सर् , आप अपनेआप में एक ज्ञान की गंगा है जिसका उदगम दृष्टि नाम के ज्ञानोत्री हिमनद से होता है और यह ज्ञान गंगा भारतीय युवाओं को खादर रूपी उपजाऊ भूमि बनाकर उनमें मूल्य रूपी बीजों का प्रस्फुटन करती है। धन्यवाद श्रीमान।
सर सबसे पहले आपको प्रणाम सर जब से मै आपसे जुड़ा हूं तब से मै आपकी लगभग सभी वीडियो को देखता हूं और साथ साथ लिखता भी हूं ।अब मेरे व्यवहार में भी बहुत परिवर्तन हो रहा है और मुझे एक नई दिशा मिल रही है ।मेरे मन में एक नई जिज्ञाशा जन्म ले रही है और अब मेरा पढ़ाई में भी खूब मन लगता है ।सर आपका और आपकी टीम दृष्टि का बहुत बहुत धन्यवाद।। आपका आशीर्वाद सब पर बना रहे ।
mai , class 10 ka student sachin vishwakarma hu . Mujhe koi syllabus complete nahi karna hai lekin mai aapko apna guru maanta hu .Apki teaching style mujhe bahut achhi lagi , sab samajh me b aata hai . Hats off to this teacher.👍
ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और शुचिता का इतना गूढ़ और सरल वर्णन विकास दिव्यकिर्ती सर् के अलावा और कोई कर ही नहीं सकता था। धन्यवाद सर्। यदि अवसर मिले तो गांधीवादी विचार और वर्तमान संदर्भ में इनकी प्रासंगिकता के ऊपर आपसे एक चर्चा अवश्य सुनना चाहेंगे।
सर प्रणाम 🙏🙏 मैंने आपकी पहली वीडियो देखी #हिंदी_माध्यम_की_चुनौतियां_और_समाधान जबसे लेकर आज तक जो भी दृष्टि टीम की तरफ से वीडियो आती है सब कुछ छोड़ कर सर आपकी आवाज सुनने का मन करता है सर आपकी सरल भाषा दिमाग में बिल्कुल फिट बैठ जाती हैं सर आप जब भी आते हैं कुछ नया ही सीखने को मिलता है एक नई ऊर्जा मिल जाती है सर काश कभी आपसे मिल पाते और आपका आशीर्वाद प्राप्त कर पाते..! सर आपका और दृष्टि टीम का दिल से धन्यवाद करता हूं ❤️❤️❤️❤️
गुरुदेव्, आप इतने सरल तरीके से सब समझा देते हैं, कोई परीक्षा नहीं देनी है, किन्तु जीवन की हर रोज़ की होने वाली परीक्षा से कैसे निकला जाये,ये आप काफ़ी सरलता से मार्गदर्शन कर देते हैं,इसीलिए आपको सादर चरण वंदना🙏🏻
I am not a UPSC aspirants,but I love your lecture very much. Whenever I got time I take your lecture because I want to make a honest teacher in my life just like you sir 🙏🙏🙏🥰🥰
अच्छा न लगने का तो सवाल ही नहीं है. सर.... मेरे जैसे कितने ही लोग है जो केवल अपने ज्ञान और समझ के लिए आपका सारा वीडियो देखते है...... ऐसे विश्लेषण हमलोगो तक पहुंचाने के लिए आपका और दृष्टि टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद 🌹🌹🌹
गुरुदेव मैने बहुत कोशिश की...संविधान के अनुच्छेद को रटने की,मगर जब आपके वीडियो देखे,और जिस तरह आपने अनुच्छेदों और संविधान संशोधन को कहानियों के माध्यम से बताया, वो बाकई मे बडा रोचक था,वरना तो मै उन्हें रट्टा लगाने मे ही लगा था, बहुत बहुत धन्यवाद आपका
Bahut bahut dhanyawad sir aap ka aur aap ki puri team ka... main sirf shaukh ke liye video dekhti hoon matlab main kisi bhi tarah se kisi competitive exam ke liye taiyari nahi kar rahi hoon par mujhe aap ka video dekh ke padhai me ruchi badhne laga hai. Aisa koi bhi video nahi hai aap ka jise maine dekha ho aur bore huyee hoon, samay kaise nikalta hai video dekhte huye pata hi nahi chalta hai..aap bahut hi achchhe shikshak hain. Main aasha karti hoon jo students aap se padhte hain unme se kuchh aap jaise bane.....Dhanyawad sir
Sir, करोना ने एक उपकार जरूर कर दिया की आपके जैसे छुपे हुए रत्न का उजाला देशभर पहुंच रहा है। मैं IAS की तैयारी नहीं कर रहा। ३९ साल का एक सॉफ्टवेयर व्यवसायिक हूं, लेकिन आपके लेक्चर्स जरूर सुनता हूं। इससे मुझे किताब पढ़ने जैसा आनंद आता है। आशा है की आपकी विचार पद्धति को समझ मेरे जैसे कई देशवासी और अच्छे विचार और आचरण प्रति सजग हो जाएंगे। मेरी मातृभाषा मराठी है, और आपकी वजह से हिंदी में भी भलीभांति सुधार हो रहा है। Huge respect from Pune, writing this comment from Helsinki.
