कोरोना वायरस से कैसे बचे | What is Corona virus? Symptoms and Prevention

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 24 มี.ค. 2020
  • #rajeevkumardesign #coronavirus #symtomsandprevention
    कोरोना वायरस इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं?
    कोरोना वायरस की वजह से रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट यानी श्वसन तंत्र में हल्का इंफेक्शन हो जाता है जैसा कि आमतौर पर कॉमन कोल्ड यानी सर्दी-जुकाम में देखने को मिलता है। हालांकि इस बीमारी के लक्षण बेहद कॉमन हैं और कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित न हो तब भी उसमें ऐसे लक्षण दिख सकते हैं। जैसे-
    नाक बहना
    सिर में तेज दर्द
    खांसी और कफ
    गला खराब
    बुखार
    थकान और उल्टी महसूस होना
    सांस लेने में तकलीफ आदि
    निमोनिया
    ब्रॉन्काइटिस
    कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें?
    इस जानलेवा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। WHO ने कुछ गाइडलाइंस भी दिए हैं ताकि इस जानलेवा बीमारी को फैलने से रोका जा सके
    - बीमार मरीजों की सही तरीके से मॉनिटरिंग की जाए
    - रेस्पिरेटरी यानी सांस से जुड़ी बीमारी के लक्षण किसी में दिखें तो उससे दूर ही रहें
    - जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है वहां यात्रा करने से बचें
    - हाथों को अच्छी तरह से धोएं और हाथों की सफाई का पूरा ध्यान रखें
    - खांसी या छींकते वक्त अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढंककर रखें
    - अपने हाथ और उंगलियों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छूएं
    - पब्लिक प्लेस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें
    If you have any suggestion please ask him in comment box, Please stay connect for more videos.

ความคิดเห็น •