हजारों मरीजों को ठीक कर चुके हैं बिना दवा के
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 11 ม.ค. 2025
- नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आपको यह सुन कर हैरानी होगी कि नोएडा के एक ऐक्युपंचरिस्ठ बिना किसी दर्द और दवा के हजारों मरीजों को ठीक कर चुके हैं | और अपनी इसी कला के बलबूते उनका नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड में शामिल हो चुका है | उन शक्स का नाम है डॉ.यू.पी.सिंह | उन्हें एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों संस्थाओं नें सम्मानित किया हुआ है | बकौल उनके मरीज डॉ.यू.पी.सिंह के हाथ में भगवान नें जादू बख्शा है जिसके दम पर वे असाध्य से असाध्य दर्द को छू मन्त्र कर देते है | यू.पी.सिंह गरीब एवं असहाय लोगो से फीस भी नहीं लेते और वे ईलाज के लिए निशुल्क शिविर भी लगाते हैं जिनमें बड़ी तादाद में मरीज लाभ उठाते है | उनके पास बड़ी-बड़ी दूर से लोग ईलाज कराने पहुंचते हैं और बड़े बड़े विभागों के अधिकारीयों उनके पास अपना दर्द ठीक करवाने पहुंचते हैं |
Nice
मुझको सरवाइकल है क्या में ठीक हो सकता हूं आपका एड्रेस और फीस क्या है सर