प्रणाम सर आपने द्वारा पढाया गया हर टॉपिक पूर्णतः समझ मे आ जाता है। इस विषय को अपनी अदभुद अध्यापन शैली में पढ़ाने के लिए आपका और टीम दृष्टि का बहुत बहुत धन्यवाद।हम जानते है कि आप व्यस्त रहते है फिर भी आप हमारे लिए समय निकलाते है यही हमारे लिए बहुत है।आपके अगले वीडियो का इंतज़ार रहेगा।प्रणाम टीम दृष्टि।
Sir ji I don’t have a high education live in Edmonton Canada for 35 years you provide very healthy knowledge to every one thanks you sir I am fain of you
"आपका शिक्षण तरीका सच्चाई, निष्ठा, ईमानदारी और शुचिता की महत्वपूर्णता को समझाता है। आप विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के साथ-साथ ज्ञान भी प्रदान करते हैं, जो उन्हें जीवन में सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद!"
Dr Vikas Divyakirti ji Your sessions r most informative and basics of a individual life, full of perfection dynamically. Have due regards for your integrity personality. Me aadarpurvak ap ke session grahn karta hu aur ap ko apni aur se shubh sankalap bhejta hu. With the most respectful regards Rattan Lal Sharma
आप बेहद ही सर्वांगीण व्यक्तित्व के धनी है , आपके videos देख कर जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है । आपके सारे videos प्रेरणादायक होते हैं , आप बेहद ही सरल शब्दों में कठिन से कठिन टॉपिक को समझाने की काबिलियत रखते हैं । परमपिता परमेश्वर आपको सदैव स्वस्थ बनाएं रखें .....🙏🙏🙏🙏🙏
Thank you very much sir, I'm from Myanmar and working in the Saudi Arabia, I always listen your lectures, in my 47 years old of age I got you a great teacher who understand matters deeply. Rare person in this world who have understanding power like you. sir , thank you again, for I earning many reality of conditions and and situations from you sir.
हीरे की तरह तराशा गुरु ने... हीरे की तरह तराशा गुरु ने, जीवन को आसान बनाया गुरु ने, तुमने ही जीवन को राह दिखाई, तभी जीवन में सफलता आई। Happy Guru Purnima Dr. Vikas divaykirati sir ji 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Sir is video se pahale hame itna kuchh Naya sikhne nhi mila me call canter me job krta hun or prayas kr rha hu ki apki video ke help se chhote chhote badlaw lekar aa Saku or logo ko help bhi Kar Saku thank you sir
Thanks a lot Sir for replying my query regarding differences b/w probity vs honesty vs integrity. kindly tell the diff between----------- objectivity vs impartility vs neutrality resposibilty vs accountability crisis of conscience vs conflict of interest
में हिंदी साहित्य में आपका विद्यार्थी रह चुका हूँ , हलाँकि में उसके पहले से ही आपकी वीडियो लगातार देख रहा हूं, जब भी आपकी वीडियो देखता हूं लगता है जैसे आपसे प्रत्यक्ष पढ़ रहा हूं । हम सभी छात्र आपके और पूरी टीम के आभारी है।😊😊
Very nice Sir... I am 52 years professional working in one engineering company as a General Manager... Your teaching skill is amazing...mind blowing knowledge you have.. May God bless you always.. 🙏
गुरु जी नमस्कार जब भी आपको समय मिले और पिछले वीडियो श्रृंखला को शुरू करे तो सबसे पहले इमरजेंसी वाले वीडियो जिसमे आपने 14/08/1975 तक कि बाते बताई थी कृपया उसके आगे की वीडियो बनाएं।
सर बहुत सकून मिलता है आप की वीडियो सुनकर मन की सभी प्रश्नों के जवाब मिल जाते है और ऐसा लगता है मेरे मन की बातों को आप अपने विचारों से समझा रहे हो बहुत बहुत आभार सर🙏🙏
शिक्षा और चिकित्सा का क्या स्थिति है राष्ट्र में क्यों इसका बुनिया ढांचा इतना विचारणीय है और इसको कैसे सुधार किया जा सकता है।।।। इसपे अपना प्रकाश डाले।।।। एक लेक्चर इसपे हो जाये अगर संभव हो तो।।। धन्यवाद।।
Thank you very much sir. I was looking for the difference between these terms and Honestly speaking no can explain these with full Integrity but Vikas sir 😊🙏.
