दिल्ली रोशन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक शाकिर अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी,

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 พ.ค. 2024
  • दिल्ली रोशन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक शाकिर अंसारी को बदमाशों द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी,
    उत्तर पूर्वी दिल्ली में आए दिन लूट डकैती स्नैचिंग मर्डर जैसी कुछ ना कुछ वारदाते देखने को मिलती रहती है ऐसा ही एक मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली मैं देखने को मिला है जी हां दिनांक, 13/5/24 को पांच अज्ञात लोगों ने दिल्ली रोशन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक शाकिर अंसारी एवं उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है आपको बता दें कि पिछले दिनों दिनांक 15/1/24 को दो अज्ञात लोगों ने दिल्ली रोशन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक शाकिर अंसारी के बेटे शोएब और उसके मामा इमरान पर गली नंबर 9 पुराना मुस्तफाबाद दिल्ली 94 पर जानलेवा हमला किया था जिसमें दिल्ली रोशन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक शाकिर अंसारी के बेटे शोएब एवं उनके साले इमरान को गंभीर रूप से घायल किया गया था जिसकी सूचना हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक शाकिर अंसारी ने 112 नंबर पर पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल ही कार्यवाही शुरू कर अपराधी चांद और सलीम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद थाना दयालपुर पुलिस ने fir नंबर 96/24 आईपीसी की धारा 307/34 मैं दिनांक,16/1/24 को मुकदमा दर्ज कर उपरोक्त व्यक्तियों को जेल भेज दिया दिल्ली रोशन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक शाकिर अंसारी ने पुलिस के इस अति सराहनीय कार्य की मीडिया कर्मियों के सामने खूब प्रशंसा की जो कि अब दिनांक, 13/5/24/को को दोपहर समय करीब 2:00 बजे के आसपास एक अननोन नंबर, से शाकिर अंसारी के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आता है और वह कहता है कि मुझे आपसे किसी मैटर में बात करनी है आपसे कहां मुलाकात होगी दिल्ली रोशन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक शाकिर अंसारी को क्या पता था कि जो लोग उनके ऑफिस का पता पूछ रहे हैं उनसे मुलाकात करने के लिए बोल रहे हैं वह उन्हें जान से मारने की नियत से उनके ऑफिस पर आने वाले हैं वह इन सब बातों से अनजान थे दिल्ली रोशन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक शाकिर अंसारी ने कहा कि आप मेरे ऑफिस शॉप नंबर 8 f1 सुंदर नगरी नियर एसडीम ऑफिस के पास आकर मुझे फोन कर लेना जो कि दोबारा समय करीब 4:00 बजे के आसपास शाकिर अंसारी को उसी नंबर से फोन आता है कि हम गगन पर खड़े हैं शाकिर अंसारी ने फोन करने वाले व्यक्ति को अपने ऑफिस का एड्रेस समझाया और अपने ऑफिस में अंदर जाकर बैठ गए तभी 2 4 मिनट बाद ही दिल्ली रोशन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के ऑफिस में एक नहीं दो नहीं तीन नहीं चार नहीं बल्कि पांच लोगों की एंट्री होती है और शाकिर अंसारी को घेर कर बैठ जाते हैं शाकिर अंसारी अपनी कुर्सी चेयर से उठने की जैसे ही कोशिश करते हैं तो उन अज्ञात लोगों में से एक व्यक्ति शाकिर अंसारी को हाथ पकड़ कर उनकी कुर्सी की तरफ धक्का देते हुए धमकी देता है कि चुपचाप जहां बैठा है वहीं बैठ जा अगर तूने खड़ा होने की कोशिश की या तूने चीखने चिल्लाने की कोशिश की तो हम यही तेरे ऑफिस में तेरी सांसे रोक देंगे, चुपचाप हमारी बात सुन और उस बात को मान ले अगर तूने हमारी बात नहीं मानी तो तू और तेरा परिवार अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठोगे उसमें से एक व्यक्ति बोला कि जिन लड़कों ने तेरे बेटे को चाकू मारे थे वह हमारे लोग हैं चुपचाप फैसला कर ले और उन्हें जेल से छुड़ा दे और अगर तूने ऐसा नहीं किया तो हम तेरा और तेरे परिवार का बहुत बड़ा अंजाम करेंगे जिस व्यक्ति ने दिल्ली रोशन समाचार पत्र के मुख्य संपादक शाकिर अंसारी को हाथ पकड़ कर उनकी कुर्सी की तरफ धकेल दिया था वह बोला कि सलीम नाम का जो लड़का जेल में बंद है मैं उसका बाप हूं और तू मुझे नहीं जानता मैं तीस हजारी कोर्ट में एक बहुत बड़े वकील के साथ काम करता हूं दिल्ली की सारी पुलिस हमारे इशारे पर नाचती हैं, बड़े-बड़े बदमाशों से हमारे संपर्क हैं हम चाहे तो तुझे और तेरे बेटे को चुटकी बजाते ही खत्म करवा सकते हैं चुपचाप फैसला कर ले आने वाली 16/5/24 को कड़कड़डूमा कोर्ट में तारीख है उसे तारीख पर जाकर फैसला कर लेना और अगर तूने फैसला नहीं किया तो उसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना, जो कि उसी वक्तसे दिल्ली रोशन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक शाकिर अंसारी बहुत ज्यादा मानसिक तौर पर परेशान है घबराए हुए शाकिर अंसारी अपने परिवार को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हो गए थे जो कि उन्होंने अपने सभी मीडिया कर्मी साथियों के सामने इस बात को रखा जो की सभी मीडिया कर्मी साथियों ने उनको हिम्मत दी और कहां की जिन लोगों ने आपको धमकी दी है आप उनके खिलाफ आवाज उठाओ हम तुम्हारे साथ हैं जो की सभी उपरोक्त व्यक्ति दिल्ली रोशन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए आज हम आपको दिखाते हैं कि किस तरह है लोग आए और किस तरह वह सभी अज्ञात लोग दिल्ली रोशन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक शाह के अंसारी को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं दिल्ली से जावेद अली की ग्राउंड रिपोर्ट

ความคิดเห็น •