भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता। Nobel Puraskar। FOR IAS/PCS AND ALL EXAMS

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 7 ก.ย. 2024
  • 1-​ रवींद्रनाथ टैगोर
    गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले भारतीय थे. उन्हें साल 1913 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला. बंगाली में लिखने वाले टैगोर को दुनिया भर के लोगों ने पढ़ा और सराहा. साल 1961 में कलकत्ता में जन्मे टैगोर ने जीवन, विचार, दर्शन, आलोचना और सामाजिक मुद्दों पर लिखा. साल 1941 में 80 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया.
    ​2- सर चंद्रशेखर वेंकट रमन
    ​सर चंद्रशेखर वेंकट रमन
    रौशनी यानी लाइट के कणों के बिखराव का विस्तृत वर्णन और वजह बताने के लिए सर सीवी रमन को नोबेल पुरस्कार मिला. साल 1888 में तिरुचिरापल्ली में जन्मे इस वैज्ञानिक ने रौशनी और ऊर्जा के संबंध को करीब से समझाया. 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
    ​3- हर गोबिंद खुराना
    ​हर गोबिंद खुराना
    साल 1968 में नोबेल जीतने वाले हर गोबिंद खुराना ने इलेक्ट्रॉन पर काम किया था. उन्होंने जेनेटिक कोड और उसके प्रोटीन सिंथेसिस में भूमिका के लिए नोबेल मिला था. साल 1922 में रायपुर में जन्मे खुराना ने मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय के साथ काफी वक्त गुजारा. साल 2011 में उनकी मृत्यु हो गई.
    ​4- मदर टेरेसा
    मदर टेरेसा
    मदर टेरेसा का जन्म मेसिडोनिया में हुआ था. उनके माता-पिता अल्बानिया से ताल्लुक रखते थे, मगर उन्होंने कलकत्ता आकर अपना पूरा जीवन मानव सेवा के नाम कर दिया. उन्होंने गरीबी हटाने के लिए मिशनरीज ऑफ चौरिटी की स्थापना की, जिसमें अनाथ, बुजुर्गों, रोगियों और गरीबों को मदद दी जाती थी.
    उनके काम को दुनिया भर में सराहा गया और साल 1979 में उन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया. बाद में वह वेटिकन सिटी की प्रवक्ता भी बनीं. साल 2016 में पोप फ्रांसिस ने उन्हें मरणोपरांत संत की उपाधि दी.
    ​5- सुब्रमण्यन चंद्रशेखर
    सुब्रमण्यन चंद्रशेखर
    साल 1983 में एस चंद्रशेखर को भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार मिला. उन्होंने सितारों के विकास और संरचना पर अपने विचार रखे थे. लाहौर में जन्मे चंद्रशेखर भारत आए और शिकागो विश्वविद्यालय के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे.
    ​6- अमर्त्य सेन
    ​अमर्त्य सेन
    साल 1998 में अमर्त्य सेन पहले अर्थशास्त्री बने जिन्हें लोक कल्याण अर्थशास्त्र के लिए यह पुरस्कार दिया गया था. ब्रिटेन के ट्रिनिटी कॉलेज के साथ बिताए समय के दौरान उन्होंने लोकल्याण अर्थशास्त्र की कठिनाइयों, संसाधनों और समुदाय में उनके बंटवारे की दिक्कतों पर प्रकाश डाला.
    अर्थशास्त्र के इस जानकार का जन्म साल 1933 में पश्चिम बंगाल में हुआ था, मगर पढ़ाई ढाका (बांग्लादेश) में की थी. उनके पिता प्रोफेसर थे. उन्होंने साल 1959 में पीएचडी की. उन्होंने देश विदेश के कई नामी विश्वविद्यालयों में पढ़ाया है.
