Dear Sir I have a suggestion for you. Philosophy ki series ko continue rakhiye. Philosophy ke liye ek week wait karna hi mushkil hota h. Aapki Philosophy ki class ke liye exactly waisa hi intzaar rehta h jaisa doordarshan ki 9.30 pm wali film ya rangoli ka rahta tha. Isliye Saturday ko Philosophy hi rakhiye baki topics ke liye Sunday ya koi or din rakh sakte h. Thanks a lot for starting this channel it’s going to be one of the most loved channel in the world.
कौन है ये बाबा मैने आजतक इतना अच्छा विश्लेषण नहीं सुना क्योंकि भारत में पाॅलिटकल मुद्दे पर बोलने से सब डरते हैं| ऐसे शिक्षकों की हमें अधिक आवश्यकता है | हम तो बहुत कम पढें लिखे हैं तो भी अच्छी तरह समझ में आ गया | आप महान है सर आपका ज्ञान अद्भुत है सर|
मैं तीस वर्ष का हूं, पढ़ा लिखा, जीवन में कई बार left right का अर्थ जानने का प्रयास किया, आज पहली बार एक बार में समझ आ गया ! वाह sir ji! कोटि कोटि प्रणाम !
अरे बहिन इन शोषणकारी, गरीब लोगो से फीस लेकर बहुत लूट मचाई है, अब 2024 किसी पोलिटिकल पार्टी से टिकट मिल जाए उसके लिए मीठी मीठी बात कर रहे है.. इतनी जल्दी इनसे प्रभावित नहीं होना है
00:00 Introduction 07:20 French revolution [1789] 13:20 Diffusion 21:02 Left & Right at present 27:43 Problem of Dichotomy 34:30 Continuum 01:05:51 Graph 1 01:11:50 Graph 2
I am a filmmaker. I always used to be skeptical of anyone trying to give knowledge about ideologies and politics because I was skeptical about their political biases and half baked information. You have such a beautiful way of giving in-depth information. I wish you keep continuing and shed a light on more structures.
@@pankajsharma-pf7ss chlo kuch to sikh rha hu ..kisi ki video ke niche betuki baate to ni kr ra...jisko idol maanke kitne logo ne ias top krliya usko to soshan krne wala btara....ye soshan h to fir vo kya tha jo brhaman shudro pr krte the 😂
Dear Sir I'm of 60 but love to watch your videos. Every topic has its own importance. Through these lectures I came to know a lot. You have authenticity, control and clarity on every topic.
Tora ad bhi aana chahiye..... Vikas sir humme itna Gyan de raha hai aapne kimty waqt nikalke toh unko bhi kuch milna bhi bahut jaruri hai warna uska family kaise chalega.... Isiliye main toh kehta hun ad bhi hona chahiye or unhe bhi tora croron rupiya kamana dijiye.
भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीचरों में से एक विकास दिव्यकीर्ति सर को मेरा बार-बार सादर प्रणाम🙏🏻 सर को कौन-कौन अपना बेस्ट टीचर मानता है।👍 सर के लिए कुछ "जब मैं था तब गुरु नहीं, अब गुरु है मैं नाही"
I'm. Senior citizen but I am very fond of his teaching skills and style. I feel that our education institutions must have his kind of teacher. In a lucid manner, he explains any topic in Hindi . ,,👍
बहुत लोगों से पूछता रहा कि left और right क्या है? सब लोग उत्तर देते रहे, पर मुझे कभी स्पष्ट उत्तर नही मिला....आज जाके वो सिलसिला टूट गया । आपका हार्दिक धन्यवाद, विकास जी ।
दक्षिण पंथ या वाम पंथ बस सुना था ठीक से समझ नही विकसित थी इस पर । लेकिन आज गुरुदेव से समझ भी लिया और फिर अपना पक्ष देखने पर मुझे लगा कि मे भी कुछ बहुत दक्षिणपंथी विचार धारा का हुं।🙏🙏धन्यवाद गुरुदेव 🙏
सर आपका आज का लेक्चर बहुत खूबसूरत रहा। एक अध्यापक के रूप में आपकी उपमा किसी और अध्यापक के साथ करना मेरे बस में नहीं है क्युकी शायद उपमा उसकी दी जाती है जिनके अंदर कमी जैसे शब्दावली की जगह होती है। हम बेझिझक कह सकते हैं कि आपके अंदर सकारात्मक रूपी सामाजिक दृष्टिकोण की कोई कमी नहीं है। हमे आपको एक बेहतरीन अध्यापक के साथ-साथ एक अच्छे एवं उत्कृष्ट सामाजिक मार्गदर्शक कहने में आजीवन कभी भी कोई भी हिचक नहीं होगी। मेरे विचार से हमारा नहीं वरन् इस समूचे समाज का सौभाग्य है कि आप इक अध्यापक के रूप में मुख्तलीफ़ एवं सकारात्मक प्रतिनिधित्वकर्ता में आप प्राप्त हुए।
विकास सर द्वारा दी जाने वाली सभी जानकारियां अदभुत होती है । आपको सुनने के लिया सदा इंतजार करते हैं🙏🙏 बहुत बहुत धन्यवाद सर 🙏🙏 कौन कौन चाहता है कि सप्ताह में कम से कम दो विडियो आने चाहिए ?
Actually sab Hain desh mein farak itna hai ki students moved to electronic media instead of reading books and understand them.. Vikasji was not into teaching philosophy, he only said that when he got content in teaching other stuff so moved to philosophy, a person become philosophical in nature after reading enough of what is written by other writers. Readers speacially new kids are so lazy to read more books so Vikasji only teach the crux of all those books what he had red . Everyone wants shortcut so Vikasji is only facilitating that
@@parcupine the most idiot comment I have ever seen , it's not lazy, it's the craving of knowledge, On you tube there are tonnes of videos, but not everybody comes here to watch these videos, in my relatives nobody watches Vikas sir, neither they want to know about philosophy.
मैं सिर्फ १२ कक्षा तक पढ़ा हूं विद्यालय में, शायद तब इतनी अक्ल भी नही थी परंतु आज आपका अध्यापन का अंदाज इतना सुंदर है कि बहुत कुछ सीखने को मिलता है और आनंद से पूरी वीडियो कब निकल जाती है पता ही नही चलता, और आपकी वीडियोज और तर्क से लोगों के समक्ष अपनी बात रखने में मदद मिलती है और कोई दक्षिणपंथी हो या वामपंथी हो, सबसे बहस की जा सकती है !!
जब मैं विकास सर के लेक्चर देखता हु और किसी मामले उनकी राय सुनता हु तो मुझे ऐसा लगता है की एक्जैक्ट यही विचार तो मेरे भी हैं इस मामले में। ऐसा लगता है इतने महान इंसान के करीब मेरी सोच भी जाती है तो खुद को अच्छा महसूस होता है।
सबसे पहले तो मै ये “कौन कौन मानता है" वालों से परेशान हो गया हूँ मैं comment इसलिए देखने आता हूँ कि शायद कोई एकाद बढ़िया विचार comment में भी देखने को मिले लेकिन ये “कौन कौन मानता है” वाले (थाला मूड खराब कर देते हैं) आदरणीय गुरुदेव जी। इतने अच्छे अच्छे ज्ञान इसलिये देते है कि तुम comment में आकर कौन कौन खेलो थोड़ा उसपर विचार विमर्श करो और कुछ ढंग का comment करो।
ये सीरीज लाने के लिए बहुत बहुत आभार सर क्युकी राजनीतिक विचारक के विचार बहुत km समझ आते है और हम सब किसी n किसी विचार से प्रभावित होते है लेकिन हमे अक्सर पता नही होता की हम कैसे समझे इन्हें इसलिए ये सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। सभी मनुष्य के लिए ।।🙏🙏
विकास सर जिस भी टॉपिक को समझाते है ऐसा लगता है इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता,,,सर की 3,,4,,घंटे की क्लास भी 10,,20 मिनट की महसूस होती है किसी मनपसंद फ़िल्म जैसी,,ज्ञान और तर्क के मामले में अतुलनीय ।
Sir My name is Kunga and I am a Tibetan Buddhist… sir I am following very long time back and since this new channel started I am more into it and I have watched/ listen to every videos I shared.. first thank you very much for that and secondly I feel very blessed that I got a guru like you. Sir I will keep learning from u as much as possible… Tashi Delek….
