मालिक ने लगाया बुजुर्ग कामवाले पर चोरी का इल्ज़ाम हिंदी कहानी

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 ก.ย. 2024
  • मालिक ने जब लगाया बुजुर्ग कामवाले पर चोरी का इल्ज़ाम हिंदी कहानी
    मालिक ने जब लगाया बुजुर्ग कामवाले पर चोरी का इल्ज़ाम
    एक बुजुर्ग को अपने घर कीं स्थिति ठीक ना होने के कारण. एक घर में खाना बनाने का काम करना पड़ा. जानिये क्यों लगा उन पर चोरी का इल्ज़ाम.
    मेरा नाम निशा है. मेरी शादी रवि से एक साल पहले हुई थी. रवि एक बड़े शहर में अच्छी नौकरी करते है. ऑफिस कीं तरफ से ही हमें एक अच्छा फ्लैट मिला है. मेरे पति ऐसे बहुत अच्छे है.लेकिन अगर मुझसे कोई पूछे तो में अपने पति कीं एक आदत को बदलना चाहूँगी. उनमें थोड़ा ज्यादा ईगो आ गया है. अपने से छोटे से कभी कभी वो अच्छे से बात नहीं करते मुझे यह बात अच्छी नहीं लगती थी लेकिन मैंने उन्हें कभी इस बारे में टोका नहीं.हमारे घर में पहले एक नौकरानी आती थी लेकिन उनके इसी स्वभाव के कारण कोई टिकता नहीं था. उनका कहना था कीं अगर ऐसे नहीं कहेगे तो कोई आजकल कोई काम नहीं करता. शायद उनका यह स्वभाव उनके ऑफिस के अनुभव से आया होगा. क्यों कीं उन्हें काम पूरा करवाने बहुत प्रेसर रहता है.इस कारण उनके स्वभाव में यह कठोर पन आ गया है. अब फिर मैंने नये काम करने वाले कीं तलाश शुरू कीं. बड़ी मुश्किल से कुछ दिनों बाद घर पर ही एक शख्श आये उन्होंने अपना नाम कालू बताया था. उम्र उनकी 55 साल कीं थी.उन्होंने कहां कीं उन्हें कही से पता चला कीं यहाँ काम है. मैंने पूछा किसने बताया.वो बोले कीं अभी उनका नाम. याद नहीं आ रहा. मैंने कहां कीं आप खाना बना लेंगे. उन्होंने कहां कीं हाँ में अच्छा खाना बनाता हूँ.
    #BBC kahani #Malik ne lagaya # poochh rahe ho Mela per # chori ka anjam #Hindi story #emotional story
    / @mhadeviyadav642
    www.facebook.c...
    www.facebook.c...
    / @bbckahani

ความคิดเห็น •