VARANASI: महादेव पीजी कॉलेज में लगा फूड मेला |Mahadev pg college बरियासनपुर वाराणसी फूड फेस्टिवल

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 20 ก.ย. 2024
  • महादेव पीजी कॉलेज में लगा फूड मेला
    बनारसी कचौड़ी जलेबी, चूड़ा मटर, गोलगप्पे, टमाटर चाट, पनीर पकौड़ा, चाउमीन संग तमाम लजीज व्यंजन चख लोग हुए लट्टू
    वाराणसी। चिरईगांव बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में शुक्रवार को गृहविज्ञान विभाग द्वारा फूड फेस्टिवल मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले में बनारसी पूड़ी कचौड़ी, जलेबी, गाजर का हलवा, रसगुल्ले, चाट, छोले भटूरे, चाय, काफ़ी, इडली सांभर, डोसा, चाउमीन संग तमाम लजीज व्यंजन चख कर लोग वाह वाह कर लट्टू हो गए। खास बात यह रही कि मात्र 10 से 25 रुपए के बीच बेहद कम रेट पर बच्चे यह समान शुद्ध देसी तरीके से बनाकर लोगों को दे रहे थे। इसके पूर्व कालेज के प्रबंधक अजय सिंह व कालेज की प्रथम महिला श्रीमती सीमा सिंह ने फीता काटकर फूड फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ किया। मेले में उजाला के चाट काउंटर पर भारी भीड़ रही, तो पूड़ी कचौड़ी, पाव भाजी, चूड़ा मटर काउंटर पर भी गजब की भीड़ रही। मेले में आये अभिभावक, छात्र छात्राओं संग प्रवक्ता गण ने भी इन मन पसंद व्यंजनों को ग्रहण कर स्वाद के जादू का बखान करते दिखे। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह, विनोद सिंह, अवनीश सिंह , डॉक्टर लोकनाथ पांडेय, डॉक्टर मारुति नंदन मिश्र, डॉ मोहन सिंह , डा.प्रियंका यादव, श्वेता सिंह, डा.नेहा शुक्ला,डॉ. गौरव मिश्र, डा. किरण सिंह, डा.राजेश कुमार, डा. पुनीत पाठक, दिनेश जी, राकेश सिंह, पत्रकार सुरेंद्र पाण्डेय, प्यारेलाल, अभिषेक मिश्रा अनिरुद्ध सिंह आदि भी मौजूद रहे।

ความคิดเห็น • 12