हम लोग तो UPSC नही करना चाहते लेकिन आप जो समाज का विवरण करते है उससे हमे समाज मे कैसे रेहना है जिना है कैसे अपने अधीकार के बारे मे जान सके ये सब आपके माध्यम से सिखने को मिलेगा इससे आप एक जागृत समाज को बढावा दे रहे है 🙏🙏🙏🙏
विकास दिव्यकीर्ति सर न केवल एक शिक्षक है बल्कि एक जीम्मेदार व्यक्ति जो इतिहास के महान व्यक्तियों की विचारधारा को आसान भाषा से समाज सुधार का काम कर रहे हैं, हम जैसे नई पीढी की तरफ से कोटी कोटी आभार धन्यवाद।
ज्ञान का भंडार, महान शिक्षक और महान इंसान, आपके उपर टिप्पणी करने के लिए शब्द कम है मेरे पास। आपका बहुत बहुत धन्यवाद, You tube का भी जिसकी मदद से में ऐसे महान शिक्षक से जुड़ पाया।। धनवाद सर आपका।
न्याय पूर्ण समाज वह है. जिसमें परस्पर सममान की बढ़ती हुई 'भावना और अपमान की घटती हुई भावना मिलकर एक करूण से भरे समाज का निर्माण करें ... Jay hind sir ji..... 😘
@@anand_official71 bhai ,kitana pagal hai tu ?? Just like god ,science too dont believe in emotions !! And so a scientific way of thinking is very very incomplete and lots of time too dangerous for society !!
@@anand_official71 kisne bola ye bhagwan ko nhi mante he tu khud jakar puch or achhe se malum kar inke bhagwan ke bare me kahne ka matalab ye hota he ki bhagwan me aastha rakho margdarshan ke liye rakho jese kisi bado ko inspiration ke roop me rakhte he is tarh andhbhakt mt bano bhagwan ko smjho or act Karo esi inki philosophy hey tu khud ke man se har kuch hi mat bol pahle achhe se lecture ko samjha kar fir bola kar 🤫
@@SandeepMaheshwariMirror Bhai phle tum aapna Gyan apne pass rkh ......aur yadi knowledge ki kami hai to phirr see Ike video sare dekh lo ho skta hai andhbakto chintuo ki wajah see ye bol de lekin ye bilkul tarkik hai aur aniswar wadi hai ..teri itna fatt kyu rhi h
@@anand_official71 😂😂 meri nhi Teri fat rhi hey bhai tere shabdo se samjh me aata hey tu inki philosophy ko ache se nhi samjh paya hey ye bhagwan tagwan bola usi se samjh aa gya kyunki ache se learn karne wale kabhi shabdo ki bhasha nhi bhigadte hey tere liye itna sa hint hi kafi hey abhi tu bachha he visvas nhi to vikas divykirti ke sare video ko dekh wo अगेरह- वगेरह, अथवा - वथवा, ese shabdo ko bhigadte nhi hey tu kitna samjh paya he inko wo to teri pehli line Bhagwan -tagwan se spasth ho gya
आप इसी तरह अपना क्लास लगातार लेते रहें तो हमारे समाज के बेहतर निर्माण में आपका शानदार योगदान होगा। हमारे देश में सोंचने समझने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी। आपके इस योगदान को देश दुनिया याद रखेगी।
Dear Sir, I am a Ph.D. scholar in an IIM. Your videos and lectures are eye-openers. They contribute to enhancing my understanding of multiple issues, and I feel that I become more mature by listening to you. In fact, I have seen all your lectures on Philosophy, and I must say we were never taught the way you had. You are really a great personality, sir. You are my role model in my upcoming career of professorship. Thank you for contributing to society sir. I wish to have knowledge clarity and depth, understanding, and the ability to deliver like you, sir. Respect from the depth of my heart.
हमें गर्व की हमारे देश में आप जैसे शिक्षक हैं जिसे अपने विषय के बारे में बहुत अधिक जानकारी और आप जब अपना ज्ञान व्यक्त करते हैं तो हमे भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आपको सुनते वक्त ऐसा महसूस की आप बोलते और हम सुनते रहें। धन्यवाद आपका ❤️🙏
@@mydream8827 शुरुवात उनके जन्म से करिए। उसके बाद उनके शिक्षा पर थोड़ा बहुत लिखाए की उन्होंने क्या पढ़ाई की। शिक्षा का उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा उन्होंने अपने जवानी के दिनों में क्या कार्य किए। उसके बाद उनकी विचार धारा के उपर लिखिए। उनके भारत देश के बाहर किए गए कार्य पर चर्चा कीजिए और उनके द्वारा किए गए कार्य से लोगो पर क्या प्रभाव पड़ा उसके बारे में लिखिए। फिर उनके द्वारा भारत देश में किए हुए काम और प्रमुख कार्य जैसे असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह, चौरी चौरा और देश की आजादी और अहिंसा वाद द्वारा भी देश को आजादी दिलाई जा सकती है जैसे कामों पर चर्चा कीजिए और उनके बलिदान और त्याग का वर्णन कीजिए और अंत में किन कारण वश उनकी हत्या की गई यह बताते हुए अपने लेख को खत्म कीजिए। धन्यवाद 🙏
वैसे तो मैं एक बैंककर्मी हूँ लेकिन कॉलेज खत्म होने के बाद कई बार मन होता था के काश फिर से कॉलेज में जा कर, फिर से लेक्चर अटेंड कर सकूं और अपने अंदर का विद्यार्थी को जीवित रख सकु। आपने वीडियो के माध्यम से ये इच्छा पूरी कर दी😊 बेहद शुक्रिया गुरूजी 🙏
शानदार सेशन.. आजतक जो चीज समझ में नहीं आयी वह इतना आसानी से समझा डाला. विकास सर हमें हर चीज को देखने को तीसरी आँख प्रदान कर रहे है.. ऋणी रहेंगे सर आपका.
आपका हर वीडियो मै बहुत ही इंटरेस्ट के साथ देखता हुँ ना जाने कैसा जादू है गुरूदेव आप मे जरा सा भी बोरियत महसूस नहीं देते, upsc की तैयारी मै नहीं कर रहा हूँ फिर भी मै आपके सारे वीडियोज देखता रहता हुँ और आप जैसे गुरदेव का हमारे जीवन मे होना सौभाग्य की बात है। हमें सही रास्ता दिखाने के लिए धन्यवाद करता हूँ,आपके चरणों मे सादर प्रणाम करता हुँ, शायद आप मेरे मैसेज को देख रहे होंगे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
एक कंठ में इतने सुर कैसे आएं ... एक भूमि पर इतने बीज किसने बोए .... सलाम है उस घड़ी को ... जिस घड़ी ईश्वर ने आप जैसे मोती इस संसार की माला में पिरोए .....
I am a teacher. I teach students of professional courses. I watch most of your lectures. Really I salute you Sir. You are the best. Even being a teacher for 26 years, I learn many things from you. Thank you very much for sharing your deep knowledge to the society.
