पूर्वी चंपारण के केसरिया प्रखंड में बाढ़ का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है।

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 8 ก.ค. 2024
  • बाल्मीकिनगर बराज से अब तक लाखो क्यूसेक पानी छोटे जाने व जिले में लगातार हो रहे बरसात के बाद अब पूर्वी चंपारण मोतिहारी के केसरिया प्रखंड में बाढ़ का खतरा मंडराता नजर आ रहा है
    #newsupdate #newshorts #discussnews #motiharinews
    आपको बताते चले कि चंपारण तटबंध से सटे केसरिया प्रखंड के ढेकहां पंचायत के मंझरिया ढाला ने निकट बाढ़ के अधिक पानी के दबाव बढ़ने के कारण मंझरिया गांव जाने वाली रोड़ कुछ घंटों में टूटने की संभावना है जिससे ढाई सौ घर प्रभावित होंगे जाने आने के लिए रोड बंद हो जाएगी फिलहाल वहां नाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई है भगवान भरोसे चल रहा है मझरिया गांव का रोड चार चक्का गाड़ी जाने आने का रास्ता बंद हो चुका है पानी की तेज धार के कारण लोग डरें सहमें हुए हैं__
    वहीं केसरिया प्रखंड के ढेकहां पंचायत व कढ़ान पंचायत के पांच प्राथमिक व मध्य विद्यालय बाढ़ की चपेट में होने के कारण पूर्ण रूप से बंद हो गया है और यहां पूरी तरह पानी का साम्राज्य कायम हो गया है ।आलम ये है कि बिद्यालय में जाने तक का रास्ता नही बचा है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इन पांचो विद्यालय के बच्चों को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है जबकि कढ़ान पंचायत के वार्ड 9 और 10 में बाढ़ की खतरा ज्यादा बना हुआ है हालांकि अभी वहां के गांव और लोग सुरक्षित हैं । गाँव मे तो पानी अब तक नहीं पहुंचा है लेकिन जिस तरह पानी की कटाव हो रही है उससे अंदाजा लग रहा है कि पानी नहीं घटती है और कटाव बढ़ती है तो गांव पूरी तरह पानी में तब्दील हो जाएगी
    वही इस संबंध में पूछे जाने पर चकिया एसडीएम शिवानी शुभम ने बताया कि केसरिया अंचलाधिकारी पूनम मिश्रा के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों को अलॉट मोड पर रखा गया है पानी बढ़ने की नौबत आती है तो पूरे गांव को खाली कराया जाएगा और उसे सुरक्षित जगह पर उन सभी को शरण दिया जाएगा इसके लिए तिरपाल सहित नाव व अन्य सामानों की व्यवस्था कर दिया गया है।बाढ़ का पानी बढ़ने पर आश्रयस्थल का चयन कर लिया गया है और वहां प्रहरी भी लगा दिया गया है ।।हमलोग सभी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है और संभावित बाढ़ को देखते हुए 56 नाव का पंजिकरन भी कर लिया गया है और हमलोग सभी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है । मेरे द्वारा भी ढेकहा सहित अन्य प्रभवित गावो का दौरा कर लिया गया है और सभी बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है
    बाइट__ ग्रामीण मनीराज पासवान बाइट__ शिवानी शुभम __एसडीएम चकिया
    #Discussnews #rajnandanpal #Badhkipani #Barsatkimausam#discussnews #motiharinews #newsupdate #rajnandanpal #viralvideo #viralnews #viralreels #funnyvideo #biharpolice #discussnews #Ourbichamparannews #Discussnewsbihar

ความคิดเห็น • 1