रामोत्सव ,राम लला प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया पिपरी सोनभद्र
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 6 ก.พ. 2025
- नमस्कार दोस्तों पिपरी सोनभद्र यहां पर मनाया गया राम उत्सव जिसमें काफी संख्या में पिपरी रेणुकूट रावटसगंज दल के गमन व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई अल्लामा उत्सव श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा दिवस के यादों को ताजा करने के लिए लोगों ने मनाया 24 घंटे अखंड रामायण पाठ तट पश्चात भंडारी की भी व्यवस्था की गई यहां के लोगों से बातचीत करने के बाद लोगों ने बहुत ही प्रसन्नता जाहिर की की 500 सालों के इंतजार के बाद वह शुभ घड़ी आई जब भगवान राम को टेंट से उनका भव्य मंदिर मिला जिसमें भारतवर्ष के प्रत्येक हिंदू सनातनी भाइयों का सहयोग भी रहा महीना तक चला प्राण प्रतिष्ठा समारोह काफी दूर-दूर से आकर के विदेश से भी आकर के लोगों ने श्री राम लाल के दर्शन किए अद्भुत छवि श्री राम लाल जी की निहारत ही बनती थी तो उनकी प्राण प्रतिष्ठा विराजमान होने के दिवस के रूप में 22 जनवरी को समस्त भारत में के उत्सव मनाया गया इस श्रृंखला में रेणुकूट मिताली क्लब पिपरी में और परमेश्वर मंदिर में आरती की गई जिसको वीडियो के माध्यम से हमने दिखाने का प्रयास किया है अच्छा लगे तो वीडियो शेयर जरूर करिएगा चैनल को अगर नया देख रहे हैं तो चैनल को सब्सक्राइब बैल आइकन करना ना भूले आप सभी लोगों के लिए मंगल कामना जय श्री राम