प्रणाम सर 🙏 मैं upsc की तैयारी नही करता हूं परंतु आपका सारा स्टडी वीडियो देखता हूं, मेरा सौभाग्य है गुरुजी की आपके जैसे महान, विद्वान, भगवान का ही एक रूप हो आप सर। आपसे मिलने की असीम इच्छा है ह्रदय व्याकुल है सर। पता नहीं आपके कभी चरण स्पर्श कर सकूंगा की नहीं। 🙏🙏🙏🙏
वाह!गुरूजी 🙏🙏 इतनी गहराई एवं स्पष्टता से विचारधाराओं की एक धुंधली एवं छिछली छवि को समग्र आयामों के द्वारा रेखांकित करके व्यवहारिक रूप से प्रस्तुत किया । अब राजनीतिक विषयों को समझने में आसानी होगी। बहुत-बहुत आभार गुरुजी ,चरण स्पर्श।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Bhaiya ji mujhe na 'एक चिट्ठी महात्मा गांधी के नाम ' iss topic per creative writing hindi me likhna h kaise likhu help kr dijiye 1500 word me likhna h Please bta dijiye bhaiya
@@mydream8827 सर्वप्रथम आप उन विषयों एवं पहलुओं की बिंदु तालिका बनाए जिनको आप चिट्ठी में शामिल करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए जैसे - भारत की वर्तमान सामाजिक सार्वभौमिकता का परिचय ,वर्तमान में ग्रामीण विकास पर टिप्पणी,कोई विशेष घटना आदि.... किसी भी पुस्तक या वीडियो के माध्यम से गांधी जी के विचारों का अध्ययन करने से विषयों के चुनाव में सहायता मिलेगी। शब्दों की सीमा है , विषयों की प्राथमिकता पर विशेष ध्यान दीजिए। प्रयास करिए चिट्ठी का अंत सकारात्मक एवं आशावादी रहे। विषय को परिभाषित करते हुए आप व्यंग्यात्मक शैली भी अपना सकते हैं। धन्यवाद।
सर आपकी मनमोहक बातें सुनकर मेरी आधी से ज्यादा समस्यायें तो वैसे ही दूर हो जाती हैं क्योंकि मैं आपकी बातों को अपने जीवन से अन्तः सम्बंधित करके देखता हूँ वाकई में ऐसा होता है या नहीं लेकिन ऐसा होता है मैं मानता हूं कि ऐसा सभी के जीवन में होता होगा🙏🙏 Thank you sir ji 🙏
मै पहले बहुत कटटरपंथी👹 था लेकिन जब से शिक्षक में आप को और पत्रकारिता में रवीश कुमार को देखना शुरू किया तब से मुझपर से कटटरपंथी का भूत ही भाग गया बहुत बहुत शुक्रीया 🥰🥰
इतनी सारी जानकारियां सर ने कितने अध्ययन द्वारा प्राप्त की होंगी और कितना श्रम किया होगा इसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता हूं। सर ने सच ही कहा था कि उन्होंने अपना ज्यादा समय अध्ययन में बिताया है ट्विटर पर नहीं । सर इस युग के लिए वरदान है। मैं सर को प्रणाम करता हूं। ♥️💯💯👍🙏👏
@@vedantsheth9610 Software engineer Can do more For country by any startup and Spreading startup To World and Make india proud ,IAS is also great but Sirf ias hone se Hi Country ni chalti engineers ,doctors Bhi jaruri hai .
में आपके विडियो सामान्यतः ज्ञान, जानकारी अर्जित करने के लिए देखता हूं.मे छात्र नहीं,वह उम्र निकल चुकी.लेकिन आपके इस विडियो ने मेरे संपूर्ण ज्ञान चक्षु खोल दिये.जैसै असीम ज्ञान की गंगा में डुबकी लगा दी हो. आपके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है.मे निशब्द हो गया.सारे विशेषण फीके है आपके समक्ष,. बस आपको कोटि कोटि नमन करना चाहता हूं.
सर आज तक मे आप जैसे गुरु की ही तलाश मे थी, आप बहुत ही सरल और स्पष्ट शब्दो मे इस तरह बात को समझाते है की दिमाग़ और दिल की सारी उलझने आप की बाते सुनते ही खत्म हो जाती है, एक अच्छे मार्गदर्शन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर 🙏🏻
अद्भुत अनुभव एव निरपेक्ष दृष्टि 🙏🙏 आप विद्यार्थी को सन्तुलित दृष्टिकोण प्रदान करते हैं और उसमें विनम्रता की अलौकिक शक्ति प्रदन करते हैं। आपका हार्दिक धन्यवाद। 🙏🙏 आपके ज्ञान और अनुभव को जीवन भर सुनने का अवसर हमें प्राप्त हो।।
@@mydream8827 अगर आप उनके बारे मे कुछ लिखना चाहते हो तो पहले आप उनके विचारों और उनके समतापूर्ण दृष्टिकोण को पेश कीजिए। उनके भारतीय स्वतंत्रता मे एव इसके अलावा अन्य राष्ट्रों के लिए दिए गए योगदान के साथ सभी व्यक्तियों और सभी धर्मो व सम्प्रदायों के प्रति उनकी निरपेक्ष व सहिष्णुता पूर्ण व्यवहर के बारे मे बताइये। उनके जीवन के आदर्श व उनके प्रेरणा स्रोतों जेसे Tolstoy के बारे मे बताइये। और उनके प्रमुख सिद्धांतो जैसे अहिंसा, सत्याग्रह के बारे मे भी लिख सकते है।
कभी कभी लग्ता है कि बचपन मैं हिन्दी कार्टुन और सिरियल ना देख कर इंग्लिश movies और कार्टुन दिखे होते तो कमसेकम इंग्लिश तो सुधर ता पर नहीं अब जब जब विकाश सरकी भिडियो देख्ते हैं और मुफ़त मै ज्ञान हाँसिल कर्तेँ हैं तो लगता हैं बहुत ठीक किया।😊 बड़े आभारी हैं सर आप और आप कि टीम पे🙏 सत सत प्रणाम Love from Nepal🇳🇵❤️
Sir अपने ने सामाजिक जागरुकता के लिए अच्छी शुरुआत की है पर एक request है आप अपने वीडियो मे subtitle जरूर लगाए जो भी इस बात से सहमत है लाइक ❤ करे ताकि ये बात विकास सर तक पहुँच सके।
As a science student mujhe ye sb pta he nai chlta tha politics,philosophy even history me v interest nahi tha but vikash sir k wajh se gyan itna mila ki ab lgta hai apunhich bhagwaan hai 😜 Thank you so much sir ❤❤❤
I usually don't write on comment section But this was extraordinary , so I feel like expressing the love for vikas divyakirti sir ❤ He is just a bliss and amazing teacher 🔥❤
इस मूर्ख ने सिलेक्शन एक नया नही करवाया, दिनों रात बस लेफ्ट राइट करता है। अपनी बहन बेटी सरेआम बेचने वाला बोलता है कि महिला समर्थक है ये। गजब समाज है। खुद जनरल कैटेगरी से आता है और उसी का विरोध करता है, खुद हिंदू है किंतु खुद धर्म का मजाक बनाता फिरता है, खुद पुरुष है लेकिन खुद ही पुरुषो को बुरा भला बोलता है। कहने को टीचर है, दिन रात बस नेतागिरी करता है।
Amazing 😍🤩😍🤩 teacher and amazing ☺️🤩 ☺️🤩 🔊 well prepared ☺️🤩 well 😃🙂 organized 😸😸 May the Lord of the 🌎🌏🌍🌍🌎 worlds keep him in health and happiness ameen amen Please add ameen amen in Hindi too
Went through all the comments. There is so much praise for Mr Divyktriti sir which he absolutely deserves. Yet no comments or arguments on the topic is seen. Its so easy to make a sheep out of people. Bas han ji ..han ji..
Sir , thank you very much . आपने ये सीरीज की क्योंकि इन चर्चाओं के माध्यम से हम अलग अलग चीज़ों से अवगत हो रहें हैं और सोचने का तरीका भी बदल रहा है।🙏🙏🙏👍
मैं UPSC aspirant नहीं हूं लेकिन आपके लेक्चर को 2 second भी छोरने का मन नहीं करता। ऐसा मुझे इस लिए लगता है क्योंकि आप मेरे समझ और confusion के बीच बात करते हैं। और इसके बाद जो मेरा समझ develope होता है उसका एक अलग हीं level होता है। जिस ratio में समझ बढ़ता है उसी ratio में confusion भी बढ़ता है लेकिन फिर भी अच्छा महसूस होता है। मेरे अंदर एक नया दृष्टिकोण आता है।
बहुत बढ़िया रहा ये lecture. लोग किसी दल को जाने बिना जाने ही उससे नफरत या उसे पसंद करने लगते हैं। लोग पूर्वाग्रह से भर दिये जा रहे हैं। लेकिन विकास जी का ये lecture लोगों को अपनी समझ बेहतर बनाने में महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगा👌🏼
Sir apko dekhke aur sunke jo khushi milti he aur samajh develope hoti he usko kichh sabdo me bata nahi sakte.... Mushkil ye he k hum sari books kam samay me nahi pad sakte lekin apko sunke itna vishwas he ki luckily padh pa rahe he...thanks is very little for you...great and genius is suitable for you...🙏🙏🙏
सर आप जो भी टॉपिक्स पढ़ा देते हैं उसमे रुचि इतनी बढ़ जाती है कि बहुत गहराई से उसे जानने की इच्छा अंदर से जागृत होने लगती है। ऐसे टीचर मुझे शुरू से ही मिले होते तो शायद मेरी स्थिति कुछ और होती। बहुत बहुत धन्यवाद सर 🙏
Sir vikas is not just a teacher. You are mountain of knowledge,You are father of Motivation and Inspiration. Love from Pak 💞💞 Sir plz Avoid difficult Word convert to Easy or English words.