नमस्कार सर सर आपको बहुत बहुत धन्यवाद जो तीनों शब्दों को आपने समझाया है वह शब्द साल भर में मुझे शिक्षक नहीं समझ सकता था कितने अच्छे उदाहरण और इतनी बारीकी से अपनी समझाया इसको मैं अपने तरीके से बहुत अच्छे तरीके से अन्य व्यक्तियों को भी समझ सकता हूं मैं संगठन में काम करता हूं कहां पर इसीलिए फिट नहीं बैठ पाया क्योंकि मेरी सत्य निष्ठा मुझे कम करने के लिए मना कर देती थी और मेरी ईमानदारी मुझे उन लोगों के साथ काम करने से रोक देती थी क्योंकि उन लोगों के अंदर वह बात नहीं थी जिन बातों को आपने बताया आपका बहुत बहुत धन्यवाद कुछ समय के बाद पता लगा लेकिन अच्छी बातों का पता लगा एक बार फिर धन्यवाद
मै अपने पुरे जीवन ऐसा टीचर नहीं देखा डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर जी, मै आपको अपना आदर्श मानता हू ! मै भी एक टीचर हू पर आपके पैरो की धूल भी बन जाऊ तो बहुत बड़ी बात होंगी !आपके जैसे सरल शानदार मनुष्य होना नामुमकिन है ! एक छोटी सी रिक्वेस्ट है अगर आप हिन्दी साहित्य की वीडिओ बना दो जिससे हम भी ठीक से पढ़ ले. आपका बहुत बहुत धन्यवाद होगा !🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏राम राम जी
अपने इस तैयारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हूं ये कहना पड़े कभी तो ...विकास सर् का नाम पहले लूँगा चाहे वो किसी भी फील्ड में कहना पड़े। 🙏🙏🙏 LOVE U SIR💐💐
सर इन टॉपिक के बारे में भी चर्चा कीजिए 1- Human Values - lessons from the lives and teachings of great leaders, reformers and administrators 2- Relation of attitude to thought and behaviour 3- Foundational values of civil services (objectivity, impartiality, non-partisanship, etc.) 4- Tolerance and compassion towards the weaker sections of the society 5- Utility and application of emotional intelligence in administration and governance 6- Ethical concerns and dilemmas in government and private institutions 7- Laws, rules, regulations and conscience as sources of ethical guidance 8- Challenges of corruption 9- Right to Information 10- Information sharing and transparency in government
सर आप बहुत अच्छे है। आपकी जितनी तारीफ की जाए कम है। मै आपका बहुत बड़ा फैन हु। वेसे मै आज तक कभी दिल्ली गया तो नही। लेकिन जिंदगी मे जब भी पहली बार दिल्ली आऊंगा तो आपसे जरूर मिलूँगा। आपके वीडियो से जिंदगी मे एक नई उर्जा मिलती है। आप हमलोग के लिए इतना करते हैं। इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा। गुरु पूर्णिमा के दिन आप मुझे आशीर्वाद दे की मै जिंदगी में सफल हो सकूँ।
Im from nepal Preparing for psc of nepal Sir your concept talk about different subject matter helps me to inrich my knowledge. Thank you for such a good deed!
