बीज या जड़ से नहीं, बिना मेहनत के पत्तों से उगाएं 5 पौधे, खूबसूरत नजर आएगी आपकी बगिया

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 7 ก.ย. 2024
  • #propagation #gardeningtips #lowmaintenanceplants
    क्या आप ये जानते हैं कि पत्तों से भी पौधे उगाए जा सकते हैं? जी हां, हम आपको आज 5 ऐसे पोधों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें उगाने के लिए आपको सिर्फ पत्ते इस्तेमाल करने होंगे.
    स्नेक प्लांट:
    ये पौधा एयर प्यूरीफायर के तौर पर काम करता है. इस पौधे को आप आसानी के साथ पत्ते के जरिए लगा सकते हैं. इसके लिए आप स्नेक प्लांट का एक बड़ा पत्ता लें. फिर इस पत्ते को एक या दो भाग में काट लें. अब गमले में पॉटिंग मिक्स डालकर पत्ते के निचले हिस्से को गमले में लगा दें.
    एलोवेरा:
    औषधीय तत्वों से भरपूर होता है एलोवेरा का पौधा. इसका नया प्लांट तैयार करने के लिए एलोवेरा की पत्ती लें और इसको कुछ देर सूखने के लिए छांव में रखें. इसके बाद जब इसका कटिंग वाला निचला हिस्सा सूख जाए, तब गमले में पॉटिंग मिक्स इस्तेमाल करके इसको लगा दें.
    Jade plant :
    Jade प्लांट बाजार में बहुत महंगा मिलता है. घर पर इसका नया पौधा तैयार करने के लिए आप jade प्लांट की पत्ती को काट लें और इसके बाद एक चौड़े गमले में (जिसमें नीचे छेद हो) थोड़े से पत्थर डालकर पॉटिंग मिक्स भर दें. फिर प्लांट की पत्ती गमले में लगाकर पानी का छिड़काव कर दें और गमले को छांव में रख दें.
    रबर प्लांट:
    इस पौधे को इनडोर लगाना अच्छा होता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि शो प्लांट होने के साथ ही रबर प्लांट बेस्ट एयर प्यूरिफायर भी माना जाता है. इसका नया पौधा तैयार करने के लिए आप गमले में मिट्टी या फिर पॉटिंग मिक्स भरें. फिर प्लांट की पत्ती को गमले में गहराई से लगा कर पानी छिड़क दें.
    मोगरा प्लांट:
    इस पौधे को बेला भी कहा जाता है, जिसमें खुशबूदार सफेद फूल आते हैं. इसका पौधा लगाने के लिए आप एक मीडियम साइज का गमला लें और इसमें खाद मिक्स मिट्टी भरकर मोगरे के पुराने पौधे से एक कटिंग ले लें. फिर इस कटिंग को गमले में लगाएं और थोड़ा सा पानी छिड़क दें. इसके बाद इस गमले को ऐसी जगह रखें जहां पौधे को हल्की धूप और हवा मिल सके
    यदि आपको यह वीडियो पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ share करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। धन्यवाद!
    एलोवेरा: औषधीय तत्वों से भरपूर होता है एलोवेरा का पौधा. इसका नया प्लांट तैयार करने के लिए एलोवेरा की पत्ती लें और इसको कुछ देर सूखने के लिए छांव में रखें. इसके बाद जब इसका कटिंग वाला निचला हिस्सा सूख जाए, तब गमले में पॉटिंग मिक्स इस्तेमाल करके इसको लगा दें. रोजाना इस पर पानी का छिड़काव करते रहें. इससे तकरीबन पच्चीस से तीस दिन में आपका नया एलोवेरा प्लांट तैयार होएलोवेरा: औषधीय तत्वों से भरपूर होता है एलोवेरा का पौधा. इसका नया प्लांट तैयार करने के लिए एलोवेरा की पत्ती

ความคิดเห็น •