Adorable Sir I am not UPSC aspirants but I follow you and eagerly waiting your video...... sir your contribution to educate society by your unique series are really great. Thank you sir
आदरणीय महान शिक्षक, समाजक सुधारक, दार्शनिक, आदि सभी बहुमूल्य गुणों का समन्वय रखने वाले श्री विकाश दिव्यकिर्ति जी को और दृष्टि आईएएस में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति को सादर अभिवादन ।अतः एक निवेदन कि इस कार्यक्रम की निरंतरता बनाये रखें ताकि इससे समाज में रह रहे अधिक लोगों को एक बेहतर समाज के बारे में सोचने, और विभिन्न मुद्दों पर विश्लेषण करने का अवसर मिलता रहे।🙏🙏
Ma Pakistan say Hun..... Apka smjhany ka andaaz bht hi dilchasp or assan Hy..aj hi czn be mjhy apk lecture send kiye asy log Pakistan m ni hn .keep it up. Agr asy prhaty rhy to . philosophy ko smjhna gpshp hy
Dear Sir I have a suggestion for you. Philosophy ki series ko continue rakhiye. Philosophy ke liye ek week wait karna hi mushkil hota h. Aapki Philosophy ki class ke liye exactly waisa hi intzaar rehta h jaisa doordarshan ki 9.30 pm wali film ya rangoli ka rahta tha. Isliye Saturday ko Philosophy hi rakhiye baki topics ke liye Sunday ya koi or din rakh sakte h. Thanks a lot for starting this channel it’s going to be one of the most loved channel in the world.
+1
Purane dinon ko yad dila diye
फिलॉसफी की क्लास आएगी।
Can't agree more , please continue philosophy series.
Agree
कौन है ये बाबा मैने आजतक इतना अच्छा विश्लेषण नहीं सुना क्योंकि भारत में पाॅलिटकल मुद्दे पर बोलने से सब डरते हैं| ऐसे शिक्षकों की हमें अधिक आवश्यकता है | हम तो बहुत कम पढें लिखे हैं तो भी अच्छी तरह समझ में आ गया | आप महान है सर आपका ज्ञान अद्भुत है सर|
मैं तीस वर्ष का हूं, पढ़ा लिखा, जीवन में कई बार left right का अर्थ जानने का प्रयास किया, आज पहली बार एक बार में समझ आ गया ! वाह sir ji! कोटि कोटि प्रणाम !
इतनी बेहतरीन तर्क से बातों को समझाना वह कोई आम व्यक्ति नहीं कर सकता है। ज्ञान का सागर है आप महान है।
आपकी बातें तो हिला देतीं हैं कि कितनी छिछली समझ लेके जिंदगी गुज़ार रहें थें।
एहसान है आपका जो आपने अपना ये चैनल हम सबके लिये बनाया🙏
😊😊
अरे बहिन इन शोषणकारी, गरीब लोगो से फीस लेकर बहुत लूट मचाई है, अब 2024 किसी पोलिटिकल पार्टी से टिकट मिल जाए उसके लिए मीठी मीठी बात कर रहे है.. इतनी जल्दी इनसे प्रभावित नहीं होना है
@@pankajsharma-pf7ss इतने अच्छे व्यक्ति के बारे में इतनी गंदी सोच आ कैसे जाती है आपको,प्रभु आपको सद्बुद्धि दे।
@@SanojKumar-bw4rt जाकर दिल्ली मुख़र्जी नगर में स्टूडेंट से मिलो सब पता चल जायेगा, प्र
@@pankajsharma-pf7ss सामंतवादी शक्तियाँ video देखकर घबरा गई हैं बिल्कुल!😊 🥰🤩
00:00 Introduction
07:20 French revolution [1789]
13:20 Diffusion
21:02 Left & Right at present
27:43 Problem of Dichotomy
34:30 Continuum
01:05:51 Graph 1
01:11:50 Graph 2
Good 👍👍
Thanku keep doing this in every video
👍
thanks
Excellent man, found out one who completed the video
हर भारतीय को आप जैसा गुरु मिलना चाहिए , आप प्रभुजी की कृपा से हमे प्राप्त हुए है
I am a filmmaker. I always used to be skeptical of anyone trying to give knowledge about ideologies and politics because I was skeptical about their political biases and half baked information. You have such a beautiful way of giving in-depth information. I wish you keep continuing and shed a light on more structures.
Yes
जटिल से जटिल विषय को बातों बातों में ही समझा देने की प्रतिभा के धनी हैं आप🙏
एक महान शिक्षक जो सदैव तर्कसंगत..तथ्यात्मक तथा सारगर्भित विषय वस्तु के साथ हमें लाभान्वित करते हैं..
Nahi mantey
दर्शन से राजनितिक तक. ....❤️
बिल्कुल सही बात है।
Studant शोषण से सत्ता की भूख तक.... 🤣🤣
@@pankajsharma-pf7ss pehle me jvaab dene wala tha fir teri cast dekhli
@@Mesopotamian5431 बस यही सीख रहे हो
@@pankajsharma-pf7ss chlo kuch to sikh rha hu ..kisi ki video ke niche betuki baate to ni kr ra...jisko idol maanke kitne logo ne ias top krliya usko to soshan krne wala btara....ye soshan h to fir vo kya tha jo brhaman shudro pr krte the 😂
Dear Sir
I'm of 60 but love to watch your videos. Every topic has its own importance. Through these lectures I came to know a lot. You have authenticity, control and clarity on every topic.
No ads, No paid promotion only ज्ञान🤩
Tora ad bhi aana chahiye..... Vikas sir humme itna Gyan de raha hai aapne kimty waqt nikalke toh unko bhi kuch milna bhi bahut jaruri hai warna uska family kaise chalega.... Isiliye main toh kehta hun ad bhi hona chahiye or unhe bhi tora croron rupiya kamana dijiye.
If you are getting something for free then you are the price!
@@Worldrider071 sir ji sandeep maheshwari sir ke channel me jakar aaye hain isliye vo bhi ab social ke youth ke liye best kar rahe hain ❤
Mara ko ad aaya tha
Monetise hone me time lgta hai bhai even if he wanted to
महागुरु, गुरुश्रेष्ठ श्री विकास दिव्यकिर्ती सर को शत शत नमन..🙏🙏🙏🙏🙏🙏
भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीचरों में से एक विकास दिव्यकीर्ति सर को मेरा बार-बार सादर प्रणाम🙏🏻
सर को कौन-कौन अपना बेस्ट टीचर मानता है।👍
सर के लिए कुछ
"जब मैं था तब गुरु नहीं, अब गुरु है मैं नाही"
I'm. Senior citizen but I am very fond of his teaching skills and style. I feel that our education institutions must have his kind of teacher. In a lucid manner, he explains any topic in Hindi . ,,👍
बहुत लोगों से पूछता रहा कि left और right क्या है? सब लोग उत्तर देते रहे, पर मुझे कभी स्पष्ट उत्तर नही मिला....आज जाके वो सिलसिला टूट गया ।
आपका हार्दिक धन्यवाद, विकास जी ।
दक्षिण पंथ या वाम पंथ बस सुना था ठीक से समझ नही विकसित थी इस पर । लेकिन आज गुरुदेव से समझ भी लिया और फिर अपना पक्ष देखने पर मुझे लगा कि मे भी कुछ बहुत दक्षिणपंथी विचार धारा का हुं।🙏🙏धन्यवाद गुरुदेव 🙏
Main v right wing hu 😊
आपके जैसे गुरु ही इस देश को बदल सकते हैं। आप की वजह से ही गुरु जी को जो सम्मान मिलना चाहिए, मिलना प्रारंभ हुआ है।
आदर, आभार । शत शत नमन।🙏
Y
सर आपका आज का लेक्चर बहुत खूबसूरत रहा। एक अध्यापक के रूप में आपकी उपमा किसी और अध्यापक के साथ करना मेरे बस में नहीं है क्युकी शायद उपमा उसकी दी जाती है जिनके अंदर कमी जैसे शब्दावली की जगह होती है। हम बेझिझक कह सकते हैं कि आपके अंदर सकारात्मक रूपी सामाजिक दृष्टिकोण की कोई कमी नहीं है। हमे आपको एक बेहतरीन अध्यापक के साथ-साथ एक अच्छे एवं उत्कृष्ट सामाजिक मार्गदर्शक कहने में आजीवन कभी भी कोई भी हिचक नहीं होगी। मेरे विचार से हमारा नहीं वरन् इस समूचे समाज का सौभाग्य है कि आप इक अध्यापक के रूप में मुख्तलीफ़ एवं सकारात्मक प्रतिनिधित्वकर्ता में आप प्राप्त हुए।
विकास सर द्वारा दी जाने वाली सभी जानकारियां अदभुत होती है । आपको सुनने के लिया सदा इंतजार करते हैं🙏🙏
बहुत बहुत धन्यवाद सर 🙏🙏
कौन कौन चाहता है कि सप्ताह में कम से कम दो विडियो आने चाहिए ?