U must listen this ethics concept talk by sir. This will sure make ur personality better and ur thinking and decision way regarding any person.Must watch this series..BEING A STUDENT FROM DRISHTI M VERY BLESSED THANK YOU TEAM DRISHTI ❤ THANK YOU SIR
Sir please make the video to determine the difference between attitude and aptitude All the videos of yours gave us full support So please continue it on TH-cam 🙏 Thank you sir 🙏
शब्दों के अर्थ तो कहीं से भी पता चल सकता है परंतु आप शब्दों के ' मतलब ' समझाते हैं, जो पूरी तरह से उस टॉपिक को समझने में मददगार होते हैं एवं उत्तर लेखन के लिए एक अलग दिशा प्रदान करते हैं ।
thanks sir for explaining this topic..there's no word to tell how wonderfully you always present the things..plz keep on helping us with your treasure of knowledge and experience 🙏🙏
आप बहुत व्यस्त व्यक्ति है। परंतु जी चाहता है कि हर दिन आपका एक वीडियो हमें देखने को मिले।आपकी नालेज हमारे जीवन को नयी दिशा निर्देश देने तथा नए आयाम पर पहुंचने में मदद करेंगे। आपका बहुत बहुत आभार।
सर् , आप अपनेआप में एक ज्ञान की गंगा है जिसका उदगम दृष्टि नाम के ज्ञानोत्री हिमनद से होता है और यह ज्ञान गंगा भारतीय युवाओं को खादर रूपी उपजाऊ भूमि बनाकर उनमें मूल्य रूपी बीजों का प्रस्फुटन करती है। धन्यवाद श्रीमान।
सर सबसे पहले आपको प्रणाम
सर जब से मै आपसे जुड़ा हूं तब से मै आपकी लगभग सभी वीडियो को देखता हूं और साथ साथ लिखता भी हूं ।अब मेरे व्यवहार में भी बहुत परिवर्तन हो रहा है और मुझे एक नई दिशा मिल रही है ।मेरे मन में एक नई जिज्ञाशा जन्म ले रही है और अब मेरा पढ़ाई में भी खूब मन लगता है ।सर आपका और आपकी टीम दृष्टि का बहुत बहुत धन्यवाद।।
आपका आशीर्वाद सब पर बना रहे ।
😊
वीडियो आती है तो सबसे पहला काम लाइक करने का फिर देखने का...❤️
Love for vikku sir❤️
U r right
Same i did always
B@@soniprajapatisoniprajapati5035
सर आपकी मौलिकता को देखकर लगता है आप में भी सत्यनिष्ठा है।
जय हो विकास सर ।
सर आप अध्यापक के रूप मे एक वरदान हैं ! आपकी शैली इतनी सरल और प्रभावी हैं जिसमें किसी भी विषय मे जान आ जाती हैं !
mai , class 10 ka student sachin vishwakarma hu . Mujhe koi syllabus complete nahi karna hai lekin mai aapko apna guru maanta hu .Apki teaching style mujhe bahut achhi lagi , sab samajh me b aata hai . Hats off to this teacher.👍
भाषा में सादगी और वाणी कि सहजता का अनूठा संगम 🙏
ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और शुचिता का इतना गूढ़ और सरल वर्णन विकास दिव्यकिर्ती सर् के अलावा और कोई कर ही नहीं सकता था। धन्यवाद सर्।
यदि अवसर मिले तो गांधीवादी विचार और वर्तमान संदर्भ में इनकी प्रासंगिकता के ऊपर आपसे एक चर्चा अवश्य सुनना चाहेंगे।
मेरा मन आपको सुनने के लिए बेताब रहता है. अगर आपको बिना upsc तैयारी के भी सुनने मे मज्जा आता है. थैंक्स सर.
सर प्रणाम 🙏🙏
मैंने आपकी पहली वीडियो देखी #हिंदी_माध्यम_की_चुनौतियां_और_समाधान जबसे लेकर आज तक जो भी दृष्टि टीम की तरफ से वीडियो आती है सब कुछ छोड़ कर सर आपकी आवाज सुनने का मन करता है सर आपकी सरल भाषा दिमाग में बिल्कुल फिट बैठ जाती हैं सर आप जब भी आते हैं कुछ नया ही सीखने को मिलता है एक नई ऊर्जा मिल जाती है सर काश कभी आपसे मिल पाते और आपका आशीर्वाद प्राप्त कर पाते..! सर आपका और दृष्टि टीम का दिल से धन्यवाद करता हूं ❤️❤️❤️❤️
गुरुदेव्,
आप इतने सरल तरीके से सब समझा देते हैं, कोई परीक्षा नहीं देनी है, किन्तु जीवन की हर रोज़ की होने वाली परीक्षा से कैसे निकला जाये,ये आप काफ़ी सरलता से मार्गदर्शन कर देते हैं,इसीलिए आपको सादर चरण वंदना🙏🏻
