Ganesh visarjan jhanki||rajnandgaon||2024||Durg-bhilai||raipur

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 19 ก.ย. 2024
  • Ganesh visarjan jhanki||rajnandgaon||2024||Durg-bhilai||raipur
    bhutiya ganesh pandal2023
    rajnandgaon bhutiya ganesh pandal
    Raipur bhutiya ganesh pandal
    bhilai bhutiya ganesh pandal 2023
    chattisgarh ke ganesh pandal2023
    bhilai sector 1 ganesh pandal
    bhilai sector 2 ganesh pandal
    durg ganesh pandal
    bhutiya pandal raipur
    Ganesh Jhanki in Rajnandgaon : राजनांदगांव में गणपति झांकियों को देखने उमड़े भक्त, सुबह तक होता रहा प्रतिमाओं का विसर्जन
    राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव अपनी झांकी के लिए मशहूर है.यहां गणेशोत्सव के बाद निकलने वाली झांकियों को देखने के लिए दूसरे राज्यों से भीड़ इकट्ठा होती है.छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लोग राजनांदगांव शहर की झांकी देखने के लिए आते हैं.शाम ढलने के बाद गणेश प्रतिमाओं के साथ जब झांकी निकलती है तो पूरे शहर का जनसैलाब सड़क के दोनों ओर इकट्ठा हो जाता है.चमचमाती लाइट्स और डीजे की धुन पर थिरकते हुए गणेश उत्सव समितियां झांकी निकालती हैं.
    80 साल से चली आ रही है परंपरा :आपको बता दें कि राजनांदगांव में झांकी निकालने की परंपरा 80 साल पुरानी है. अविभाजित मध्यप्रदेश के दौर से राजनांदगांव में झांकी निकालने की परंपरा शुरु हुई.जो आज भी बिना रुके जारी है.
    ''राजनांदगांव में सन 1937 से झांकी निकालने की परंपरा शुरु हुई है.जो आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी जारी है.आज शहर में 35 से ज्यादा झांकियों को निकाला जा रहा है.''सूर्यकांत जैन,अध्यक्ष झांकी समिति
    किन जगहों से होकर गुजरी झांकियां ? :राजनांदगांव शहर में झांकियों का जुलूस शहर के कई हिस्सों से होकर गुजरा. मानव मंदिर चौक से होते हुए झांकियां भारत माता चौक की ओर निकली. इन झांकियों को अलग-अलग थीम में डिजाइन किया गया था.जिसमें रंगीन लाइट्स के साथ अयोध्या का राम मंदिर,शिवलोक, हिरणकश्यप वध, कोविड-19 समेत भगवान शिव का परिवार विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.
    ''राजनांदगांव में इस बार झांकियों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है.संस्कारधानी में बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से झांकी निकाली गई.हमें गर्व है कि हम संस्कारधानी के निवासी है.'
    Ganesh Visharjan Jhanki राजनांदगांव शहर अपनी झांकियों के लिए जाना जाता है. इस साल गणेश उत्सव समितियां 40 से अधिक झांकियां निकालेंगी.जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ राजनांदगांव में आएगी.झांकी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
    गणेश चतुर्थी पर शहर के पंडालों में भगवान गणेज की प्रतिमा स्थापित की गई है। पहले दिन डीजे और बाजे-गाजे के साथ विभिन्न समितियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर बप्पा को विराजित किया। रामाधीन मार्ग में आयोध्या नगरी का निर्माण किया गया है। वहीं आंबेडकर चौक में भूतिया महल बनाया गया है। शहर के गणेश पंडालों को रंगीन विद्युत झालरों से सजाया गया है पहले ही दिन से गणेश पंडालों में भक्त पहुंच रहें है। इसके अलावा समितियों द्वारा विसर्जन झांकी का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। पुलिस ने डीजे और साउंड सिस्टम वालों को कोर्ट की गाइडलाइन का ध्यान कर कम आवाज में बजाने निर्देशित किया है। आगामी दिनों में गुंडा बदमाशों की धर-पकड़ की जाएगी।
    instagram link
    ...
    your queries
    rajnandgaon bhutiya ganesh pandal
    korba ganesh pandal
    ambikapur ganesh pandal
    bhilai ganesh pandal
    गणेश उत्सव और विसर्जन झांकी के लिए मशहूर संस्कारधानी में 10 दिनों तक चलने वाले गणेश पर्व में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। बुधवार की शाम पुलिस ने प्रमुख सड़कों एवं चौराहों पर फिक्स पाइंट लगाकर जांच अभियान चलाया। पुलिस के आला अफसरों ने शहर की सड़कों पर घुम कर कानून व्यवस्था का जाएजा लिया। गंज चौक, नंदई चौक, आंबेडकर चौक को विशेष निगरानी में रखा गया है। पुलिस दस दिनों तक अलर्ट मोड पर रहेगी। राजनंदगांव पुलिस द्वारा गणेश उत्सव को ध्यान में रख कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के प्रमुख स्थानों की निगरानी की जा रही है। बुधवार शाम एसपी अभिषेक मीना के निर्देश पर एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी अमित पटेल, उप पुलिस अधीक्षक दिलीप सिसोदिया, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू अपने बल को लेकर शहर के प्रमुख स्थल, रामाधीन मार्ग, जय स्तंभ चौक मानव मंदिर चौक, तिरंगा चौक, भारत माता चौक, गंज चौक, नंदई चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रोड में पुलिस जवानों के साथ बाइक पर पेट्रोलिंग की गई।
    hastag
    #राजनांदगाँव गणेश विसर्जन झाँकी 2024 #cgvlog #cgjhanki #dailyvlog #cgdailyvlogs #daily_vlog #cgfam · Comments.
    #rajnandgaonbhutiyaganeshpandal2023
    #vlogsrahul
    #bhilaisector10ganeshpandal2023
    #bhilaihudcoganeshpandal2023
    #raipurkalibadichuokganeshpandal2023
    #bhilaicharodaganeshpandal2023
    #Raipurgudiyariganeshpandal2023
    #durgganeshpandal2023
    #dhamtariganeshpandal2023
    #bilaspurganeshpandal2023
    #balodabazarganeshpandal2023
    #gariyabandganeshpandal2023
    #dongargarhganeshpandal2023
    #katghoraganeshpandal2023
    #balodgaeshpandal2023
    #korba ganesh pandal 2023
    #kawardha ganesh pandal2023
    #sivrinarayan ganesh pandal 2023

ความคิดเห็น •