Sir ki team se guzaris hai.. sir Tak ye msg pahochaye ki hapte me 2 baar video banaye ek darshansashtra pe aur dusra current affair pe .
Please Koi batch provide kar do na bhai drishti ias class ka mujhe padhne ka dream hai
Vikash sir is a revolution in Indian education system 🙏💞🇮🇳🔥🔥
🙏🙏🙏
Actually sab Hain desh mein farak itna hai ki students moved to electronic media instead of reading books and understand them..
Vikasji was not into teaching philosophy, he only said that when he got content in teaching other stuff so moved to philosophy, a person become philosophical in nature after reading enough of what is written by other writers.
Readers speacially new kids are so lazy to read more books so Vikasji only teach the crux of all those books what he had red .
Everyone wants shortcut so Vikasji is only facilitating that
@@parcupine the most idiot comment I have ever seen , it's not lazy, it's the craving of knowledge,
On you tube there are tonnes of videos, but not everybody comes here to watch these videos, in my relatives nobody watches Vikas sir, neither they want to know about philosophy.
find out how many students selected from Dristi 😊
No, he is a curse with half baked knowledge and a bias towards anti-Indian ideologies
मैं सिर्फ १२ कक्षा तक पढ़ा हूं विद्यालय में, शायद तब इतनी अक्ल भी नही थी परंतु आज आपका अध्यापन का अंदाज इतना सुंदर है कि बहुत कुछ सीखने को मिलता है और आनंद से पूरी वीडियो कब निकल जाती है पता ही नही चलता, और आपकी वीडियोज और तर्क से लोगों के समक्ष अपनी बात रखने में मदद मिलती है और कोई दक्षिणपंथी हो या वामपंथी हो, सबसे बहस की जा सकती है !!
जब मैं विकास सर के लेक्चर देखता हु और किसी मामले उनकी राय सुनता हु तो मुझे ऐसा लगता है की एक्जैक्ट यही विचार तो मेरे भी हैं इस मामले में। ऐसा लगता है इतने महान इंसान के करीब मेरी सोच भी जाती है तो खुद को अच्छा महसूस होता है।
हमें सब की विचारधारा समझ कर अपनी विचारधारा बनाना चाहिए,किसी एक के तरफ नहीं झूकनी चाहिए, क्योंकि यह दुनिया एक आयामी नहीं है।🙏🙏
सबसे पहले तो मै ये “कौन कौन मानता है" वालों से परेशान हो गया हूँ मैं comment इसलिए देखने आता हूँ कि शायद कोई एकाद बढ़िया विचार comment में भी देखने को मिले लेकिन ये “कौन कौन मानता है” वाले (थाला मूड खराब कर देते हैं)
आदरणीय गुरुदेव जी। इतने अच्छे अच्छे ज्ञान इसलिये देते है कि तुम comment में आकर कौन कौन खेलो
थोड़ा उसपर विचार विमर्श करो और कुछ ढंग का comment करो।
ये सीरीज लाने के लिए बहुत बहुत आभार सर क्युकी राजनीतिक विचारक के विचार बहुत km समझ आते है और हम सब किसी n किसी विचार से प्रभावित होते है लेकिन हमे अक्सर पता नही होता की हम कैसे समझे इन्हें इसलिए ये सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। सभी मनुष्य के लिए ।।🙏🙏
विकास सर जिस भी टॉपिक को समझाते है ऐसा लगता है इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता,,,सर की 3,,4,,घंटे की क्लास भी 10,,20 मिनट की महसूस होती है किसी मनपसंद फ़िल्म जैसी,,ज्ञान और तर्क के मामले में अतुलनीय ।
प्रयागराज की धरती से विकास सर को सादर प्रणाम। आपने आज एक साहस पूर्ण काम किया जिससे हम सब में एक बेहतर समझ पैदा हो सकी धन्यवाद सर।।
Sir My name is Kunga and I am a Tibetan Buddhist… sir I am following very long time back and since this new channel started I am more into it and I have watched/ listen to every videos I shared.. first thank you very much for that and secondly I feel very blessed that I got a guru like you.
Sir I will keep learning from u as much as possible…
Tashi Delek….
Where u live now
हम लोग तो UPSC नही करना चाहते लेकिन आप जो समाज का विवरण करते है उससे हमे समाज मे कैसे रेहना है जिना है कैसे अपने अधीकार के बारे मे जान सके ये सब आपके माध्यम से सिखने को मिलेगा इससे आप एक जागृत समाज को बढावा दे रहे है 🙏🙏🙏🙏
विकास दिव्यकीर्ति सर न केवल एक शिक्षक है बल्कि एक जीम्मेदार व्यक्ति जो इतिहास के महान व्यक्तियों की विचारधारा को आसान भाषा से समाज सुधार का काम कर रहे हैं, हम जैसे नई पीढी की तरफ से कोटी कोटी आभार धन्यवाद।
काश आपके वीडियो हर भारतीय के पास पहुंचे ताकि उनके सोचने व निर्णय लेने की क्षमता में विकास हों।
Great teacher
kash nhi, share kijiye
Right
BJP par right bing ka aarop lagana galat h right bing kattar panthi toh Muslim ligge secular kaisha ho sakta h
@@khushikankal5481 ab to Jai sriram bol ke bhi murder hone laga hai madam.koe dharm bura nahi kuchh log use bura bna dete hai
@@khushikankal5481 Keep spreading hate. One day it'll reach your door.
सर आप लाखों विधार्थियो के प्रेरणा स्त्रोत है 🙏😊
हर व्यक्ति को विकासदिव्यकिर्ति सर जैसी सोच रखना चाहिए, ऐसे सोच देश और व्यक्ति को महान बनाएंगे।
ज्ञान का भंडार, महान शिक्षक और महान इंसान,
आपके उपर टिप्पणी करने के लिए शब्द कम है मेरे पास।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद,
You tube का भी जिसकी मदद से में ऐसे महान शिक्षक से जुड़ पाया।।
धनवाद सर आपका।
न्याय पूर्ण समाज वह है. जिसमें परस्पर सममान की बढ़ती हुई 'भावना और अपमान की घटती हुई भावना मिलकर एक करूण से भरे समाज का निर्माण करें ... Jay hind sir ji..... 😘
हे भगवान ऐसे महान शिक्षक हर उस student को दे जो सच में उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने का हक़दार हो ।
नमस्ते गुरु जी from Vietnam ❤🙏
Ye bhagwan tagwan ko nhi mante hai ye ek tarkik aur scientific bato pat believe krte hai aur ek achhe philosopher hai bhai
@@anand_official71 bhai ,kitana pagal hai tu ??
Just like god ,science too dont believe in emotions !!
And so a scientific way of thinking is very very incomplete and lots of time too dangerous for society !!
