प्रकाश संश्लेषण(PHOTOSYNTHESIS)।। पर्णहरिम तथा हरितलवक।।By Anil poul sir
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 10 ก.พ. 2025
- प्रकाश संश्लेषण(PHOTOSYNTHESIS)।। पर्णहरिम तथा हरितलवक।।By Anil poul sir
Best Coaching institute in Sonebhadra
For 9th to 12th
Teachers- Anil poul sir
Address- Madainiya Karama Sonebhadra
231216
Contact- 8853781142,9027101309
your queries-:
प्रकाश संश्लेषण(PHOTOSYNTHESIS)।। पर्णहरिम तथा हरितलवक।।By Anil poul sir
#Photosynthesis#Biology#anilpoulsir
प्रकाश संश्लेषण वह प्रक्रिया है जिसमें प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदल जाती है। प्रकाश की ऊर्जा का इस्तेमाल करके कार्बन डाइऑक्साइड और पानी से शर्करा जैसे कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण होता हैं।
रासायनिक रुप से कार्बोहाइड्रेट्स पालिहाइड्राक्सी एल्डिहाइड या पालिहाइड्राक्सी कीटोन्स होते हैं तथा स्वयं के जलीय अपघटन के फलस्वरुप पालिहाइड्राक्सी एल्डिहाइड या पालिहाइड्राक्सी कीटोन्स देते हैं।’’ कार्बोहाइड्रेट्स, कार्बनिक पदार्थ हैं जिसमें कार्बन, हाइड्रोजन व आक्सीजन होते है।
हरितलवक या क्लोरोप्लास्ट एक प्रकार का कोशिकांग है जो सुकेन्द्रिक पादप कोशिकाओं में और शैवालीय कोशिकाओं में पाया जाता है।
हरितलवक प्रकाश-संश्लेषण द्वारा प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करतें हैं। इन का हरा रंग इन में पर्णहरित (क्लोरोफ़िल) रसायन के होने के कारण है जो प्रकाश-संश्लेषण में अत्यावश्यक है।
एमिलेज या एमिलेस (amylase) एक एंजाइम है जो स्टार्च को ग्लूकोज और माल्टोज में तोड़ देता है। मानव तथा कुछ अन्य स्तनपोषियों के लार में एमिलेज पाया जाता है जो पाचन में सहायक होता है।