    7- सर विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल
    सर विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल
    लेखक वीएस नायपॉल को साल 2001 में नोबेल पुरस्कार दिया गया. उनका जन्म साल 1932 में त्रिनिदाद में हुआ था, मगर मूल रूप से वह भारतीय थे. बाद में वह ब्रिटेन चलते गए और वहीं के नागरिक बन गए. इससे पहले 1971 में उन्हें बुकर प्राइज भी मिला. साल 1990 में ब्रिटेन सरकार ने उन्हें नाइटहुड दिया.
    ​8-वेंकटरमण रामकृष्णन
    वेंकटरमण रामकृष्णन
    तमिलनाडु में पैदा हुए वेंकटरमण रामकृष्ण को साल 2009 में रसायन विज्ञान के लिए नोबेल पुरस्कार मिला. उन्हें यह सम्मान राइबोसोम की संरचना और इसके काम करने की जानकारी देने के लिए मिला. साल 1952 में जन्मे रामकृष्ण शिक्षाविदों के परिवार से आते हैं.
    ​9- कैलाश सत्यार्थी
    ​कैलाश सत्यार्थी
    साल 2014 में कैलाश सत्यार्थी को बाल मजदूर उन्मूलन और शिक्षा में उनके अधिकार के लिए यह पुरस्कार मिला. साल 1954 में जन्मे सत्यार्थी ने विदिशा में बच्चों को पढ़ाया. इंजीनियरिंग करने के बाद वह शिक्षा से जुड़ गए और फिर 'बचपन बचाओ आंदोलन' के लिए टीचिंग को भी छोड़ दिया.
    उन्होंने छोटे बच्चों को बाल मजदूरी और बंधुआ मजदूरी से आजाद करवाया. उन्होंने बाल शोषण के खिलाफ भी आवाज बुलंद की. यूनेस्को के सदस्य सत्यार्थी सभी के लिए शिक्षा की वकालत करते रहे हैं. उन्होंने साल 2015 में दुनिया के सबसे महान नेताओं की सूची में जगह बनाई.
    ​10- अभिजीत विनायक बनर्जी
    ​अभिजीत विनायक बनर्जी
    मुबंई में पैदा हुए अभिजीत बनर्जी 10वें भारतीय बने, जिन्हें गरीबी हटाने की दिशा में काम करने के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है. उनके साथ उनकी पत्नी को भी यह खिताब दिया गया है. साल 1961 में पैदा हुए बनर्जी ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और फिर जेएनयू गए. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से साल 1988 में पीएचडी की.
    Indian Nobel Prize winners list -
    1. Abhijit Banerjee for Economics, 2019
    2. Kailash Satyarthi for Peace, 2014
    3. Venkatraman Ramakrishnan for Chemistry, 2009
    4. Amartya Sen for Economics, 1998
    5. Subrahmanyan Chandrasekhar for Physics, 1983
    6. Mother Teresa for Peace, 1979
    7. Hargobind Khorana for Medicine, 1968
    8. CV Raman for Physics, 1930
    9. Rabindranath Tagore for Literature, 1913
    pratham bhartiya nobel
    puraskar vijeta,indian nobel prize winners,indian nobel prize winners
    trick,indian nobel laureates,indian nobel prize,indian nobel prize winners
    2021,indian nobel prize winners in
    malayalam,indian nobel prize winners list,indian nobel prize winners
    speech,indian nobel prize winners in
    telugu,indian nobel prize winners in
    tamil,indian nobel prize winnersin
    malayalam,indian nobel prize winners in
    telugu,indian nobel prize winners in
    tamil,indian nobel prize winner in
    physics,nobel prize winners in india,
    indian nobel laureates,indian nobel prize,indian nobel prize winners list,subash yadav sir,सुबाष यादव सर,Subash Sir,subashyadavsir,सुबाषयादवसर,Subashsir,subashyadav,bhugol,भूगोल,geography,शिक्षा,Shikshaभारतीय नोबेल पुरस्कार प्राप्त विजेता

ความคิดเห็น • 2