@@anand_official71 kisne bola ye bhagwan ko nhi mante he tu khud jakar puch or achhe se malum kar inke bhagwan ke bare me kahne ka matalab ye hota he ki bhagwan me aastha rakho margdarshan ke liye rakho jese kisi bado ko inspiration ke roop me rakhte he is tarh andhbhakt mt bano bhagwan ko smjho or act Karo esi inki philosophy hey tu khud ke man se har kuch hi mat bol pahle achhe se lecture ko samjha kar fir bola kar 🤫
@@SandeepMaheshwariMirror Bhai phle tum aapna Gyan apne pass rkh ......aur yadi knowledge ki kami hai to phirr see Ike video sare dekh lo ho skta hai andhbakto chintuo ki wajah see ye bol de lekin ye bilkul tarkik hai aur aniswar wadi hai ..teri itna fatt kyu rhi h
@@anand_official71 😂😂 meri nhi Teri fat rhi hey bhai tere shabdo se samjh me aata hey tu inki philosophy ko ache se nhi samjh paya hey ye bhagwan tagwan bola usi se samjh aa gya kyunki ache se learn karne wale kabhi shabdo ki bhasha nhi bhigadte hey tere liye itna sa hint hi kafi hey abhi tu bachha he visvas nhi to vikas divykirti ke sare video ko dekh wo अगेरह- वगेरह, अथवा - वथवा, ese shabdo ko bhigadte nhi hey tu kitna samjh paya he inko wo to teri pehli line Bhagwan -tagwan se spasth ho gya
Dr vikas divyakirti sir is not only a teacher but also a philosopher.
गरीब माँ बाप की खून पसीने की कमाई का लुटेरा है
He is the student of Philosophy, not Philosopher in itself... Sir has not given any Theory in his own...🙏
बेशक
Ha chal baap ko mat sikha
@@मधुरमातनिया-म2ठ Sir ki maine Bohot sari theri suni hai.. bohot choti choti lagati hai lekin bohot kam ki hai..
हिंदी सबटाइटल ऐक बेहतरीन पहल है, जो सर के तरफ से किया गया है। दिल से सलाम❤❤❤
विकास सर जैसे शिक्षक मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन जैसा है।
Love from whole India ❤️
गुरुदेव के चरणों में सत सत नमन 🙏🙏
Gurudev ki class ki fees 2 lakh hai beta
@@AIBot354 to us se gyan km ho jata h?
@@unkown753 gyan itna mehenga bhi nahi hona chahiye
@Ruksana official yes
Rightist kahika
Kya charano mein gir raha hai
Self respect rakh khudki
बहुत कम अध्यापक ऐसे होते है जौ समाज का आईना बन के उनके बीच आता और सर आप उनमें से एक हो नमन है सर आपको🙏🙏🙏
Bas sir coaching ke 2 lakh lete hai
आप इसी तरह अपना क्लास लगातार लेते रहें तो हमारे समाज के बेहतर निर्माण में आपका शानदार योगदान होगा। हमारे देश में सोंचने समझने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी। आपके इस योगदान को देश दुनिया याद रखेगी।
विकास सर हमारे अध्यापक ही नहीं हमारे अच्छे मार्गदर्शक है,ऐसे महान अध्यापक को शत् शत् नमन
Thanks for all of you
हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को कोटि कोटि प्रणाम 🙏🙏🙏🙏 आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां अदभुत...
पढ़ाई इतनी मजेदार हो सकती है कभी सोचा नहीं था, इतनी बड़ी-बड़ी बातें बड़ी आसानी से समझा दी🥰
Dear Sir, I am a Ph.D. scholar in an IIM. Your videos and lectures are eye-openers. They contribute to enhancing my understanding of multiple issues, and I feel that I become more mature by listening to you. In fact, I have seen all your lectures on Philosophy, and I must say we were never taught the way you had. You are really a great personality, sir. You are my role model in my upcoming career of professorship. Thank you for contributing to society sir. I wish to have knowledge clarity and depth, understanding, and the ability to deliver like you, sir. Respect from the depth of my heart.
हमें गर्व की हमारे देश में आप जैसे शिक्षक हैं जिसे अपने विषय के बारे में बहुत अधिक जानकारी और आप जब अपना ज्ञान व्यक्त करते हैं तो हमे भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आपको सुनते वक्त ऐसा महसूस की आप बोलते और हम सुनते रहें। धन्यवाद आपका ❤️🙏
@@mydream8827 शुरुवात उनके जन्म से करिए। उसके बाद उनके शिक्षा पर थोड़ा बहुत लिखाए की उन्होंने क्या पढ़ाई की। शिक्षा का उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा उन्होंने अपने जवानी के दिनों में क्या कार्य किए। उसके बाद उनकी विचार धारा के उपर लिखिए। उनके भारत देश के बाहर किए गए कार्य पर चर्चा कीजिए और उनके द्वारा किए गए कार्य से लोगो पर क्या प्रभाव पड़ा उसके बारे में लिखिए। फिर उनके द्वारा भारत देश में किए हुए काम और प्रमुख कार्य जैसे असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह, चौरी चौरा और देश की आजादी और अहिंसा वाद द्वारा भी देश को आजादी दिलाई जा सकती है जैसे कामों पर चर्चा कीजिए और उनके बलिदान और त्याग का वर्णन कीजिए और अंत में किन कारण वश उनकी हत्या की गई यह बताते हुए अपने लेख को खत्म कीजिए। धन्यवाद 🙏
@@mydream8827 Mention not 😊
वैसे तो मैं एक बैंककर्मी हूँ लेकिन कॉलेज खत्म होने के बाद कई बार मन होता था के काश फिर से कॉलेज में जा कर, फिर से लेक्चर अटेंड कर सकूं और अपने अंदर का विद्यार्थी को जीवित रख सकु।
आपने वीडियो के माध्यम से ये इच्छा पूरी कर दी😊
बेहद शुक्रिया गुरूजी 🙏
Sir,I am not a UPSC candidate,yet I used to watch all your videos.
You are ultimate sir, you make even a boring topic, interesting.
Same here.
UUjUuU ji ji bJjj ji hu ji koi iJbb
Me too
Please Koi batch provide kar do na bhai drishti ias class ka mujhe padhne ka dream hai
समाज को सही दिशा निर्देश देने का कार्य सद्गुणी सद् ज्ञानदाता महान शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति sir द्वारा प्रयास किया जा रहा है
शानदार सेशन.. आजतक जो चीज समझ में नहीं आयी वह इतना आसानी से समझा डाला. विकास सर हमें हर चीज को देखने को तीसरी आँख प्रदान कर रहे है.. ऋणी रहेंगे सर आपका.
आपका हर वीडियो मै बहुत ही इंटरेस्ट के साथ देखता हुँ ना जाने कैसा जादू है गुरूदेव आप मे जरा सा भी बोरियत महसूस नहीं देते, upsc की तैयारी मै नहीं कर रहा हूँ फिर भी मै आपके सारे वीडियोज देखता रहता हुँ और आप जैसे गुरदेव का हमारे जीवन मे होना सौभाग्य की बात है। हमें सही रास्ता दिखाने के लिए धन्यवाद करता हूँ,आपके चरणों मे सादर प्रणाम करता हुँ, शायद आप मेरे मैसेज को देख रहे होंगे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
गुरुजी, आपका हर लेक्चर आदमीको सोचनेपे मजबुर और सोचने के बाद मजबूत कर देता है। - ... धन्यवाद
.... जय हिद🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
एक कंठ में इतने सुर कैसे आएं ...
एक भूमि पर इतने बीज किसने बोए ....
सलाम है उस घड़ी को ... जिस घड़ी
ईश्वर ने आप जैसे मोती इस संसार की माला
में पिरोए .....
मुझे लगता है आप जैसे शिक्षकों की ज्यादा जरूरत है समाज को सही शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है ।🙏
I am a teacher. I teach students of professional courses. I watch most of your lectures. Really I salute you Sir. You are the best. Even being a teacher for 26 years, I learn many things from you.
Thank you very much for sharing your deep knowledge to the society.
