ไม่สามารถเล่นวิดีโอนี้
ขออภัยในความไม่สะดวก

भगवान बुद्ध और एक व्यापारी की कहानी (Om Basic Point) Channel

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 31 ธ.ค. 2022
  • एक दिन एक व्यापारी भगवान बुद्ध के पास गया
    और उन्हें गाली देने लगा।
    व्यापारी ने उन पर गालियों के ढेर लगा दिए
    पर भगवान बुद्ध चुप रहे
    जब व्यापारी रुका, तो भगवान बुद्ध ने उससे पूछा-
    "भाई क्या कभी आप
    अपने घर पर अतिथियों का स्वागत करते हैं?
    उसने उत्तर दिया-हां, करता हूं
    "तब भगवान बुद्ध ने पूछा-क्या आप उन्हें भोजन
    देते हैं?
    व्यापारी ने कहा- हां
    "तब भगवान बुद्ध ने फिर पूछा-
    "यदि वे आपकी दी हुई चीज स्वीकार ना करें ,
    तो क्या होता है"
    व्यापारी ने कहा,
    "क्या मजाकिया सवाल है
    यदि वे उसे स्वीकार नहीं करते तो हमारा भोजन
    हमारे पास ही रह जाता है
    "तब भगवान बुद्ध ने नम्र वाणी में कहा,
    जो कुछ तुमने मुझे दिया
    वह तुम्हारे पास ही है।
    व्यापारी लज्जित हुआ
    और उसने कसम खाई कि
    वह भविष्य में कभी भी
    बुरी भाषा का प्रयोग नहीं करेगा।

ความคิดเห็น • 3