I am not a UPSC aspirants,but I love your lecture very much. Whenever I got time I take your lecture because I want to make a honest teacher in my life just like you sir 🙏🙏🙏🥰🥰
अच्छा न लगने का तो सवाल ही नहीं है. सर.... मेरे जैसे कितने ही लोग है जो केवल अपने ज्ञान और समझ के लिए आपका सारा वीडियो देखते है...... ऐसे विश्लेषण हमलोगो तक पहुंचाने के लिए आपका और दृष्टि टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद 🌹🌹🌹
काश इतनी प्यार भरी बोली सभी की हो जाए।
सुनते ही सुकून की प्राप्ति हो जाती है।
गुरुदेव मैने बहुत कोशिश की...संविधान के अनुच्छेद को रटने की,मगर जब आपके वीडियो देखे,और जिस तरह आपने अनुच्छेदों और संविधान संशोधन को कहानियों के माध्यम से बताया, वो बाकई मे बडा रोचक था,वरना तो मै उन्हें रट्टा लगाने मे ही लगा था,
बहुत बहुत धन्यवाद आपका
i m not a student i m 54 & running my own business still your lecture on morality are mind blowing for everyone
Corruption और इसके समाधान - सिविल सेवा में और राजनीति में।
सर इस टॉपिक के बारे में भी बताए ।
🙏
सुझाव के लिए शुक्रिया आपका।
@@DrishtiIASvideos सर इस विषय पर वीडियो बनाइए। प्लीज़
Sir maine ye video lgvag 50 bar se v adhik dekhi hu.aapka ye video sirf syllabus hi nai hm sb ko jine ki wajah v deti h.thank you so much sir 🙏
Bahut bahut dhanyawad sir aap ka aur aap ki puri team ka... main sirf shaukh ke liye video dekhti hoon matlab main kisi bhi tarah se kisi competitive exam ke liye taiyari nahi kar rahi hoon par mujhe aap ka video dekh ke padhai me ruchi badhne laga hai. Aisa koi bhi video nahi hai aap ka jise maine dekha ho aur bore huyee hoon, samay kaise nikalta hai video dekhte huye pata hi nahi chalta hai..aap bahut hi achchhe shikshak hain. Main aasha karti hoon jo students aap se padhte hain unme se kuchh aap jaise bane.....Dhanyawad sir
सर मुझे आपकी पर्सनेलिटी में काफ़ी हद तक सत्यनिष्ठा और प्रेम, लोगों के प्रति आपके व्यवहार में विनर्मता दिखती है ❤
आपकी क्लास जब चल रहा है तो स्वर्ग मे इंद्र का सिंहासन हिल रहा होगा......... सर आप जैसा टीचर ना कोई था और ना होगा 👌👌👌...... Thank you very much
बिल्कुल सच कहा आपने
@@vhs45 thanks
Sir, करोना ने एक उपकार जरूर कर दिया की आपके जैसे छुपे हुए रत्न का उजाला देशभर पहुंच रहा है। मैं IAS की तैयारी नहीं कर रहा। ३९ साल का एक सॉफ्टवेयर व्यवसायिक हूं, लेकिन आपके लेक्चर्स जरूर सुनता हूं। इससे मुझे किताब पढ़ने जैसा आनंद आता है। आशा है की आपकी विचार पद्धति को समझ मेरे जैसे कई देशवासी और अच्छे विचार और आचरण प्रति सजग हो जाएंगे। मेरी मातृभाषा मराठी है, और आपकी वजह से हिंदी में भी भलीभांति सुधार हो रहा है। Huge respect from Pune, writing this comment from Helsinki.
धन्यवाद सर अगला टॉपिक emotional intelligence हो तो अच्छा रहे 👏👏👏👏
यह लेक्चर हर व्यक्ति के व्यावहारिक, व्यग्तिगत तथा पेशेवर उत्थान के लिए महत्वपूर्ण है।धन्यवाद विकास सर🙏🏼
I am an ssc aspirant but I watch your vedio regularly because explaination is so good. I never meet such a teacher like you.
प्रणाम सर आपने द्वारा पढाया गया हर टॉपिक पूर्णतः समझ मे आ जाता है। इस विषय को अपनी अदभुद अध्यापन शैली में पढ़ाने के लिए आपका और टीम दृष्टि का बहुत बहुत धन्यवाद।हम जानते है कि आप व्यस्त रहते है फिर भी आप हमारे लिए समय निकलाते है यही हमारे लिए बहुत है।आपके अगले वीडियो का इंतज़ार रहेगा।प्रणाम टीम दृष्टि।
सर आपने इतनी सरलता से समझाया सब सुनकर की फॉलो करने का मन बन जाता है।
सर,आपका ये टॉपिक बेहद ही लाभप्रद है..आपने जो ये तीनों शब्दों के बीच के संबंध को समझाया ,वो अपनेआप में बहुत ही महान है..
