श्री श्री राधा रमण बिहारी जी इस्कॉन मंदिर लखनऊ | Shri Radha Raman Bihari Ji Iskcon Mandir

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 23 ก.พ. 2024
  • Famous Mandir Iskcon Temple Lucknow : इस्कॉन एक संस्था है जिसने भारत में और विदेशों में भी कई श्री कृष्ण के
    भव्य मन्दिर बनाये हैं। ऐसा ही एक मंदिर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है। यहाँ का शांत माहौल आपके मन को सुकून और शहर के शोर शराबे से आपको दूर रखते हुए आपको आनंदित करेगा। लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) का लखनऊ मंदिर स्थित है। ये 5 एकड़ का परिसर मानसिक शांति और आध्यात्मिकता के लिए एक विश्व स्तरीय केंद्र है और ऐतिहासिक शहर लखनऊ के लिए एक नया मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और भूमि पूजन साल 2012 को किया गया था। इसकी लागत लगभग 45 करोड़ रुपये आंकी गयी थी और यह शहीद पथ रोड़ लखनऊ पर सुशांत गोल्फ सिटी टाउनशिप का एक हिस्सा है। आइये आज जानते हैं श्री श्री राधारमण बिहारी जी के मंदिर के बारे में और उसकी भव्यता के बारे में साथ ही अगर आप भी लखनऊ स्थित इस्कॉन मंदिर जाना चाहते हैं तो केसे यहाँ तक पहुंच सकते हैं आइये जानते हैं
    इस्कॉन मंदिर लखनऊ, अन्य इस्कॉन मंदिरों की तरह ही प्रतिदिन श्रीमद भागवतम और भगवद गीता पर कई आरती और व्याख्यान आयोजित करता है। ये काफी बड़ा मंदिर है और 4.5 एकड़ भूमि में स्थित है। मंदिर के बाहर निकलने पर परिसर उपदेश बूथ है। ये मंदिर कार्यक्रम और सुविधाओं के संबंध में एक पूछताछ सह सूचना डेस्क है। ये आध्यात्मिक आकांक्षाओं के आध्यात्मिक प्रश्नों को भी संबोधित करता है और शास्त्रों के अनुसार परामर्श प्रदान करता है। मंदिर के किड्स क्लब में बच्चे मनोरंजक तरीके से आध्यात्मिकता सीख सकते हैं। मंदिर में एक गोशाला भी है। इसकी गायों के दूध का उपयोग देवताओं के लिए मीठी तैयारी और अन्य प्रसाद बनाने के लिए किया जाता है।
    कैसे पहुंचे इस्कॉन मंदिर:-
    अगर आप यहाँ जाने का प्लान बनाये तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको अपना स्वयं का वहाँ या ई रिक्शा ऑटो चुनना पड़ेगा क्योकि यहाँ तक आपको कोई ओर साधन एक दम से नहीं मिलेगा। ये शहर से थोड़ा आउटर पर है। आपको बता दें इस्कॉन मंदिर लखनऊ के चारबाग से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बता दें ये मन्दिर सुशान्त गोल्फ सिटी शहीद पथ की तरफ है जहाँ सुल्तानपुर रोड पर है
    दोस्तों आप सबको श्री श्री राधारमण बिहारी जी का यह मंदिर कैसा लगा लाइक और कॉमेंट और चैनल को Shbuscribe ज़रूर कर ले धन्यवाद दोस्तों
    Question Enquirey :-
    1) Hanumat Dham Lucknow
    2) Hanumat Setu Mandir Lucknow
    3) Mankameshvar Mandir Lucknow
    4) Shitla Mata Mandir Lucknow
    जय माँ गंगे , हर हर गंगे , हर हर महादेव
    No Copyright Music | Most Relaxing Flute Music | No Copyright Background Music | Copyright free Song
    No Copyright Sounds, new No Copyright Background Music, Copyright Free Music, No Copyright Music

ความคิดเห็น • 2

  • @harshjaat3239
    @harshjaat3239 3 หลายเดือนก่อน +1

    Jai ho

    • @DharmikDharti
      @DharmikDharti  3 หลายเดือนก่อน

      जय हो 🙏🏻🚩