्बन्धित आपकी उत्सुकता और मन में उठ रहे सभी सियासी सवालों का जवाब, हम ने इस वीडियो में देने का प्रयास किया है। इस वीडियो को देखकर आपको ५ अक्टूबर को किसे मतदान करे और किसे न करे - ये निर्णय करने में भी मदद मिलने वाली है। अतः इस वीडियो को अंत तक अवश्य देखे। हरियाणा के सभी मतदाताओं और जनता के इस चुनाव में वोट करने के निजी कारण हो सकते है। कुछ लोग जाती और धर्म विशेष को देखकर वोट करते है। कुछ लोग आने वाली सरकार से होने वाले फायदे को देखकर वोट करते है तो कुछ लोग नेताओं के विज़न और उनकी परफॉरमेंस को देखकर वोट करते है। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पार्टियां अपने घोषणा पत्र और चुनावी वायदों का जनता में प्रचार करती है। जिससे मतदाता को अपने मूड और रुझान को किसी एक पार्टी और व्यक्ति के लिए सेट करने में आसानी होती है। प्रदेश की आर्थिकी और आपके भविष्य से सम्बन्धित इस वीडियो को ध्यान से देखने के साथ साथ हरियाणा चुनाव की लेटेस्ट अपडेट और खबरों को तुरंत पाने के लिए हमारे चैनल चलते चलते दो खबर को सब्सक्राइब भी कर लें।
    ‪@NarendraModi‬ ‪@NayabSainiOfficial‬ ‪@priyankagandhi‬ ‪@IndianNationalCongress‬ ‪@bjp‬ ‪@AamAadmiParty‬ ‪@jjpnews‬ ‪@DeependerSHooda‬ ‪@AmitShah‬ ‪@rahulgandhi‬

ความคิดเห็น •