Ek hi dil h sir kitni baar jeetenge aap?
Afsos ki ek hi baar like krne k option h.
Thanku so much sir❤
Sir ji I don’t have a high education live in Edmonton Canada for 35 years you provide very healthy knowledge to every one thanks you sir I am fain of you
सर हम अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकते आपके इस अनोखी प्रतिभा को । सादर प्रणाम सर 💘❣️❣️🙏✍️✍️👍
"आपका शिक्षण तरीका सच्चाई, निष्ठा, ईमानदारी और शुचिता की महत्वपूर्णता को समझाता है। आप विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के साथ-साथ ज्ञान भी प्रदान करते हैं, जो उन्हें जीवन में सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद!"
प्रणाम सर, इस वीडियो को देखने से किसी भी क्षेत्र की नौकरी में कार्य करते समय इमानदारी का जो मूल्य होता है वह समझ में आ गया, धन्यवाद सर
Dr Vikas Divyakirti ji
Your sessions r most informative and basics of a individual life, full of perfection dynamically. Have due regards for your integrity personality.
Me aadarpurvak ap ke session grahn karta hu aur ap ko apni aur se shubh sankalap bhejta hu.
With the most respectful regards
Rattan Lal Sharma
आपके समझाने का तरीका बहुत ही शानदार है 👌
मुझे आपको सुनकर व्यक्तिगत जीवन में भी बहुत प्रेरणा मिलती है. धन्यवाद सरजी.
Divyakrti sir is tha man of integrity tq you sir , I like your lecture . I'm always listen to your lecture ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
I am an english language aspirant but still used to watch his videos
One of the best teachers for UPSC
आप बेहद ही सर्वांगीण व्यक्तित्व के धनी है , आपके videos देख कर जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है ।
आपके सारे videos प्रेरणादायक होते हैं , आप बेहद ही सरल शब्दों में कठिन से कठिन टॉपिक को समझाने की काबिलियत रखते हैं । परमपिता परमेश्वर आपको सदैव स्वस्थ बनाएं रखें .....🙏🙏🙏🙏🙏
दृष्टि संस्थान की शान आदरणीय विकास सर को सादर प्रणाम!!❤❤
Thank you very much sir, I'm from Myanmar and working in the Saudi Arabia, I always listen your lectures, in my 47 years old of age I got you a great teacher who understand matters deeply.
Rare person in this world who have understanding power like you. sir , thank you again, for I earning many reality of conditions and and situations from you sir.
सर आप से निवेदन है की अगला टॉपिक अभिवृत्ति व अभिरुचि मे स्पष्टीकरण , दृष्टि टीम व विकास सर का बहुत-बहुत आभार🙏🙏🙏
व्यक्तिगत और सामाजिक दोनों स्तर पर अतुलनीय हम आगे के लेक्चर के लिए मुन्तजिर हैं।
हीरे की तरह तराशा गुरु ने...
हीरे की तरह तराशा गुरु ने,
जीवन को आसान बनाया गुरु ने,
तुमने ही जीवन को राह दिखाई,
तभी जीवन में सफलता आई।
Happy Guru Purnima Dr. Vikas divaykirati sir ji 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Vikas sr jase mahan insan har district ma hota tu ye dharti swarg se km nhi hoti dhaniwad aapka guru g sadr pranam savekar kre hamara
Thanks the Drishi IAS for defining valuable words in the life for every citizen of the country.
Sir is video se pahale hame itna kuchh Naya sikhne nhi mila me call canter me job krta hun or prayas kr rha hu ki apki video ke help se chhote chhote badlaw lekar aa Saku or logo ko help bhi Kar Saku thank you sir
today in the evening i was looking and missing the lecture...but finally i got it.. thank you sir.
Wakye sir aapke samjhane ke tarike ko mananaa padega🙏🙏🙏
Thanks a lot Sir for replying my query regarding differences b/w probity vs honesty vs integrity.
kindly tell the diff between-----------
objectivity vs impartility vs neutrality
resposibilty vs accountability
crisis of conscience vs conflict of interest
Kitni shanti se ap padate hai kuch log to itna chhila chilla padate hai ki mn hi nhi lgta
Apke video ko to mai apne tv me bhi dekhta hu❤️
I thank you sir for all your efforts to help me in my studies. I am grateful to you sir for shaping me into who I am now.