Pls kabhi bhi bachho ko samajiak rudiya mat sikhana balki uske khilaf aawaz uthane ka bolana; samajik rudiya sb kuch badal degi!
The most clearest nd unbiased explanation we have on internet.
Pura video to dekh le 🤣
@@Vision____. sahi baat hai
@@Vision____. yah dekh kar ek samay ke liye mera ser ghoom gaya
@@rajeshojha5139 😂
Propaganda video hai
Sir I'm JEE aspirant and have no interest in UPSC but I love to watch your lecture and interviews 🙌
Us bro us 🤝🏼
Bahut ehsan kr rhe ho
Desh tumhara ye ehsan hamesha yaad rakhega
Chutiya
gai teri 10lakh rank
प्रणाम सर 🙏 मैं upsc की तैयारी नही करता हूं परंतु आपका सारा स्टडी वीडियो देखता हूं, मेरा सौभाग्य है गुरुजी की आपके जैसे महान, विद्वान, भगवान का ही एक रूप हो आप सर।
आपसे मिलने की असीम इच्छा है ह्रदय व्याकुल है सर। पता नहीं आपके कभी चरण स्पर्श कर सकूंगा की नहीं। 🙏🙏🙏🙏
वाह!गुरूजी 🙏🙏 इतनी गहराई एवं स्पष्टता से विचारधाराओं की एक धुंधली एवं छिछली छवि को समग्र आयामों के द्वारा रेखांकित करके व्यवहारिक रूप से प्रस्तुत किया । अब राजनीतिक विषयों को समझने में आसानी होगी।
बहुत-बहुत आभार गुरुजी ,चरण स्पर्श।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Bhaiya ji mujhe na 'एक चिट्ठी महात्मा गांधी के नाम ' iss topic per creative writing hindi me likhna h kaise likhu help kr dijiye
1500 word me likhna h
Please bta dijiye bhaiya
@@mydream8827 सर्वप्रथम आप उन विषयों एवं पहलुओं की बिंदु तालिका बनाए जिनको आप चिट्ठी में शामिल करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए जैसे - भारत की वर्तमान सामाजिक सार्वभौमिकता का परिचय ,वर्तमान में ग्रामीण विकास पर टिप्पणी,कोई विशेष घटना आदि....
किसी भी पुस्तक या वीडियो के माध्यम से गांधी जी के विचारों का अध्ययन करने से विषयों के चुनाव में सहायता मिलेगी।
शब्दों की सीमा है , विषयों की प्राथमिकता पर विशेष ध्यान दीजिए। प्रयास करिए चिट्ठी का अंत सकारात्मक एवं आशावादी रहे। विषय को परिभाषित करते हुए आप व्यंग्यात्मक शैली भी अपना सकते हैं।
धन्यवाद।
सर आपकी मनमोहक बातें सुनकर मेरी आधी से ज्यादा समस्यायें तो वैसे ही दूर हो जाती हैं
क्योंकि मैं आपकी बातों को अपने जीवन से अन्तः सम्बंधित करके देखता हूँ वाकई में ऐसा होता है या नहीं
लेकिन ऐसा होता है मैं मानता हूं कि ऐसा सभी के जीवन में होता होगा🙏🙏
Thank you sir ji 🙏
I'm not a UPSC aspirants but I love to listen you the way you explain any topic it becomes like a toffee
Thanks for sharing your thoughts ❤❤❤
मै पहले बहुत कटटरपंथी👹 था लेकिन जब से शिक्षक में आप को और पत्रकारिता में रवीश कुमार को देखना शुरू किया तब से मुझपर से कटटरपंथी का भूत ही भाग गया
बहुत बहुत शुक्रीया 🥰🥰
Ravish to khud kttrpanthi ko support krta h 🤣🤣
Katayi hutiye ho b
bhai maaf karo.. Ravish Kumar ka naam lena band karo.
Bilkul shi kiya or godi media dekhna band kardo☝️
इतनी सारी जानकारियां सर ने कितने अध्ययन द्वारा प्राप्त की होंगी और कितना श्रम किया होगा इसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता हूं। सर ने सच ही कहा था कि उन्होंने अपना ज्यादा समय अध्ययन में बिताया है ट्विटर पर नहीं । सर इस युग के लिए वरदान है। मैं सर को प्रणाम करता हूं। ♥️💯💯👍🙏👏
I'm a software engineer. I'm not at all interested in the civil services exams but I never miss any episodes from Vikas sir
Why u r not going into the civil services?
Any specific reason because im also a software engineer and im in dilemma
@@vedantsheth9610 Maybe I'm not interested
@@vedantsheth9610 kaafi log jo kr nhi sakte and darte hai iski prep se wolog bhi bolte hai i am not interested...
@@vedantsheth9610 Software engineer Can do more For country by any startup and Spreading startup To World and Make india proud ,IAS is also great but Sirf ias hone se Hi Country ni chalti engineers ,doctors Bhi jaruri hai .
@@AyushRaj-eu4jq acha! To tum karke yahn reply kardo...
में आपके विडियो सामान्यतः ज्ञान, जानकारी अर्जित करने के लिए देखता हूं.मे छात्र नहीं,वह उम्र निकल चुकी.लेकिन आपके इस विडियो ने मेरे संपूर्ण ज्ञान चक्षु खोल दिये.जैसै असीम ज्ञान की गंगा में डुबकी लगा दी हो.
आपके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है.मे निशब्द हो गया.सारे विशेषण फीके है आपके समक्ष,.
बस आपको कोटि कोटि नमन करना चाहता हूं.
*राजनीति में मूर्खता कोई बाधा नहीं हैं ।🙏🙏🌹🌹Thanks sir*
😃😃
Kyu ,tum stupid ho kya??
🖤🌹🥀Very nice line 🥀🌹🖤
🥀क्यों डरें कि जिंदगी में क्या होगा कुछ न होगा तो तजुर्बा होगा - 🌹Dr. Vikas divyakirti 🌹
सर आज तक मे आप जैसे गुरु की ही तलाश मे थी, आप बहुत ही सरल और स्पष्ट शब्दो मे इस तरह बात को समझाते है की दिमाग़ और दिल की सारी उलझने आप की बाते सुनते ही खत्म हो जाती है, एक अच्छे मार्गदर्शन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर 🙏🏻
श्री विकास सर केवल शिक्षक मात्र ही नही है।मेरा मानना यह है की आज के समय के एक सर्वोच्च दार्शनिक है।
ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं,💫गुरु से बड़ा कोई दानी नहीं 🔥🙏🙏एक अच्छे शिक्षक के बिना एक सभ्य, समृद्ध समाज की कल्पना नहीं की जा सकती हैं 📝✨
आपके द्वारा दिए हुए इस अनमोल ज्ञान के वजह से ही हम सभी का भविष्य निर्माण अच्छे से हो सकता है। बहुत बहुत धन्यवाद आपका ❤️❤️❤️
अद्भुत अनुभव एव निरपेक्ष दृष्टि 🙏🙏
आप विद्यार्थी को सन्तुलित दृष्टिकोण प्रदान करते हैं और उसमें विनम्रता की अलौकिक शक्ति प्रदन करते हैं। आपका हार्दिक धन्यवाद। 🙏🙏
आपके ज्ञान और अनुभव को जीवन भर सुनने का अवसर हमें प्राप्त हो।।
Didi ji mujhe na 'एक चिट्ठी महात्मा गांधी के नाम' iss topic per creative writing hindi me likhna h kaise likhu help kr dijiye 🙏
1500 word me likhna h
@@mydream8827 अगर आप उनके बारे मे कुछ लिखना चाहते हो तो
पहले आप उनके विचारों और उनके समतापूर्ण दृष्टिकोण को पेश कीजिए।
उनके भारतीय स्वतंत्रता मे एव इसके अलावा अन्य राष्ट्रों के लिए दिए गए योगदान के साथ सभी व्यक्तियों और सभी धर्मो व सम्प्रदायों के प्रति उनकी निरपेक्ष व सहिष्णुता पूर्ण व्यवहर के बारे मे बताइये। उनके जीवन के आदर्श व उनके प्रेरणा स्रोतों जेसे Tolstoy के बारे मे बताइये। और उनके प्रमुख सिद्धांतो जैसे अहिंसा, सत्याग्रह के बारे मे भी लिख सकते है।
