याद आये चाचा लाल बहादुर ,रेणुकूट
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 10 ก.พ. 2025
- नमस्कार दोस्तों जनपद सोनभद्र रेणुकूट नगर हिंडालको कंपनी गेट पर मनाया गया चाचा लाल बहादुर जी का जन्मोत्सव जिसमें रेणुकूट के सभी गनमैन व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बताते चलें चाचा लाल बहादुर जी श्रमिकों के नेता थे अपनी उदारता और मजदूरों की सहायता करने में अग्रणी चाचा जी को सभी लोगों ने मान सम्मान दिया और आज उनकी प्रतिमा पर माला चढ़कर के चाचा जी को सम्मान दिया कार्यक्रम के पश्चात हिंडालको हॉस्पिटल राय नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया कार्यक्रम में रेनी कोर्ट पिपरी मुर्गा से काफी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई आए हुए मुख्य अतिथियों में अवधेश कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य जीआईसी स्कूल डॉक्टर गलानी एवं रेणुकूट पिपरी से काफी संख्या में लोग आए सभी लोगों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किया और चाचा जी को शब्दों के माध्यम से याद किया गया आप भी वीडियो के माध्यम से देखें अच्छा लगे तो वीडियो शेयर जरूर करें और चैनल को अगर नया देख रहे तो चैनल को सब्सक्राइब बैल आइकन करना ना भूले सभी लोगों के लिए मंगल कामना मैं संजय श्रीवास्तव आप सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद
बहुत सुन्दर सजय भईया जी आप का आभार प्रणाम
👌👌👌🙏🙏🙏
बहुत सुंदर