में हिंदी साहित्य में आपका विद्यार्थी रह चुका हूँ ,
हलाँकि में उसके पहले से ही आपकी वीडियो लगातार देख रहा हूं,
जब भी आपकी वीडियो देखता हूं लगता है जैसे आपसे प्रत्यक्ष पढ़ रहा हूं ।
हम सभी छात्र आपके और पूरी टीम के आभारी है।😊😊
इंडिया के सभी teacher को विकास सर् से सीखना चाहिए कि पढ़ाते कैसे है ।।।thanks sir
चरण स्पर्श गुरुदेव
आप महान है।
आप को में 4 घंटे भी लगातार सुन सकता हूं।
धन्यवाद् इतना शानदार लेक्चर के लिए।
After One hour all the 3 words are cleared...👍
Jb se hum apko sunne laga hu Aisa lagta h kuch samajhdar ho gya hu.... thanku sir....
Special thanks dristi team and vikas sir♥️♥️♥️for guidance like a parents ♥️
I had never thought that ye topics itne ache se bhi samjhaye jaa sakte hn❤
Kya bat h awesome
Every Common man should understand thess terms
Very nice Sir... I am 52 years professional working in one engineering company as a General Manager... Your teaching skill is amazing...mind blowing knowledge you have.. May God bless you always.. 🙏
I worked in many corporate but never understood these terms so clearly and in this easy fine manner. Grateful to you for posting this video. 🙏
ज्ञान के सागर हमारे आदर्श विकास जी के चरणों मे सास्टंग प्रणाम
गुरु जी नमस्कार जब भी आपको समय मिले और पिछले वीडियो श्रृंखला को शुरू करे तो सबसे पहले इमरजेंसी वाले वीडियो जिसमे आपने 14/08/1975 तक कि बाते बताई थी कृपया उसके आगे की वीडियो बनाएं।
Yup sir, I also wanted to say the same
Thank you sir 🙏 😇
Integrity, Honesty par ye class se bohot chize samajh mein ayi.
✍✍✍✍✍✍✍✍✍
*"बहुत ही आसान है,*
*ज़मीं पर...*
*आलीशान मकान बना लेना..."*
*दिल में जगह बनाने में ...*
*ज़िन्दगी गुज़र जाया करती है..!!!*
सर बहुत सकून मिलता है आप की वीडियो सुनकर मन की सभी प्रश्नों के जवाब मिल जाते है और ऐसा लगता है मेरे मन की बातों को आप अपने विचारों से समझा रहे हो बहुत बहुत आभार सर🙏🙏
शिक्षा और चिकित्सा का क्या स्थिति है राष्ट्र में क्यों इसका बुनिया ढांचा इतना विचारणीय है और इसको कैसे सुधार किया जा सकता है।।।। इसपे अपना प्रकाश डाले।।।। एक लेक्चर इसपे हो जाये अगर संभव हो तो।।। धन्यवाद।।
मैं आपका एकलव्य तो नहीं, लेकिन आप मेरे द्रोणाचार्य जरूर है
Thank you very much sir. I was looking for the difference between these terms and Honestly speaking no can explain these with full Integrity but Vikas sir 😊🙏.
नमस्कार सर सर आपको बहुत बहुत धन्यवाद जो तीनों शब्दों को आपने समझाया है वह शब्द साल भर में मुझे शिक्षक नहीं समझ सकता था कितने अच्छे उदाहरण और इतनी बारीकी से अपनी समझाया इसको मैं अपने तरीके से बहुत अच्छे तरीके से अन्य व्यक्तियों को भी समझ सकता हूं मैं संगठन में काम करता हूं कहां पर इसीलिए फिट नहीं बैठ पाया क्योंकि मेरी सत्य निष्ठा मुझे कम करने के लिए मना कर देती थी और मेरी ईमानदारी मुझे उन लोगों के साथ काम करने से रोक देती थी क्योंकि उन लोगों के अंदर वह बात नहीं थी जिन बातों को आपने बताया आपका बहुत बहुत धन्यवाद कुछ समय के बाद पता लगा लेकिन अच्छी बातों का पता लगा एक बार फिर धन्यवाद
best session, feels like watching paid class.. big thanks to yoou
सर आपकी 1st class बहित रोचक रही है और हम लोगो के लिए valuable रही है
Your teaching style is great, concepts become so simple and crystal clear.Thank you so much Sir
मै अपने पुरे जीवन ऐसा टीचर नहीं देखा
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर जी, मै आपको अपना आदर्श मानता हू ! मै भी एक टीचर हू पर आपके पैरो की धूल भी बन जाऊ तो बहुत बड़ी बात होंगी !आपके जैसे सरल शानदार मनुष्य होना नामुमकिन है ! एक छोटी सी रिक्वेस्ट है अगर आप हिन्दी साहित्य की वीडिओ बना दो जिससे हम भी ठीक से पढ़ ले. आपका बहुत बहुत धन्यवाद होगा !🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏राम राम जी
I am 65 yrs retired , enjoy your videos…age is not limit to learn more …
Thank you for drishti IAS teem good morning sir so much vikas sir 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sir, great explaination. I appreciate your time management and devotion in explaining topics. 🙏🏻 Thanku sir.