कभी कभी लग्ता है कि बचपन मैं हिन्दी कार्टुन और सिरियल ना देख कर इंग्लिश movies और कार्टुन दिखे होते तो कमसेकम इंग्लिश तो सुधर ता पर नहीं अब जब जब विकाश सरकी भिडियो देख्ते हैं और मुफ़त मै ज्ञान हाँसिल कर्तेँ हैं तो लगता हैं बहुत ठीक किया।😊
बड़े आभारी हैं सर आप और आप कि टीम पे🙏
सत सत प्रणाम
Love from Nepal🇳🇵❤️
Sir अपने ने सामाजिक जागरुकता के लिए अच्छी शुरुआत की है पर एक request है आप अपने वीडियो मे subtitle जरूर लगाए
जो भी इस बात से सहमत है लाइक ❤ करे
ताकि ये बात विकास सर तक पहुँच सके।
👍
👍
❤❤❤❤❤
Jarur ❤👍
Ya
As a science student mujhe ye sb pta he nai chlta tha politics,philosophy even history me v interest nahi tha but vikash sir k wajh se gyan itna mila ki ab lgta hai apunhich bhagwaan hai 😜
Thank you so much sir ❤❤❤
I usually don't write on comment section
But this was extraordinary , so I feel like expressing the love for vikas divyakirti sir ❤
He is just a bliss and amazing teacher 🔥❤
but ye sir jo h India ke liye diamond h bhai
Keep getting brainwashed
इस मूर्ख ने सिलेक्शन एक नया नही करवाया, दिनों रात बस लेफ्ट राइट करता है। अपनी बहन बेटी सरेआम बेचने वाला बोलता है कि महिला समर्थक है ये। गजब समाज है। खुद जनरल कैटेगरी से आता है और उसी का विरोध करता है, खुद हिंदू है किंतु खुद धर्म का मजाक बनाता फिरता है, खुद पुरुष है लेकिन खुद ही पुरुषो को बुरा भला बोलता है। कहने को टीचर है, दिन रात बस नेतागिरी करता है।
Amazing 😍🤩😍🤩 teacher and amazing ☺️🤩 ☺️🤩 🔊 well prepared ☺️🤩 well 😃🙂 organized 😸😸
May the
Lord of the 🌎🌏🌍🌍🌎 worlds keep him in health and happiness ameen amen
Please add ameen amen in
Hindi too
@@ismathussain2892 Haan woh madrasa mein sikhane layak hi hai, leke jao usko apne madrasa mein
Went through all the comments. There is so much praise for Mr Divyktriti sir which he absolutely deserves. Yet no comments or arguments on the topic is seen. Its so easy to make a sheep out of people. Bas han ji ..han ji..
आज जो भी सोचने समझने की शक्ति मुझ में है शायद वो आपके बिना संभव नहीं था। अब दुनिया कुछ सालों से थोड़ी अलग रुप में दिखने लगी है। धन्यवाद गुरुवर...🙏🏻
Sir , thank you very much . आपने ये सीरीज की क्योंकि इन चर्चाओं के माध्यम से हम अलग अलग चीज़ों से अवगत हो रहें हैं और सोचने का तरीका भी बदल रहा है।🙏🙏🙏👍
600 comments in 11 minutes. This shows the interest in the topic and most importantly Godfather of DRISHTI IAS, our favorite Vikas sir
Sabne bina video dekhe spam kr daale
Avg watchtime mushkil se 5 min hoga
Kisi ne kuch nahi seekha bas like lene k liye comment krte hai
मैं UPSC aspirant नहीं हूं लेकिन आपके लेक्चर को 2 second भी छोरने का मन नहीं करता। ऐसा मुझे इस लिए लगता है क्योंकि आप मेरे समझ और confusion के बीच बात करते हैं। और इसके बाद जो मेरा समझ develope होता है उसका एक अलग हीं level होता है। जिस ratio में समझ बढ़ता है उसी ratio में confusion भी बढ़ता है लेकिन फिर भी अच्छा महसूस होता है। मेरे अंदर एक नया दृष्टिकोण आता है।
बहुत बढ़िया रहा ये lecture.
लोग किसी दल को जाने बिना जाने ही उससे नफरत या उसे पसंद करने लगते हैं। लोग पूर्वाग्रह से भर दिये जा रहे हैं।
लेकिन विकास जी का ये lecture लोगों को अपनी समझ बेहतर बनाने में महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगा👌🏼
Get you but choices ho sakti hai ( qualitative issues, social science etc) mei
Vikash Divikriti Sir is legend of our india ❤️🙏🙏🙏
first like bro for you 🥰
कौन-कौन मानता हैं विकास सर् बहुत गहरे व्यक्ति हैं. मैं तो मानता हूँ इसीलिए सर् की गहराइयों व सर् को मेरा नमन 🙏
Sir apko dekhke aur sunke jo khushi milti he aur samajh develope hoti he usko kichh sabdo me bata nahi sakte.... Mushkil ye he k hum sari books kam samay me nahi pad sakte lekin apko sunke itna vishwas he ki luckily padh pa rahe he...thanks is very little for you...great and genius is suitable for you...🙏🙏🙏
😂😂😂
सर आप जो भी टॉपिक्स पढ़ा देते हैं उसमे रुचि इतनी बढ़ जाती है कि बहुत गहराई से उसे जानने की इच्छा अंदर से जागृत होने लगती है। ऐसे टीचर मुझे शुरू से ही मिले होते तो शायद मेरी स्थिति कुछ और होती।
बहुत बहुत धन्यवाद सर 🙏
Ha यार सही बात bole
ज्ञान को प्रस्तुत करणे का लहजा...गजब.! Thank you so much sir for your precious time to give us..😊🙏🏻
Sir vikas is not just a teacher. You are mountain of knowledge,You are father of Motivation and Inspiration. Love from Pak 💞💞 Sir plz Avoid difficult Word convert to Easy or English words.
यह बातें सोच सोच कर बहुत कन्फ्यूजन होता था मैं 55 वर्ष का अध्यापक हूं आपने आज बहुत सी समस्याओं का हल कर दिया मेरे लिए खास करके 😊
आपके चेहरे की मुस्कुराहट और आपकी सोच को सलाम है। सर आपके जैसा टीचर अगले 100 सदियों में कोई नहीं होगा। 🙏❤️
यदि आप जीवन भर इसी प्रकार के ज्ञान से अवगत कराते रहे ना सर तो सभी दर्शक छात्रों का जीवन अलग ही होगा बाकियों से!
आपका निःस्वार्थ ज्ञान देने का भाव हमको बहुत पसंद है
जय हिंद 🇮🇳
Please Koi batch provide kar do na bhai drishti ias class ka mujhe padhne ka dream hai
I'm 46. लेकिन आपके lectures सुनकर मन करता है IAS की तैयारी शुरू कर दूं।
nahi umar nikal gayi ab
Taiyari to kro umar ka dekh lenge
Adorable Sir I am not UPSC aspirants but I follow you and eagerly waiting your video...... sir your contribution to educate society by your unique series are really great. Thank you sir
Keep getting brainwashed
इस तरह का राजनैतिक विश्लेषण सिर्फ आप ही कर सकते हैं।दक्षिणपंथी और वामपंथी विचारधारा को ठीक से समझाने के लिए आपको प्रणाम,🙏🙏
आदरणीय महान शिक्षक, समाजक सुधारक, दार्शनिक, आदि सभी बहुमूल्य गुणों का समन्वय रखने वाले श्री विकाश दिव्यकिर्ति जी को और दृष्टि आईएएस में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति को सादर अभिवादन ।अतः एक निवेदन कि इस कार्यक्रम की निरंतरता बनाये रखें ताकि इससे समाज में रह रहे अधिक लोगों को एक बेहतर समाज के बारे में सोचने, और विभिन्न मुद्दों पर विश्लेषण करने का अवसर मिलता रहे।🙏🙏
Ma Pakistan say Hun..... Apka smjhany ka andaaz bht hi dilchasp or assan Hy..aj hi czn be mjhy apk lecture send kiye asy log Pakistan m ni hn .keep it up. Agr asy prhaty rhy to . philosophy ko smjhna gpshp hy