उत्तर पूर्वी दिल्ली थाना दयालपुर पुलिस ने 5/5/24 में आईपीसी की धारा 308/34 मैं किया झूठा मुकदमा दर्ज

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 11 พ.ค. 2024
  • थाना दयालपुर के कुछ करप्ट भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का रोब दिखाकर गरीब लोगों का खून चूस रहे हैं जिससे एस,एच,ओ, अतुल त्यागी का नाम धूमिल एवं बदनाम किया जा रहा है जी हां आपको बताते हैं की थाना दयालपुर में तैनात हेड कांस्टेबल नकुल एवं हेड कांस्टेबल विपिन द्वारा मोटे रुपए के लालच में दिनांक 5/5/24 को एक एफ,आई,आर, नंबर, 294 आईपीसी की धारा 308/34 मैं झूठा मुकदमा दर्ज किया गया जी हां आज हम आपको इस झूठे मुकदमे की सच्चाई से रूबरू कराने जा रहे हैं, दिनांक, 4/5/24 समय करीब रात 9:30 बजे के आसपास 112 नंबर पर बबलू नामक व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी जाती है कि मैं बस नंबर up 23,T,5795 को अमरोहा से मुस्तफाबाद दिल्ली लेकर आ रहा था तो रास्ते में जोहरीपुर की पुलिया के पास सवारी उतरी तो सवारी के साथ बस का कंडक्टर फहीम भी पार्किंग देखने के लिए सवारी के साथ उतर गया इसके बाद मैने बस को शिव विहार तिराहे के पास साइड में लगा दिया जिसके कुछ देर बाद फहीम ने बतलाया कि बस को पंजाब नेशनल बैंक मुस्तफाबाद मेंन रोड पर लेकर आ जाओ जब मैं अपनी बस नंबर,UP 23 T,5795 को को पंजाब नेशनल बैंक मुस्तफाबाद मेंन रोड पर पार्क किया तो बस का कंडक्टर फहीम भी बस के अंदर आ गया इसके बाद इंतजार इंतजार का बेटा अशफाक व समीर जुनैद खुर्शीद एवं इत्तेफाक बस के अंदर आ गए और मेरे साथ कंडक्टर फाइन के साथ वह हेल्पर इशरत के साथ डंडे में सदियों से हमारे साथ मारपीट करने लगे और हमें जब तक मारा जब तक हम बेहोश नहीं हो गए इसके बाद मुझे ज़ी टीवी हॉस्पिटल ले जाया गया और मुझे ज़ी टीवी हॉस्पिटल में होश आया जो कि पुलिस मुझे ज़ी टीवी हॉस्पिटल में देखने के लिए आई मैं दर्द की वजह से अपने बयान नहीं दे सका जो की आज
    दिनांक, 5/5/24 मैंने आपको थाने आकर बयान दिए हैं मेरे बयानों पर पुलिस कार्यवाही करने की कृपया करें कुछ ऐसा ही एफ,आई,आर, मैं लिखा हुआ है जो कि इस केस के आई,ओ, हेड कांस्टेबल विपिन व उनके सहयोगी हेड कांस्टेबल नकुल द्वारा लिखा गया जिन्होंने बिना इन्वेस्टिगेशन बिना जांच पड़ताल के बिना किसी एविडेंस के मोटे रूपों के लालच में उपरोक्त लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया, जबकि सच्चाई कुछ और ही है आज हम आपको इस झूठी एफआईआर की सच्चाई दिखाने जा रहे हैं,जब दिल्ली रोशन न्यूज़ की टीम ने इस केस की पड़ताल की तो कुछ और ही मामला निकलकर सामने आया शिकायतकर्ता बबलू ने दिनांक,4/5/24 समय करीब 9:36 बजे रात को पंजाब नेशनल बैंक मुस्तफाबाद मैंन रोड से 112 नंबर,पर पुलिस को कॉल की थी उस समय बस नंबर UP 23 T 5795 पंजाब नेशनल बैंक मुस्तफाबाद मेंन रोड पर मौजूद ही नहीं थी फिर थाना दयालपुर में तैनात हेड कांस्टेबल विपिन ने बिना जांच पड़ताल किए आईपीसी की धारा 308/34 में उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज क्यो किया यह बड़ा सवाल है, क्या हेड कांस्टेबल विपिन ने मोटे रुपए लेकर झूठा मुकदमा दर्ज किया क्या उन्हें वहां के सीसीटीवी फुटेज नहीं चेक करने चाहिए थे दयालपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विपिन पैसों के लालच में इतने अंधे हो गए कि उन्होंने यह भी जानना जरूरी नहीं समझा कि आखिर इंसिडेंट कहां का है कहां इन लोगों के साथ वारदात हुई है किसने इस वारदात को अंजाम दिया है बस मोटे रुपए के लालच में बिना जांच पड़ताल किए मुकदमा दर्ज कर दिया जी हां जिस जगह का यह एनसीडेंट बताया जा रहा है यानी पंजाब नेशनल बैंक मुस्तफाबाद मेंन रोड वहां पर तकरीबन तकरीबन सभी दुकानों वह रोड पर काफी सारे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं समय करीब 9:36 बजे रात को जिस वक्त कॉलर बबलू ने 112 नंबर,पर पुलिस को अपने ऊपर हुए हमले करने जानकारी दी थी की पंजाब नेशनल बैंक मुस्तफाबाद मैंन रोड पर हमारे ऊपर जानलेवा हमला हो रहा है उस वक्त उत्तर प्रदेश से चलकर दिल्ली मुस्तफाबाद आने वाली डग्गामार बस up 23 T 5795 नंबर की बस पंजाब नेशनल बैंक मुस्तफाबाद मैंन रोड पर मौजूद ही नहीं थी जिसका पुख्ता सबूत हम इस खबर के माध्यम से आपको दिखाने जा रहे हैं यह बस जोहरीपुर की पुलिया से चलकर शिव विहार तिराहे से जिस वक्त पंजाब नेशनल बैंक के पास आकर खड़ी हुई थी उस वक्त रात के तकरीबन 10:46 बज रहे थे जो कि आप शिव विहार तिराहे के पास लगे सीसीटीवी कैमरो में वीडियो देख सकते हैं कि यह बस शिव विहार तिराहे से पंजाब नेशनल बैंक मुस्तफाबाद मेंन रोड के लिए रात 10:46 बजे पर निकलती हुई नजर आ रही है फिर यह बस पंजाब नेशनल बैंक पर 9:30 बजे कहां से पहुंच गई और कहां इन लोगों का झगड़ा हुआ है यह सोचने का बड़ा विषय है दिल्ली रोशन न्यूज़ की टीम ने अपनी पड़ताल मैं और भी जानकारी निकाली तो पता चला कि यह बस 7:40 पर भोपुरा ठेके से निकाल कर लोनी गोल होती हुई नहर से सत्यम सिनेमा से होती हुई जोहरीपुर फस्ट टोल टैक्स से तकरीबन रात को 10:40 मिनट निकाल कर जोहरीपुर से होती हुई मुस्तफाबाद पंजाब नेशनल बैंक पर 10:46 पर पहुंची थी जिसका सबूत आप सीसीटीवी वीडियो में देख सकते हैं वही बड़ा सवाल यह भी है कि जब यह बस 9:30 बजे से लेकर रात 10:30 बजे तक पंजाब नेशनल बैंक मुस्तफाबाद मैंन रोड पर मौजूद ही नहीं थी तो थाना दयालपुर में तैनात हेड कांस्टेबल विपिन एवं उनके सहयोगी हेड कांस्टेबल नकुल ने बिना जांच पड़ताल किए बिना इन्वेस्टिगेशन के बिना सीसीटीवी फुटेज चेक किए उपरोक्त सभी लोगों पर क्यों मुकदमा दर्ज किया क्यों जांच पड़ताल नहीं की किसके दबाव में यह झूठा मुकदमा दर्ज किया हेड कांस्टेबल विपिन द्वारा की गई 5/5/24 की एफ आई आर नंबर, 294 में 10:00 बजे का टाइम लिखा है जोकी आईपीसी की धारा 308/34 मैं मुकदमा दर्ज है इस केस की दोबारा सही तरीके से ईमानदार पुलिस ऑफीसरों द्वारा निष्पक्ष जांच की जाए और जो भी लोग इसमें दोषी पाए जाते हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए दिल्ली से संध्या सक्सेना की ग्राउंड रिपोर्ट

ความคิดเห็น •