मैं धन्य हो गया आप के इस अदभूत ज्ञान से
You r real teacher 💯💯✔🙏
अपने इस तैयारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हूं ये कहना पड़े कभी तो ...विकास सर् का नाम पहले लूँगा चाहे वो किसी भी फील्ड में कहना पड़े।
🙏🙏🙏 LOVE U SIR💐💐
Vikas sir thank you very much for this imprtant and dignified lesson.. very much grateful to hear from you 😊😊
सर इन टॉपिक के बारे में भी चर्चा कीजिए
1- Human Values - lessons from the lives and teachings of great leaders, reformers and administrators
2- Relation of attitude to thought and behaviour
3- Foundational values of civil services (objectivity, impartiality, non-partisanship, etc.)
4- Tolerance and compassion towards the weaker sections of the society
5- Utility and application of emotional intelligence in administration and governance
6- Ethical concerns and dilemmas in government and private institutions
7- Laws, rules, regulations and conscience as sources of ethical guidance
8- Challenges of corruption
9- Right to Information
10- Information sharing and transparency in government
Sir it's my humble request that please make a video on different between EQ and IQ
Thank you sir🙏🙏
सर आप बहुत अच्छे है। आपकी जितनी तारीफ की जाए कम है। मै आपका बहुत बड़ा फैन हु।
वेसे मै आज तक कभी दिल्ली गया तो नही। लेकिन जिंदगी मे जब भी पहली बार दिल्ली आऊंगा तो आपसे जरूर मिलूँगा। आपके वीडियो से जिंदगी मे एक नई उर्जा मिलती है। आप हमलोग के लिए इतना करते हैं। इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा।
गुरु पूर्णिमा के दिन आप मुझे आशीर्वाद दे की मै जिंदगी में सफल हो सकूँ।
Thank you sir, you are awesome. A good teacher is needed to make change.
Delivering best , very consistently...
Not only for exam going ones,
But for everyone in our society.
Im from nepal
Preparing for psc of nepal
Sir your concept talk about different subject matter helps me to inrich my knowledge.
Thank you for such a good deed!
Kisi v topics ko itni bariki se samjhane ke liye bahut bahut shukriya 👍👍
U must listen this ethics concept talk by sir. This will sure make ur personality better and ur thinking and decision way regarding any person.Must watch this series..BEING A STUDENT FROM DRISHTI M VERY BLESSED THANK YOU TEAM DRISHTI ❤ THANK YOU SIR
बहुत अच्छा लगा आपका वीडियो देखें कर Sir
Thank you Sir ❤️🙏🙏
सर जी अपका जो समझाने का तरीका है न सच्च मे दिल को छू गयी
Sir please make the video to determine the difference between attitude and aptitude
All the videos of yours gave us full support
So please continue it on TH-cam 🙏
Thank you sir 🙏
शब्दों के अर्थ तो कहीं से भी पता चल सकता है परंतु आप शब्दों के ' मतलब ' समझाते हैं, जो पूरी तरह से उस टॉपिक को समझने में मददगार होते हैं एवं उत्तर लेखन के लिए एक अलग दिशा प्रदान करते हैं ।
Sir उत्तर लेखन की सीरिज के विडियो भी बना दीजिये धन्यवाद
Thank you sir,, bahut accha laga vedio 😊😊😊😊
thanks sir for explaining this topic..there's no word to tell how wonderfully you always present the things..plz keep on helping us with your treasure of knowledge and experience 🙏🙏
दिल से आभार सर जी.❤
Love to watch ur vdos sir..
आप बहुत व्यस्त व्यक्ति है। परंतु जी चाहता है कि हर दिन आपका एक वीडियो हमें देखने को मिले।आपकी नालेज हमारे जीवन को नयी दिशा निर्देश देने तथा नए आयाम पर पहुंचने में मदद करेंगे। आपका बहुत बहुत आभार।